Recruitment on 1 lakh Posts of Group D in Railways/रेलवे में ग्रुप डी के 1 लाख पदों पर होगी भर्ती, योग्यता 10वीं पास

Recruitment on 1 lakh Posts of Group D in Railways

Recruitment on 1 lakh Posts of Group D in Railways: रेलवे में जल्दी ही 1 लाख से अधिक रिक्त पदों पर भर्ती निकलने वाली है। रेलवे विभाग में नौकरी का सपना देख रहे युवाओं के लिए बहुत अच्छी खबर है। रेलवे की तरफ से जल्दी ही 1 लाख पदों पर ग्रुप डी के पदों पर भर्ती निकाली जाएगी। इस भर्ती के लिए योग्यता 10वीं पास है।

Recruitment on 1 lakh Posts of Group D in Railways
                                                      Recruitment on 1 lakh Posts of Group D in Railways

 

रेलवे में हाल ही में 1 लाख 38 हजार पदों पर भर्ती पूरी की गई है। अभी भी 2 लाख 40 हजार से ज्यादा पद रिक्त चल रहे है। इन रिक्त पदों पर भर्ती के लिए रेलवे कर्मचारी संघटन की तरफ से रेलवे ग्रुप डी और पैरा मेडिकल के पदों पर भर्ती के लिए मांग की जा रही है।

Recruitment on 1 lakh Posts of Group D in Railways,Recruitment on 1 lakh Posts of Group D in Railways,Recruitment on 1 lakh Posts of Group D in Railways,Recruitment on 1 lakh Posts of Group D in Railways,Recruitment on 1 lakh Posts of Group D in Railways,Recruitment on 1 lakh Posts of Group D in Railways,Recruitment on 1 lakh Posts of Group D in Railways,Recruitment on 1 lakh Posts of Group D in Railways

वैसे तो रेलवे ग्रुप डी भर्ती का नोटिफिकेशन कुछ महीने पहले ही निकलने की संभावना थी, लेकिन लोकसभा चुनाव की आचार संहिता के कारण नोटिफिकेशन जारी नहीं हुआ। अब आचार संहिता खत्म होने के बाद रेलवे ग्रुप डी भर्ती का नोटिफिकेशन जारी करने की मांग तेज हो गई है।

रेलवे सहायक लोको पायलट भर्ती में पदों की संख्या भी तीन गुना बढ़ा दी गई है। RRB ALP में पहले 5696 पदों पर भर्ती होनी थी, लेकिन अब पदों की संख्या बढ़ाकर 18799 कर दिए गए है। इसके साथ टेक्नीशियन के पदों पर निकली भर्ती में भी पदों की संख्या बड़ सकती है।

नई भर्ती के लिए रेलवे ने सभी जोनल से रिक्त पदों की संख्या का आकलन करने के लिए 2025 तक ब्यौरा मांगा है। ऐसे में रेलवे ग्रुप डी के 1 लाख पदों पर भर्ती आने की संभावना है। यह भर्ती अक्टूबर महीने में निकाली जा सकती है।

जानकारी के अनुसार रेलवे में टेक्नीशियन के पदों में भी भारी बढ़ोतरी की जाएगी। अभी टेकनीशियन की भर्ती 9144 पदों पर निकली है, जो बढ़ाकर 30 हजार तक हो सकती है।

रेलवे में पैरा मेडिकल के रिक्त पदों पर भी जल्दी ही भर्ती की जाएगी। पहले यह भर्ती संविदा के आधार पर होने की योजना बनाई जा रही थी, लेकिन मान्यता प्राप्त संगटनों के दबाव में रेलवे अब पैरा मेडिकल के 5000 से अधिक पदों पर स्थाई भर्ती करेगा।

यदि आप भी रेलवे में 1 लाख से ज्यादा पदों पर होने वाली ग्रुप डी भर्ती में सलेक्ट होना चाहते है तो अभी से परीक्षा की तैयारी शुरू कर दें, क्योंकि जल्द ही Group D  भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा, और इसके बाद परीक्षा का आयोजन होगा।

Click Here for Home

 

Leave a Comment