Samagra ID Portal MP से डाउनलोड और नया अप्लाई करे ऑनलाइन @storiesviewforall.com

Samagra ID Portal MP से डाउनलोड और नया अप्लाई करे ऑनलाइन @storiesviewforall.com

Samagra ID Portal MP मध्‍यप्रदेश सरकार के सिद्धांत पर चलते हुए प्रदेश में निवास कर रहें समाज के सभी लोगों को सभी शासकीय योजनाओं का लाभ एवं उनकी पात्रता के अनुसार आसानी से, निरंतर तथा सम्‍पुर्ण सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने हेतु कृत संकल्पित हैं। जिसके तहत पंजीकृत परिवारों को 8 अंको के यूनिक समग्र परिवार आईडी तथा सदस्‍यों को 9 अंको की यूनिक समग्र आईडी (Samagra ID) दी जाती हैं, जिसका प्रयोग करके वर्तमान में चल रहें सम्‍पूर्ण योजनाओं एंव सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं।

Samagra ID registration process, How to check Samagra ID status online, Samagra ID portal tutorial, Benefits of having a Samagra ID, Samagra ID application form download, Samagra ID helpline number, Samagra ID login troubleshooting, Samagra ID verification process, Updating details on Samagra ID portal, Samagra ID eligibility criteria

Samagra ID Portal MP

Samagra ID Portal MP से डाउनलोड और नया अप्लाई करे ऑनलाइन @storiesviewforall.com

समग्र आईडी (Samagra ID) समरी।

राज्‍य का नाम मध्‍यप्रदेश
योजना का नाम SAMAGRA ID
पोर्टल का नाम समग्र पोर्टल
विभाग समाज कल्याण विभाग मध्यप्रदेश
लाभार्थी मध्‍यप्रदेश के स्‍थायी निवासी
आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन तथा ऑफलाइन
हेल्‍पलाईन नम्‍बर 07552700800
आधिकारिक वेबसाइट samagra.gov.in

समग्र आईडी (Samagra ID) क्‍या है?

मध्‍यप्रदेश सरकार द्वारा चलाया गया एक योजना हैं जिसके तहत वहॉ के स्‍थायी तौर पर निवास करने वाले नागरिकों को एक खाश प्रकार की आईडी प्रदान कराई जाती हैं, जिसकी मदद से मध्‍यप्रदेश के नागरिक राज्‍य सरकार या केन्‍द्र सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का असानी से लाभ उठा सके। समग्र आईडी पंजीयन उपरांत सभी परिवारों को 8 अंको के यूनिक समग्र परिवार आईडी तथा सभी सदस्‍यों को 9 अंको की यूनिक समग्र आईडी प्रदान की जाती है। समग्र आईडी बिलकुल निशुल्‍क है एवं सभी को प्रदान की जाती हैं यह जीवन काल तक वही रहेगी। मध्‍यप्रदेश के नागरिकों को समग्र आईडी बनवाने से वहां के सरकार के पास नागरिकों के डाटा मौजूद होती हैं जिससे की जब भी कोई नई योजना चलाई जाती है तो उस योजना का लाभ उठाने के लिए जो भी योग्‍य नागरिक होंगें उनका डाटा सरकार के पास पहले से ही उपलब्‍ध होने के कारण लाभार्थी को योजना का लाभ उठाने के लिए आवेदन करने की आवश्‍यकता नहीं पड़ेगी तथा उन्‍हें स्‍वत: ही सरकार के द्वारा योजना का लाभ मिल जाएगा।

UP BED Syllabus 2024 JEE in Hindi PDF डाउनलोड @storiesviewforall.com

Samagra ID Format Download PDF

समग्र आईडी के क्‍या फायदे हैं?
  • जिन नागरिकों के पास समग्र आईडी होगी वह सरकार की योजनाओं का लाभ उठा सकेंगें जैसे की वर्तमान में चल रही विभिन्‍न योजनाओं जैसे छात्रवृति (स्‍कूल), सार्वजनिक वितरण के अंतर्गत कम दरों पर खाद्य (पीडीएस), बीमा, समस्‍त पेंशन योजनाएं, विवाह सहायता, अनुग्रह राशि, राष्‍ट्रीय परिवार सहायता योजना, आम आदमी बीमा और मातृत्‍व अवकाश सहायता इत्‍यादि का लाभ दिया जा रहा है राशि का भुगतान लाभार्थीयों के पोर्टल पर पंजीकृत एवं सत्‍यापित बचत खातों में किया जा रहा है। इससे लाभार्थी मूलक योजनाओं में पारदर्शिता एवं योजनाओं का लाभ सुलभता से सुनिश्चित करना संभव हुआ है।
  • सरकार द्वारा मौजूदा समय में चलाई जा रही योजनाओं के लिए कौन योग्‍य है अथवा कौन नहीं, इसकी जानकारी सरकार के पास उपलब्‍ध रहती हैं।
  • मध्‍यप्रदेश सरकार के माध्‍यम से योजनाओं का लाभ सीधे उन नागरिकों तक पहॅुचाया जाएगा जो इसके असल में हकदार हैं।
  • समग्र आईडी के द्वारा मध्‍यप्रदेश राज्‍य में चल रहीं योजनाओं में बेखुबी पारदर्शिता आऐगी, और इसका लाभ केवल जरूरतमंद लोगों को ही मिल सकेगा।

Samagra ID कितने प्रकार की होती हैं?

SAMAGRA ID (समग्र आईडी) दो प्रकार के होते हैं एक परिवार समग्र आईडी और दूसरा सदस्‍य समग्र आईडी।

  • परिवार समग्र आईडी : यह 8 अंकों की होती है जिसे कि एक पूरे परिवार को दिया जाता है, परिवार में जितने भी सदस्य होते हैं उन सभी का पंजीकरण परिवार समग्र आईडी में रहता है।
  • सदस्‍य समग्र आईडी : यह 9 अंकों की होती है जो कि परिवार के प्रत्येक पंजीकृत सदस्य को दी जाती है, अगर परिवार के किसी सदस्य का पंजीकरण समग्र आईडी बनाते समय नहीं किया जाता है तो उसे सदस्य समग्र आईडी नहीं दी जाती है।

Haryana Police Constable Syllabus 2024 in Hindi PDF डाउनलोड @storiesviewforall.com

समग्र आईडी बनाने के लिए जरूरी दस्‍तावेज।

  • 10वीं की मार्कशीट
  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • वोटर आई कार्ड
  • राशन कार्ड
  • पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस
  • मेडिकल बोर्ड द्वारा जारी विकलांगता प्रमाण पत्र

समग्र आईडी डाउनलोड कैसे करें?

Samagra ID Download
  • सबसे पहले आवेदक को SAMAGRA पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट को ओपन कर लेना है।
  • इसके बाद आपको ‘समग्र आईडी जाने’ वाले सेक्शन में जाना है।
  • यदि आप परिवार समग्र आईडी डाउनलोड करना चाहते हैं तो आपको यहाँ पर आपको ‘परिवार समग्र आईडी से’ वाले विकल्प पर क्लिक करना है।
  • परिवार की समग्र आईडी देखने के लिए आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा वहाँ पर आप परिवार की समग्र आईडी दर्ज करके कैप्‍चा भरें और ‘देखें’ वाले विकल्प पर क्लिक करें।
  • अब आपके सामने स्‍क्रीन पर परिवार की समग्र आईडी ओपन हो जायेगी जिसे आप आसानी से डाउनलोड एवं प्रींट कर सकते हैं।
  • इसी प्रकार से अगर आप सदस्य समग्र आईडी डाउनलोड करना चाहते हैं तो ‘परिवार सदस्य आईडी’ से वाले विकल्प पर क्लिक करें।
  • आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा उसमें सदस्य की 9 अंकों की समग्र आईडी दर्ज करके कैप्‍चा भरें और ‘देखें’ वाले विकल्प पर क्लिक करें।
  • अब आपके सामने स्‍क्रीन पर परिवार के सदस्य की समग्र आईडी ओपन हो जायेगी जिसे कि आप आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।

Samagra ID के लिए आवेदन कैसे करे?

Samagra ID Apply Online

ऑनलाईन आवेदन :

  • सबसे पहले आवेदक को SAMAGRA पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट को ओपन कर लेना है।
  • यहाँ पर आपको ‘समग्र में परिवार/ सदस्य पंजीकृत करें’ वाले सेक्शन में जाना है।
  • अगर आप परिवार को पंजीकृत करना चाहते हैं तो ‘परिवार पंजीकृत करें’ वाले विकल्प पर क्लिक करें, और अगर परिवार के किसी सदस्य का पंजीकरण करवाना चाहते हैं तो ‘सदस्य को पंजीकृत करें’ वाले विकल्प पर क्लिक करें.
  • इसके बाद आपके स्‍क्रीन पर फार्म खुलकर आ जाएगा जिसमें सभी जानकारी को सही सही सावधानीपूर्वक भर लेना है।
  • फॉर्म भरने के बाद आप ‘परिवार के सदस्यों को जोड़े’ पर क्लिक करें और जितने भी सदस्य आपके परिवार में रहते हैं उन सभी की पूछी गयी जानकारियों को सही सही यहाँ पर दर्ज करें।
  • अंत में आपको एक कैप्‍चा भर करके रजिस्‍टर एपलिकेशन (Register Application) पर क्लिक कर लेना है, इसके बाद आप समग्र पोर्टल पर आपके परिवार का पंजीकरण सफलतापूर्वक हो जायेगा।

ऑफलाईन आवेदन :

ऑफलाइन समग्र आईडी बनाने के लिए आप अपने ग्राम पंचायत ऑफिस या जिला पंचायत ऑफिस में जायें और समग्र आईडी के लिए आवेदन करें। वहाँ पर उपस्थित कर्मचारी आपको जो भी जानकारी पूछता है उसे सही-सही बतायें, इसके बाद आपके परिवार को समग्र पोर्टल में पंजीकृत कर दिया जायेगा।

Samagra ID e-KYC कैसे करे?

समग्र e-KYC करने के लिए निचे दिए गए कुछ आसान चरणों को पालन करते हुए इस प्रक्रिया को पुरा सकते हैं।

  • सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसइट samagra.gov.in पर जाना होगा, इसके बाद आपके सामने होम पेज खुलकर आ जाएगा।
  • अब आप अपना यूजर नाम और पासवर्ड का उपयोग करके पोर्टल में लॉग इन करें।
  • लॉग इन करने के बाद आप ‘e-KYC करें’ विकल्‍प पर क्ल्कि कर दे।
  • अब एक नया पेज खुलकर आएगा जिसमें आपको सदस्‍य का समग्र आईडी दर्ज करना हैं और उसके बाद कैप्‍चा भर करके ‘खोजे’ बटन पर क्ल्कि कर देना हैं।
  • e-kyc का पेज खुलकर आपके सामने आ जाएगा जिसमें आपको आवश्‍यक विवरण जैसे कि आपका नाम, जन्म तिथि, पता आदि को दर्ज कर लेना हैं।
  • उसके बाद सरकार द्वारा जारी अपना वैध पहचान प्रमाण (Valid ID) जैसे कि आपना पैन कार्ड, आधार कार्ड, आदि की एक फोटो कॉपी अपलोड कर दें।
  • e-KYC फॉर्म सबमिट करें तथा सत्‍यापन प्रक्रिया होने तक प्रतीक्षा करें।
समग्र आईडी जाने समग्र में परिवार/ सदस्य पंजीकृत करें समग्र प्रोफाइल अपडेट करें

 समग्र आईडी (Samagra Id) : FAQs

  • Q.1. समग्र आईडी नंबर क्या है?
  • उत्तर:- समग्र आईडी (Samagra ID) नम्‍बर 8 अंको की एक संख्या है, जो मध्यप्रदेश के हर एक परिवार को समग्र पोर्टल पर पंजीकरण के बाद प्रदान की जाती है।
  • Q.2. समग्र आईडी कैसे डाउनलोड करे?
  • उत्तर:- समग्र आईडी को डाउनलोड करने के लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट samagra.gov.in पर जाकर प्रिंट वाले विकल्प पर क्लिक करना होगा उसके बाद आप अपनी समग्र आईडी डालकर इसे डाउनलोड कर सकते हैं।
  • Q.3. समग्र आईडी या परिवार आईडी में नाम कैसे देखें?
  • उत्तर:- समग्र आईडी में नाम देखने के लिए आपको समग्र पोर्टल पर जाकर मोबाइल नम्‍बर के जरिए अपनी Samagra ID को सर्च करें, इसके बाद आपके परिवार की समग्र आईडी उसमें दिख जाएगी, वहाँ आप अपना नाम देख सकते हैं।
  • Q.4. समग्र आईडी अपडेट कैसे करें?
  • उत्तर:- समग्र आईडी अपडेट करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं, उसके बाद ‘समग्र प्रोफाइल अपडेट करें’ अनुभाग में ‘अपनी प्रोफाइल अपडेट करें’ के विकल्प पर क्लिक करके आप अपनी प्रोफाइल को अपडेट कर सकते हैं।
  • Q.5. SSSM ID क्या है?
  • उत्तर:- SSSM का फुल फॉर्म Samagra Social Security Mission होता है, इसके तहत पंजीकृत सभी नागरिकों को एक ID दी जाती है, जिसे SSSM ID या Samagra ID कहा जाता है।
  • Q.6. समग्र पोर्टल हेल्पलाइन नम्‍बर क्या है?
  • उत्तर:- हेल्पलाइन नम्बर : 0755-2700800

Ladli Behna Yojana लिस्‍ट, फार्म, आवेदन एवं भुगतान की स्थिति @storiesviewforall.com

2 thoughts on “Samagra ID Portal MP से डाउनलोड और नया अप्लाई करे ऑनलाइन @storiesviewforall.com”

Leave a Comment