UP BED Syllabus 2024 JEE in Hindi PDF डाउनलोड @storiesviewforall.com

UP BED Syllabus 2024 JEE in Hindi PDF डाउनलोड @storiesviewforall.com

Bundelkhand University (BU), Jhansi ने Uttar Pradesh Joint Entrance Examination (UP JEE) B.Ed 2024 के लिए प्रवेश परीक्षा हेतु Latest Syllabus और Exam Pattern जारी कर दिया हैं। सभी इक्छुक और पात्र उम्मीदवार UPJEE B.Ed का हिंदी में Syllabus डाउनलोड कर सकते हैं PDF Format में निचे दिए गए लिंक से, जो आधिकारिक वेबसाइट bujhansi.ac.in पर जारी अधिसूचना से लिया गया हैं।

UP BED Syllabus 2024 JEE in Hindi PDF डाउनलोड @storiesviewforall.com

UP BED Syllabus 2024

UP BED Syllabus 2024 JEE in Hindi PDF डाउनलोड @storiesviewforall.com
                                                        UP BED Syllabus 2024 JEE in Hindi PDF डाउनलोड @storiesviewforall.com

UP BEd Entrance Exam Syllabus Summary

राज्‍य उत्‍तर प्रदेश
परीक्षा आयोजक बुन्‍देलखण्‍ड विश्‍वविद्यालय, झांसी
शैक्षणिक सत्र 2024-26
परीक्षा का नाम बी०एड० (द्विवर्षीय) पाठ्यक्रम प्रवेश परीक्षा 2024
Course Duration 2 Year
Exam Date (Tentative) 24 April 2024
Mode of Exam Offline Mode
परीक्षा अवधि 3 घंटे
प्रश्‍नों की संख्‍या 100
Official Website bujhansi.ac.in
ऑनलाइन आवेदन करे UP B.Ed JEE 2024

UP BED Exam Pattern 2024

Paper-I

प्रवेश परीक्षा के दोनों प्रश्‍न पत्र में वस्‍तुनिष्‍ठ (Objective) प्रश्‍न होंगे। पूर्व वर्षो की भांति इस वर्ष भी नकारात्‍मक अंकन (Negative Marking) की प्रक्रिया यथावत् रहेगी। प्रत्‍येक सही उत्‍तर हेतु दो अंक प्रदान किये जायेंगे एवं प्रत्‍येक गलत उत्‍तर हेतु 1/3 (एक तिहाई) अंक प्राप्‍तांको में से काटे जायेंगे।

विषय प्रश्‍नों की संख्‍या अंक कुल अंक परीक्षा अवधि
सामान्‍य ज्ञान (General Knowledge) 50 100 200 3 घण्‍टे
भाषा (हिन्‍दी/ अंग्रेजी में से कोई एक) 50 100

उपराक्‍त खण्‍ड ‘अ’ सभी के लिए अनिवार्य है। खण्‍ड ‘ब’ भाषा से संबंधित होगा, इस खण्‍ड में हिन्‍दी एवं अंग्रेजी के पृथक-पृथक भाग होंगे। इन दोनों भाषाओं में से अभ्‍यर्थी को किसी एक भाषा के लिए प्रश्‍न हल करने होंगे।

Haryana Police Constable Syllabus 2024 in Hindi PDF डाउनलोड @storiesviewforall.com

Paper-II

विषय प्रश्‍नों की संख्‍या अंक कुल अंक परीक्षा अवधि
सामान्‍य अभिरूचि परीक्षण (General Aptitude Test) 50 100 200 3 घण्‍टे
विषय योग्‍यता (कला/ विज्ञान/ वाणिज्‍य/ कृषि) 50 100

नोट : उपरोक्त खण्ड ‘अ’ सभी के लिए अनिवार्य है। खण्ड ‘ब’ में 4 विषय वग (कला/ विज्ञान/ वाणिज्य/कृषि) होंगे। अभ्यर्थी को इस भाग में से केवल अपने विषय वर्ग के ही प्रश्न को हल करना होगा जो कि अभ्यर्थी ने अपने विकल्प के रूप ऑनलाइन आवेदन-पत्र में भरा है सम्बन्धित विषय वर्ग के सभी प्रश्न स्नातक स्तर के होंगे।

UP BEd Syllabus 2024

Paper-I (पत्र-प्रथम)

 

 

 

 

सामान्‍य ज्ञान (General Knowledge)

  • राजनीतिक मामले (Political Affairs)
  • समसामयिकी (Current Affairs)
  • अंतरराष्ट्रीय समाचार (International News)
  • भूगोल (Geography)
  • सामाजिक मुद्दे (Social Issues)
  • खेल (Sports)
  • राज्‍य की संस्‍कृति एवं कला (State Culture and Art)
  • सामान्‍य विज्ञान (General Science)

हिन्‍दी भाषा (Hindi Language)

  • व्‍याकरण
  • उपसर्ग – प्रत्‍यय
  • गद्यांश, संधि/ समास
  • अलंकार
  • मुहावरे
  • लोकोतियॉ
  • पर्यायवाची
  • विपरीतार्थक शब्‍द
  • रस – छंद
  • विपरीतार्थक शब्‍द
  • अलंकार

अंग्रेजी भाषा (English Language)

  • Active Voice and Passive Voice
  • Parts of Speech
  • Transformation of Sentences
  • Direct and Indirect Speech
  • Grammar
  • Punctiation and Spelling
  • Words Meanings
  • Vocabulary and Usage
  • Idioms and Blanks
  • Reading Comprehension
  • Synonyms
  • Antonyms

Paper-II (पत्र-द्वितीय)

सामान्‍य अभिरूचि परीक्षण (General Aptitude Test)

  • तार्किक क्षमता (Reasoning Ability)
  • वर्गीकरण (Classification)
  • कोडिंग डिकोडिंग (Coding Decoding)
  • पहेली परीक्षण (Puzzle Test)
  • दिशा परीक्षण (Direction Test)
  • क्रम परीक्षण (Ranking Test)
  • शृंखला समापन (Series Completion)
  • रिश्‍ता संबंधी प्रश्‍न (Relation Test)
  • अनुक्रमण (Sequencing)
  • संख्या (Number)
  • प्रतिशतता (Percentage)
  • समय एवं दूरी (Time & Distance)
  • औसत (Average)
  • चक्रवृद्धि ब्याज (Compound Interest)
  • लाभ हानि (Prpfit & Loss)
  • अनुपात और समानुपात (Ratio & Propotion)

विषय योग्‍यता (कला/ विज्ञान/ वाणिज्‍य/ कृषि)

यूपी बीएड प्रवेश परीक्षा पाठ्यक्रम में आमतौर पर पूछे जाने वाले विषय कला/ वाणिज्य/ विज्ञान/ कृषि हैं। उन विषयों के अध्याय हैं जो कक्षा 11 और 12 में पढ़े हैं।

3 thoughts on “UP BED Syllabus 2024 JEE in Hindi PDF डाउनलोड @storiesviewforall.com”

  1. I loved as much as youll receive carried out right here The sketch is tasteful your authored material stylish nonetheless you command get bought an nervousness over that you wish be delivering the following unwell unquestionably come more formerly again since exactly the same nearly a lot often inside case you shield this hike

    Reply

Leave a Comment