Rajasthan Lok Sabha Election Schedule 2024: राजस्थान में 19 और 26 अप्रैल को मतदान

Rajasthan Lok Sabha Election Schedule 2024 :राजस्थान लोकसभा चुनाव आयोग की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है। देश के कुल 543 सीटों में से सात चरणों में 19 अप्रैल से 1 जून तक वोटिंग होंगे। वहीं चुनाव के नतीजे 4 जून को घोषित किए जाएंगे। चुनाव की घोषणा के साथ आचार संहिता भी लागू हो चुकी है। ऐसे में इस बार राजस्थान में सभी 25  लोक सभा सीटों पर दो चरणों में वोट डाले जाएंगे।

राजस्थान  के सभी 25 सीटों पर लोकसभा चुनाव के दो फेज के माध्यम से चुनाव कराए जाएंगे। राजस्थान में आम चुनाव 2024 के लिए वोटिंग के दो चरणों 19 और 26 अप्रैल को कराए जाएंगे। राजस्थान के पहले चरण में 12 लोकसभा सीटों पर चुनाव होंगे। और वहीं दूसरे चरण में 13 सीटों पर मतदान कराए जाएंगे। जिसमें पहले चरण की वोटिंग 19 का अप्रैल 2024 को होगी। और वहीं दूसरे चरण की वोटिंग 26 अप्रैल 2024 को कराई जाएगी।

Rajasthan Lok Sabha Election Schedule
Rajasthan Lok Sabha Election Schedule
Rajasthan Lok Sabha Election Schedule 2024

राजस्थान लोकसभा चुनाव 2024 का बिगुल बच चुका है। तारीखों का ऐलान भी कर दिया गया है। राजस्थान में आम चुनाव 2024 की वोटिंग दो चरणों में 19 अप्रैल 2024 और 26 अप्रैल 2024 को होगी।

Rajasthan Lok Sabha Election Schedule 2024: राजस्थान में 19 और 26 अप्रैल को मतदान – click here

 

राजस्थान लोकसभा सीट चरण वोटिंग
गंगानगर, बीकानेर, चुरू, झुंझुनूं, सीकर, जयपुर, जयपुर ग्रामीण, अलवर, भरतपुर, करौली – धौलपुर, दौसा, नागौर पहला चरण 19 अप्रैल
अजमेर, बांसवाड़ा, बाड़मेर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, जालौर, झालावाड़-बारां, जोधपुर, कोटा, पाली, राजसमंद, टोंक-सवाई माधोपुर, उदयपुर दूसरा चरण 26 अप्रैल
राजस्थान में सभी 25 लोकसभा सीटों पर मतदान की तारीख
नंबर लोकसभा सीट चुनाव की तारीख
1 गंगानगर 19 अप्रैल
2 बीकानेर 19 अप्रैल
3 चूरू 19 अप्रैल
4 झुंझुनूं 19 अप्रैल
5 सीकर 19 अप्रैल
6 जयपुर ग्रामीण 19 अप्रैल
7 जयपुर 19 अप्रैल
8 अलवर 19 अप्रैल
9 भरतपुर 19 अप्रैल
10 करौली-धौलपुर 19 अप्रैल
11 दौसा 19 अप्रैल
12 नागौर 19 अप्रैल
13 टोंक-सवाई माधोपुर 26 अप्रैल
14 अजमेर 26 अप्रैल
15 पाली 26 अप्रैल
16 जोधपुर 26 अप्रैल
17 बाड़मेर 26 अप्रैल
18 जालौर 26 अप्रैल
19 उदयपुर 26 अप्रैल
20 बांसवाड़ा 26 अप्रैल
21 चित्तौड़गढ़ 26 अप्रैल
22 राजसमंद 26 अप्रैल
23 भीलवाड़ा 26 अप्रैल
24 कोटा 26 अप्रैल
25 झालावाड़-बारां 26 अप्रैल
पहले चरण के चुनाव का शेड्यूल

राजस्थान पहले चरण में 12 लोकसभा सीटों पर चुनाव होगा।1 गंगानगर, 2 बीकानेर, 3 चूरू, 4 झुंझुनूं, 5 सीकर, 6 जयपुर ग्रामीण,  7 जयपुर, 8 अलवर, 9 भरतपुर, 10 करौली-धौलपुर,  11 दौसा, 12 नागौर पर चुनाव के नोटिफिकेशन 20 मार्च 2024 को जारी होंगे। नामांकन दाखिल करने के अंतिम तारीख 27 मार्च 2024 होगी नामांकन की स्क्रुटनी 28 मार्च को होगी। नामांकनस वापस लेने की तारीख 30 मार्च को होगी मतदान 19 अप्रैल को होगा।

  • अधिसूचना जारी होने की तिथि- 20.03.2024
  • नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि- 27.03.2024
  • नामांकन की जांच- 28.03.2024
  • उम्मीदवारी वापस लेने की अंतिम तिथि- 30.03.2024
  • मतदान की तिथि – 19.04.2024
  • वोटों की गिनती- 04.06.2024
दूसरे चरण के चुनाव का शेड्यूल 

राजस्थान के दूसरे चरण में लोकसभा चुनाव में 13 लोकसभा सीटों पर चुनाव किया जाएगा।  13 टोंक-सवाई माधोपुर, 14 अजमेर,  15 पाली, 16 जोधपुर, 17बाड़मेर,  18 जालौर, 19 उदयपुर, 20 बांसवाड़ा, 21 चित्तौड़गढ़, 22 राजसमंद, 23 भीलवाड़ा, 24 कोटा, 25 झालावाड़-बारां  होने वाले चुनाव में नोटिफिकेशन 28 मार्च को 2024 को जारी किया जाएगा। नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख 4 अप्रैल 2024 होगी। नामांकन की स्क्रुटनी 5 अप्रैल को होगी नामांकन वापस लेने की तारीख 8 अप्रैल को होगी मतदान 26 अप्रैल को होगा।

  • अधिसूचना जारी होने की तिथि- 28.03.2024
  • नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि- 04.04.2024
  • नामांकन की जांच- 05.04.2024
  • उम्मीदवारी वापस लेने की अंतिम तिथि- 08.04.2024
  • मतदान तिथि – 26.04.2024
  • वोटों की गिनती- 04.06.2024
लोकसभा की अधिकतम सदस्य संख्या कितनी है?
भारतीय संविधान के अनुच्छेद 79 के प्रावधान के अनुसार, लोक सभा, लोकसभा संसद का निचला सदन है। लोकसभा वयस्क मताधिकार के आधार पर प्रत्यक्ष चुनाव द्वारा चुने गए लोगों के प्रतिनिधियों से बनी है। संविधान द्वारा परिकल्पित सदन की अधिकतम संख्या 552 है।

                                Read Also

PM Vishwakarma Yojana: पीएम विश्वकर्मा योजना में कैसे कर सकते हैं आवेदन
Dindayal Upadhyay Gramin Koshalya Yojana (DDU-GKY) : दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना रजिस्ट्रेशन, लाभ
Haryana Saksham Yojana 2024। हरियाणा सक्षम योजना 2024

 

2 thoughts on “Rajasthan Lok Sabha Election Schedule 2024: राजस्थान में 19 और 26 अप्रैल को मतदान”

  1. helloI really like your writing so a lot share we keep up a correspondence extra approximately your post on AOL I need an expert in this house to unravel my problem May be that is you Taking a look ahead to see you

    Reply

Leave a Comment