Rajasthan Jail Parhari Result Date 2025: राजस्थान जेल प्रहरी का रिजल्ट कब आएगा? देख अपडेट

Rajasthan Jail Parhari Result Date 2025: राजस्थान जेल प्रहरी का रिजल्ट कब आएगा? देख अपडेट

Rajasthan Jail Parhari Result Date 2025: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSSB) के द्वारा जेल प्रहरी भर्ती की परीक्षा 12 अप्रैल 2025 को दो पारियों में आयोजित की गई थी जिसके तहत जेल प्रहरी के 803 रिक्त पदों को भरा जाएगा। इस परीक्षा मे शामिल होने वाले लाखों उम्मीदवारों को जेल प्रहरी रिजल्ट का इंतजार है।

RSSB के द्वारा जल्द ही जेल प्रहरी परीक्षा का परिणाम एवं कट ऑफ मार्क्स जारी किए जाएंगे जिसके बाद बोर्ड की ऑफिशल वेबसाइट rssb.rajasthan.gov.in पर जाकर रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं। फिलहाल, आप यहां जेल प्रहरी का रिजल्ट कब आएगा? रिजल्ट को लेकर सभी लेटेस्ट अपडेट, कटऑफ मार्क्स और रिजल्ट डाउनलोड करने की प्रक्रिया देख सकते हैं। परिणाम की घोषणा के बाद रिजल्ट का डायरेक्ट लिंक नीचे दे दिया जाएगा।

Rajasthan Jail Parhari Result Date 2025:: Highlight

Exam NameJail Parhari Exam 2025
Recruitmet BoardRajasthan Staff Selection Board (RSSB)
Exam Date12 April 2025
Total candidateApproxe 6 Lakh
Exam ModeOffline
Answer Key Release8 May 2025
Result StatusAnnounced Soon
Official Websiterssb.rajasthan.gov.in

Jail Parhari Result कब आएगा?

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से एक एग्जाम कैलेंडर जारी किया गया था इसमें 2025 में आयोजित होने वाली सभी भर्ती परीक्षा और रिजल्ट जारी करने की तिथि शामिल है। एग्जाम कलेंडर के अनुसार ही जेल प्रहरी परीक्षा 12 अप्रैल 2025 को आयोजित की गयी है। परीक्षा कैलेंडर के अनुसार जेल प्रहरी का रिजल्ट 12 अक्टूबर 2025 को जारी किया जायेग। हालांकि, उम्मीद है कि बोर्ड द्वारा जल्द ही परिणाम जारी कर दिया जाये।

Rajasthan Jail Prahari Cut Off Marks 2025

CategoryCut Off Marks (Expacted)
सामान्य वर्ग (UR)250 to 270
ईडब्ल्यूएस (EWS)235 to 245
एमबीसी (MBC)235 to 245
ओबीसी (OBC)240 to 250
अनुसूचित जाति (SC)220 to 230
अनुसूचित जनजाति (ST)210 to 220

राजस्थान जेल प्रहरी रिजल्ट कैसे चेक करें? Rajasthan Jail Parhari Result Date 2025

जेल प्रहरी भर्ती का रिजल्ट जारी होने के बाद नीचे दिए गए निर्देशों का पालन करें-

  1. राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ऑफिशल वेबसाइट rssb.rajasthan.gov.in पर जायें।
  2. होम पेज पर Candidate Corner सेक्शन में दिए Result पर क्लिक करें।
  3. यहाँ Prahari 2024 : result के लिंक कर क्लिक करें।
  4. आपके पास रिजल्ट की पीडीएफ डाउनलोड हो जाएगी।
  5. अब आप अपना रोल नंबर यहाँ देख सकते है।
Result DownloadAnnounced Soon

Click Here for Home

Leave a Comment