सरफराज खान की जीवनी, उम्र, पत्नी, रिकॉर्ड, नेटवर्थ, फैमिली और कुछ रोचक तथ्य, Sarfaraz Khan Biography, Age, Wife, Records, Net Worth, Family and some interesting facts

Sarfaraz Khan Biography in Hindi- सरफराज खान एक भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी हैं, जो दाए हाथ से बल्लेबाजी तथा ऑफ ब्रेक गेंदबाजी करते हैं। वे घरेलू क्रिकेट में मुंबई तथा आईपीएल में दिल्ली कैपिटल (DC) से खेलते हैं। इस खिलाड़ी ने हमेशा ही अपने प्रदर्शन से भारतीय सिलेक्टर का ध्यान अपनी और आकर्षित किया है। लेकिन अभी तक इनका हाल ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू हुआ है।

सरफराज खान महान क्रिकेटर डॉन ब्रैडमैन के बाद सबसे ज्यादा बैटिंग Average रखने वाले क्रिकेटर की सूचि में है। आज के इस पोस्ट में हम आपको सरफराज खान का जीवन परिचय (Sarfaraz Khan Biography in Hindi) बताने वाले है। सरफराज दुनिया की नजरों में पहली बार तब आए थे जब उन्होंने सचिन तेंदुलकर का 45 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा था। दरअसल उन्होंने 2009 में हैरिस शील्ड टूर्नामेंट में महज़ 12 वर्ष की उम्र में 421 गेंदों का सामना करते हुए 439 रन बनाए थे।

सरफराज खान की जीवनी, उम्र, पत्नी, रिकॉर्ड, नेटवर्थ, फैमिली और कुछ रोचक तथ्य, Sarfaraz Khan Biography, Age, Wife, Records, Net Worth, Family and some interesting facts
सरफराज खान की जीवनी, उम्र, पत्नी, रिकॉर्ड, नेटवर्थ, फैमिली और कुछ रोचक तथ्य, Sarfaraz Khan Biography, Age, Wife, Records, Net Worth, Family and some interesting facts

इन्होंने भारतीय टीम की तरफ से दो बार अंडर-19 वर्ल्ड कप खेला है जहां वे दोनों ही टूर्नामेंट में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे। इसके अलावा साल 2015 में सरफराज ने आईपीएल में डेब्यू किया और उस समय वह सबसे कम उम्र में आईपीएल में डेब्यू करने वाले तीसरे खिलाड़ी बने थे। सरफराज खान ने पिछले 3 वर्षों में फर्स्ट क्लास क्रिकेट में रनों का अंबार लगाया हुआ है। फिर भी इनको पहली बार इंग्लैंड के खुइल्फ खिलाफ खेले जाने वाले 5 मैच का टेस्ट सीरीज में मौका दिया गया है और इन्होने अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया।

Sarfaraz Khan Biography in Hindi – Overview
नाम (Name) सरफराज खान
पूरा नाम (Full Name) सरफराज नौशाद खान
जन्म दिन (Birthday) 22 अक्टूबर 1997
जन्म स्थान (Birth Place) महाराष्ट्र, मुंबई
उम्र (Age) 26 वर्ष (2023 के अनुसार)
धर्म (Religion) इस्लाम
घर (Home) महाराष्ट्र, मुंबई
नागरिकता (Nationality) भारतीय
लंबाई (Height) 5 फुट 5 इंच
भार (Weight) 70 kg
शिक्षा (Education) ज्ञात नहीं
पेशा (Profession) क्रिकेटर
भूमिका (Role) बल्लेबाजी
बल्लेबाजी (Batting) दायें हाथ से
गेंदबाजी (Bowling) दाए ऑफ ब्रेक गेंदबाजी
कोच (Coach) नौशाद खान (पिता)
घरेलू टीम (Home Team) मुंबई
आईपीएल टीम (IPL Team) रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु,
पंजाब किंग्स,
दिल्ली कैपिटल्स
आईपीएल 2023 टीम दिल्ली कैपिटल्स
वैवाहिक स्थिति (Marital Status) अविवाहित
सरफराज खान का परिवार
माता का नाम (Mother’s Name) तबस्सुम खान
पिता का नाम (Father’s Name) नौशाद खान
भाई का नाम (Brother’s Name) मोईन खान, मुशीर खान
पत्नी (Wife) अविवाहित
बल्लेबाज सरफराज खान का बचपन 

सरफराज खान का जन्म महाराष्ट्र, मुंबई में 12 अक्टूबर 1997 को एक मुस्लिम परिवार में हुआ था। पिता का नाम नौशाद खान है जो क्रिकेट कोच है वही मां का नाम तबस्सुम खान है। परिवार में माता-पिता के अलावा सरफराज खान दो भाई भी है।

वही सरफराज खान के शिक्षा के बारे में बात करे तो इस बात की ज्यादा जानकारी इंटरनेट पर मौजूद नहीं है। जैसा कि सरफराज खान के पिता नौशाद खान क्रिकेट कोच है, तो सरफराज खान ने अपने क्रिकेट के बेसिक स्किल को अपने पिता से ही सिखा है। इनके क्रिकेटर बनने का सफर काफी अजीब है जिसे जानकर आप हैरान हो जाएंगे।

सरफराज खान के क्रिकेट जर्नी का शुरुआती दिन

दोस्तों सरफराज खान की क्रिकेट जर्नी फिल्म की जैसी है। दरअसल सरफराज खान ने अपने पिता के बेइज्जती का बदला लेने के लिए क्रिकेट खेलना शुरू किया था। उन्होंने साल 2009 में पहली बार सरकारी स्कूल रिजवी स्प्रिंगफील्ड की तरफ से अपना पहला मैच खेला था।

हैरि शिल्ड इंटर स्कूल टूर्नामेंट में सरफराज खान ने अपने पहले ही मैच में सचिन तेंदुलकर का 45 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ते हुए 421 गेंदों में 439 रन बनाए थे। इस प्रदर्शन के बाद सरफराज खान की चर्चा टीवी और सोशल मीडिया में खूब होने लगी।

इस प्रदर्शन के बाद सरफराज खान को मुंबई की अंडर-19 टीम में शामिल किया गया। जिसके 2 साल बाद एक स्कूल ने इन पर ओवर ऐज का इल्जाम लगाया, जहां टेस्ट में उनका उम्र 15 साल निकला था।

जिसके बाद मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन ने सरफराज खान के क्रिकेट पर प्रतिबंध लगा दिया। लेकिन सरफराज खान के पिता नौशाद खान ने एडवांस टेस्ट कराया। जिससे उनकीं पुरानी उम्र निकल कर आई जो स्कूल में दर्ज थी।

इसके बाद फिर सरफराज मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन के साथ दोबारा से जुड़े। जंहा उन्होने मुंबई अंडर-19 टीम की तरफ से लगातार बेहतरीन प्रदर्शन किया फिर उनको 2014 के अंडर-19 वर्ल्ड कप में इंडियन टीम में शामिल किया गया। इस दौरान सरफराज ने 6 मैचों में 211 रन बनाए जिसमें उनका बल्लेबाजी औसत 70.33 का था।

सरफराज खान का क्रिकेट करियर 

क्रिकेट के शुरुआती दिनों से ही सरफराज खान खूब मेहनत करते थे। वे स्कूल क्रिकेट मैचों में बेहतरीन प्रदर्शन करने लगे जिसके बाद उनको भारत की अंडर-19 की टीम में शामिल किया गया था

जहां उन्होंने अपने खेल से सभी को प्रभावित किया फिर उनका मुंबई की घरेलू टीम में डेब्यू हुआ। आपकी जानकारी के लिए बता दे की सरफराज खान घरेलू टीम मुंबई के अलावा उत्तर प्रदेश से भी क्रिकेट खेले हुए हैं।

सबसे पहले ये खिलाड़ी सुर्ख़ियों में अंडर-19 वर्ल्ड कप 2014 में समय आया था, जब उन्होंने टूर्नामेंट में 2 अर्धशतक लगाया था। अंडर-19 वर्ल्ड कप के बाद 2015 के आईपीएल में बेंगलुरु ने सरफराज खान को 50 लाख रुपया में अपने टीम में शामिल किया।

फिर 2016 के अंडर-19 वर्ल्ड कप में सरफराज खान का सिलेक्शन भारतीय टीम दौबारा हुआ जंहा वे टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजो की सूचि में शामिल थे। सरफराज ने उस दोरान 6 मैचों में 355 रन 71 की औसत से बनाए थे जिसमे 5 अर्धशतक भी शामिल था।

अंडर-19 वर्ल्ड कप में लगातार 2 साल तक बेहतरीन प्रदर्शन करने के बाद भी सरफराज खान को मुंबई की घरेलू टीम में ज्यादा खेलने के मौके नहीं मिल रहे थे जिसके कारण से सरफराज ने उत्तर प्रदेश की घरेलू टीम से क्रिकेट खेलने का निर्णय लिया।

सरफराज खान का डोमेस्टिक क्रिकेट करियर

सरफराज खान के घरेलू क्रिकेट कैरियर के बारे में बात करें तो इनका करियर उतार-चढ़ाव से भरा हुआ है। इन्होने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में डेब्यू 28 दिसंबर 2014 को मुंबई की टीम से किया था, जहां अपने डेब्यू मैच में सरफराज ने केवल 1 रन बनाए थे।

इसके बाद 2019-20 के रणजी ट्रॉफी में मुंबई की तरफ से उन्होंने उत्तर प्रदेश के खिलाफ 20 जनवरी 2020 को अपने रणजी करियर का पहला तिहरा शतक बनाया। इस रणजी सीजन सरफराज ने 6 मैचों की 9 इनिंग में कुल 976 रन बनाए थे।

इसके अलावा सरफराज खान ने रणजी ट्रॉफी 2021-22 के सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बने। जहां उन्होंने 6 मैचों में 983 रन बनाए जिसमें 4 सेंचुरी शामिल था।

रणजी ट्रॉफी के अलावा सरफराज खान ने विजय हजारे ट्रॉफी में भी 2 मार्च 2014 को सौराष्ट्र के खिलाफ डेब्यू किया था जहां उन्होंने अपने डेब्यू मैच में नाबाद 11 रन बनाए थे।

फिर सरफराज ने टी-20 मैच की शुरुआत मुंबई की तरफ से सौराष्ट्र के खिलाफ 2 अप्रैल 2014 को किया जहां अपने डेब्यु मैच में सरफराज ने 20 गेंद का सामना करते हुए 36 रनों बनाए थे।

सरफराज खान का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू

सरफराज खान का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू 15 फरवरी 2024 को भारत बनाम इंग्लैंड के बीच खेले जाने वाले 5 मैच की टेस्ट श्रृंखला के तीसरे मैच में राजकोट के मैदान में हुआ था, जहां सरफराज खान ने अपने पहले मैच के दोनों पारी में मिलाकर कुल मिलाकर 130 रन बनाए थे जिसमें उनका उच्चतम स्कोर 68 रन का रहा था। इस दौरान सरफराज खान ने पहली पारी में 62 रनों का परी तथा दूसरे पारी में नाबाद 68* रनों का पारी खेल था।

सरफराज खान का आईपीएल क्रिकेट जर्नी  

2014 के अंडर-19 वर्ल्ड कप में बेहतरीन प्रदर्शन करने के बाद सरफराज खान को सबसे पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 2015 के आईपीएल में 50 लाख में अपने टीम में शामिल किया। जिसके बाद सरफराज ने 22 अप्रैल 2015 को चेन्नई सुपर किंग के खिलाफ डेब्यू किया।

इसी सीजन सरफराज खान ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ एक मैच में 21 गेंदों में 45 रन बनाए। इसके अलावा आईपीएल 2016 के पहले ही मैच में सरफराज खान ने हैदराबाद के खिलाफ 10 गेंदों में 35 रनों की पारी खेली, जिसके लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच का अवार्ड भी दिया गया।

सरफराज खान आईपीएल 2015 से लेकर 2018 तक रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु टीम का हिस्सा रहे फिर उन्हें 2019 में पंजाब किंग्स की टीम ने खरीदा और अपने टीम में शामिल किया। जहां उन्होंने 8 मैचों में 180 रन बनाए।

4 साल तक पंजाब किंग्स की टीम में हिस्सा रहने के बाद भी इन्हें ज्यादा खेलने का मोका नहीं मिला। फ़िर सरफराज को आईपीएल 2022 में दिल्ली कैपिटल की टीम खरीदा जहां उन्होंने आईपीएल 2022 में 6 मैचों में 91 रन बनाए। इसके अलावा सरफराज खान आईपीएल 2023 में भी दिल्ली कैपिटल टीम में खेलते हुए नजर आए है।

सरफराज खान आईपीएल सैलरी, टीम 
वर्ष कीमत टीम
2015 50 लाख रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु
2016 50 लाख रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु
2017 50 लाख रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु
2018 3 करोड़ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु
2019 25 लाख पंजाब किंग्स
2020 25 लाख पंजाब किंग्स
2021 25 लाख पंजाब किंग्स
2022 20 लाख दिल्ली कैपिटल
2023 20 लाख दिल्ली कैपिटल
सरफराज खान बल्लेबाजी आंकड़े  
Format Matches Innings Run
IPL 50 37 585
FC 38 56 3511
List A 26 19 469
T20 26 19 469
सरफराज खान से जुड़े कुछ विवाद
  • साल 2011 में एक स्कूल टीम ने सरफराज खान पर अधिक उम्र का आरोप लगाया था। इस आरोप के बाद सरफराज को मुंबई टीम से निकाल दिया गया। जिसके बाद पिता ने एडवांस परीक्षण कराया, सब सही निकलने के बाद दौबार फिर से सरफराज को मुंबई क्रिकेट में शामिल किया गया था।
  • आईपीएल 2015 में सरफराज खान का झगड़ा KKR के बल्लेबाज रोबिन उथप्पा से हो गया था। जिसके कारण से वे उस समय सोशल मीडिया में छाए हुए थे।
  • सरफराज खान ने अंडर-19 चैंपियनशिप के सेमीफाइनल मुकाबले में मुंबई को जीत दिलाने के बाद चयनकर्ताओं की तरफ इशारा किया था जिसके कारण से इनके 2 साल के मैच फीस को रोक दिया गया था।
सरफराज खान की उपलब्धियां
  • सरफराज खान ने सबसे पहले साल 2009 में हैरिस शील्ड टूर्नामेंट में महज़ 12 वर्ष की उम्र में 421 गेंदों का सामना करते हुए 439 रन बनाए थे।
  • आईपीएल इतिहास के सरफराज खान सबसे कम उम्र में डेब्यू करने वाले खिलाडियों की सूचि में तीसरे स्थान पर है।
  • सरफराज खान ने भारत की अंडर-19 टीम की तरफ से दो बार 2014 और 2016 में वर्ल्ड कप खेला है।
  • सरफराज खान अंडर-19 वर्ल्ड में सर्वाधिक अर्धशतक बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में भी शामिल है। वे इस सूची में सातवें स्थान पर है।
  • सरफराज खान ने रणजी ट्रॉफी 2021 में मुंबई की तरफ से खेलते हुए सबसे ज्यादा 983 रन बनाए थे जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवार्ड दिया गया था।

You May Also Check भगत सिंह जीवन परिचय, पुण्यतिथि, शहीद दिवस (Bhagat Singh Biography, Jivani) महर्षि दयानंद सरस्वती का जीवन परिचय | Maharshi Dayanand Saraswati Biography in Hindi

sarfaraz khan biography,  sarfaraz khan biography in hindi,  sarfaraz khan cricketer biography,  sarfaraz khan family biography, sarfaraz khan salary, sarfaraz khan history sarfaraz khan net worth sarfaraz khan list a career sarfaraz khan age and height sarfaraz khan bio sarfaraz khan birth place sarfaraz khan age cricketer sarfaraz khan full history g khan biography khan sarfaraz who is sarfaraz khan where is sarfaraz khan now did gauhar khan won bigg boss md sarfaraz khan biography of sarfaraz khan pakistan sarfaraz khan sarfaraz khan bihar sarfaraz khan real age sarfaraz tz biography sarfraz khan virk wikipedia sarfaraz khan wife age sarfaraz khan batsman sarfaraz khan age sarfaraz khan born sarfaraz khan early life

2 thoughts on “सरफराज खान की जीवनी, उम्र, पत्नी, रिकॉर्ड, नेटवर्थ, फैमिली और कुछ रोचक तथ्य, Sarfaraz Khan Biography, Age, Wife, Records, Net Worth, Family and some interesting facts”

Leave a Comment