Rajasthan Balika Durasth Siksha Yojana, राजस्थान बालिका दूरस्थ शिक्षा योजना 2024 लाभ, पात्रता, दस्तावेज व अप्लाई प्रक्रिया #Storiesviewforall.com

Table of Contents

Rajasthan Balika Durasth Siksha Yojana, राजस्थान बालिका दूरस्थ शिक्षा योजना 2024 लाभ, पात्रता, दस्तावेज व अप्लाई प्रक्रिया #Storiesviewforall.com

हमारे देश तथा उसके कई राज्यों में सरकार द्वारा समय-समय पर लोक कल्याण के लिए कई योजनाएं लाई जाती है। ऐसे में राजस्थान सरकार ने राजस्थान की बेटियों तथा महिलाओं को शिक्षा में प्रोत्साहन के लिए एक नई योजना का शुभारंभ किया है। जो की बेटियों और महिलाओं को उच्च शिक्षा के लिए उनकी काफी मदद करेगी। इस योजना का नाम राजस्थान बालिका दूरस्थ शिक्षा योजना है। कई बार कुछ परिवार की बेटियां या फिर महिलाएं किन्हीं कारणों की वजह से निरंतर कॉलेज ना जा पाने की वजह से अपनी उच्च शिक्षा पूरी नहीं कर पाती है। तो इस योजना के माध्यम से ऐसी ही काफी बेटियों तथा महिलाओं को उनके उच्च शिक्षा पूरी करने का अवसर योजना के माध्यम से मिल सकेगा।

इस योजना के बारे में पूरी जानकारी नीचे आर्टिकल में बताई गई है जिसे पढ़ कर आप इस योजना के बारे में अच्छे से समझ पाएंगे। चलिए जानते हैं- | Rajasthan Balika Durasth Siksha Yojana 2024 Kya Hai? तथा इस योजना को शुरू करने का उद्देश्य क्या है? तथा इस योजना के लिए आवेदन की प्रक्रिया क्या है? इन सभी विषयों के बारे में इस आर्टिकल के माध्यम से समझते हैं। तो चलिए शुरू करते हैं-

Rajasthan Balika Durasth Siksha Yojana, राजस्थान बालिका दूरस्थ शिक्षा योजना 2024 लाभ, पात्रता, दस्तावेज व अप्लाई प्रक्रिया #Storiesviewforall.com
Rajasthan Balika Durasth Siksha Yojana, राजस्थान बालिका दूरस्थ शिक्षा योजना 2024 लाभ, पात्रता, दस्तावेज व अप्लाई प्रक्रिया #Storiesviewforall.com

Rajasthan Balika Durasth Siksha Yojana, राजस्थान बालिका दूरस्थ शिक्षा योजना 2024 लाभ, पात्रता, दस्तावेज व अप्लाई प्रक्रिया #Storiesviewforall.com

राजस्थान बालिका दूरस्थ शिक्षा योजना 2024 क्या है? | Rajasthan Balika Durasth Siksha Yojna 2024 Kya Hai?

राजस्थान सरकार ने बालिकाओं एवं महिलायों के बेहतर भविष्य को ध्यान में रखते हुए प्रदेश की बालिकाओं को शिक्षा में सरलता लाने के लिए मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत जी द्वारा शुरू की गई योजना “बालिका दूरस्थ शिक्षा योजना” है। इस योजना के माध्यम से प्रदेश में रह रही ऐसी बालिकाएं/महिलाऐ, जो किसी भी कारण की वजह से नियमित रूप से कॉलेज नहीं जा पाती है, तो उन्हें इस योजना के माध्यम से जोड़ा जाएगा। ताकि वह अपनी शिक्षा पूरी कर सके।

 इस योजना के लिए राजस्थान में रह रही बालिकाएं आवेदन कर सकती है। इस योजना में सरकार द्वारा संस्थान में शिक्षा हेतु फीस का पुन: भुगतान कर दिया जाएगा। इस योजना के माध्यम से सरकार ने सुनिश्चित किया है कि वह प्रतिवर्ष कुल 36300 बालिका और महिलाओं के लिए उच्च शिक्षा हेतु सीट उपलब्ध कराएंगे। इसके लिए राजस्थान सरकार ने इन लोगों को लाभ पहुंचाने के लिए लगभग 14.83 करोड रूपए की स्वीकृति प्रदान की है। 

इस योजना में ऐसी बेटियां एवं महिलाएं अपनी उच्च शिक्षा को पूरा कर सकेंगे, जो विश्वविद्यालय से ज्यादा दूर रहती हूं और ज्यादा दूरी होने के अभाव में निरंतर विश्वविद्यालय ना जा पा रही हो, तो वह भी इस योजना के माध्यम से अपनी उच्च शिक्षा को बेहतर ढंग से पूरा कर सकेंगे। इस योजना के लिए राजस्थान सरकार ने योजना में लाभ लेने के लिए राजस्थान SSO पोर्टल उपलब्ध कराया। जहां पर आप इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं और इस योजना का लाभ ले सकते हैं। 

इस योजना के अंतर्गत उच्च शिक्षा हेतु शिक्षण संस्थान या विश्वविद्यालय

योजना के माध्यम से राजस्थान राज्य के अंतर्गत आने वाले अनुदानित विश्वविद्यालय, राजकीय संस्थान/वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय तथा कोटा के द्वारा दूरस्थ शिक्षा के माध्यम से पाठ बालिकाओं एवं महिलाओं को उच्च शिक्षा प्रदान कराई जाएगी। इस योजना के अंतर्गत यह सभी संस्थान आते हैं जिनके लिए कोई भी आवेदक को आवेदन करना होगा।

इस योजना से प्रदेश सरकार ने बालिकाओं या फिर महिलाओं की फीस के पुनर्भरण के लिए स्नातक स्तर पर पाठ्यक्रमों में 16000 सीट, स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में 5300, डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में 10000, पीजी डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में 3000 एवं प्रमाण पत्र पाठ्यक्रमों में 2000 सीटों पर आवेदकों की आवेदन की प्रक्रिया का प्रावधान रखा है। साथ ही सरकार ने सुनिश्चित किया है कि इस योजना में केवल उच्च शिक्षा के लिए ही आवेदन किया जा सकेगा। इसके लिए स्कूली शिक्षा पात्र नहीं होगी। 

12 ke bad UPSC ki Preparation Kaise kre, 12वीं के बाद यूपीएससी की तैयारी कैसे करें? #Storiesviewforall.com

बालिका दूरस्थ शिक्षा योजना का उद्देश्य क्या है? | What is the objective of Girls Distance Education Scheme?

बालिका दूरस्थ शिक्षा योजना का उद्देश्य राजस्थान में रह रही बालिकाओं एवं महिलाओं को उच्च शिक्षा प्रदान करने के लिए प्रोत्साहित करना तथा उनके उच्च शिक्षा को निरंतर बनाए रखने के लिए आर्थिक रूप से उन्हें सहायता उपलब्ध कराना है। कई बार काफी बालिकाओं एवं महिलाएं कई कारणों की वजह से निरंतर शिक्षा हेतु विश्वविद्यालय या फिर कोई भी संस्थान नहीं पहुंच पाते हैं तो ऐसी स्थिति में इस योजना के माध्यम से उन  बालिकाओं एवं महिलाओं को उनकी शिक्षा को पूरा करने के लिए आवश्यक सुविधा उपलब्ध कराना है। 

इस योजना का उद्देश्य उन सभी महिलाओं या फिर बालिकाओं को बेहतर शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए उन्हें बढ़ावा देना तथा उन्हें बेहतर भविष्य की ओर अग्रसर करना है। ताकि वह आज की तेजी से चल रही दुनिया में अपनी एक अच्छी पहचान बना सके और एक बेहतर समाज की नागरिक बन सके।

बालिका दूरस्थ शिक्षा योजना की विशेषताएं एवं लाभ | Features and benefits of Girls Distance Education Scheme

ITI ke Bad Kya Kre, आईटीआई के बाद क्या करें? | आईटीआई करने के बाद कौन सी जॉब मिलती है? @Storiesviewforall.com

  • इस योजना के माध्यम से राजस्थान की 36300 महिलाएं एवं बालिकाओं को प्रतिवर्ष दूरस्थ शिक्षा योजना के माध्यम से शिक्षा प्रदान करना है।
  • इस योजना को निरंतर रूप से संचालन के लिए राजस्थान सरकार ने 14.83 करोड़ों रुपए का प्रस्ताव को मंजूरी दी है। 
  • राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी द्वारा बजट 2023-24 में बालिका दूरस्थ शिक्षा योजना को शुरू करने की घोषणा की गई थी। 
  • इस योजना के अंतर्गत उन बालिकाओं तथा महिलाओं को लाभ पहुंचाया जाएगा। जो किन्हीं कारणों की वजह से अपनी उच्च शिक्षा निरंतर अच्छे ढंग से करने में असमर्थ थी। उन्हें अब इस योजना का लाभ दिया जाएगा। 
  • राजस्थान सरकार बालिकाओं और महिलाओं के उच्च शिक्षा के लिए इस योजना के माध्यम से उनकी फीस का भुगतान या फिर भरपाई करेगी। 
  • इस योजना का लाभ लेने के लिए लाभार्थी के पास जन आधार कार्ड होना आवश्यक है। जिसके बिना इस योजना का लाभ लेना संभव नहीं है। 
  • इस योजना के माध्यम से प्रदेश में रह रही महिलाएं तथा बालिकाओं के लिए उनके उच्च शिक्षा के लिए प्रोत्साहन मिलेगा तथा उनका भविष्य उज्जवल बन सकेगा। जो की एक बेहतर राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान दे सकेंगे। 
  • इस योजना के तहत 2 दिसंबर 2023 से सरकार द्वारा शुरू की गई पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है जिसके लिए कोई भी इच्छुक बालिका या फिर महिला इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन कर सकती है। 

बालिका दूरस्थ शिक्षा योजना के लिए आवश्यक पात्रता | Required eligibility for Girls Distance Education Scheme

  • इस योजना में आवेदन कर रहे आवेदक का राजस्थान राज्य का मूल निवासी होना अनिवार्य है। यह योजना किसी दूसरे राज्य के लिए लागू नहीं होती है। 
  • इस योजना का लाभ लेने के लिए बालिका/महिला 12वीं पास होनी चाहिए उसी के पश्चात ही वह उच्च शिक्षा के लिए आवेदन कर सकती है। 
  • इस योजना के अंतर्गत केवल बालिका या फिर महिला ही आवेदन कर सकती है। और उसमें भी केवल वह आवेदक ही आवेदन कर सकते हैं जो किसी कारणवश विश्वविद्यालय या फिर महाविद्यालय नहीं जा पाते हैं। 
  • इस योजना के अंतर्गत महिलाएं या बालिकाएं केवल डिप्लोमा, पीजी डिप्लोमा, ग्रेजुएशन पोस्ट, जैसी शिक्षा के लिए ही इस योजना के अंतर्गत आवेदन कर सकती हैं। 

बालिका दूरस्थ शिक्षा योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज | Documents required for Girls Distance Education Scheme

  • आधार कार्ड। 
  • निवास प्रमाण पत्र। 
  • जाति प्रमाण पत्र।
  • जन आधार कार्ड 
  • मोबाइल नंबर। 
  • पासपोर्ट साइज फोटो। 
  • शैक्षणिक योग्यता के प्रमाण पत्र। 

बालिका दूरस्थ शिक्षा योजना के तहत आवेदन की प्रक्रिया क्या है? | What is the process of application under Girls Distance Education Scheme?

इस योजना के अंतर्गत आवेदन करने की पूरी प्रक्रिया स्टेप बाय स्टेप नीचे बताई गई है जिसको ध्यानपूर्वक पढ़ तथा समझकर आप इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं। तो चलिए जानते हैं- 

  • बालिका दूरस्थ शिक्षा योजना का लाभ लेने के लिए सबसे पहले आवेदक को आवेदन करने के लिए SSO राजस्थान की आधिकारिक वेबसाइट https://sso.rajasthan.gov.in/signin पर जाना होगा। 
  • अब आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा। 
  • इस पेज पर आपको लोगिन करने तथा रजिस्टर करने के लिए अलग-अलग ऑप्शन दिखाई देंगे, जिसमें यदि आपके पास लॉगिन आईडी है। तो इसे आप लॉगिन कर सकते हैं। 
राजस्थान बालिका दूरस्थ शिक्षा योजना 2024 लाभ, पात्रता, दस्तावेज व अप्लाई प्रक्रिया
  • इसके लिए रजिस्टर करने के लिए आपको रजिस्टर पर क्लिक करना होगा और उसके पश्चात आपके सामने एक फॉर्म खुल जाएगा। 
  • इस फॉर्म में पूछी गई सभी आवश्यक जानकारी को आपको सही-सही भरना होगा उसके पश्चात इस फॉर्म को सबमिट कर देना होगा। 
  • रजिस्ट्रेशन होने के पश्चात, अब आपको इस वेबसाइट पर लॉगिन करना होगा। जिसके लिए आवश्यक लॉगिन डिटेल्स को यहां पर भर कर आप इस पेज को लॉगिन कर सकते हैं। 
  • इस वेबसाइट पर लोगिन करने के पश्चात आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा। 
  • इस पेज पर आपको इस योजना से संबंधित बालिका दूरस्थ शिक्षा योजना का एक ऑप्शन दिखाई देगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा। 
  • अब आपके सामने इस योजना में आवेदन हेतु एक नया फॉर्म खुल जाएगा। 
  • इस प्लेटफार्म में पूछी गई सभी आवश्यक जानकारी को ध्यानपूर्वक स्टेप बाय स्टेप भरना होगा ध्यान रहे फॉर्म भरते वक्त पूछी गई सभी जानकारी सही-सही भरें ताकि आपका फार्म किसी भी कारण की वजह से रिजेक्ट ना हो और आप इस योजना का लाभ ले सकें। 
  • पूरा फॉर्म भरने के पश्चात दोबारा से इस फॉर्म को चेक कर ले ताकि यदि कोई गलती हो गई हो तो उसे सुधारा जा सके। 
  • अब सारी जानकारी सही-सही भरने के पश्चात आपको सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। 
  • फॉर्म को सबमिट करने के पश्चात आपका फॉर्म सफलतापूर्वक इस योजना के लिए सबमिट हो जाएगा। इस प्रकार आप इस योजना के लिए आवेदन कर योजना का लाभ ले सकते हैं। 

Rajasthan Balika Durasth Siksha Yojana, राजस्थान बालिका दूरस्थ शिक्षा योजना 2024 लाभ, पात्रता, दस्तावेज व अप्लाई प्रक्रिया #Storiesviewforall.com

12 ke bad UPSC ki Preparation Kaise kre, 12वीं के बाद यूपीएससी की तैयारी कैसे करें? #Storiesviewforall.com

ITI ke Bad Kya Kre, आईटीआई के बाद क्या करें? | आईटीआई करने के बाद कौन सी जॉब मिलती है? @Storiesviewforall.com

 

FAQ

राजस्थान बालिका दूरस्थ शिक्षा योजना 2024 क्या है? 

राजस्थान बालिका दूरस्थ शिक्षा योजना बालिकाओं तथा महिलाओं की उच्च शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करने तथा उन्हें आर्थिक रूप से हमारा उपलब्ध कराने के लिए शुरू की गई योजना है तथा इस योजना में उन महिलाओं या फिर बालिकाओं चलिए शुरू किया गया है जो कि नहीं कर्म की वजह से निरंतर विश्वविद्यालय नहीं पहुंच पाती जिस वजह से वह अपनी शिक्षा पूरी नहीं कर पाती है

इस योजना कल आप लेने के लिए आवेदन प्रक्रिया क्या है? 

यदि कोई भी इच्छुक आवेदक इस योजना का लाभ लेना चाहता है। तो वह हमारी वेबसाइट पर आर्टिकल के माध्यम से बताई गई आवेदन प्रक्रिया के माध्यम से इस योजना के लिए आवेदन कर सकता है। 

 

बालिका दूरस्थ शिक्षा योजना का उद्देश्य क्या है? 

बालिका दूरस्थ शिक्षा योजना का उद्देश्य राजस्थान की बेटियों तथा महिलाओं को शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करना तथा वह महिलाएं जो किसी कारण कॉलेज जाने में असमर्थ है, उन्हें इस योजना के माध्यम से लाभ पहुंचाना है। 

राजस्थान बालिका दूरस्थ योजना के माध्यम से कितने लोगों को लाभ मिलेगा? 

इस योजना के माध्यम से प्रतिवर्ष 36300 आवेदन को लाभ मिल सकेगा। 

 

राजस्थान बालिका दूरस्थ योजना को किसके द्वारा शुरू किया गया? 

राजस्थान बालिका दूरस्थ शिक्षा योजना को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी द्वारा शुरू किया गया। 

 

राजस्थान बालिका दूरस्थ शिक्षा योजना के अंतर्गत किन विश्वविद्यालय को रखा गया है? 

इस योजना के अंतर्गत अनुदानित विश्वविद्यालय राज्य के राजकीय संस्थान/वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय कोटा के द्वारा अधूरा शिक्षा के माध्यम से पाठ बालिका एवं महिलाओं के लिए शिक्षा उपलब्ध कराई जाएगी। 

 

बालिका दूरस्थ शिक्षा योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज क्या है? 

 इस योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज आधार कार्ड, शैक्षिक योग्यता के प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, जन आधार कार्ड, मोबाइल नंबर, पासपोर्ट साइज फोटो है। 

 

बालिका दूरस्थ शिक्षा योजना के लिए कौन-कौन आवेदन कर सकते हैं? 

बालिका दूरस्थ शिक्षा योजना के लिए राजस्थान राज्य की कोई भी 12वीं पास महिला या बेटी योजना के लिए आवेदन कर सकती है। इस योजना हमें केवल उच्च शिक्षा उपलब्ध कराई जाती है। 

 
 

4 thoughts on “Rajasthan Balika Durasth Siksha Yojana, राजस्थान बालिका दूरस्थ शिक्षा योजना 2024 लाभ, पात्रता, दस्तावेज व अप्लाई प्रक्रिया #Storiesviewforall.com”

  1. Subject: Unleash Limitless Productivity with InfinityFlow

    Dear Visionary Professionals,

    Are you tired of feeling overwhelmed by the chaos of daily tasks and deadlines? Do you crave a seamless workflow that empowers you to unleash your true potential? Look no further than InfinityFlow.io – the ultimate productivity program that will propel your efficiency to infinity and beyond!

    Imagine a world where you effortlessly glide through your to-do list, accomplishing tasks with unrivaled speed and precision. With InfinityFlow.io, this dream becomes a reality. Our cutting-edge platform is designed to optimize every aspect of your workflow, so you can focus on what truly matters – turning your ideas into reality!

    InfinityFlow.io’s intuitive interface will transform the way you work. Seamlessly manage projects, delegate tasks, and collaborate with your team in real-time. No more messy email chains or lost files – everything you need is just a click away!

    But that’s not all – InfinityFlow.io is packed with powerful features to take your productivity to unprecedented heights. Our smart automation tools will streamline repetitive tasks, freeing up valuable time for you to tackle creative challenges. With personalized notifications and reminders, you’ll never miss a deadline or important milestone again!

    Security is our top priority at InfinityFlow.io. Rest easy knowing that your sensitive data is protected by state-of-the-art encryption and authentication protocols. Focus on your work with peace of mind, knowing that your information is safe and secure.

    Whether you’re a solopreneur, a small team, or a large enterprise, InfinityFlow.io scales to fit your needs. Our flexible plans and customizable workflows ensure that our platform adapts to your unique requirements and maximizes your efficiency.

    Join the ranks of successful professionals who have harnessed the power of InfinityFlow.io to revolutionize their productivity. As a limited-time offer, we invite you to try InfinityFlow.io FREE for 14 days! Experience the transformative impact it will have on your work life, without any commitment.

    Are you ready to unlock the door to unparalleled productivity? Visit http://www.infinityflow.io and start your journey towards infinite possibilities today!

    Let InfinityFlow.io be your secret weapon for success.

    To boundless achievements,

    Go Get your best LTD for 2023 >>>>> https://rebrand.ly/infinityflow

    Reply

Leave a Comment