TVS ने लॉन्च किया ये धांसू स्पेशल बाइक, इन खास फीचर्स से है लैस, जानें कीमत

TVS Ronin Special Edition Launch: फेस्टिव सीजन में सभी वाहन निर्माता कंपनियां अपने स्पेशल एडिशन सेगमेंट को लॅान्च कर रही है। इसी कड़ी TVS मोटर ने भी अपने शानादर बाइक Ronin का एक नया स्पेशल एडिशन लॉन्च किया है।

TVS रोनिन स्पेशल एडिशन भारत में लॉन्च, कीमत 1.73 लाख रुपये 

दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी TVS मोटर ने त्योहारी सीजन के दौरान भारतीय बाजार में अच्छी बिक्री हासिल करने के लिए रोनिन बाइक का स्पेशल एडिशन लॉन्च किया है।TVS रोनिन स्पेशल एडिशन को कॉस्मेटिक और फीचर अपग्रेड के साथ उतारा गया है।आधुनिक-रेट्रो बाइक को मानक मॉडल की तुलना में अलग बॉडी ग्राफिक्स के साथ नए निंबस ग्रे शेड में तैयार किया है। इसमें ग्रे शेड बेस के साथ ट्रिपल-टोन पेंट स्कीम मिलती है।

नए रंग के साथ दिया है आकर्षक लुक

TVS रोनिन के स्पेशल एडिशन में फ्यूल टैंक और साइड पैनल पर सफेद और लाल धारियां दी गई हैं। साथ ही R लोगो पैटर्न में कुछ बदलाव किया है, जबकि व्हील रिम्स और हेडलैंप बेजेल को ब्लैक फिनिश किया है।स्पेशल एडिशन में USB चार्जर, वाइजर और एक अलग डिजाइन वाला EFI कवर सहित प्री-फिटेड एक्सेसरीज भी मिलती हैं।लेटेस्ट बाइक में T-आकार का LED DRL, LED हेडलैंप, 2 राइडिंग मोड, एडजस्टेबल लीवर और 17-इंच के अलॉय व्हील मिलते हैं।

 

पहले जैसा ही रखा है पावरट्रेन 

रोनिन स्पेशल एडिशन में 225.9cc, सिंगल-सिलेंडर, ऑयल-कूल्ड इंजन मिलता है, जो 20.1bhp की पावर और 19.93Nm का टॉर्क पैदा करता है।इसे ट्रांसमिशन के लिए 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ असिस्ट और स्लिपर क्लच से जोड़ा गया है।बाइक में आगे USD फोर्क्स और पीछे 7-स्टेप एडजस्टेबल मोनोशॉक मिलता है, जबकि ब्रेकिंग के लिए ड्यूल-चैनल ABS के साथ डिस्क ब्रेक दिए हैं।इसकी कीमत रेंज-टॉपिंग रोनिन TD वेरिएंट की तुलना में 4,000 रुपये अधिक 1.73 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है।

TVS Ronin Engine

TVS Ronin को पावर देने के लिए 225.9 सीसी सिंगल-सिलेंडर, ऑयल-कोल्ड इंजन द्वारा संचालित किया जाता है। जो 7,750आरपीएम पर 20.1bhp की पावर और 3,750 आरपीएम पर 19.93nm की पीक टॉर्क जनरेट करती है। इसे पांच स्पीड गियर बॉक्स के साथ जोड़ा गया है।

TVS Ronin Rival

TVS Ronin 225 का मुकाबला भारतीय बाजार में  Honda CB350 RS होता है। वही इस गाड़ी की माइलेज की बात करें तो यह 42 किलोमीटर पर लीटर तक का माइलेज देता है।

Photo Credit TVS

 

TVS Ronin Suspension and Brakes

और इसके सस्पेंशन के कार्य को करने के लिए इसमें आगे की तरफ अपसाइड-डाउन फ्रंट फोर्क्स और पीछे की तरफ सात-स्टेप प्रीलोड-एडजस्टेबल मोनोशॉकका प्रयोग किया गया है। और इसके ब्रेकिंग के कार्यों को करने के लिए इसमें आगे की तरफ 300mm डिस्क ब्रेक और पीछे की तरफ 240mm ड्रम ब्रेक को जोड़ा गया है।

 

 

Leave a Comment