Surcharge Mafi Yojana 2024/हरियाणा सरकार ने घरेलू उपभोक्ताओं के लिए सरचार्ज माफी योजना की शुरू

Surcharge Mafi Yojana 2024/हरियाणा सरकार ने घरेलू उपभोक्ताओं के लिए सरचार्ज माफी योजना की शुरू

Surcharge Mafi Yojana 2024: हरियाणा सरकार द्वारा बिजली के बकाया बिलों के समाधान के लिए सरचार्ज माफी योजना शुरू की गई है| इस योजना का लाभ शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के ऐसे घरेलू उपभोक्ता ले सकते हैं जिनकी बिजली बिल 31 दिसंबर 2023 तक बकाया थे| और अब तक बकाया है| यह योजना एक्टिव और इनएक्टिव दोनों तरह के घरेलू उपभोक्ताओं के लिए है|

Surcharge Mafi Yojana
                                               Surcharge Mafi Yojana

उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम के प्रबंध निदेशक डॉक्टर साकेत कुमार ने बताया कि इस योजना के तहत शहरी और ग्रामीण घरेलू बिजली के कनेक्शन का अब तक का पूर्ण सरचार्ज फ्रीज कर दिया जाएगा| उन्हें केवल मूल राशि का भुगतान करना होगा| उपभोक्ता मूल राशि एकमुश्त या फिर अगले तीन मासिक/ दो मासिक बिलों के साथ किस्तों में भी जमा कर सकते हैं|

Surcharge Mafi Yojana 2024

एकमुश्त जमा करवाने पर उपभोक्ताओं को मूल राशि पर 5% की अतिरिक्त छूट भी दी जाएगी| फ्रिज किया गया सर चार्ज निर्धारित किस्तों या आगामी तीन मासिक/ दो माह की लगातार अदायगी के अनुपात में माफ कर दिया जाएगा| अगर उपभोक्ता निर्धारित किस्ते और आगामी तीन माह या दो माह में बिल लगातार जमा नहीं करवाता तो उसका फ्रिज किया गया सरचार्ज वापस बिल में जोड़ दिया जाएगा| और उपभोक्ता को इस स्कीम से बाहर समझ जाएगा|

उपभोक्ताओं के बने गलत बिल विभाग के नियमों अनुसार ठीक कर दिए जाएंगे| ऐसे उपभोक्ता जिनका कोई केस न्यायालय में विचाराधीन है वह उपभोक्ता भी योजना को अपना सकते हैं| बेशर्तें उनको अपना केस न्यायालय से वापस लेना पड़ेगा| कटे हुए बिजली कनेक्शन के मामले में उपभोक्ता का कनेक्शन एकमुश्त राशि के भुगतान पर या मूल राशि की पहली किस्त के भुगतान पर कर दिया जाएगा|

बेशर्तें कटा हुआ कनेक्शन 6 महीने से पुराना ना हो और 6 माह से अधिक कटे हुए कनेक्शन के मामले में आवेदक को नए कनेक्शन का आवेदन करना होगा| बता दे कि इस योजना का लाभ 31 अगस्त 2024 तक ले सकते हैं|

Click Here for Home

surcharge mafi yojana, up bijli bill surcharge mafi yojana 2023, uppcl surcharge mafi yojana, sbi ach charges, kcc karj mafi yojana, bijli bill byaj mafi yojana, bijli mafi yojana 2023, bank loan maaf news today, mp electricity bill subsidy, bill maaf karne ki yojana, fuel surcharge in electricity bill, jkrmy kcc loan mafi jharkhand, kya kcc maaf hoga, kcc karj mafi 2023, loan maaf news today,

Leave a Comment