SBI Shishu Mudra Loan: अपने पैरों पर होना है खड़ा? 50 हजार के फ्री लोन से शुरू करो अपना काम

SBI Shishu Mudra Loan:   नमस्कार दोस्तों, अगर आपके पास कोई बिज़नस प्लान है या कोई नया व्यवसाय आपने शुरू किया है और उसको लोन के माध्यम से आगे बढाना चाहते है तो ऐसे में आपको आज हम एक ऐसी योजना के बारे में बताने जा रहे है जिसके माध्यम से आप काफी आसानी से अपने व्यवसाय को बूस्ट कर सकते है.

SBI Shishu Mudra Loan
                                                                        SBI Shishu Mudra Loan

आज हम आपको शिशु मुद्रा लोन योजना के बारे में बताने का प्रयास कर रहे है जिसके माध्यम से आप बिना गारंटी के 50,000 तक का लोन ले सकते है और अपने व्यवसाय को बूस्ट कर सकते है, आईये समझते है इसके बारे में विस्तार से –

SBI Shishu Mudra Loan Yojana 2024

भारतीय स्टेट बैंक द्वारा मुद्रा लोन के तहत तीन अलग-अलग प्रकार के ऋण की सुविधा दी जाती है. उन तीनों ऋण की सुविधा में से यह सबसे पहला ऋण है जिसके ऋण योजना के तहत आवेदक आवेदन कर के 50,000 तक का लोन ले सकते है.

Ujjwala Yojana List 2024 यहां से चेक करें उज्ज्वला योजना लिस्ट 2024

इस योजना का लाभ केवल उन्हें ही दिया जाता है जिसके पास पूर्व में व्यवसाय है या नया व्यवसाय शुरू किया हुआ है और उसको आगे बढाने के लिए लोन लेना चाहते है या उस व्यवसाय को नई उंचाईयों पर ले जाना चाहते है. इस ऋण योजना का लाभ बिना किसी गारंटी के किया जा सकता है.

SBI Shishu Mudra Loan योजना के तहत कितना लोन मिलता है?

अगर कोई व्यवसाय नही है और वो अपने इस काम को आगे बढाने के लिए लोन लेना चाहते है तो ऐसे में वो इस लोन योजना के तहत यहाँ से 50,000 तक का लोन ले सकते है. यह लोन मुख्य रूप से उन व्यवसाय के लिए है जो एकदम नए है और अपना नया व्यवसाय शुरू करना चाहते है तो ऐसे में वो इस योजना के तहत लोन ले सकते है.

SBI Shishu Mudra Loan
SBI Shishu Mudra Loan

शिशु मुद्रा लोन हेतु पात्रताएं और दस्तावेज –

इस लोन योजना हेतु यह जरुरी पात्रताएं है जो की इस प्रकार है –

  •  इस योजना का लोन ऐसे व्यवसायी ले सकते है जो अपना काम पहले से कर रहे है और उनका अच्छा-ख़ासा टर्नओवर है.
  • इस योजना में हर वर्ग का आवेदक आवेदन कर सकता है
  • इसके लिए आवेदक के पास खुदा का आधार कार्ड होना चाहिए
  • इसके लिए आवेदक के पास खुदा का पेन कार्ड होना चाहिए
  • आवेदक के पास अपने व्यवसाय कर Registration होना चाहिए.
  • इसके साथ ही आवेदक के पास Firm के नाम का एक Current Account और साथ ही उसमे पिछले 3 साल का बैंक स्टेटमेंट होना चाहिए. इसमें GST की भी डिटेल पूछी जा सकती है. .
  • इसके अलावा बैंक द्वारा कई तरह के और दस्तावेज मांगे जा सकते है.

शिशु मुद्रा लोन की विशेषताएं

इस लोन योजना के तहत, इसकी विशेषताएं इस प्रकार है –

  • इस योजना के तहत 0 से 50,000 तक का ऋण दिया जाता है.
  • इस योजना के तहत दिया जाने वाला लोन बिना किसी गारंटी के तहत दिया जाता है.
  • यह लोन उन व्यवसायियों को दिया जाता है जो बाज़ार में नए है और अपना व्यवसाय को आगे बढ़ाना चाहते है.
  • इस लोन को लेने के लिए आवेदक के पास व्यवसाय का रजिस्ट्रेशन और इससे जुड़े दस्तावेज होने चाहिए.

SBI शिशु मुद्रा लोन योजना हेतु कैसे आवेदन करें?

इस लोन को लेने के लिए आपको अपने नजदीकी SBI बैंक में जाना होता है और वहां पर लोन का आवेदन फॉर्म लेना चाहते है. इसमें आवेदन के साथ जरुरी दस्तावेज लगाने होते है. इसके बाद बैंक द्वारा आपके फॉर्म की जांच की जाती है, अगर जानकारी सही पाई जाती है तो आवेदकों को लोन की राशी दे दी जाती है.

मुद्रा शिशु लोन की ब्याज दर क्या है?

डिजिटल शिशु मुद्रा लोन (एसटीपी) वर्तमान में ईबीएलआर +1.25% यथालागू दंडात्मक ब्याज। समान मासिक किस्तों में अधिकतम 36 महीने की अवधि के भीतर चुकाया जाना है। अधिस्थगन शून्य है। प्लैटफार्म के माध्यम से ऋण आवेदन करने के समय आवेदक को न्यूनतम 12 महीने और अधिकतम 36 महीने के लिए पुनर्भुगतान अवधि के चयन करने की अनुमति है।
SBI शिशु मुद्रा ऋण योजना 2024इस योजना का लाभ केवल उन्हें ही दिया जाता है जिसके पास पूर्व में व्यवसाय है या नया व्यवसाय शुरू किया हुआ है और उसको आगे बढाने के लिए लोन लेना चाहते है या उस व्यवसाय को नई उंचाईयों पर ले जाना चाहते है. इस ऋण योजना का लाभ बिना किसी गारंटी के किया जा सकता है.

sbi shishu mudra loan, sbi shishu mudra loan online apply, sbi shishu mudra loan interest rate, what is mudra loan shishu, shishu mudra loan amount, sbi e mudra loan conditions, sbi mudra loan information, sbi e mudra shishu loan, sbi shishu mudra loan apply sbi mudra loan details, documents required for shishu mudra loan

HOME

Leave a Comment