Blue Aadhaar Card Kaise Banaye: 5 साल से कम आयु के बच्चों का आधार कार्ड बनवाना हुआ आसान #Storiesviewforall

Blue Aadhaar Card Kaise Banaye: यदि आपके बच्चो की आयु भी  5 साल या इससे  कम है और आपने अपने  बच्चे का बाल आधार कार्ड  / ब्लू आधार कार्ड नहीं बनवाया है तो अब आप अपने बच्चे  का भी आधार कार्ड  बनवा सकते है क्योंकि  UIDAI  ने,  बाल आधार कार्ड // Blue Aadhar Card  को जारी कर दिया है जो कि,  नीले रंग  का होता है और इसीलिए हम, आपको इस आर्टिकल मे बतायेगे कि, Blue Aadhaar Card Kaise Banaye  जिसके लिए आपको  धैर्यपूर्वक  इस आर्टिकल को  अन्त  तक पढ़ना होगा।

How to apply for blue Aadhaar card online, Step by step guide for getting blue Aadhaar card, Blue Aadhaar card registration process, Benefits of having blue Aadhaar card, Making blue Aadhaar card at home, Blue Aadhaar card application form download, Blue Aadhaar card eligibility criteria, Difference between regular and blue Aadhaar card, Blue Aadhaar card verification process, Blue Aadhaar card fees and charges

Blue Aadhar Card Print
                                                    Blue Aadhar Card Print
इस आर्टिकल में हम, आपको अपने बच्चो के  Blue Aadhaar Card   बनाने  की प्रक्रिया की जानाकरी के साथ ही साथ आपको विस्तार से aadhar card for child documents required के बारे में भी बतायेगे ताकि सभी दस्तावेजो को पहले से तैयार रख सके और अपने बच्चो के बाल आधार कार्ड हेतु आवेदन कर सके Blue Aadhar Card Print

Blue Aadhaar Card Kaise Banaye
   Blue Aadhaar Card Kaise Banaye

Blue Aadhaar Card Kaise Banaye – Overview

Name  of the Authority Unique Identification Authority of India
Name of the Article Blue Aadhaar Card Kaise Banaye?
Type of Article Latest Update
Who Can Apply? All India Applicants Can Apply
Mode of Application? Offline & Online Via Book An Appointment Feature.
Charges NIL
Official Website Click Here

5 साल से कम आयु के बच्चों का आधार कार्ड बनवाना हुआ अब और भी आसान, जाने पूरी आवेदन ऑनलाइन / ऑफलाइन प्रक्रिया – Blue Aadhaar Card Kaise Banaye?

UIDAI द्धारा  5 साल  से कम आयु के बच्चो के लिए  बाल आधार कार्ड / Baal Aadhar Card को जारी कर दिाय गया है और इसीलिए यदि आप भी अपने 5 साल  से कम आयु के बच्चो  का आधार कार्ड  बनवाना चाहते है तो आप  ऑनलाइन  अपना बाल आधार कार्ड  बनवा सकते है और इसीलिए हम, आपको इस आर्टिकल मे बतायेगे कि, How To Apply Baal Aadhaar Card? 

05 साल से कम आयु के बच्चो का Blue Aadhaar Card Kaise Banaye हेतु  अप्लाई करने के लिए आपको ऑनलाइन व ऑफलाइन प्रक्रिया  को अपनाते हुए  Online Appointment  बुक करना होगा और इसके बाद आपको  Appointment वाले दिन अपने चयनित आधार सेवा केंद्र  पर जाकर अपने बच्चे का बाल आधार कार्ड  बनवा सकते है और इसका लाभ प्राप्त कर सकते है।

Required Documents For Blue Aadhaar Card Kaise Banaye?

अपने बच्चो का बाल आधार कार्ड  बनवाने के लिए आपको कुछ दस्तावेजो की पूर्ति करनी होगी जो कि, इस प्रकार से हैें –

  • बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र,
  • माता या पिता / अभिभावक का कोई एक  ID Card  आदि।

उपरोक्त सभी दस्तावेजो की पूर्ति करके आप आसानी से अपने – अपने बच्चे  का बाल आधार कार्ड  बनवा सकते है और इसका लाभ प्राप्त कर सकते है।

Step By Step Online Process of Blue Aadhaar Card Kaise Banaye?

अपने बच्चो  का  बाल आधार कार्ड  बनाने हेतु अप्लाई  करने के लिए आपको इन स्टेप्स को फॉलो करना होगा जो कि, इस प्रकार से हैं –

  • Blue Aadhaar Card Kaise Banaye करने के लिए सबसे पहले आपको इसके ऑफिशियल वेबसाइट के होम  – पेज पर आना होगा जो कि, इस प्रकार का होगा –

Blue Aadhaar Card Kaise Banaye

  • होम – पेज पर आने के बाद आपको   Get Aadhaar का टैब मिलेगा,
  • इस टैब में ही आपको Book an Appointment  का विल्प मिलेगा जिस पर  आपको क्लिक करना होगा,
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जो कि, इस प्रकार का होगा –Blue Aadhaar Card Kaise Banaye
  • अब आपको यहां पर अपने  शहर  का चयन करना होगा और सबमिट  के विकल्प पर क्लिक करना होगा,
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने Appointment   का फॉर्म  मिलेगा जो कि, इस प्रकार का होगा –

Blue Aadhaar Card Kaise Banaye

  • अब आपको इस फॉर्म को ध्यान से  भरना होगा,
  • मांगे जाने वाले सभी दस्तावेजो को  स्कैन करके अपलोड  करना होगा,
  •  इसके बाद आपको ऑनलाइन आवेदन शु्ल्क  का पेमेंंट करना होगा औ  सबमिट के विकल् पर क्लिक करना होगा,
  • क्लिक करने के बाद आपके  इसकी  ऑनलाइन रसीद मिल जायेगी जिसका आपको प्रिंट ले लेना होाग और
  • अन्त में,  निर्धारित अपने समय व तिथि पर  आपको रसीद के आधार सेवा केंद्र पर जाना होगा और आगे की प्रक्रिया को सम्पन्न करना होगा।

Step By Step Offline Process of Blue Aadhaar Card Kaise Banaye?

यदि आप भी  ऑफलाइन तरीके  से अपने  5 साल  से कम आयु के बच्चे का  ब्लू आधार  बनवाना चाहते है तो आपको कुछ  स्टेप्स  को  फॉलो  करना होगा जो कि, इस प्रकार से हैें –

  • Blue Aadhaar Card Kaise Banaye  के लिए सबसे पहले आपको अपने  5 साल  से कम आयु के बच्चे को लेकर  नजदीकी आधार सेवा केंद्र  पर जाना होगा,
  • यहां पर आने के बाद आपको  आधार सेवा केंद्र संचालक  से  5 साल  से कम आयु के बच्चे का Blue Aadhaar Card  बनाने के लिए कहा होगा,
  • इसके बाद आपको उन्हें अपना  आधार कार्ड  देना होगा और
  • अन्त मे, वे आपके बच्चे का  ब्लू आधार कार्ड  हेतु आवेदन कर देगें और आपको  रसीद  दे देगें आदि।

इस प्रकार कुछ स्टेप्स को फॉलो करके आप आसानी से  ब्लू आधार कार्ड  हेतु आवेदन कर सकते है और इसक लाभ प्राप्त कर सकते है।

Important Links

Official Website Click Here
Home Click Here
Direct Link To Apply Online Click Here

 

मुझे उम्मीद है कि आप सभी लोगों को हमारा यह आर्टिकल जरूरी पसंद आया होगा। यदि आपको हमारा आर्टिकल पसंद आता है तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले और आर्टिकल पढ़ने के लिए धन्यवाद।

HOME

FAQ’s – Blue Aadhaar Card Kaise Banaye

ब्लू आधार कार्ड कैसे बनता है?

ब्लू आधार कार्ड बनवाने के लिए सबसे पहले आपको UIDAI के ऑफिशियल वेबसाइट UIDAI.gov.in पर विजिट करना होगा। वेबसाइट पर आपको आधार कार्ड का लिंक मिलेगा, इस लिंक पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आपके सामने एक नई विंडो खुल कर आएगी, जहां पर आपके बच्चे का नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी जैसी व्यक्तिगत जानकारी दर्ज करनी होगी।

नीला आधार कार्ड क्या है?

नीले रंग का 12 अंकों वाला आधार कार्ड 5 साल या इससे कम उम्र के बच्चों के लिए बनता है। ये आधार कार्ड 5 साल तक के लिए वैलिड होता है। इसके बाद इस आधार कार्ड को अपडेट कराना होता है।

9 thoughts on “Blue Aadhaar Card Kaise Banaye: 5 साल से कम आयु के बच्चों का आधार कार्ड बनवाना हुआ आसान #Storiesviewforall”

Leave a Comment