Instagram Se Paise Kaise Kmaye, Instagram से पैसे कैसे कमाए (7 आसान तरीके) #Storiesviewforall

Instagram Se Paise Kaise Kmaye, Instagram से पैसे कैसे कमाए (7 आसान तरीके) #Storiesviewforall

नमस्कार दोस्तो, आपने Online घर बैठे पैसे कमाने के बहुत से तरीको के बारे में पढ़ा होगा, देखा होगा और सीखा होगा लेकिन क्या आप Instagram Se Paise Kaise Kamaye के बारे जानते है।

बहुत से लोग इस तरीके के बारे में जानते है और इससे काफी पैसे कमाते है लेकिन एक नया User Instagram App से Mobile से कैसे पैसे कमा सकता है इसका पूरा तरीका इस पोस्ट में मै बताने वाला हूँ।

ये पोस्ट उन लोगो के लिए है जो हाल ही में Instagram App एकाउंट बनाया है या Instagram एकाउंट बनाना चाहते है और उससे कुछ पैसे कमाना चाहते हो।

Instagram Se Paise Kaise Kmaye, Instagram से पैसे कैसे कमाए (7 आसान तरीके) #Storiesviewforall
Instagram Se Paise Kaise Kmaye, Instagram से पैसे कैसे कमाए (7 आसान तरीके) #Storiesviewforall

Instagram पर करोड़ो User है लेकिन उसमें से 10% लोग भी Instagram App का सही उपयोग करके पैसे नही कमा पाते है सिर्फ मैसेज करना और फोटो विडियो डालते है और अपना समय बरबाद करते है।

लेकिन अगर आप मेरे बताए गये तरीके से वही फोटो विडियो Upload करते है तो आप इस Instagram से लॉखो रूपये महीने के कमा सकते है ये बात कुछ लोगो को मजाक लगेगी लेकिन ये मजाक नही है।

आप थोड़ा सा रिसर्च करेंगे तो मेरी बातो पर विश्वास भी करगें तो अगर आप भी जानना चाहते है कि इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए तो इस पोस्ट को पूरा पढ़े इसमें Instagram पर पैसे कमाने के सभी तरीके के बारे में पूरी जानकारी दी गयी हैै।

अभी तक हमने आपने Instagram एकाउंट को Grow करने के बारे में जाना अब जानते है कि आप Instagram से कितने तरह से पैसे कमा सकते है इसके लिए आप नीचे बताए गये तरीको को अच्छे से पढ़े

इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के लिए आपने सुना होगा कि अक्सर लोग कहते हैं कि आपके पास अच्छे Followers होने चाहिए लेकिन एक बात बता दे आपको कि बहुत ज्यादा Folowers की आपको कोई आवश्यकता नहीं है। अगर आपके पास 100 या 200 Followers है तो उसी से आप पैसे कमा सकते हैं और बहुत से लोग पैसे कमा भी रहे हैं।

इसलिए हम आपको कुछ ऐसे तरीकों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनकी मदद से आप इंस्टाग्राम से  बहुत अच्छा पैसे कमा बना सकते हैं।

Instagram से पैसे कमाने के लिए क्या – क्या चीजें चाहिए?

Instagram से पैसे कमाने के लिए बहुत सारे तरीके हैं जिसके मदत से आप घर बैठे बहुत अच्छा खासा पैसा बना सकते हैं आज हम इस लेख में आपको instagram से पैसे कमाने के पूरे तरीका बताएंगे जिससे आप भी पैसा कमा सकते हैं 

Read Also:- Mobile Se Blogging Kaise Kare/ Mobile Se Blogging Kaise Kare ? [दो सबसे आसान तरीके] #Storiesviewforall

1. Brand को Promote करके इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए

किसी भी कंपनी के ब्रांड को बेचने की अलग अलग तरीके होते हैं जैसे कि आप Infographics, video, images के माध्यम से किसी भी कंपनी के प्रोडक्ट को या ब्रांड को प्रमोट कर सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं क्योंकि मार्केट के अंदर आपको बहुत सारे आपको ऐसे ब्रांड मिल जाते हैं

जो कि अपने प्रोडक्ट को प्रमोट करने के लिए ऐसे लोगों को ढूंढते हैं, जो बेहतर तरीके से उनके प्रोडक्ट को प्रमोट कर सके लेकिन इसके लिए आपके पास इंस्टाग्राम का Specific Account होना चाहिए और आप जिस भी ब्रांड के प्रोडक्ट को बेचना चाहते हैं, उस Niche पर अगर आप लगातार पोस्ट करते हैं

और उसको प्रमोट करते हैं तो आपको Brand Sponsorship करने का मौका देती है और उसकी मदद से आप उस ब्रांड के प्रोडक्ट को बेचते है, जिसके बदले में आप पैसे कमाते हैं।

2. Affiliate Marketing से पैसे कमाए

दोस्तो यदि आप Affiliate marketing से महीने के 30000 – 40000 रु कमाई करना चाहते हैं, तो आपको किसी भी एक Affiliate Program को Join करना होगा। मैं आपको नीचे कुछ Affiliate Program चलाने वाली कंपनियों का नाम बता रही हूं।

जैसे कि : Amazon Associates, Flipkart Affiliate, meesho, clickbank, Leads Guru ,Reseller Club, BigRock Affiliate यदि आप चाहे तो किसी एक Affiliate Program या फिर Multiple Affiliate Program को Join कर सकते हैं।

और इनके Product को अपने Instagram पर Promote कर सकते हैं, जैसे : Youtube और blog के द्वारा करते हैं।

ताकि यदि किसी को आपकी Product पसंद आती हैं,तो वह उस Product को खरीदेगा। और इसके बदले Company आपको जो Commission देगी। यही आपकी असली कमाई हैं।

 

3. Reselling से पैसे कमाए

Reselling के मदत से आप पैसा कमाना बहुत ही आसान है इस Reselling से पैसे कमाने के लिए आपको किसी ऐसे प्लेटफार्म को ज्वाइन करना है जिसमें Reselling प्रोग्राम ज्वाइन के लिए अप्रूवल मिलता हो जब आप उस प्लेटफार्म को ज्वाइन करते हैं तो उसके बाद अपनी skills के अनुसार आपको प्रोडक्ट का चुनाव करना है।

जब आप प्रोडक्ट का चुनाव करते हैं तो इस प्रोडक्ट को आप सोशल मीडिया व्हाट्सएप फेसबुक और भी बहुत से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है पर आप उस प्रोडक्ट को प्रमोट करके काफी अच्छे पैसे कमा सकते हैं।

Reselling यह एक ऐसा बिजनेस है जिसने आपको किसी प्रकार की इन्वेस्टमेंट करने की आवश्यकता नहीं होती है यह बिल्कुल फ्री है इसमें आपको कंपनी के प्रोडक्ट पर अपना मार्जिन रखकर कस्टमर को सेल करना होता है इसमें कोई फिक्स नहीं है जितना भी चाहें आप Reselling से प्रोडक्शन करके पैसे कमा सकते हैं मार्केट में बहुत सारे ऐसे वेबसाइट एप्लीकेशन है यदि आप एप्लीकेशन को ज्वाइन करके उनके प्रोडक्ट को सेल करवाते हैं तो आप काफी अच्छी इनकम कमा सकते हैं।

4. Influencer Marketing करके पैसे कमाए

आज के समय में Influencer marketing भी तेजी के साथ में बढ़ रही है और लोगों का मन इसकी तरफ बढ़ रहा है क्योंकि किसी भी प्रोडक्ट को प्रमोट करने के लिए कोई भी कंपनी इनफ्लुएसर मार्केटिंग का सहारा जरूर ले रही है तो ऐसे में आप एक Influencer marketer बनकर किसी भी कंपनी के प्रोडक्ट को प्रमोट कर सकते हैं

और उसके बदले में आप उस कंपनी से कोई भी अमाउंट चार्ज कर सकते हैं लेकिन इसके लिए आपका User | Base अच्छा होना चाहिए और आपके पास अच्छे Followers होने चाहिए। जो आपके ऊपर विश्वास करते हैं, तभी यह गार्केटिंग अच्छे से काम करती है।

किसी भी प्रोडक्ट को प्रमोट करने के लिए आपके पास सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का ज्ञान होना जरूरी है, आपको कम से कम Facebook marketing और Instagram marketing के बारे में जानकारी होना जरूरी ही है।

5. Product Sell करके Instagram से पैसा कमाए

आज के समय में जितनी भी ब्रांड है और जितने भी प्रोडक्ट मार्केट के अंदर उपलब्ध है उन सभी के लिए इंस्टाग्राम एक सबसे बड़ा Sales Tool बन चुका है क्योंकि इंस्टाग्राम की मदद से ही हर कोई अपने प्रोडक्ट को प्रमोट करता है।

शायद यही कारण है कि इंस्टाग्राम के अंदर लोग अब प्रोडक्ट को ढूंढ रहे हैं और साथ ही साथ खरीद भी रहे हैं क्योंकि जब भी कोई अपने ब्रा को प्रमोट करता है तो वहां पर Shop now का बटन मिलता है और उसकी मदद से अपने मनपसद प्रोडक्ट को कोई भी खरीद सकता है।

यहां पर बात आती है कि आप अपने प्रोडक्ट को इंस्टाग्राम के माध्यम से कैसे बेच सकते हैं. इसके लिए आपको अपने प्रोडक्ट के Link को इंस्टाग्राम के अंदर लोगों के साथ शेयर करना होता है और इसके अलावा आम इंस्टाग्राम पर ऐड चलाकर भी अपने प्रोडक्ट को बेच सकते हैं।

6. Collabration करके इंस्टाग्राम से पैसे कमाए

जब आप सभी Instagram के मदद से एक creator बन जाते हैं तो नए creator जिनका अभी Instagram पर काम Followers  है वह आपसे Collaboration वीडियो बनाने के लिए संपर्क करेंगे. आपको उनके साथ एक वीडियो बनाना होगा वह आपको बदले में आप उससे चार्ज कर सकते हैं 

अगर आपके इन्स्टाग्राम पर 10 हजार या इससे अधिक Follower हैं तो आप एक Collaboration विडियो के 50 से 100 डॉलर चार्ज कर सकते हैं वही अगर आपके मिलियन में फॉलोवर हैं तो आप और अधिक चार्ज कर सकते हैं. कहने का मतलब है जितने अधिक Follower होंगे उतने ज्यादा पैसे आप Collaboration विडियो से कमा सकते हैं.

7. इंस्टाग्राम मैनेजर बनकर पैसे कमाए

इंस्टाग्राम के मदद से पैसे कमाने का सबसे आसान  तरीका है Instagram मैनेजर बनकर पैसे कमाए जी हां दोस्तो अगर आपको इंस्टाग्राम अच्छे से चलाने आ जाता है, तो आप किसी कंपनी के लिए काम करके मोटी कमाई कर सकते हैं।

हमारे देश में ऐसे बहुत सारी कंपनियां है जिसका Instagram अकाउंट हैं लेकिन उसे मैनेज करने के लिए कोई नहीं है ऐसे में आप उनके इंस्टाग्राम को हैंडल करके एक अच्छी अमाउंट में पैसे कमा सकते हैं 

इंस्टाग्राम मैनेजर बनने के लिए आप अपने लोकल एरिया के बिजनेस मालिक से बात कर सकते हैं, या आप चाहे तो instagram मैनेजर का जॉब ऑनलाइन भी ढूंढ़ सकते हैं|

यदि आपको यह जानकारी पसंद आया तो अपना सुझाव आप हमें Comment करके बता सकते हैं, और आगे भी हम आपके साथ ऐसी नए-नए Earning से जुड़े जानकारी आपके साथ share करते रहेंगे।

HOME

Leave a Comment