Travel Blog Kaise Bnaye, Travel Blog कैसे बनाये? 30 Minute में बनाये ट्रेवल ब्लॉग #Storiesviewforall

Travel Blog Kaise Bnaye, Travel Blog कैसे बनाये? 30 Minute में बनाये ट्रेवल ब्लॉग #Storiesviewforall

क्या आपको भी Travel करना, नई जगहों पर घूमना, नई संस्कृति और खान-पान के बारे में जानना..ये सब पसंद है? अगर हाँ, तो आप भी अपने इस Passion को अपने Profession में बदलकर लाखों रुपए महीने कमा सकते हैं. जी हाँ, हम बात कर रहे हैं ट्रैवल ब्लॉगिंग की. इस पोस्ट हम आपको बताएंगे कि Travel Blog कैसे बनाये? और इस Travel Blogging से पैसे कैसे कमाएं? सबकुछ हम आपको Step by Step बताएंगे, इसके लिए इस आर्टिकल को पूरा अवश्य पढ़ें.

इस आर्टिकल में आज हम मुख्य रूप से इन तीन Points के बारे में जानेंगे :

  1. Travel Blogging क्या है?
  2. Travel Blog कैसे बनाएं?
  3. ट्रैवल ब्लॉग से पैसे कैसे कमाएं?

Travel Blogging क्या है?

सीधे शब्दों में कहें अपने Blog के माध्यम से लोगों को घूमने की नई-नई जगहों, नई संस्कृति, अलग-अलग Food culture तथा Traveling के बारे में वो सबकुछ बताना जो लोग जानना चाहते हैं.

Travel Blogging कहलाता है. अगर आप ये सभी जानकरियाँ Video के माध्यम से दे रहे हैं तो आप Travel Vlogger कहलाएंगे, जबकि यही सब अगर आप अपनी वेबसाइट पर ब्लॉग लिखकर दे रहे Travel Blogger कहलाएंगे.

Travel Blogging पिछले कुछ समय से काफी पॉपुलर हो चुका है. अगर आपको भी नई-नई जगहों पर घूमना पसंद है, तो आप अपने इस शौक को अपनी आय का एक जरिया बना सकते हैं.

एक Travel Blogger का काम होता है लोगों को Traveling के लिए Guide और Motivate करना. आप लोगों को अपने Blog के माध्यम से अपने ट्रैवलिंग Experiences, ट्रैवल के हैक्स, बजट ट्रैवलिंग के तरीके आदि बताकर एक अच्छी Earning कर सकते हैं.

Travel blog कैसे बनाये?

अगर आप भी अपना Travel Blog बनाना चाहते हैं तो आप बस इन तीन चीजों जरूरत होगी :

  1. एक मोबाईल या लैपटॉप, जिससे आप Travel Blogs लिखकर Publish कर सकें.
  2. एक अच्छी सी वेबसाइट, जहाँ आप अपने Blog लिखकर पोस्ट कर सकें.
  3. तीसरा और सबसे महत्वपूर्ण चीज है, आपके अंदर Traveling का पैशन, ट्रैवलिंग पर लिखने का शौक तथा लोगों को Traveling के लिए Motivate करने की भूख.

अगर आपके पास ये तीनों चीज है तो आप एक अच्छा Travel Blogger बन सकते हैं. आईए अब हम Travel Blog बनाने की पूरी प्रक्रिया एक-एक कर जानते हैं.

WordPress पर Travel blog कैसे बनाये?Full process Step by Step :

कोई भी वेबसाइट या Blog बनाने के लिए आपको एक Website Building Platform की जरूरत होगी. वैसे तो इसके लिए बहुत सारे प्लेटफार्म हैं, लेकिन मैं आपको WordPress पर अपना Travel Blog Create करने का सुझाव दूंगा.

WordPress एक Free Open Source CMS (Content Management System) है. आज दुनियां भर में Website Building के लिए सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला Platform WordPress ही है. इस पर एक Beginner भी बिलकुल फ्री में Professional Website बना सकता है.

WordPress पर Travel Blog बनाने की पूरी प्रक्रिया step by step नीचे बताई गई है.

Step-1. Choose Your Domain Name :

अगर आप एक ट्रैवल ब्लॉग बनाने जा रहे हैं, तो इसका सबसे पहला और Important स्टेप है – अपनी वेबसाइट के लिए एक सही Domain का चुनाव करना. Domain को हम किसी वेबसाइट का URL या Web Link भी कह सकते हैं.

आपकी Blog का नाम और उसका Domain Name Same होना चाहिए. एक अच्छे Travel Website के Domain को Select करते समय निम्नलिखित बातों का विशेष रूप से ध्यान रखें :-

  • Easy to Remember – आपके Website का Domain Name ऐसा होना चाहिए जिसे आसानी से याद रखा जा सके. यह जितना आसान और छोटा हो उतना अच्छा है. कभी भी इसमें किसी Numbers या Special Characters का इस्तेमाल न करें.
  • Travel Niche से Relevant हो – Domain Name आपके वेबसाइट के Niche/Topic यानी Traveling से Relevant होना चाहिए. उदाहरण के तौर पर Make My Trip ट्रैवलिंग से संबंधित एक बड़ी वेबसाइट है, इसमें Trip शब्द साफ-साफ बताता है कि इस वेबसाइट का संबंध कहीं न कहीं Travel से है.
  • Choose .com Domain – अगर आप अपने ट्रैवल ब्लॉग को भविष्य में International ऑडियंस तक ले जाना चाहते हैं, तो हमेशा .com डोमेन का चयन करें. आप चाहें तो .in तथा .co.in डोमेन भी साथ में खरीदकर रख सकते हैं.

Step-2. Buy Domain & Hosting : 

Domain select करने के बाद Travel blog Kaise Banaye का दूसरा Step है- Domain और Hosting खरीदना. होस्टिंग हमेशा ऐसी कंपनी का लें, जिसकी Service और उसका Customer Support अच्छा हो. शुरुआत में सबसे सस्ते plan लें, बाद में Traffic के अनुसार इसे upgrade भी कर सकते हैं. 

वैसे तो आज कई सारी Hosting Service उपलब्ध है लेकिन अगर आप एक अच्छा और Affordable Hosting ढूंढ रहे हैं, तो Bluehost से अच्छा Option कोई दूसरा नहीं हो सकता है.

Bluehost काफी Affordable (₹169/month) है, इसकी Service अच्छी है और कोई समस्या आने पर Customer Support भी अच्छा है. इसके साथ ही Bluehost से होस्टिंग सर्विस लेने पर यह एक साल के लिए Domain भी बिल्कुल Free में देती है. आगे हम आपको Bluehost पर Hosting & Domain खरीदने की पूरी प्रक्रिया बताएंगे.

Step-3. Setup Your Website :

सबसे पहले अपने ब्राउजर में Bluehost की वेबसाइट bluehost.in पर जाएं.

 

इसके बाद अपने बजट और जरूरत के हिसाब से WordPress Hosting Plan चुनें.

Tips- अगर आप नए Travel Blog के लिए Hosting ले रहे हैं, तो सबसे Cheapest Hosting Plan (₹169/Month) को Select करें. भविष्य में अगर जरूरत हो तो इसे Upgrade भी कर सकते हैं.

इसके बाद अपने Travel Blog के लिए एक बढ़िया Domain Name चुनें. एक अच्छा डोमेन नेम कैसा होना चाहिए इसके बारे में मैंने ऊपर बताया है. अगर आपने पहले ही एक Domain खरीद लिया है तो आप उसे भी use कर सकते हैं.

Enter-Domain-Name-on-Bluehost-Website

फिर Next Page पर आपको अपना Name, Address, Mobile Number, Email id आदि डालना है.

Account Information भरने के बाद नीचे आपको Hosting का Package Information दिखेगा. आप इसमें अपने जरूरत तथा Budget के हिसाब से अपनी वेबसाइट को Professional और Secure बनाने के लिए Domain Privacy Protection, Website Backup, Yoast SEO Premium आदि services को भी Add यह Remove कर सकते हैं. 

Bluehost-par-personal-information-Add-kare

सबकुछ सही-सही भरने के बाद Payment की प्रक्रिया पूरी करें.

इसके बाद वापस अपने Bluehost Account के Dashboard में जाएं.

वहाँ आपको My Site का एक सेक्शन दिखेगा. उसमें जाकर Create Site पर क्लिक करें.

Select-Website-Type

अब अगले Page पर Blog Create करने के दो Option दिखेंगे. आप जिस पर भी चाहें click कर सकते हैं.

Select-Website-Type

इसके बाद आपको कई सारे Information भरने होंगे. सबकुछ ध्यानपूर्वक पढ़कर भरते जाएं.

इस तरह कुछ ही मिनटों में आपका एक Simple सा WordPress वेबसाइट बनकर तैयार हो जाएगा.

अब इसे एक अच्छा Travel Blog बनाने के लिए आपको इसमें कुछ Customization करने होंगे. इसके लिए Dashboard में जाएं और वहाँ अच्छे Themes, Color, Plugin आदि इंस्टॉल कर लें.

Install-and-manage-wordpress

इस तरह आपका Travel Blog बनकर Ready हो जाएगा. अब आप इसमें नए Post डाल सकते हैं. अगर आपको Blog बनाने में कोई समस्या आ रही है तो आप ये वीडियो भी देख सकते हैं. इसमें पूरी प्रक्रिया काफी आसान तरीके से बताई गई है.

Travel Blog Post कैसे लिखें?

अब तक आपने Travel blog Kaise Banaye सीख लिया होगा. आपने अच्छी वेबसाइट बना ली, अच्छा Domain, Theme सबकुछ सही कर लिया लेकिन अब जो Most Important thing है वो है आपका Content.

जी हाँ, किसी भी Blog के सफल या असफल होने में 99% हाथ Content का होता है. अगर आपका Content अच्छा होगा तो आपको एक Successful Blogger बनने से कोई नहीं रोक सकता है.

1. Select Your Topic :

आप जिस भी टॉपिक पर लिखना चाहते हैं पहले उसे Select करें. इसके लिए आप Google Trends या दूसरे ट्रैवल ब्लॉग्स की मदद ले सकते हैं. आपका टॉपिक ऐसे हो जिसे अधिक से अधिक लोग पढ़ें. आप किसी खास टूरिस्ट स्पॉट के बारे में, गर्मियों के लिए भारत के टॉप-10 टूरिस्ट प्लेस, टॉप-10 विंटर टूरिस्ट स्पॉट, कम बजट में गोवा टूर आदि टॉपिक पर ब्लॉग लिख सकते हैं.

2. Keyword Research :

टॉपिक डिसाइड करने के बाद सबसे Important स्टेप है Keyword Research. बिना proper Keyword Research के आप कितना भी अच्छा Blog क्यों न लिख लें यह ज्यादा लोगों तक नहीं पहुंच पाएगा.

Keyword Research के लिए आप Google Keyword Planner, SEMrush, Ubersuggest आदि वेबसाइट की मदद ले सकते हैं. यहाँ आपको किसी खास Keyword पर Monthly Search Volume और Competition दिख जाएंगे.

अगर आपका Blog नया है तो ऐसा Keyword चुनें, जिसका Search Volume अधिक हो लेकिन Competition कम हो. इसके अलावा शुरुआत में Long tail keywords का ज्यादा इस्तेमाल करें. एक ब्लॉग में एक Focus Keyword और 3-4 Related Keyword होना चाहिए. इसे Post की Length के अनुसार 0.5-1% तक इस्तेमाल कर सकते हैं.

3. Content Research :

आप जिस भी विषय पर लिखने जा रहे हैं, उसके बारे में अच्छी तरह से Research जरूर करें. कई बार कुछ चीजें समय के साथ बदल जाती है. आपको हमेशा अपने Blog Post में सही और Latest जानकारी ही उपलब्ध करवाना चाहिए. मान लीजिए आप किसी टूरिस्ट प्लेस के बारे में लिख रहे हैं.

जहाँ आज से 10 साल पहले गए थे. तब Hotel का किराया ₹1000/night था, लेकिन अब वो किराया बढ़कर ₹2000/night हो चुका है. अब ऐसे में जब तक आप सही तरीके से Research नहीं करेंगे आपको ये जानकारी नहीं मिल पाएगी. 

4. Write Attractive & Informative Blog :

Keyword Research और Content Research के बाद अब आप अपना Blog लिखना शुरू कर सकते हैं. भले थोड़ा ज्यादा समय लगे पर अपने Content को जितना ज्यादा Attractive और Informative बना सकें, अवश्य बनाएं. 

आपका Blog देखने या पढ़ने में बिल्कुल भी बोरिंग नहीं होना चाहिए. ब्लॉग का Title ऐसा हो, जिसे पढ़ते ही लोग क्लिक करें. अलग-अलग चीजों के लिए अलग-अलग Heading, Sub-Heading और Bullet Points का इस्तेमाल जरूर करें. इसमें सभी जरूरी Information, Links आदि अवश्य डालें.

5. Image :

अगर आप एक Travel Blog लिख रहें हैं तो इसमें Image के Importance को बिल्कुल भी नजरअंदाज न करें. यूजर्स को आपका Blog पढ़ने के लिए प्रेरित करने में Image का काफी महत्वपूर्ण Role होता है. Tourist Spots के सुंदर चित्र लोगों को उस जगह पर जाने के लिए प्रेरित करते हैं.

अपने Blog के लिए Free Images आप Pixabay, Getty Image, iStock, Shutterstock आदि से ले सकते हैं. अगर आप Instagram जैसे Social Media sites से Image ले रहे हैं तो उसके Owner या Photographer से अनुमति अवश्य लें.

6. Maintain Quality and Consistency :

किसी भी क्षेत्र में सफल होने का मूल मंत्र है- Quality & Consistency. चाहे आप कोई Social Media Page चला रहे हों, YouTube Videos बना रहे हों या फिर Blogs लिख रहे हों, इसमें Content की Quality और Consistency होना काफी Important है. 

Quality ही हर व्यक्ति में एक Unique चीज होती है, जिसके माध्यम से वह भीड़ में भी अपनी एक अलग पहचान बना सकता है. आपके कंटेंट की Quality कितनी ही अच्छी क्यों न हो अगर आप रेगुलर पोस्ट नहीं डालते हैं.

तो लोग आपको भूल जाएंगे. आप पहले से ही एक Time table बना लें कि एक महीने या सप्ताह में कब-कब और कितने पोस्ट डालने है. Consistency बनाए रखने से आपका Travel Blog न केवल लोगों की नजर में आएगा, बल्कि इसके साथ इसे गुगल भी अपने Search Engine में ऊपर करेगी.

Leave a Comment