जूतों का बिजनेस कैसे शुरु करे | Shoes Wholesale Business Hindi 2024

Shoes Wholesale Business :- आज के समय मे सभी लोग जूतो का इस्तेमाल काफी ज्यादा करते है चाहए वे घर पर हो या कही जाना हो उन्हे हर जगह के लिये अलग अलग जूतो की जरुरत तो पडती ही है। और बात करे जूतो का बिजनेस का तो आजकल सबसे ज्यादा चलने वाले बिजनसो मे से एक है जूतो का बिजनेस चाहे वह रिटेल का बिजनेस हो या वो चाहे होलसेल का बिजनेस हो।

वैसे तो यह बिजनेस सभी मैसमो मे चलता रहता है लेकीन ठंडी के सिजन मे इसकी सेल काफी बढ जाती है जिसके वजह से जूतो का बिजनेस करने वाले ठंडी के समय काफ़ी बढिया पैसा कमा लेते है।

Shoes Wholesale Business
Shoes Wholesale Business

 

shoes wholesale business, shoes wholesale business plan, shoes wholesale business ideas, first copy shoes wholesale business, branded shoes wholesale business, delhi shoes wholesale market for business, Shoes Wholesale Business kaise kare, Shoes Wholesale Business, buy shoes wholesale from china, about shoes business, new shoes wholesale market, footwear wholesale business kaise kare, Shoes Wholesale Business, footwear wholesale business tamil, wholesale shoes for business, gucci shoes manufacturer, how to start shoe wholesale business,

और बात करे तो आजकल लोग घर के अंदर छोड कर सभी स्थानो पर जूतो को ही पहनना पसंद करते है चाते वह रोज मर्रा की जिंदगी हो या चाहे कोई त्योहार। आज के समय मे सबसे ज्यादा जूतो की सेल स्पोर्ट के जूतो की होती है क्योकी आजकल सभी लोग स्पोर्ट शूज को पहनना काफी पसंद करते है। और बात करे इसके डिमांड की तो इसकी डिमांड पूरे साल भर रहती है इसी लिये इस बिजनेस का बंद होने का कोई डर भी नही रहता है।

जूते चप्पल की दुकान कैसे खोले ? How to Start Footwear Shop in India

Footwear Shop, आजकल सभी लोग ब्रांडेड जूते को खरिदना काफी पसंद करते है जिसके वजह से आजकल कई ऐसी कम्पनीयॉ है जो एकदम हुबहु ब्रांडेड जूतों की तरह अपने जूतो की डिजाइन बनाती है लेकीन उसका नाम बदल कर बाजार मे बेचते है। और बात करे चप्पल की तो आज के समय मे हर कोई चप्पल का बिजनेस कर रहा है लेकीन अगर आपको अपने बिजनेस के माधय्म से जूतो के साथ-साथ चप्पल भी बेचना है तो आपको कोई भी ऐसा वैसा चप्पल बेचने की जरुरत नही इससे आपके कस्टमर टुट सकते है

अगर आपको अपने बिजनेस मे जूतो के साथ-साथ चप्पल भी बेचना है तो आपको कोई अच्छी कम्पनी का चप्पल बेचना होगा ताकी आपके कस्टमर का भरोसा आप पर बना रहे नही तो अगर आप लोकल क्वालीटी वाला चप्पल बेचते है तो आपका बिजनेस नही चलेगा।

Shoes Wholesale Business
            Shoes Wholesale Business

अगर देखा जाये तो अपने देश मे अन्य मार्केट के जैसे ही जूतो का भी बिजनेस काफी बडा है। आज के समय मे भारत मे प्रती वर्ष 2.1 बिलियन जोडी जूते बनाये जाते है। और इस आंकडे के अनुसार 90% जूते इसी देश मे इस्तेमाल किये जाते है और बाकी के जूते अन्य देशो मे एक्स्पोर्ट किये जाते है।

जूतों का बिजनेस कैसे शुरु करे | Shoes Wholesale Business Hindi  

आज के समय मे जूता लोगो के जिंदगी मे एक अहम हिस्सा निभाता है। और बात करे तो आज के समय मे सबसे ज्यादा चलने वाला बिजनेस मे से यह बिजनेस एक है। आजकल तो बाजार मे कई ब्रांड के जूते बेचे जाते है जैसे:- Adidas, Nike, Reebok, Bata, Lee Cooper, Red Chief, Puma, Woodland, Jordan आदि लेकीन यह सभी ब्रांडेड जूते काफी महंगे बिकते है इसका मुख्य कारण है की इन ब्रांड का प्रचार प्रसार इन सभी कम्पनीयो का सबसे ज्यादा पैसा इन्ही सब चिजो मे चला जाता है इस कारण इन सभी ब्रांड के जूते काफी महंगे बिकते है।

इन्ही सभी कारणो से कस्टमर लोकल यानी सस्ते रेट वाले जूते लेना काफी पसंद करते है और इन जूतो मे दुकानदार का भी काफी बढिया मुनाफा होता है। इसी कारण से भारतीय बाजारो मे ब्रांडेड जूतो से ज्यादा लोकल ब्रांड के जूतो को बेंचा जाता है। और कस्टमर इन सभी जूतो को काफी शौक से खरीदते है।

जूतों के होलसेल बिजनेस के प्ररुप

Footwear Wholesale Business Types: – आजकल भारतीय बाजारो मे दो प्रकार के जूतो के होलसेल बिजनेस है आप अपने निवेश के अनुसार यह बिजनेस शुरु कर सकते है।

Branded Wholesale Shoes Business: – इसके अंदर सभी ब्रांडेड जूतो की कम्पनीयॉ आती है लेकिन आप सिर्फ एक ही कम्पनी का बिजनेस शुरु कर सकते है उसके लिये आपको उस कम्पनी का फ्रैंचाइजी या डिस्ट्रिब्युटरशिप लेना होगा।

Local Wholesale Shoes Business: – इसमे आप एक ही साथ कई कम्पनीयो के जूते बेंच सकते है और इसके लिये आपको कोई फ्रैंचाइजी या डिस्ट्रिब्युटरशिप लेने की जरुरत नही होती है। अगर आप खुद जूता बनाने का काम करते है तो आपको दुगुना मुनाफा होगा।

Important Parts for Wholesale Shoes Business

Requirement for Footwear Wholesale Business :- इस बिजनेस को शुरु करने के लिये आपको पहले से ही कुछ चिजो को तैयार रखना होगा। अगर आपको कोइ ब्रांडेड शुज का होलसेल बिजनेस करना है तो आपको उसके के लिये कई प्रकार के प्रोसेस को फॉलो करना होगा। अगर आप इस बिजनेस को लोकल शुज ब्रांड के अंतर्गत कई सारे जूतो के ब्रांड आते है जिसे आप काफी आसानी से बेच कर मुनाफा कमा सकते है।

  • इसमे सबसे बडा रोल निवेश (Investment) का होता है|
  • फिर इसके बाद आपको अपना गोदाम और अपना दुकान बनवाना होगा।
  • और सबसे जरुरी काम अगर आपके पास जीएसटी नम्बर रहेगा तभी आप इस बिजनेस को शुरु कर सकते है।
    Important Investment for Footwear Wholesale Business.

    आगर आप पारले की जूतों का होलसेल बिजनेस शुरु करना चाहते है तो सबसे पहले आपको जमिन या फिर आफिस के लिये जगह देखना होगा जो और गोदाम के लिये भी आपको जगह खोजना पडेगा, गोदाम का जगह ऐसे लोकेसन पर होना चाहिये जहा ट्रक या फिर लोडिंग गाडि आसानी से आ सके। अगर आप जमिन खरिद कर बिजनस शुरु करना चाहते है तो ये आपके लिये बहुत बडी इनवेस्ट्मेंट होगी और अगर जमिन आपकी खुद की है तो ये रकम कम हो जायेगी।

    • Land cost: – 10 lakhs to 15 lakhs approx. (अगर जमीन खुद की है तो ये लागत नही लगेगा)
    • Storage/Go down Cost: – Rs. 3 lakhs to 6 lakhs.
    • Vehicle Cost: – 2 lakhs to 4 lakhs.
    • Other charges: – 1 lakhs to 2 Lakhs.

    Total investment: – 8 lakhs to 15 lakhs.

    अगर आप ब्रांडेड जूतों का बिजनेस करना चाहते है तो आपका लागत और भी बढ जाता है।

    • Land cost: – 10 lakhs to 15 lakhs approx. (अगर जमीन खुद की है तो ये लागत नही लगेगा)
    • Storage/Go down Cost: – Rs. 3 lakhs to 6 lakhs.
    • Franchise Fee:- 5 Lakhs to 8 Lakhs.
    • Vehicle Cost: – 2 lakhs to 4 lakhs.
    • Other charges: – 1 lakhs to 2 Lakhs.

    Total investment: – 11 lakhs to 20 lakhs.

    Land for Footwear Wholesale Business

    यादी आप जूतों का होलसेल बिजनेस शुरु करना चाहते है तो आपको आफिस और गोदाम के लिये जगह कि जरुत पडने वाली है जहा आप अपना बिजनस आसानी से कर सके। यह बिजनस ज्यादा बडा न होने के कारण आप कम लागत मे खूब पैसे कमा सकते है। यहा आपको आफिस के लिये अलग जगह और गोदाम के लिये अलग जगह की जरुरत पडने वाली है।

    Branded Footwear Business.  
    • Shop: – 150 square feet to 200 square feet.
    • Godown: – 1000 square feet to 1500 square feet.
    • Other space: – 200 square feet to 400 square feet.
    Local Brand Footwear Business.
    • Shop:- 200 sq feet to 300 square feet.
    Important Document for Footwear Wholesale Business

    Important Document for Footwear Wholesale Business: –

    Personal document (PD): – Personal Document के अंदर बहुत सारे दस्तावेज आते है जैसे: –

    • ID Proof: – Aadhar Card, Pan Card, Voter Card.
    • Adress Proof: – Ration Card, Electricity Bill.
    • Bank Account with Passbook.
    • Photograph, Email ID, Phone Number.
    • Other Document
    Business Document: –  इसमे Business Document के दस्तावेज की जांच किया जाता है
    • Business Registration.
    • Business Pan Card.
    • GST Number.
    Best Place to Purchase Footwear in Bulk

    अगर आपको अपना नया दुकान डालना है तो आपको काफी सही जगह से अपना माल उठाना पडेगा नही तो अगर आप अपने माल को ही अधिक रेट पर लेते है तो आप काफी कम फायदा कमा पायेंगे या फिर आप अपना फायदा ही नही कमा पायेंगे उसी के लिये हमने निचे बता रखा है की आप कहॉ से सस्ते दर पर अपना माल उठा कर उसे बाजार मे बेच कर काफि सही मुनाफा कमा सकते है।

    इन सभी बाजारो का लोकेशन दिल्ली मे स्थित है।
    • Janpath
    • Tank Road
    • Lajpat Nagar
    • Sadar Bazar
    • Chandni Chowk
    Shoes Wholesale Business related FAQ’s

    क्या जूतों के बिजनेस करना ठीक होगा?

    जी हां, आप जूतो का बिजनेस कर सकते हैं क्युकि इसमें बहुत ही अच्छा मुनाफा होता हैं|

    जूतों का होलसेल बिजनेस शुरू करने के लिए कितना निवेश करना आवश्यक हैं?

    जूतों के होलसेल बिजनेस को शुरू करने के लिए आप अपने अनुसार निवेश कर सकते है या फिर आप 10 लाख तक का निवेश कर सकते हैं|

    चप्पल की दूकान खोलने के लिए क्या करे?

    चप्पल की दूकान खोलने के लिए पुरी प्रक्रिया हमने इस लेख में बताया है|

You May Also Check

3 thoughts on “जूतों का बिजनेस कैसे शुरु करे | Shoes Wholesale Business Hindi 2024”

  1. I do agree with all the ideas you have introduced on your post They are very convincing and will definitely work Still the posts are very short for newbies May just you please prolong them a little from subsequent time Thank you for the post

    Reply
  2. Fantastic beat I would like to apprentice while you amend your web site how could i subscribe for a blog site The account helped me a acceptable deal I had been a little bit acquainted of this your broadcast offered bright clear concept

    Reply
  3. My brother suggested I might like this website He was totally right This post actually made my day You cannt imagine just how much time I had spent for this information Thanks

    Reply

Leave a Comment