Farm Pond Yojana Rajasthan/फार्म पोंड योजना राजस्थान: खेत में पोंड बनाने पर मिलेगी 1.35 लाख तक की सब्सिडी, ऐसे करना होगा आवेदन #Storiesviewsforall

राजस्थान में पानी का संकट झेल रहे किसानों के सामने सिंचाई की बड़ी समस्या है। क्योंकि राजस्थान में गिरते भू-जल स्तर के कारण खेती किसानी पर सीधा प्रभाव पड़ रहा है। राज्य सरकार द्वारा किसानों को सिंचाई की समस्या से निपटने के लिए Farm Pond Yojana Rajasthan को शुरू किया गया है। यानी यह योजना खेतों में तालाब (Farm Pond) बनाने की योजना है।

फार्म पोंड योजना के तहत राजस्थान सरकार द्वारा किसानों को खेतों में पोंड बनाने पर 1 लाख 35 हजार रुपए तक का अनुदान दिया जा रहा है। बंजर पड़ी भूमि को खेती लायक बनाने के लिए  फार्म पोंड की अहम भूमिका है क्योंकि फार्म पोंड में सिंचाई के काम लेने के लिए बारिश के पानी को इकट्ठा किया जाता है। 

Farm Pond Yojana Rajasthan
                    Farm Pond Yojana Rajasthan

अगर आप भी राजस्थान के किसान है और अपने खेतों में तालाब बनाने के लिए फार्म पोंड पर सब्सिडी का लाभ प्राप्त करना चाहते हैं तो आप इस योजना के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन कर लाभ उठा सकते हैं। Farm Pond Yojana Rajasthan 2024 के तहत कितनी मिलेगी सब्सिडी और योजना के अंतर्गत आवेदन करने हेतु पात्रता क्या है? इन सभी से जुड़ी जानकारी के लिए आपको यह आर्टिकल ध्यान पूर्वक अंत तक पढ़ना होगा। तो आईए विस्तार से जानते हैं फार्म पोंड योजना राजस्थान के बारे में। Farm Pond Yojana Rajasthan

Farm Pond Yojana Rajasthan
             Farm Pond Yojana Rajasthan

Farm Pond Yojana Rajasthan 2024

राजस्थान सरकार द्वारा किसानों को बारिश के पानी को बचाने के लिए फार्म पोंड, डिग्गी निर्माण, सिंचाई की पाइपलाइन की खरीद पर अनुदान दे रही है ताकि सिंचाई के पानी का खर्च बचाया जा सके और बंजर जमीन एक बार फिर से खेती के लायक बन जाए। इसके लिए सरकार द्वारा फार्म पोंड योजना राजस्थान का संचालन किया जा रहा है। राज्य के सभी वर्ग के किसान इस योजना के अंतर्गत आवेदन कर फार्म पोंड पर सब्सिडी का लाभ प्राप्त कर सकते हैं। राजस्थान सरकार द्वारा कम से कम 400 घन मीटर और अधिकतम 1200 घन मीटर आकार का खेत तालाब बनाने के लिए अनुदान दिया जाएगा।

सरकार द्वारा दी जाने वाली अनुदान राशि सीधे लाभार्थी किसान के बैंक खाते में डीबीटी के माध्यम से भेजी जाएगी। पोंड बनने के बाद किसान अपने खेतों में बारिश का पानी इकट्ठा कर सकेगे। इसके बाद जरूरत पड़ने पर उस पानी को खेती में उपयोग किया जा सकेगा। फार्म पोंड बनने के बाद पानी की कमी के चक्कर में किसानों की खेती का नुकसान नहीं होगा। इस योजना के तहत स्वयं ऑनलाइन पंजीयन की सुविधा दी गई है। लेकिन किसान चाहे तो ई मित्र केंद्र पर जाकर भी आवेदन कर सकते हैं। 

फार्म पोंड योजना राजस्थान 2024  के बारे में जानकारी

योजना का नाम फार्म पोंड योजना राजस्थान  
शुरू की गई   राजस्थान सरकार द्वारा
सबंधित विभाग   कृषि विभाग राजस्थान
लाभार्थी राज्य के किसान  
उद्देश्य जल संरक्षण को प्रोत्साहन देना  
लाभ किसानों को फार्म पोंड निर्माण पर अनुदान देना  
सब्सिडी   1 लाख 35 हजार रुपए तक
आवेदन प्रक्रिया   ऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइट   https://rajkisan.rajasthan.gov.in/

Farm Pond Yojana Rajasthan काउद्देश्य

राजस्थान सरकार द्वारा जल संरक्षण को प्रोत्साहन देने हेतु किसानो को फार्म पोंड बनाने पर अनुदान दिया जाएगा ताकि सिंचाई के लिए खर्च होने वाला पैसा बचाया जा सके। और किसानों को जीविकोपार्जन भी आसान हो सके। क्योंकि फार्म पोंड बनाने से सिंचाई के लिए बारिश के पानी को एकत्र किया जा सकेगा। जिससे किसान जरूरत पड़ने पर उस पानी को इस्तेमाल करेंगे। इस योजना के माध्यम से खेतों में तालाब बनाने के लिए राज्य के किसान ऑनलाइन आवेदन कर सब्सिडी का लाभ उठा सकते हैं। यह योजना किसानों को पानी के कारण समय पर खेती न हो पाने की समस्या से छुटकारा दिलाएगी। इस योजना का लाभ प्राप्त कर किसान आत्मनिर्भर एवं सशक्त होंगे।

फार्म पोंड योजना पर मिलने वाली सब्सिडी

Farm Pond Yojana Rajasthan के तहत राजस्थान सरकार द्वारा 400 घन मीटर से 1200 घन मीटर वाले कच्चे फार्म पोंड या प्लास्टिक लाइनिंग फार्म बनवाने के लिए सब्सिडी का लाभ दिया जाता है।

  • राजस्थान कृषि विभाग के अनुसार इस योजना के अंतर्गत अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और सीमांत किसानों को इकाई लागत का 70% या अधिकतम 73,500 रुपए कच्चे फार्म पोंड बनवाने पर सब्सिडी दी जाती है।
  • इसके अलावा प्लास्टिक लाइनिंग फार्म पोंड पर 90% या 1 लाख 35 हजार रुपए की सब्सिडी दी जाती है।
  • वहीं सामान्य श्रेणी के किसानों को इस योजना के अंतर्गत लागत का 60% या अधिकतम 63 हजार रुपए कच्चे फार्म पोंड पर जबकि 80% या 1 लाख 20 हजार रुपए प्लास्टिक लाइनिंग फार्म पोंड पर जो भी कम हो सब्सिडी राशि दी जाती है।
  • न्यूनतम 400 घन मीटर क्षमता की फार्म पोंड पर ही किसानों को सब्सिडी दी जाती है। 

Farm Pond Yojana Rajasthan 2024 केलाभ  एवंविशेषताएं

  • किसानों को जल संरक्षण हेतु प्रोत्साहन देने के लिए राजस्थान सरकार द्वारा Farm Pond Yojana Rajasthan का शुभारंभ किया गया है।
  • इस योजना के तहत किसानों को खेत तालाब बनवाने के लिए सब्सिडी का लाभ दिया जाएगा।
  • राज्य के छोटे और सीमांत किसानों एवं सामान्य वर्ग के किसानों को फार्म पोंड निर्माण पर सब्सिडी का लाभ मिलेगा।
  • इस योजना के तहत 400 घन मीटर से 1200 घन मीटर वाले कच्चे फार्म पोंड या प्लास्टिक लाइनिंग फार्म बनवाने के लिए 1 लाख 30 हजार रुपए तक का अनुदान दिया जाएगा।
  • Farm Pond बनवाकर किसान बारिश के पानी को बचाकर सिंचाई के लिए उपयोग कर सकेंगे।
  • राजस्थान कृषि विभाग द्वारा इस योजना का संचालन किया जा रहा है।
  • इस  योजना  का लाभ प्राप्त कर किसान सिंचाई के लिए पानी के खर्चे को बचा सकेंगे।
  • फार्म पोंड निर्मित होने से फासले हरी भरी होगी और  जल संरक्षण हो सकेगा।
  • किसान तालाब के पास जालीदार तारों से तारबंदी करवा सकते हैं जिसे बच्चों, बुजुर्गों या पशुओं को भी तालाब में गिरने से बचाए जा सकेगा।   
  • कृषि विभाग की ओर से प्लास्टिक लाइनिंग वाले फार्म पोंड के पंजीकृत ब्रांड की छोटी 300 माइक्रों प्लास्टिक शीट भी लगानी होगी। 
  • खेत तलाई निर्माण के लिए राज्य के किसान ऑनलाइन किसान साथी पोर्टल पर घर बैठे आवेदन कर सकते हैं।
  • ऑनलाइन आवेदन की सुविधा उपलब्ध होने पर किसानों के समय और पैसे की बचत होगी।
  • इस योजना का लाभ प्राप्त कर किसान अपनी आय में वृद्धि कर सकेंगे। 

फार्म पोंड योजना राजस्थान के महत्वपूर्ण बिंदु

  • कृषि विभाग द्वारा आवेदन के बाद खेत तलाई निर्माण के लिए प्रशासनिक स्वीकृति जारी की जाएगी।
  • इसकी सूचना मोबाइल संदेश या कृषि पर्यवेक्षक के द्वारा लाभार्थी को मिलेगी।
  • विभाग द्वारा खेत तलाई के निर्माण से पहले वह बाद में मौका/सत्यापन किया जाएगा।
  • इस योजना के तहत प्रदान की जाने वाली अनुदान राशि सीधे कृषक के बैंक खाते में जमा होगी।   

Farm Pond Yojana Rajasthan के लिए पात्रता

फार्म पोंड योजना राजस्थान का लाभ प्राप्त करने के लिए राजस्थान सरकार द्वारा कुछ पात्रता निर्धारित की गई है जिसको पूरा कर लाभार्थी किसान इस योजना का लाभ उठा सकते हैं। इस योजना के अंतर्गत निर्धारित की गई पात्रता निम्नलिखित है।

  • आवेदक को राजस्थान राज्य का मूल निवासी होना चाहिए।
  • इस योजना के अंतर्गत सभी वर्ग के किसान के किसान पात्र होंगे।
  • फार्म पोंड पर अनुदान के लिए किसानों के पास न्यूनतम 0.3 हैक्टेयर कृषि योग्य भूमि होनी चाहिए।
  • वहीं संयुक्त खातेदारी की स्थिति में एक स्थान पर न्यूनतम 0.5 हेक्टेयर कृषि भूमि होना आवश्यक है।
  • लीज एग्रीमेंट वाले किसान भी इस योजना के लिए पात्र होंगे लेकिन वह उस जमीन पर कम से कम 7 साल से खेती कर रहे हो।
  • किसान के पास कितनी सिंचित एवं असिंचित जमीन है इसका शपथ पत्र देना होगा।
  • आवेदक किसान का बैंक खाता आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए। 

फार्म पोंड योजना राजस्थान के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • जन आधार कार्ड
  • खेत की जमाबंदी
  • प्रमाणित नक्शा ट्रेश
  • लघु एवं सीमांत किसान का प्रमाण
  • बैंक खाता पासबुक
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नंबर

Farm Pond Yojana Rajasthan 2024 केतहतआवेदनकैसेकरें?

अगर आप राजस्थान सरकार की ओर से संचालित की जा रही फार्म पोंड योजना राजस्थान के अंतर्गत लाभ प्राप्त करने हेतु आवेदन करना चाहते हैं तो आप राजस्थान साथी पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया कुछ इस प्रकार है।

  • सबसे पहले आपको राज किसान साथी पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा।
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको किसान के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपको कृषि विभाग के सेक्शन में खेततलाई के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • आपको इस पेज पर आवेदनकरनेकेलिएयहांक्लिककरें के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • क्लिक करते ही  आपके सामने नया पेज खुल जाएगा। 
  • अब आपके सामने खेत तलाई से संबंधित नया पेज खुल जाएगा।
  • आपको इस पेज पर आवेदनकरनेकेलिएयहांक्लिककरें के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • क्लिक करते ही  आपके सामने नया पेज खुल जाएगा। 
  • इस पेज पर आपको जनाधार आईडी का उपयोग कर लॉगिन करना होगा।
  • लॉगिन करने के बाद आपके सामने फार्म पोंड योजना आवेदन फॉर्म खुल जाएगा।
  • आपको आवेदन फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी को ध्यानपूर्वक दर्ज करना होगा।
  • उसके बाद आपको मांगे गए जरूरी दस्तावेजों को अपलोड करना होगा।
  • अंत में आपको दिया गया कैप्चा कोड दर्ज कर Submit के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • इस प्रकार आप फार्म पोंड योजना राजस्थान के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। 

 

मुझे उम्मीद है कि आप सभी लोगों को हमारा यह आर्टिकल जरूरी पसंद आया होगा। यदि आपको हमारा आर्टिकल पसंद आता है तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले और आर्टिकल पढ़ने के लिए धन्यवाद।

HOME

 

FAQs

Farm Pond Yojana Rajasthan के तहत किसानों को खेत में तालाब बनवाने के लिए कितने रुपए की सब्सिडी मिलेगी?Farm Pond Yojana Rajasthan के तहत किसानों को खेत में तालाब बनवाने के लिए सरकार की ओर से 1 लाख 35 हजार रुपए तक की सब्सिडी मिलेगी।

फार्म पोंड योजना के अंतर्गत  न्यूनतम कितने घन मीटर की क्षमता पर खेतों में तालाब बनाने पर अनुदान दिया जाएगा?फार्म पोंड योजना के अंतर्गत  न्यूनतम 400 घन मीटर की क्षमता पर खेतों में तालाब बनाने पर अनुदान दिया जाएगा।   

Farm Pond Yojana Rajasthan के अंतर्गत आवेदन करने कैसे करें?Farm Pond Yojana Rajasthan के अंतर्गत राज्य किसान साथी पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर या नजदीकी ई मित्र केंद्र पर जाकर जन आधार नंबर के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। 

 

1 thought on “Farm Pond Yojana Rajasthan/फार्म पोंड योजना राजस्थान: खेत में पोंड बनाने पर मिलेगी 1.35 लाख तक की सब्सिडी, ऐसे करना होगा आवेदन #Storiesviewsforall”

Leave a Comment