Youtube Thumbnail Kaise Bnaye , You Tube Thumble कैसे बनाएं मोबाइल और कंप्यूटर में #Storiesviewsforall

Youtube Thumbnail Kaise Bnaye , You Tube Thumble कैसे बनाएं मोबाइल और कंप्यूटर में #Storiesviewsforall

अगर आप अपने यूट्यूब चैनल (YouTube Channel) पर ज्यादा फॉलोअर्स और व्यूज चाहते हैं, तो फिर उसका पहला लुक यानी कि थंबनेल (Thumbnail) का काफी आकर्षक होना भी जरूरी है। यदि आपका थंबनेल ही आकर्षक नहीं होगा, तो फिर बहुत कम लोग उस वीडियो को देखने की जहमत उठाएंगे। बता दें कि यू्ट्यूब थंबनेल (YouTube Thumbnails) बनाना कोई मुश्किल कार्य नहीं है। बहुत से ऐसे फ्री ऐप्स और वेबसाइट हैं, जहां आप कुछ मिनटों में ही यूट्यूब वीडियो के लिए खूबसूरत थंबनेल क्रिएट कर सकते हैं। आइए इस आर्टिकल में जानते हैं यूट्यूब के लिए थंबनेल बनाने का तरीका…

Android मोबाइल पर Youtube Thumbnail कैसे बनाएं

Youtube Thumbnail Kaise Bnaye
Youtube Thumbnail Kaise Bnaye

एंड्रॉयड डिवाइस पर YouTube थंबनेल बनाने के लिए बहुत ज्यादा डिजाइन स्किल की जरूरत नहीं है। पेशेवरों की तरह ही यहां भी थंबनेल डिजाइन कर सकते हैं।

स्टेप-1: यदि आपके पास थंबनेल नहीं है, तो सबसे पहले अपने थंबनेल के लिए एक अच्छी फोटो ले लें।
स्टेप-2: फिर Google App Store में “Thumbnail Maker – Channel Art” ऐप को सर्च करें।

Thumbnails
Thumbnails

स्टेप-3: इस ऐप को डाउनलोड कर लें। साइज 21.94MB है। ऐप को ओपन करने के बाद थंबनेल मेकर में जाएं।
स्टेप-4: यहां आपको पहले इमेज सलेक्ट करना होगा। फिर उसके साथ टेक्स्ट, स्टिकर्स, बैकग्राउंड आदि जोड़ सकते हैं।


स्टेप-5: अगर आपको लगता है कि अब थंबनेल पूरी तरह से तैयार है, तो फिर ऊपर दिए गए टिक साइन वाले ऑप्शन पर क्लिक कर उसे सेव कर सकते हैं।

अपनी इमेज से कैसे बनाएं Youtube Thumbnail

स्टेप-1: अपने कैनवा वेबसाइट को ओपन करने के बाद साइन-इन कर लें।
स्टेप-2: इसके बाद सर्च बॉक्स में “यूट्यूब थंबनेल” लिखकर टाइप करें।
स्टेप-3: बायीं तरफ मेन्यू से “अपलोड” पर क्लिक करें।

स्टेप-4: अपने कंप्यूटर या डिवाइस से इमेज को अपलोड करें लें।
स्टेप-5: अब एडिटिंग बॉक्स में इमेज को अपनी पसंद के हिसाब से एडिट कर सकते हैं।
स्टेप-6: डिजाइन को सेव करने के लिए शेयर बटन पर क्लिक करें, फिर नीचे स्क्रॉल करने पर डाउनलोड का विकल्प दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें।


जब थंबनेल तैयार हो जाए, तो उसे YouTube वीडियो के साथ उपयोग कर सकते हैं।

Canva से कैसे फ्री में बनाएं Youtube Thumbnail

अगर आप खूबसूरत थंबनेल बनाना चाहते हैं, तो फिर कैनवा (Canva) की मदद ले सकते हैं। कैनवा फ्री और पेड वर्जन दोनों ही उपलब्ध है। अगर थंबनेल के लिए पैसा खर्च नहीं करना चाहते हैं, तो फिर फ्री वर्जन का भी उपयोग कर सकते हैं। आप चाहें, तो यहां पर कैनवा टेम्प्लेट का उपयोग कर सकते हैं या फिर अपनी इमेज अपलोड कर भी थंबनेल क्रिएट सकते हैं। टेम्प्लेट की मदद से थंबनेल क्रिएट करने के लिए निम्न स्टेप को फॉलो करना होगाः

स्टेप-1: सबसे पहले Canva वेबसाइट को अपने सिस्टम पर ओपन कर लें और इसे साइन-इन कर लें। आप फेसबुक या गूगल से भी इसे साइन-इन कर सकते हैं।
स्टेप-2: अब सर्च बॉक्स में “YouTube Thumbnail” टाइप कर सर्च करें।

Youtube Thumbnail

स्टेप-3: अब आपको नीचे बहुत सारे टेम्प्लेट्स दिखाई देंगे। उनमें से कोई पसंदीदा टेम्प्लेट चुन लें।


स्टेप-4: फिर टेम्प्लेट को एडिट करने के लिए “Edit” पर क्लिक करें।

स्टेप-5: इसके बाद थंबनेल तैयार होने पर इसे कंप्यूटर या डिवाइस पर डाउनलोड कर सकते हैं।

HOME

FAQs

YouTube थंबनेल के लिए क्या जरूरी है?

YouTube थंबनेल बनाने के दौरान इस बात का ध्यान रखना बहुत जरूरी है कि वह लोगों का ध्यान आकर्षित कर सके। बेहतरीन थंबनेल बनाने के लिए इन बातों का ध्यान रखना जरूरी हैः

  • वीडियो का उद्देश्य बताने वाला टाइटल टेक्स्ट।
  • यूनिक और क्वालिटी इमेज।
  • ब्राइट बैकग्राउंड कलर के साथ मैच करते हुए टेक्स्ट।
  • वीडियो टॉपिक के हिसाब से इमेज।

इसके साथ आपको अपने उन प्रतिस्पर्धियों वीडियो या थंबनेल दिखनी चाहिए, जो काफी सफल है। फिर उनके डिजाइन की तुलना अपने डिजाइन से करें और देखें कि आपको कहां अपने थंबनेल में सुधार करने की जरूरत है।

YouTube Thumbnail की साइज क्या होनी चाहिए?

Google के मुताबिक, कस्टम यूट्यूब वीडियो थंबनेल का आकार 1280 पिक्सल चौड़ा और 720 पिक्सल लंबा होना चाहिए। आपकी इमेज की चौड़ाई भी कम से कम 640 पिक्सल होनी चाहिए। गूगल का कहना है कि आपकी कस्टम थंबनेल इमेज बड़ी होनी चाहिए, क्योंकि इमेज का उपयोग एम्बेडेड प्लेयर में प्रिव्यू इमेज के रूप में भी किया जाएगा।। इसे “थंबनेल” इसलिए कहा जाता है, क्योंकि यह अक्सर छोटा प्रदर्शित होता है। यूट्यूब के लिए परफेक्ट थंबनेल आस्पेक्ट रेशियो 16:9 है। आप थंबनेल को JPG, GIF, BMP या PNG फॉर्मेट में अपलोड कर सकते हैं। अंत में, आपके कस्टम YT थंबनेल की साइज 2MB से अधिक नहीं होनी चाहिए।

 

2 thoughts on “Youtube Thumbnail Kaise Bnaye , You Tube Thumble कैसे बनाएं मोबाइल और कंप्यूटर में #Storiesviewsforall”

Leave a Comment