Rajasthan Bijli Bill Check Online Kaise Kre राजस्थान बिजली बिल चेक ऑनलाइन कैसे करें #Storiesviewforaall

Rajasthan Bijli Bill Check Online Kaise Kre राजस्थान बिजली बिल चेक ऑनलाइन कैसे करें #Storiesviewforaall

अगर आप राजस्थान राज्य विद्युत प्रसारण निगम लिमिटेड (RRVPNL) के कंज्यूमर हैं, तो फिर आप न सिर्फ बिजली बिल को ऑनलाइन चेक (Rajasthan Bijli Bill Check Online) कर सकते हैं, बल्कि आपको घर बैठे ऑनलाइन बिजली बिल का पेमेंट करने की सुविधा भी मिलती है यानी बिजली बिल का भुगतान करने के लिए आपको कहीं और जाने की जरूरत नहीं है। बता दें कि RRVPNL पूरे राज्य में बिजली ट्रांसमिशन का काम संभालता है। आइए आपको बताते हैं कैसे आरआरवीपीएनएल (RRVPNL) का बिल ऑनलाइन चेक (RRVPNL bill check online) सकते हैंः

Rajasthan Bijli Bill Check Online Kaise Kre राजस्थान बिजली बिल चेक ऑनलाइन कैसे करें #Storiesviewforaall

राजस्थान (RRVPNL) बिजली बिल का भुगतान कैसे करें (Online)

राजस्थान राज्य विद्युत प्रसारण निगम लिमिटेड (RRVPNL) के ऑनलाइन बिजली बिल का भुगतान करने के लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करना होगाः

स्टेप-1: RRVPNL का बिजली बिल ऑनलाइन भुगतान करने लिए आपको राजस्थान सरकार की ईमित्र वेबसाइट (https://emitra.rajasthan.gov.in/emitra/home) पर विजिट करना होगा।
स्टेप-2: आपको होमपेज पर ही ‘Electricity bill payment’ के साथ वाटर बिल पेमेंट,मोबाइल बिल पेमेंट, डीटीएच बिल पेमेंज आदि का विकल्प दिखाई देगा। यहां पर आपको ‘Electricity bill payment’ वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।

RRVPNL bill check online

स्टेप-3: इसके बाद एक नया पेज ओपन होगा, जहां आपको सर्विस टाइप ड्रॉपडाउन लिस्ट से अपना डिस्कॉम सलेक्ट करना होगा। इसके साथ 12 अंकों वाला KNO (कंज्यूमर आईडी) नंबर, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी दर्ज करना होगा।
स्टेप-4: फिर नीचे आपको Fetch bill details का बटन दिखाई देगा, जिसपर आपको क्लिक करना है।

स्टेप-5: अब आपको स्क्रीन पर बिजली बिल की डिटेल दिखाई देगी। आप चाहें, तो यहां से बिजली बिल का पेमेंट भी कर सकते हैं।
स्टेप-6: बिजली बिल का पेमेंट करने के लिए ‘Pay’ पर क्लिक करें। इसके बाद भुगतान करने के लिए पसंदीदा मोड जैसे कि नेट बैंकिंग, यूपीआई, क्रेडिट या डेबिट कार्ड, क्यूआर या डिजिटल वॉलेट जैसे विकल्पों में से किसी एक को चुन सकते हैं।
स्टेप-7: अब ‘Pay now’ पर क्लिक करें। फिर डिटेल दर्ज करने के बाद भुगतान कर सकते हैं। आप चाहें, तो यहां से अपना बिजली बिल भी डाउनलोड कर सकते हैं।

JVVNL Bill चेक कैसे करें

जयुपर विद्युत वितरण निगम लि. (Jaipur Vidyut Vitran Nigam Limited) के कंज्यूमर हैं, तो बिजली बिल चेक के साथ ऑनलाइन भुगतान भी कर सकते हैं। इसके लिए नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करेंः

स्टेप-1: JVVNL का बिल चेक और पेमेंट करने के लिए आपको https://www.bijlimitra.com/custumerLoginPage साइट पर विजिट करना होगा।
स्टेप-2: साइट ओपन होने के बाद लॉगइन कर लेते हैं, तो फिर क्विक पे वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
स्टेप-3: इसके बाद आपको बायीं तरफ Pay Your Electricity Bill Online का ऑप्शन मिलेगा, जिसपर आपको क्लिक करना है।

स्टेप-4: यहां पर कंज्यूमर नंबर दर्ज करने के बाद आपको अपने बिल की डिटेल दिखाई देगी। फिर आप अपने क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड या नेट बैंकिंग खाते का उपयोग करके भुगतान कर सकते हैं। आप चाहें, तो JVVNL मोबाइल ऐप का उपयोग करके भी भुगतान कर सकते हैं। यह ऐप एंड्रॉयड और iOS दोनों डिवाइस के लिए उपलब्ध है।

राजस्थान (RRVPNL) बिजली बिल helpline number

RRVPNL में बिजली बिल आदि से संबंधित जानकारी के लिए आप +91-141-2922241, +91-141-2922238 हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं या फिर emitra@rajasthan.gov.in पर ईमेल भी कर सकते हैं।

सवाल-जवाब (FAQs)

राजस्थान में बिजली कौन उपलब्ध कराता है?

राजस्थान में बिजली का उत्पादन और प्रसारण आरआरवीपीएनएल करता है।

राजस्थान में बिजली बिल भुगतान समय पर नहीं करने पर कितना जुर्माना है?

यदि आप नियत तारीख से चूक जाते हैं, तो आपको अपने राजस्थान बिजली बिल पर 2% का अधिभार देना होगा।

क्या मैं अपना राजस्थान बिजली बिल ऑनलाइन भुगतान कर सकता हूं?

हां, आप अपने राजस्थान बिजली बिल का भुगतान eMitra वेबसाइट पर आसानी से ऑनलाइन कर सकते हैं।

RRVPNL का टोल फ्री नंबर क्या है?
RRVPNL का टोल फ्री नंबर +91-141-2922241, +91-141-2922238 है।

Leave a Comment