Smriti Irani Biography In Hindi, स्‍मृति ईरानी का जीवन परिचय #Storiesviewforall

Table of Contents

Smriti Irani Biography In Hindi, स्‍मृति ईरानी का जीवन परिचय #Storiesviewforall

स्‍मृति ईरानी का जीवन परिचय, जीवनी, बॉयफ्रेंड, पति, बच्‍चे, टीवी शो, फिल्‍में (Smriti Irani biography in hindi, age, boyfriend, height, weight, husband, children, tv show, family, Career, political Career)

स्‍मृति ईरानी का नाम भारतीय राजनीति में जाना माना नाम हैं और इस समय उन्‍हें भारतीय जनता पार्टी की ओर से सूचना और प्रसारण मंत्री बनाया गया हैं। स्‍मृति ईरानी का नाम उन राजनेताओं में शामिल हैं, जो कि बिना किसी के डर से अपनी बात मीडिया के सामने रखते हैं।

वहीं ज्‍यादातर लोगों को ये भी पता हैं कि स्‍मृति ईरानी राजनीति में आने से पहले टीवी जगत में बतौर अभिनेत्री भी कार्य कर चुकी हैं।

Smriti Irani Biography In Hindi, स्‍मृति ईरानी का जीवन परिचय #Storiesviewforall
Smriti Irani Biography In Hindi, स्‍मृति ईरानी का जीवन परिचय #Storiesviewforall

हालॉंकी वह तब सुर्खियों में आईं जब उन्‍होंने अपने टीवी शो ‘क्‍यूकि सास भी कभी बहू थी’ में तुलसी की भूमिका निभाई। उन्‍होंने रामायण में सीता की भूमिका भी निभाई थी। उन्‍होंने जल्‍द ही टीवी उद्योग छोड़ दिया और उन्‍हें भारत सरकार के मानव संसाधन विकास मंत्री के रूप में चुना गया।

Ritesh Agarwal Biography in Hindi, रितेश अग्रवाल का जीवन परिचय | #Storiesviewforall

स्‍मृति ईरानी की जीवनी (Smriti Irani Biography)

नाम (Full Name) स्‍मृति ईरानी
असली नाम (Real Name) स्‍मृति मल्‍होत्रा
जन्‍म तारीख (Date of Birth) 23 मार्च 1976
उम्र (Age) 46 साल (2022 में)
जन्‍म स्‍थान (Birth Place) नई दिल्‍ली, भारत
शिक्षा (Education) 12वीं पास, बीकॉम के प्रथम वर्ष के बाद पढ़ाई छोड़ दी
स्‍कूल का नाम (School) होली चाइल्‍ड ऑक्सिलियम स्‍कूल, नई दिल्‍ली
कॉलेज (College) ओपन लर्निंग स्‍कूल, दिल्‍ली विश्‍वविद्यालय
राशि (Zodiac Sign) मेष राशि
गृहनगर (Home town) नई दिल्‍ली, भारत
नागरिकता (Nationality) भारतीय
धर्म (Religion) हिन्‍दू
जाति (Caste) आधा-पंजाबी आधा-महाराष्ट्रियन
लंबाई (Height) 5 फीट 7 इंच
वजन (Weight) 80 किलो
ऑंखो का रंग (Eye Colour) काला
बालों का रंग (Hair Colour) काला
व्‍यवसाय (Profession) अभिनेत्री, मॉडल, राजनीतिज्ञ
राजनीतिक दल (Political Party) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा)
शुरूआत (Debut) वीडियो गीत: 1998 में मीका सिंह के साथ एल्‍बम “सावन में लग गई आग” का गीत ‘बोलियां’
टीवी सीरियल: आतिश और हम हैं कल आज और कल (2002)
फिल्‍म (अभिनेत्री): अमृता, 2012 में एक बंगाली फिल्‍म
वैवाहिक स्थिति (Marital Status) विवाहित
शादी की तारीख (Marriage Date) साल 2001
सैलरी (Income) 1 लाख रूपये तथा अन्‍य भत्‍ते (2019 के अनुसार)
संपत्ति (Net worth) 11.11 करोड़ रूपये (2019 के अनुसार)

स्मृति ईरानी का जन्म एवं शुरुआती जीवन

स्मृति ईरानी का जन्म 23 मार्च 1976 को दिल्ली में हुआ था। उनके पिता का नाम श्री अजय कुमार मल्होत्रा तथा उनकी माता का नाम श्रीमती शिवानी बगीची था। उनकी मां जनसंघ के सदस्य और उनके दादा आरएसएस के स्वयंसेवक थे इसलिए स्मृति बचपन से ही आरएसएस स्वयंसेवक संघ का हिस्सा रही है।

2001 में स्मृति ने जुबिन ईरानी पारसी से शादी की उनके दो बच्चे हैं जोहर ईरानी और जोइश ईरानी। 2001 में उन्हें एक बेटा हुआ जिसका नाम जोहर है सितंबर 2003 में उन्हें एक बेटी हुई जिसका नाम जोइश है। वे शैनेल की सौतेली मां भी है जो उनके पति जुबिन ईरानी और उनकी पूर्व पत्नी मोना ईरानी की पुत्री है उसके दोनों बच्चे पारसी हैं।

स्मृति ईरानी की शिक्षा (Smriti Irani Education)

उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा नई दिल्ली के होली चाइल्ड ऑक्सिलियम स्कूल से कि। वह 12वीं पास है उसने दिल्ली विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग में बीकॉम में दाखिला लिया। लेकिन बीच में ही उसने कोर्स छोड़ दिया।

स्‍मृति ईरानी का परिवार (Smriti Irani Family)

पिता का नाम (Father Name) अजय कुमार मल्‍होत्रा (पंजाबी खत्री)
माता का नाम (Mother Name) शिबानी बागची (बंगाली)
बहन का नाम (Sister Name) दो छोटी बहनें
पति का नाम (Husband Name) जुबिन ईरानी (व्‍यवसायी)
बच्‍चों के नाम (Children’s Name) बेटा – जोहर ईरानी (2001 में जन्‍म) बेटियॉं – जोइश ईरानी, शनेले ईरानी

स्‍मृति ईरानी की शादी, पति (Smriti Irani Marriage, Husband)

उन्‍होंने पारसी व्‍यवसायी जुबिन ईरानी से शादी की। दंपति का एक बेटा जोहर ईरानी और एक बेटी का नाम जोईश ईरानी हैं। उनकी एक सौतेली बेटी भी हैं जिसका नाम शैनेल ईरानी हैं, जो पूर्व सौंदर्य प्रतियोगी मोना ईरानी के साथ अपनी पहली शादी से जुबिन की बेटी हैं।

स्‍मृति ईरानी का राजनीतिक करियर (Political Career)

स्‍मृति ईरानी ने साल 2013 में अपने राजनीति में कदम रखने के लिए भारतीय जनता पार्टी को चुनना उचित समझा। कहा जाता हैं कि स्‍मृति के दादा आरएसएस के सदस्‍य थे। वहीं 2004 में स्‍मृति ईरानी को पार्टी द्धारा महाराष्‍ट्र युवा विंग के उपाध्‍यक्ष का पद सौंपा और यहॉं से शुरू हुआ स्‍मृति ईरानी का राजनीति करियर आज एक नए मुकाम पर पहुँच चुका हैं।

अपने इस 19 साल के सफर में स्‍मृति ईरानी ने पार्टी की तरफ से दी गई कई सारी अहम जिम्‍मेदारियॉं निभाई हैं। इतना ही नहीं साल 2014 में देश में हुए लोकसभा के चुनाव के लिए बीजेपी ने कांग्रेस पार्टी के उस समय के उपाध्‍यक्ष राहुल गांधी के विरूद्ध स्‍मृति ईरानी को खड़ा किया था।

स्‍मृति ईरानी
स्‍मृति ईरानी

हालॉंकि इस चुनाव में स्‍मृति ईरानी को राहुल गांधी से हार मिली थी। लेकिन बीजेपी को इन चुनाव में मिली जीत के बाद उन्‍होंने केंद्रीय मंत्री बना दिया गया।

स्‍मृति ईरानी का टीवी करियर (Smriti Irani TV Career)

  • वह साल 1998 में मीका सिंह के साथ ‘सावन में लग गई आग’ एल्‍बम के एक गीत में दिखाई दीं।
  • साल 2010 में, उन्‍होंने ‘आतिश’ और ‘हम हैं कल आज और कल’ शो के साथ एक अभिनेत्री के रूप में टेलीविजन पर शुरूआत की। दोनों सीरियल स्‍टार प्‍लस पर प्रसारित हुए।
  • स्‍मृति को पहली बार टीवी निर्माता शोभा कपूर (एकता कपूर की मॉं) ने देखा था। जब वह बेकमेन के ऊह ला ला नामक शो के निर्माता के साथ काम कर रही थीं।
  • साल 2000 के मध्‍य में, जब उन्‍होंने स्‍टार प्‍लस पर एकता कपूर के प्रोडक्‍शन ‘क्‍योंकि सास भी कभी बहू थी’ में तुलसी विरानी की भूमिका निभाई, तो वह एक घरेलू नाम बन गईं।
  • यह सीरियल आठ साल तक चला और स्‍मृति भारत की सबसे चहेती बहू बन गईं। स्‍मृति का कहना हैं कि हालांकि उन्‍होने इस सीरियल का एक भी एपिसोड कभी नहीं देखा।
  • अपने टीवी कार्यकाल से पहले, स्‍मृति ने कई मॉडलिंग असाइनमेंट भी किए थे।
  • 2007 में, उन्‍होंने सोनी टीवी के धारावाहिक ‘विरूद्ध’ के साथ एक टीवी निर्माता के रूप में अपनी शुरूआत की।
  • कथित तौर पर, उन्‍होंने एकता कपूर के साथ मतभेद विकसित किए और 2007 में शो छोड़ दिया। हालांकि, 2008 में, उन्‍होंने एक विशेष एपिसोड में वापसी की।
  • उन्‍होंने टीवी शो “ये हैं जलवा” की मेजबानी की, जो एक डांस रियलिटी शो था जो 2008 में 9x पर प्रसारित हुआ था।
  • उन्‍होंने 2001 में जी टीवी के रामायण में सीता की पौराणिक भूमिका भी निभाई।

स्‍मृति ईरानी का फिल्‍म करियर (Movies Career)

  • 2010 में, उन्‍होंने फिल्‍म ‘मलिक एक’ से हिंदी फिल्‍म की शुरूआत की।
  • 2011 में, उन्‍होंने फिल्‍म ‘जय बोलो तलंगाना’ से तेलुगू में शुरूआत की।
  • उन्‍होंने 2012 में फिल्‍म ‘अमृता’ से बंगाली फिल्‍म में शुरूआत की।

स्‍मृति ईरानी के पुरस्‍कार (Smriti Irani Awards)

  • स्‍मृति ईरानी को 5 बार सर्वश्रेष्‍ठ अभिनेत्री के लिए भारतीय टेलीविजन अकादमी पुरस्‍कार से सम्‍मानित किया गया।
  • 4 बार इंडियन टेली पुरस्‍कार
  • उन्‍हें 8 बार स्‍टार परिवार पुरस्‍कार से नवाजा जा चुका हैं।

स्‍मृ‍ति ईरानी के विवाद (Smriti Irani Controversy)

  • वर्ष 2014 में, वह अपनी शैक्षणिक योग्‍यता के कारण विवादों में रही, जब उन्‍होंने अपनी शैक्षणिक योग्‍यता के बारे में गलत बताते हुए कहा कि वह कॉमर्स से संकाय से शिक्षारत हैं। परन्‍तु, वर्ष 2014 में जॉंच के दौरान पाया गया कि वह कला संकाय से शिक्षारत हैं।
  • हैदराबाद विश्‍वविद्यालय के दलित छात्र रोहित वेमुलाक की आत्‍महत्‍या के मामले को संज्ञान में लेते हुए भी उचित कार्रवाई न करने के लिए उन्‍हें कड़ी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा।
  • केन्‍द्रीय विश्‍वविद्यालयों के कुलपतियों ने ईरानी की कड़ी आलोचना की, जब उन्‍होंने मानव संसाधन मंत्री के कार्यकाल के दौरान दो उपाध्‍यक्षों को बर्खास्‍त कर दिया था
  • अक्‍टूबर 2014 में, उन्‍हें केन्‍द्रीय विद्यालयों में संस्‍कृत भाषा की जगह जर्मन भाषा को बदलने के लिए कड़ी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा।

स्‍मृति ईरानी की संपत्ति (Smriti Irani Net-worth)

नेटवर्थ (Net-worth) 11.11 करोड़ रूपए (2019 में)
सैलरी (Salary) 1 लाख तथा अन्‍य भत्‍ते (2019 में)
चल/अचल संपत्ति (Assets/Properties) चल: 3.83 करोड़ रूपए (2019 में) अचल: 7.28 करोड़ रूपए (2019 तक)

स्‍मृति ईरानी से जुडी़ कुछ महत्‍वपूर्ण रोचक जानकारियॉं

  • उनकी मां जनसंघ की सदस्‍य थी और उनके दादा आरएसएस के स्‍वयंसेवक थे। इसलिए स्‍मृति बचपन से ही आरएसएस स्‍वयंसेवक संघ का हिस्‍सा रही।
  • अपने करियर के शुरूआती दिनों में, ईरानी ने मुंबई के बांद्रा में मैकडॉनल्‍ड़स में वेट्रेस के रूप में काम किया।
  • वर्ष 1998 की मिस इंडिया प्रतियोगिता में ईरानी फाइनल प्रतियोगियों में से एक थी।
  • वर्ष 1998 में, उन्‍हें मीका सिंह के साथ पंजाबी गीत में देखा गया।
  • वर्ष 2001 में, उन्‍होंने जी टीवी पर प्रसारित रामायण में सीता की भूमिका निभाई थी।
  • वर्ष 2003 में वह बीजेपी में शामिल हुई और वर्ष 2004 में महाराष्‍ट्र युवा विंग के उपाध्‍यक्ष बनी।
  • अगस्‍त 2011 में, स्‍मृति ईरानी गुजरात से राज्‍यसभा सदस्‍य बनीं।
  • 26 मई 2014 को, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्‍हें अपने कैबिनेट में मानव संसाधन मंत्री नियुक्‍त किया, जो उस समय की सबसे कम उम्र की कैबिनेट मंत्री थी।
  • उन्‍हें सर्वश्रेष्‍ठ अभिनेत्री के रूप में लगातार पांच बार भारतीय टेलीविजन अकादमी पुरस्‍कार से सम्‍मानित किया गया हैं।

HOME

FAQ:

स्‍मृति ईरानी का जन्‍म कब हुआ था?

23 मार्च 1977

स्‍मृति ईरानी कौन हैं?

भारतीय सूचना और प्रसारण मंत्री

स्‍मृति ईरानी के पति कौन हैं?

जुबिन ईरानी

स्‍मृति ईरानी के बच्‍चे कितने हैं?

बेटा: जोहर ईरानी (2001 में जन्‍म)
बेटियॉं – जोइश ईरानी, शनेले ईरानी

 

2 thoughts on “Smriti Irani Biography In Hindi, स्‍मृति ईरानी का जीवन परिचय #Storiesviewforall”

Leave a Comment