Sudhir Chaudhary Biography In Hindi, सुधीर चौधरी का जीवन परिचय #Storiesviewforall

Sudhir Chaudhary Zee News के वरिष्‍ठ संपादक और बिजनेस हेड हैं, जहां वे डेली न्‍यूज एंड एनालिसिस (DNA) को होस्‍ट करते हैं। दो दशकों की अवधि में, उन्‍होंने कई हिंदी और मराठी समाचार चैनलों में काम किया है। Sudhir Chaudhary भारत के बेहतरीन टेलीविजन पत्रकार और एंकर में से एक हैं। वर्तमान में वह भारत के सबसे लोकप्रिय समाचा चैनल – Zee News से जुड़े हु हैं।

Sudhir Chaudhary Biography In Hindi
                                                                                                    Sudhir Chaudhary Biography In Hindi

सुधीर चौधरी का जीवन परिचय शिक्षा, आयु, विवाद, सैलरी, जाति, परिवार (Sudhir Chaudhary Biography in Hindi, caste, Age, Family, net worth, news, wife)

उनका जन्‍म 7 जून 1974 को पलवल, हरियाण, भारत में हुआ था वह जी न्‍यूज के प्रधान संपादक के रूप में काम करते हैं। उन्‍होंने पहले सहारा समय और इंडिया टीवी के लिए काम किया था। वह 1990 के दशक से टेलीविजन समाचार उद्योग में काम कर रहे हैं। आईये जानते है सुधीर चौधरी वेतन, शादी की तारीख, करियर और भी बहुत कुछ।

सुधीर चौधरी का जीवन परिचय

नाम (Full Name) सुधीर चौधरी
जन्‍म तारीख (D.O.B) 7 जून 1974
उम्र (Age) 48 वर्ष (साल 2022)
जन्‍म स्‍थान (Birth Place) सोंधड़, होडल, हरियाणा
शिक्षा (Education) पत्रकारिता में डिप्‍लोमा, कला स्‍नातक
कॉलेज (College) इंस्टिटयूट ऑफ मास कम्‍युनिकेशन, नई दिल्‍ली, दिल्‍ली विश्‍वविद्यालय
गृहनगर (Home Town) सोंधड़, होडल, हरियाणा
राशि (Zodiac Sign) मिथुन राशि
लंबाई (Height) 5 फीट 8 इंच
वजन (Weight) 72 किग्रा.
ऑंखों का रंग (Eye Color) काला
बालो का रंग (Hair Color) काला
धर्म (Religion) हिन्‍दू
जाति (Cast) जाट
पेशा (Profession) पत्रकार, समाचार एंकर, संपादक
नागरिकता (Nationality) भारतीय
वैवाहिक स्थिति (Marital Status) विवाहित
सैलरी (Salary) 3 करोड़ सालाना

सुधीर चौधरी का जन्‍म

सुधीर चौधरी का जन्‍म 7 जून 1974 को हरियाणा के होडल शहर के सोंधड़ नाम के गांव में हुआ था। सुधीर चौधरी एक हिंदू-जाट परिवार से हैं। उनके परिवार के बारे में ज्‍यादा जानकारी नहीं हैं। सुधीर की शादी नीति चौधरी से हुई है और उनका एक बेटा है। Sudhir Chaudhary Biography In Hindi

सुधीर चौधरी का प्रारम्भिक जीवन

सुधीर चौधरी का जन्‍म हरियाण के पलवल जिले के होडल टाउन नामक स्‍थान पर 7 जून 1974 को हुआ था। सुधीर चौधरी ने दिल्‍ली विश्‍वविद्यालय से आर्ट में स्‍नातक किया।

Sudhir Chaudhary Biography In Hindi
           Sudhir Chaudhary Biography In Hindi

उसके बाद उन्‍होंने इंडियन इंस्‍टीटयूट आफ मास कम्‍युनिकेशन, नई दिल्‍ली में दाखिला लिया और डिप्‍लोमा किया।

सुधीर चौधरी का परिवार (Sudhir Chaudhary Family)

माता (Mother’s Name) ज्ञात नहीं
पिता (Father Name) ज्ञात नहीं
भाई (Brother Name) ज्ञात नहीं
बहन (Sister Name) ज्ञात नहीं
पत्‍नी (Wife Name) निति चौधरी
बच्‍चे (Children Name) एक बेटा

सुधीर चौधरी की शिक्षा

  • उन्‍होंने ग्रेजुएशन की पढ़ाई करने के लिए दिल्‍ली विश्‍वविद्यालय में दाखिला लिया था। ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी करने के बाद, उन्‍होंने पत्रकारिता में डिप्‍लोमा करने के लिए इंस्‍टीटयूट ऑफ मास कम्‍युनिकेशन, नई दिल्‍ली में दाखिला लिया। चौधरी बचपन से ही पढ़ाई में अच्‍छे थे।
  • वह अपने स्‍कूल और कॉलेज के दिनों में अक्‍सर वाद-विवाद प्रतियोगिताओं में हिस्‍सा लिया करते थे।
  • बचपन से ही उन्‍हें करेंट अफेयर्स में दिलचस्‍पी थी और वे अक्‍सर अपने स्‍कूल ओर कॉलेज में आयोजित होने वाली वाद-विवाद प्रतियोगिताओं में हिस्‍सा लेते थे।

सुधीर चौधरी तिहाड़ जेल क्‍यों गए (Why did Sudhir Chaudhary go to Tihar Jail?)

नवम्‍बर 2012 में सुधीर चौधरी तथा उनके साथी समीर अहलूवालिया को अवैध वसूली के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। वह गिरफ्तारी उद्योगपति तथा कांग्रेस सांसद नवीन जिन्‍दल द्धारा दर्ज एक शिकायत पर आधारित थी।

इसमें जिन्‍दल ने कहा कि दोनों पत्रकारों ने उनसे जिन्‍दल समूह तथा कोयला घोटाले को जोड़ती हुई कोई खबर ना चलाने के बदले 100 करोड़ रूपए मॉंगे। दोनों को तिहाड़ जेल में 14 दिन की न्‍यायिक हिरासत में भेजा गया। हालॉंकि बाद में वे जमानत पर छूट गए।

सुधीर चौधरी का करियर

  • सुधीर ने अपने करियर की शुरूआत 1993 में जी न्‍यूज से पत्रकार के रूप में की थी। यह वह समय था जब Zee News चैनल नया नया शुरू ही हुआ था।
  • चौधरी एक समाचार एंकर के रूप में चैनल में शामिल हुए और 2001 के भारतीय संसद हमले और कारगिल युद्ध सहित प्रमुख कहानियों को कवर किया।
  • वह उस टीम का भी हिस्‍सा थे जिसने आतंकवादी हमलों के बाद अटल बिहारी वाजपेयी और परवेज मुशर्रफ के बीच इस्‍लामाबाद की बैठक को कवर किया था।
  • 2003 में, उन्‍होंने जी न्‍यूज से अपने पद से इस्‍तीफा दे दिया और हिंदी समाचार चैनल, सहारा समय में शामिल हो गए। सहारा समूह द्धारा सहारा समय के शुभारंभ में सुधीर ने महत्‍वपूर्ण भूमिका निभाई।
  • उन्‍होंने वहां थोड़े समय के लिए काम किया और फिर इंडिया टीवी से जुड़ गए। उन्‍होंने फिर से वहां कुछ समय के लिए काम किया और चैनल के प्रधान संपादक के रूप में लाइव इंडिया में शामिल हो गए।
  • 2012 में, सुधीर जी न्‍यूज में लौट आए और प्रधान संपादक के रूप मे कार्यालय पर कब्‍जा कर लिया।

सुधीर चौधरी ने क्‍यों छोड़ा जी न्‍यूज? सुधीर चौधरी लेटेस्‍ट न्‍यूज

इन्‍होंने अपने पद से इस्‍तीफा दे दिया है। हालॉंकि सुधीर चौधरी के चैनल से अलग होने की वजहों का साफ पता नहीं चल पाया है। लेकिन मीडिया रिपोर्ट की मानें तो Zee Media से Sudhir Chaudhary का अलग होने का कारण यह है कि सुधीर जी अपना एक अलग मीडिया चैनल खोलना चाहते हैं।

सुधीर चौधरी जी न्‍यूज में रहते हुए रात नौ बजे का प्राइम टाइम शो DNA (Daily News and Analysis) को होस्‍ट किया करते थे। लेकिन अब इस शो को जी मीडिया ग्रुप के एक और चैनल Zee Hindustan के एंकर ‘रोहित रंजन’ होस्‍ट कर रहे हैं। सुधीर चौधरी को इस मीडिया टेलीविजन इंडस्‍ट्री का 30 साल का अनुभव है।

सुधीर चौधरी के पुरस्‍कार व सम्‍मान

  • सुधीर को 2013 के लिए “हिंदी प्रसारण” श्रेणी में पत्रकारिता में उत्‍कृष्‍टता के लिए रामनाथ गोयनका पुरस्‍कार मिला।
  • उन्‍होंने दिल्‍ली की 16 दिसंबर की सामूहिक बलात्‍कार पीडि़ता के दोस्‍त के साथ अपने साक्षात्‍कार के लिए पुरस्‍कार जीता।

सुधीर चौधरी नेट वर्थ (Sudhir Chaudhary Net Worth)

सुधीर चौधरी की कुल संपत्ति लगभग 37 करोड़ रूपये से ज्‍यादा है और सुधीर चौधरी सैलरी के रूप में 25 लाख प्रति माह और 3 करोड़ सालाना कमाते हैं।

मुझे उम्मीद है कि आप सभी लोगों को हमारा यह आर्टिकल जरूरी पसंद आया होगा। यदि आपको हमारा आर्टिकल पसंद आता है तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले और आर्टिकल पढ़ने के लिए धन्यवाद।

HOME

FAQ:

  1. सुधीर चौधरी के पत्नि का क्‍या नाम हैं?

    नीति चौधरी

  2. सुधीर चौधरी का गांव कौन सा है?

    सुधीर चौधरी का जन्‍म 7 जून 1974 को हरियाणा के होडल शहर के सोंधड़ नाम के गांव में हुआ था।

  3. सुधीर चौधरी की उम्र क्‍या हैं?

    48 वर्ष (7 जून 1974)

  4. सुधीर चौधरी का वेतन कितना हैं?

    25 लाख रूपये महीना

  5. सुधीर चौधरी कौन हैं?

    सुधीर चौधरी एक भारतीय पत्रकार और Zee News चैनल के पूर्व प्रधान संपादक हैं।

  6. सुधीर चौधरी के कितने बच्‍चे हैं?

    सुधीर ने नीति चौधरी से विवाह किया जिनसे उनका एक बच्‍चा हैं।

Leave a Comment