Rajasthan BSTC 2024 Application Form, Exam Date, predeledraj2024.in #Storiesviewforall

Rajasthan BSTC 2024 Application Form, Exam Date, predeledraj2024.in #Storiesviewforall

Rajasthan BSTC 2024: राजस्थान बीएसटीसी 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन 11 मई से शुरू होंगे। आवेदन करने की लास्ट डेट 31 मई है। बीएसटीसी की प्रवेश परीक्षा 30 जून को आयोजित की जाएगी। वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय  कोटा के कुलपति प्रो. कैलाश सोडाणी ने यह जानकारी दी है।

राजस्थान में BSTC प्रवेश परीक्षा का आयोजन साल में 1 बार किया जाता है। इस परीक्षा में हर साल औसतन 4 से 6 लाख स्टूडेंट्स शामिल होते है। बीएसटीसी कोर्स 2 वर्ष का होता है। इस कोर्स में प्रवेश लेने के लिए vmou pre deled परीक्षा पास करना जरूरी होता है। इस साल pre deled raj 2024 परीक्षा का आयोजन वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय  कोटा के द्वारा करवाया जा रहा है।

Rajasthan BSTC 2024 Application Form, Exam Date, predeledraj2024.in #Storiesviewforall
      Rajasthan BSTC 2024 Application Form, Exam Date, predeledraj2024.in #Storiesviewforall

 

VMOU BSTC 2024 के  लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन 10 मई को जारी कर दिया है। नोटिफिकेशन जारी होने के बाद ही ऑनलाइन आवेदन फॉर्म शुरू कर दिये गये है। जानकारी के मुताबीत इस साल BSTC में लगभग 26 हजार सीटें रहेगी। और राजस्थान में BSTC Course के लिए 376 डीएलएड कॉलेज है।

पिछले साल बीएसटीसी कोर्स में प्रवेश परीक्षा का आयोजन शिक्षा विभाग के पंजीयक विभाग के द्वारा करवाया गया था। लेकिन इस साल परीक्षा का आयोजन वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय  कोटा के द्वारा किया जा रहा है।

बीएसटीसी कोर्स के लिए राजस्थान में 376 डीएलएड कॉलेज है। यदि आपके Pre Deled एग्जाम में अच्छे मार्क्स आते है तो आपको अपने गाँव या शहर के नजदीक ही कॉलेज मिल जाएगा है।

Pre Deled Raj 2024 Official Notification

इस साल राज्य सरकार ने BSTC प्रवेश परीक्षा करवाने की जिम्मेदारी VMOU को सौंपी है। वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय  कोटा को पहली बार predeled परीक्षा आयोजित करवाने का मौका दिया गया है। परीक्षा के सफलता पूर्वक आयोजन के लिए यूनिवर्सिटी ने अपने स्तर पर तैयारी शुरू कर दी है। क्योंकि मई माह में BSTC Official Notification 2024 जारी करने की उम्मीद है।

BSTC ke form kab bhare jaenge 2024

राजस्थान बीएसटीसी के फॉर्म 11 से 31 मई 2024 तक ऑनलाइन भरें जाएंगे। इसके लिए विभाग द्वारा आधिकारिक अधिसूचना जारी की गई है।

BSTC Form Date 2024

Rajasthan BSTC 2024 के लिए Application Form 11 मई से आधिकारिक रूप से शुरू कर दिये गये है। आवेदन फॉर्म भरने के लिए आपको 20 दिन का समय दिया गया है। आवेदन फॉर्म भरने के लिए आप ऑफिशियल वेबसाईट पर जा सकते है।

Event Type BSTC Form Date 2024
BSTC 2024 Official Notification 10/05/2024
Pre Deled Form Date 11/05/2024
BSTC 2024 Form Apply Last Date 31/05/2024
Pre Deled Raj Correction Last Date Update Soon
BSTC 2024 Admit card Available __/06/2024
Rajasthan BSTC 2024 Exam Date 30/06/2024
BSTC 2024 Result Update Soon

BSTC 2024 Exam Date

Rajasthan BSTC 2024 Exam Date के लिए वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय कोटा के द्वारा आधिकारिकनोटिफिकेशन जारी किया गया है। नोटिफिकेशन के अनुसार बीएसटीसी 2024 की प्रवेश परीक्षा 30 जून को आयोजित की जाएगी ।

BSTC 2024 Registration

बीएसटीसी कोर्स के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी होने के बाद BSTC 2024 Registration का रजिस्ट्रेशन शुरू हो।गये है, बीएसटीसी कोर्स करने के इच्छुक अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाईट पर जाकर BSTC 2024 Registration कर सकते है।

Rajasthan BSTC 2024 Application Fee

बीएसटीसी कोर्स में दाखिला लेने के लिए आपको इसकी प्रवेश परीक्षा देनी होती है। इस प्रवेश परीक्षा के लिए सभी अभ्यर्थियों को आवेदन फॉर्म भरना होगा। इस आवेदन फॉर्म के लिए शुल्क राशि रखी गई है, जो निम्न प्रकार है।

बीएसटीसी 2024 फॉर्म फ़ीस
BSTC (सामान्य) या BSTC (संस्कृत) दोनों में से किसी एक के लिए 450 रुपए
BSTC (सामान्य) और BSTC (संस्कृत) दोनों के लिए 500 रुपए

BSTC Eligibility 2024

BSTC कोर्स में प्रवेश लेने के लिए योग्यता 12वीं पास है। जिन अभ्यर्थियों का 12वीं कक्षा का रिजल्ट नहीं आया है तो भी BSTC 2024 के लिए आवेदन फॉर्म भर सकते है। शर्त यह है की आपको बीएसटीसी की काउंसलिंग के समय फाइनल मार्कशीट दिखानी होगी। यदि आप 12वीं के बाद ही सरकारी नौकरी करना चाहते है तो यह कोर्स आपको जरूर करना चाहिए।

Rajasthan BSTC 2024 Age Limit

राजस्थान में बीएसटीसी कोर्स के लिए आयु सीमा अधिकतम 28 वर्ष निर्धारित की गई है। आयु सीमा की गणना 1 जुलाई 2024 के अनुसार की जाएगी। इसके साथ ही निम्न विशेष स्थतियों में आयु सीमा पर छूट दी जाएगी –

Rajasthan BSTC 2024 Age Limit
  • विधवा, तलाकशुदा एवं परित्यक्ता महिलाओं के लिए कोई ऊपरी आयु सीमा नहीं रहेगी।
  • इसके साथ ही एससी/एसटी/अन्य पिछड़ा वर्ग/अति पिछड़ा वर्ग/ईडब्ल्यूएस तथा सभी वर्ग की महिलाओं को सरकारी नियमानुसार ऊपरी आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

BSTC Form Important Document

Rajasthan BSTC 2024 का आवेदन फॉर्म भरने के लिए आपको निम्न डॉक्युमेंट की जरूरत होगी। इन डॉक्युमेंट को स्कैन करके अपलोड करना होगा।

  • लेटेस्ट पासपोर्ट साइज फोटो
  • आधार कार्ड
  • चालू मोबाईल नंबर
  • ईमेल आईडी
  • दाहिने अंगूठे का निशान
  • जाती प्रमाण पत्र
  • 12th मार्कशीट
  • विधवा, भूतपूर्व सैनिक, तलाकशुदा आदि के लिए प्रासंगिक प्रमाण पत्र (यदि लागू हो तो)

BSTC 2024 Exam Pattern

बीएसटीसी की परीक्षा ऑफ़लाइन पेन पेपर मोड में होती है। इस परीक्षा में आपसे सभी प्रशन वैकल्पिक प्रकार के पूछे जाते है। इस प्रशनों का उत्तर आपको OMR शीट में गोले भरकर देने होते है।

  • बीएसटीसी प्रवेश परीक्षा में पेपर हल करने के लिए 3 घंटे का समय दिया जाएगा।
  • इस परीक्षा में आपसे सभी प्रशन बहुवेकल्पिक प्रकार के पूछे जाएंगे।
  • बीएसटीसी एग्जाम में रिजनिंग, राजस्थान ज्ञान, शिक्षण अभिरुचि, इंग्लिश, हिन्दी या संस्कृत सब्जेक्ट से प्रशन पूछे जाएंगे।
  • इस परीक्षा में कुल 200 प्रशन होंगे जो 600 मार्क्स के है। यानि प्रत्येक प्रश्न 3 अंक का होगा।
  • बीएसटीसी परीक्षा में किसी प्रकार की नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी। इसलिए आपको सभी प्रशन जरूर हल करने चाहिए।
सब्जेक्ट का नाम प्रशनों की संख्या मार्क्स
सामान्य ज्ञान 50 150
रिजनिंग 50 150
शिक्षण अभिरुचियाँ 50 150
इंग्लिश 20 60
भाषा ज्ञान (हिन्दी या संस्कृत) 30 90
Total 200 600

Rajasthan BSTC 2024 Online Registration

राजस्थान बीएसटीसी परीक्षा में आवेदन फॉर्म शुरू हो गये है। बीएसटीसी की आधिकारिक सूचना आने के बाद आवेदन फॉर्म शुरू किए गए है। अब आप निम्न प्रकार से बीएसटीसी परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते है।

  • सबसे पहले आपको बीएसटीसी की ऑफिशियल वेबसाईट पर जाना है, जिसका लिंक नीचे दिया गया है।
  • वेबसाईट का होम पेज आपके मोबाईल पर खुल जाएगा।
  • इसके बाद आवेदन करें लिंक पर क्लिक करना है।
  • अब आपके सामने आवेदन फॉर्म खुल जाएगा।
  • बीएसटीसी के इस आवेदन फॉर्म को पूरा भरें।
  • इसके साथ ही मांगे गए आवश्यक डॉक्युमेंट भी अपलोड कर दें।
  • अंत में आवेदन फॉर्म की पुनः जांच करें और फॉर्म को सबमिट करें।
  • इस आवेदन फॉर्म की प्रिन्ट भी जरूर निकाल लें यह आपके बाद में काम आएगी।

BSTC Admit Card 2024

राजस्थान बीएसटीसी 2024 के ऐडमिट कार्ड परीक्षा के 1 सप्ताह पहले ऑफिशियल वेबसाईट पर जारी किए जाएंगे। यहाँ से कोई भी अभ्यर्थी अपना BSTC Admit Card डाउनलोड कर सकते है।

BSTC Kya hai

BSTC कोर्स दो वर्षीय पाठ्यक्रम है। इस कोर्स को पूरा करने के बाद आप किसी भी प्राइमरी स्कूल में सरकारी या प्राइवेट टीचर बनकर बच्चों को पढ़ा सकते है। राजस्थान में 1 से 5वीं कक्षा तक का सरकारी टीचर बनने के लिए बीएसटीसी कोर्स अनिवार्य होता है। यह कोर्स पूरा करने के बाद आपको REET परीक्षा पास करनी होती है। इसके बाद ही आप सरकारी टीचर बन सकते है।

BSTC Course Benefits

अब बात कर लेते है की बीएसटीसी कोर्स किसे करना चाहिए। यह कोर्स बालिकाओं या महिलाओं के लिए बहुत अच्छा कोर्स है, क्योंकि इस कोर्स को करने के 1 या 2 वर्षों के अंदर ही आप सरकारी नौकरी लग सकते है। क्योंकि ग्रामीण महिलाओं को आज के समय में भी ज्यादा पढ़ाई का अवसर नहीं मिलता है। ऐसे में आपके लिए बीएसटीसी पाठ्यक्रम बहुत सही साबित हो सकता है।

BSTC 2024 Official Website

जैसा की हमने ऊपर बताया है की इस बार बीएसटीसी परीक्षा VMOU  Kota के द्वारा करवाया जा रहा है। इसलिए बीएसटीसी की नई वेबसाईट https://preadeledraj2024.in लॉन्च की गई है। इस pre d.el.ed rajasthan official website के माध्यम से ही ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरें जा रहे है।

HOME

Pre Deled Raj 2024: FAQ’s

बीएसटीसी कोर्स कितने साल का होता है?

BSTC दो वर्ष का कोर्स है। इस कोर्स में प्रवेश लेने के लिए आपको Pre deled परीक्षा पास करनी होती है।

बीएसटीसी में कितना खर्च आता है?

BSTC कोर्स में 2 वर्षों की फीस 40 हजार से 50 हजार तक होती है। लेकिन राज्य के आरक्षित वर्गों को यह फीस स्कॉलरशिप के रूप में वापस मिल जाती है।

बीएसटीसी में पास होने के लिए कितने नंबर की जरूरत होती है?

वैसे तो इसका जवाब देना मुश्किल है क्योंकि सभी वर्गों के लिए बीएसटीसी मे पास होने के मार्क्स अलग अलग होते है, और महिलाओं के लिए और अधिक छूट होती है। लेकिन सामान्य रूप से देखा जाए तो 400+ नंबर है तो आपको नजदीकी बीएसटीसी कॉलेज मिल सकता है।

बीएसटीसी का एग्जाम कब होगा 2024?

BSTC 2024 का एग्जाम 30 जून 2024 को आयोजित किया जाएगा।

बीएसटीसी में पास होने के बाद क्या होता है?

BSTC प्रवेश परीक्षा में पास होने के बाद आपको 2 वर्षीय बीएसटीसी पाठ्यक्रम में एडमिशन मिल जाता है।

बीएसटीसी में कौन कौन से विषय होते हैं?

BSTC प्रवेश परीक्षा में राजस्थान ज्ञान, रिजनिंग, शिक्षण अभिरुचि, इंग्लिश और हिन्दी विषयों से प्रशन पूछे जाते है।

BSTC 2024 में कुल कितनी सीटें हैं?

BSTC 2024 में कुल 26000 सीटें है। और 376 डीएलएड कॉलेज है।

बीएसटीसी परीक्षा में कितने नंबर का पेपर होता है?

BSTC का पेपर कुल 600 नंबर का होता है।

बीएसटीसी के फॉर्म कब भरें जाएंगे?

बीएसटीसी परीक्षा के फॉर्म 11 से 31 मई 2024 तक भरें जाएंगे।

3 thoughts on “Rajasthan BSTC 2024 Application Form, Exam Date, predeledraj2024.in #Storiesviewforall”

  1. Its like you read my mind You appear to know a lot about this like you wrote the book in it or something I think that you could do with some pics to drive the message home a little bit but instead of that this is fantastic blog An excellent read I will certainly be back

    Reply

Leave a Comment