Kotak Bank से इस आसान ब्याज दर पर ले Property पर Loan, यह है आसन प्रक्रियां @Storiesviewforall

Kotak Bank से इस आसान ब्याज दर पर ले Property पर Loan, यह है आसन प्रक्रियां @Storiesviewforall

नमस्कार दोस्तों, अगर आपके पास कोई प्रॉपर्टी है और उस प्रॉपर्टी पर आप लोन लेना चाहते है और यह चाहते है की अपने सपनों को आसानी से पूरा कर सके या अपना नया आशियाना बना सके. ऐसे में आपके पास इ आप्शन यह भी रहता है की आप कोटक बैंक से आसानी से प्रॉपर्टी पर लोन ले सकते है और वो भी आसान ब्याज दर और किश्तों पर. अगर आप भी कोटक बैंक से लोन लेना चाहते है तो उसके बारे में आपको पूरी जानकारी होनी चाहिए. आईये जानते है इसके बारे में विस्तार से और यह समझते है की आप भी किस तरह से अपनी प्रॉपर्टी पर इस बैंक से लोन ले सकते है, आईये जानते है. 

Kotak Bank से इस आसान ब्याज दर पर ले Property पर Loan, यह है आसन प्रक्रियां @Storiesviewforall

Kotak Bank से इस आसान ब्याज दर पर ले Property पर Loan, यह है आसन प्रक्रियां @Storiesviewforall
Kotak Bank से इस आसान ब्याज दर पर ले Property पर Loan, यह है आसन प्रक्रियां @Storiesviewforall

Kotak Bank से Property पर लोन कैसे ले ?

Kotak Bank अपने ग्राहकों को उनकी प्रॉपर्टी पर भी लोन देने की सुविधा देती है. अगर किसी ग्राहक का Yes bank में खाता है या नही है, उससे कोई फर्क परन्तु अगर आप इस बैंक से लोन लेते है तो आपकी सिबिल अच्छी होगी चाहिए और आपके पास Valid property होनी चाहिए जिस पर आप लोन ले सके. 

Kotak Bank अपने ग्राहकों को उनकी प्रॉपर्टी की Valuation के आधार पर लोन देती है. आपकी प्रॉपर्टी की जो वैल्यू है उसी के आधार पर आपको यह बैंक लोन देती है. हालांकि यह बैंक 5 लाख से 3 करोड़ तक का लोन देती है, जो भी आपकी प्रॉपर्टी होती है उनके आधार पर. 

Kotak Bank property पर लोन पर कितना ब्याज लेता है?

अगर आप Kotak बैंक से लोन लेते है या लेना चाहते है तो उसके बदले में आपको कुछ निश्चित ब्याज दर वसूलती है. Kotak बैंक अपने ग्राहकों से तक़रीबन 9 प्रतिशत तक की ब्याज दर वसूल करती है, हालांकि यह ब्याज दर हर साल बदलती रहती है. इस बैंक से लोन लेने से पहले एक बार दूसरी बैंक से भी ब्याज दर मिला ले, हो सकता है की दूसरी बैंक से आपको बेहतर मिल सके. 

Property पर लोन लेने के लिए जरुरी दस्तावेज और योग्यता – 

अगर आप Kotak बैंक से या फिर किसी भी अन्य बैंक से लोन लेते है तो उसके लिए आपको इन दस्तावेजों की आवश्यकता हमेशा ही पड़ती है. यह है वो जरुरी दस्तावेज जो इस प्रकार है – 

  • आवेदक का आधार कार्ड 
  • आवेदक का पेन कार्ड 
  • प्रॉपर्टी का पता और पते का प्रमाण 
  • आवेदक का पता और पते का प्रमाण 
  • प्रॉपर्टी से जुड़े दस्तावेज जैसे रजिस्ट्री और प्रॉपर्टी के कागजात 
  • प्रॉपर्टी की लेटेस्ट ऑडिट 
  • आपके बैंक खातें का पिछले 1 साल का स्टेटमेंट 
  • कोटक बैंक के द्वारा मांगे गये जरुरी शपथ पत्र
  • आवेदक का अच्छा सिबिल स्कोर होना चाहिए. 
  • आवेदक का किसी भी बैंक का लोन बकाया नही होना चाहिए
Silai Machine Yojana Training & Registration: सिलाई मशीन हेतु ₹15000 कैसे मिलेंगे, जाने पूरी सच्चाई योजना के बारे में @storiesviewforall.com

Kotak बैंक से Property पर लोन कैसे ले? 

अगर आप कोटक बैंक से लोन लेना चाहते है और यदि आपके पास Valid property है तो उससे आप इन तरीकों से आसानी से लोन ले सकते है. यह है सामान्य प्रक्रियां – 

  • सबसे पहले आपको अपने नजदीकी Kotak bank की किसी भी शाखा में जाना होता है. 
  • Kotak bank में आपको इस लोन से जुड़ा फॉर्म लेना होता है. 
  • उस फॉर्म के साथ में कुछ जरुरी दस्तावेज लगाने होते है.
  • उन फॉर्म में मांगी गई सही जानकारी देनी होती है. .

इसके बाद आपके फॉर्म की जांच की जाती है और साथ ही प्रॉपर्टी की भी जांच की जाती है और अगर यह जानकारी सही पाई जाती है तो आपको लोन की राशी आपके खाते में भेज दी जाती है. 

Unnati Portal Uttarakhand: उन्नति पोर्टल उत्तराखंड 2024 @Storiesviewforall.com
Kotak Bank से इस आसान ब्याज दर पर ले Property पर Loan, यह है आसन प्रक्रियां @Storiesviewforall

2 thoughts on “Kotak Bank से इस आसान ब्याज दर पर ले Property पर Loan, यह है आसन प्रक्रियां @Storiesviewforall”

Leave a Comment