Photo Crredit Pixabay

Photo Credit  Pixabay

कावड़ का जल कौन सी तारीख को चढ़ेगा? इस साल कावड़ यात्रा श्रावण मास के पहले दिन यानि 4 जुलाई 2023 से प्रारंभ होगी और 15 जुलाई 2023 तक चलेगी. पंडित सेमवाल के अनुसार इस साल 15 जुलाई 2023 को शिवरात्रि पड़ेगी और इसी दिन शिव भक्त शिवलिंग पर जल चढ़ाएंगे

Photo Crredit Pixabay

Photo Credit  Pixabay

जल चढ़ाने का शुभ मुहूर्त कब है? जलाभिषेक का शुभ मुहूर्त इस दिन महादेव को जल चढ़ाने का समय शाम 7.23 से रात 9.27 तक रहेगा. भगवान शंकर के जलाभिषेक का 2 घंटे से ज्यादा का शुभ मुहूर्त है. शास्त्रीय मान्यता तो यही है कि शिवरात्रि पर भगवान शंकर का जलाभिषेक करने से साधक को भगवान शंकर की कृपा अति शीघ्र मिल जाती है.

Photo Crredit Pixabay

Photo Credit  Pixabay

शिवलिंग पर जल कैसे चढ़ाया जाता है? शिवलिंग पर जल हमेशा दाएं हाथ से ही चढ़ाएं और बाएं हाथ को दाएं हाथ से स्पर्श करें. जल चढ़ाते वक्त जल की धारा पतली बहकर आए, इसलिए धीरे-धीरे भगवान को जल चढ़ाना चाहिए. साथ ही ओम नम: शिवाय का जाप करें.

Photo Crredit Pixabay

Photo Credit  Pixabay

शिवलिंग पर जल चढ़ाने से क्या लाभ होता है? भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए सोमवार का दिन बहुत विशेष माना गया है। सोमवार का दिन भगवान शिव को समर्पित होता है। इस दिन शिवलिंग पर मात्र एक लोटा जल चढ़ाने मात्र से ही भोलेनाथ प्रसन्न हो जाते हैं। सोमवार के दिन शिवजी को अर्घ्य देने से सभी तरह की मनोकामनाएं जल्द पूरी हो जाती हैं।

Photo Crredit Pixabay

Photo Credit  Pixabay

महा शिवरात्रि 2023 कैसे मनाएं? महा शिवरात्रि शनिवार, 18 फरवरी, 2023 को मनाई जाएगी। शिवरात्रि, जिसे महा शिवरात्रि भी कहा जाता है, एक हिंदू त्योहार है जो हिंदू धर्म में मुख्य देवताओं में से एक, भगवान शिव के सम्मान में हर साल मनाया जाता है। यह त्यौहार उपवास, प्रार्थना और भगवान शिव की भक्ति करके मनाया जाता है।