Jio और Airtel के बाद वोडा-आ‍इडिया का 5G नेटवर्क भी शुरू, इन शहरों में मिलने लगे सिग्‍नल,

Vi 5G : कंपनी का 5जी नेटवर्क पुणे और दिल्‍ली में कुछ जगहों पर लाइव है। यानी वीआई कस्‍टमर्स कंपनी के 5G नेटवर्क को एक्‍सपीरियंस कर सकते हैं।

Bharat में 5G Mobile Network की ऑफ‍िशियल शुरुआत पिछले साल इंडिया मोबाइल कांग्रेस में हो गई थी। रिलायंस जियो (Jio) और एयरटेल (Airtel) शुरुआती प्‍लेयर थे, जिन्‍होंने भारत में 5G मोबाइल नेटवर्क को शुरू किया और तेजी से विस्‍तार करते गए। वोडा-आइडिया बहुत पीछे रह गई थी। अब जाकर उसकी 5G सेवाएं लाइव हो पाई हैं। एक रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी का 5जी नेटवर्क पुणे और दिल्‍ली में कुछ जगहों पर लाइव है। यानी वीआई कस्‍टमर्स कंपनी के 5G नेटवर्क को एक्‍सपीरियंस कर सकते हैं।

खास यह है कि वोडा-आइडिया की ओर से इस बारे में कोई ऐलान नहीं किया गया है। टेलीकॉमटेक को यह इन्‍फर्मेशन कंपनी की वेबसाइट से मिली है। वोडा-आइडिया के 5जी प्‍लान्‍स के बारे में भी अभी जानकारी नहीं है। वोडा-आइडिया की वेबसाइट कहती है, तैयार हो जाइए पुणे और दिल्‍ली में सिलेक्‍टेड प्‍लेसेज पर वाईआई के 5जी नेटवर्क को एक्‍सपीरियंस करने के लिए। इसमें बताया गया है कि वीआई यूजर 5जी रेडी सिम के साथ लगातार कनेक्टिविटी को एक्‍सपीरियंस कर सकते हैं।

हाल ही में इंडिया मोबाइल कांग्रेस (IMC) 2023 में वीआई की ओर से संकेत दिए गए थे कि कंपनी की 5जी सेवाएं इस साल शुरू हो जाएंगी। वीआई के प्रमोटरों में से एक कुमार मंगलम बिड़ला ने कहा था कि वीआई की टीम ने पिछले साल 5जी नेटवर्क को शुरू करने के लिए काफी मेहनत से काम किया।

गौरतलब है कि जियो और एयरटेल के तेजी से 5जी की तरफ बढ़ने से वीआई को ग्राहकों का नुकसान उठाना पड़ा है। ट्राई का डेटा बताता है कि इस साल जुलाई तक 13 लाख से ज्‍यादा कंस्‍यूमर्स ने वीआई का साथ छोड़ दिया। फ‍िलहाल कंपनी से 22 करोड़ से ज्‍यादा यूजर्स जुड़े हुए हैं।

रिचार्ज प्‍लान्‍स की बात करें, तो कंपनी अपने यूजर्स को ढेरों प्‍लान्‍स और ऑफर्स पेश कर रही है। जियो और एयरटेल से मुकाबले के लिए वोडा-आइडिया ने सस्‍ते डेटा पैक्‍स पेश किए हैं कई रिचार्ज प्‍लान्‍स पर रात 12 बजे से सुबह 6 बजे तक अनलिमिटेड डेटा दिया जा रहा है।

 

See Also

Xiaomi 14 सीरीज हुई लॉन्च, सबसे पावरफुल प्रोसेसर और बेहतरीन कैमरा, पहली बार मिलेगा Hyper OS

TVS ने लॉन्च किया ये धांसू स्पेशल बाइक, इन खास फीचर्स से है लैस, जानें कीमत

 

 

Leave a Comment