Shri Tulsi Tanti Scholarship 2024: श्री तुलसी तांती छात्रवृत्ति के तहत 9वीं से ग्रेजुएट/डिप्लोमा छात्र को प्रतिवर्ष मिलेगी ₹1,20,000 की छात्रवृत्ति, अभी ऐसे करें आवेदन

Shri Tulsi Tanti Scholarship 2024: श्री तुलसी तांती छात्रवृत्ति के तहत 9वीं से ग्रेजुएट/डिप्लोमा छात्र को प्रतिवर्ष मिलेगी ₹1,20,000 की छात्रवृत्ति, अभी ऐसे करें आवेदन

Shri Tulsi Tanti Scholarship 2024: सुजलॉन समूह ने अपने दिवंगत संस्थापक श्री तुलसी तांती की याद में एक छात्रवृत्ति योजना को शुरू कर दिया है। श्री तांती जी की यदि बात करें तो वह हमेशा नई तकनीकों और साथ ही देश की तरक्की के लिए हर समय प्रतिबद्ध रहे हैं। इसीलिए उनकी याद में शुरू की गई इस छात्रवृत्ति का मकसद उन छात्रों की मदद करना है जो आर्थिक रूप से काफी ज्यादा कमजोर हैं लेकिन पढ़ाई में बहुत अच्छे हैं। इस छात्रवृत्ति सहायता के जरिए इन छात्रों को उनकी पढ़ाई को पूरा करने के लिए आर्थिक मदद दी जाती है।

श्री तुलसी तांती छात्रवृत्ति 2024 के लिए आवेदन पात्र आमंत्रित किए गए है। इस छात्रवृत्ति के लिए 9th कक्षा की छात्राएं, बी.ई./बी.टेक. डिग्री और इंजीनियरिंग डिप्लोमा के पहले वर्ष में प्रवेश लेने वाले छात्र आवेदन कर सकते हैं। यदि आप इन पाठ्यक्रमों में पढ़ाई कर रहे हैं और आर्थिक रूप से कमजोर हैं, तो आप इस छात्रवृत्ति के लिए आवेदन कर सकते हैं। इस छात्रवृत्ति में आवेदन करने की अंतिम तारीख 10 दिसंबर 2024 है। तो चलिए Shri Tulsi Tanti Scholarship 2024 क्या है  साथ ही इस छात्रवृत्ति में आवेदन के प्रक्रिया के बारे में जानते है। 

Shri Tulsi Tanti Scholarship 2024 Overview 

FieldDetails
Name Of Schemeश्री तुलसी तांती छात्रवृत्ति
Apply Modeऑनलाइन
Last Date10 दिसंबर 2024
Benefitsरु.6000- 1,12,000/-
Beneficiary9वीं से डिग्री/डिप्लोमा छात्र
State9 राज्य
Categoryशिक्षा छात्रवृत्ति

Shri Tulsi Tanti Scholarship 2024 Benefits

श्री तुलसी तांती छात्रवृत्ति योजना सभी छात्राओं को उनके पढ़ाई में आर्थिक सहायता देने के लिए शुरू किया गया है। इस योजना के माध्यम से 9वीं कक्षा के छात्राओं को हर साल ₹6,000 दिए जाएंगे। इस पैसे का इस्तेमाल सभी छात्र पढ़ाई से जुड़े खर्चों जैसे कि ट्यूशन फीस, किताबें, कॉपी आदि खरीदने में कर सकते हैं।

स्नातक और डिप्लोमा छात्रों को भी मिलेगी आर्थिक सहायता

स्नातक और साथ ही डिप्लोमा करने वाले स्टूडेंट्स भी इस योजना का लाभ काफी आसानी से उठा सकते हैं। स्नातक छात्रों को हर साल इस योजना के माध्यम से ₹1,20,000 तक का छात्रवृत्ति सहायता दी जाती है और वहीं डिप्लोमा छात्रों को हर साल इस ₹60,000 तक की छात्रवृत्ति दी जाती है। इस पैसे का उपयोग वे भी अपनी पढ़ाई से जुड़े खर्चों के लिए कर सकते हैं। तो चलिए इस छात्रवृत्ति योजना के बारे में और अच्छे से जानते है।

Scholarship 2024 Last Date

 यदि Shri Tulsi Tanti Scholarship 2024 Last Date की बात करें तो श्री तुलसी तांती छात्रवृत्ति योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। जो भी छात्र इस छात्रवृत्ति के लिए पात्र हैं और आर्थिक सहायता लेना चाहते हैं, वे 10 दिसंबर 2024 तक आवेदन कर सकते हैं। तो जल्द से जल्द इस योजना के लिए आवेदन करें। 

Scholarship 2024 Eligibility Criteria

9वीं कक्षा की छात्राओं के लिए

यह छात्रवृत्ति केवल लड़कियों के लिए ही है। वर्तमान में 9वीं कक्षा में पढ़ रही लड़कियां ही सिर्फ इस छात्रवृत्ति के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकती हैं। आवेदक की परिवार की सालाना आय ₹6 लाख से अधिक नहीं होनी चाहिए। यह छात्रवृत्ति महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, आंध्र प्रदेश, गुजरात, राजस्थान, तमिलनाडु, कर्नाटक, दमन और पुडुचेरी में रहने वाली और मान्यता प्राप्त स्कूल में पढ़ने वाली भारतीय लड़कियों के लिए ही है।

स्नातक/ग्रेजुएशन छात्रों के लिए

बीई या बीटेक के पहले साल में दाखिला लेने वाले छात्र और छात्राएं इस छात्रवृत्ति के लिए आवेदन कर सकते है। आवेदकों के 10वीं और 12वीं कक्षा के परीक्षा में 50% अंक होना जरुरी है। आवेदक के परिवार की सालाना आय 6 लाख से कम होनी चाहिए। यह छात्रवृत्ति महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, आंध्र प्रदेश, गुजरात, राजस्थान, तमिलनाडु, कर्नाटक, दमनपु, डुचेरी में रहने वाले और मान्यता प्राप्त कॉलेज से पढ़ाई करने वाले छात्र के लिए है।

डिप्लोमा छात्रों के लिए

इंजीनियरिंग डिप्लोमा के पहले साल में दाखिला लेने वाले छात्र इस छात्रवृत्ति के लिए आवेदन कर सकते हैं। लेकिन आवेदकों के 10वीं, 12वीं कक्षा के परीक्षा में 50% अंक होना जरुरी है। साथ ही आवेदक के परिवार की सालाना इनकम 6 लाख से कम होना चाहिए। यह छात्रवृत्ति महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, आंध्र प्रदेश, गुजरात, राजस्थान, तमिलनाडु, कर्नाटक, दमन और पुडुचेरी में रहने वाले और मान्यता प्राप्त संस्थान के छात्र के लिए ही है। 

Shri Tulsi Tanti Scholarship 2024 Required Documents

Identification:

  • Aadhaar Card (आवेदक का)

Proof of Enrollment:

  • Fee receipt
  • Admission letter

Academic Records:

  • Previous year’s marksheet (For 9th Class Benifits)
  • 10th/12th marksheet (for graduates/diploma holders)

Income Proof:

  • Income certificate issued by the Gram Panchayat, duly signed and stamped

Other Documents:

  • Applicant’s bank passbook
  • Recent Passport size photograph
  • Mobile number
  • Email ID
  • Signature

How to Apply for Shri Tulsi Tanti Scholarship 2024

यदि How to Apply for Shri Tulsi Tanti Scholarship 2024 की बात करें तो इस Scholarship के लिए यदि आप आवेदन करना चाहते है। तो सबसे पहले आपको आवेदन करने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करना होगा। आप निचे टेबल पर दिए गए Apply Link पर क्लिक कर सकते है। अगर आप पहली बार आवेदन कर रहे हैं, तो आपको आपका ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर या गूगल जीमेल अकाउंट से रजिस्ट्रेशन करना होगा। 

वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करने के बाद आपको आवेदन फॉर्म में आपकी सभी जरुरी जानकारी को सही से भरना होगा। इसके बाद आपको आपके योग्यता के अनुसार मांगे गए सभी जरुरी दस्तावेजों को  वेबसाइट पर अपलोड करना होगा। सभी जानकारी भरने के बाद आपको ‘Submit’ बटन के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। आवेदन सबमिट करने के बाद आप अपने आवेदन फॉर्म का प्रिंट आउट निकाल सकते हैं। तो इस तरीके से आप काफी आसानी से ऑनलाइन इस Scholarship के लिए आवेदन कर सकते है। 

Shri Tulsi Tanti Scholarship 2024 Apply LinkApply Link

Click Here for Home

Leave a Comment