Railway NTPC Notification 2024 out : रेलवे में निकली 11558 पदों पर एनटीपीसी भर्ती, नोटिफिकेशन हुआ जारी, age लिमिट, योग्यता जाने

Railway NTPC Notification 2024 out : रेलवे में निकली 11558 पदों पर एनटीपीसी भर्ती, नोटिफिकेशन हुआ जारी, age लिमिट, योग्यता जाने

Railway NTPC Notification 2024 out : रेलवे की बड़ी वैकेंसी का इंतजार कर रहे हैं तो एक आधिकारिक नोटिफिकेशन हाल ही में जारी हुआ है, जिसके अंतर्गत नॉन टेक्निकल पॉपुलर केटेगरी के पदों पर भर्ती की जा रही है। एनटीपीसी के इस नोटिफिकेशन में 11558 पदों पर आवेदन मांगे गए हैं, जिसके लिए इच्छुक अभ्यर्थी ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती के अंतर्गत महिला और पुरुष समान रूप से आवेदन करके नौकरी प्राप्त कर सकते हैं।

इस आर्टिकल में नीचे हम आपको एनटीपीसी भर्ती से संबंधित सभी प्रकार की सूचना उपलब्ध करवाने वाले हैं। अगर आप भी इस भर्ती में आवेदन करना चाहते हैं तो नीचे दी की डिटेल को ध्यानपूर्वक पढ़े।

Railway NTPC Vacancy 2024

एनटीपीसी भर्ती के अंतर्गत 12वीं पास से ग्रेजुएशन कर चुके युवा आवेदन कर सकते हैं। महिलाओं और पुरुषों के लिए निकाली गई इस भर्ती में कुल 11558 पोस्ट है। इस भर्ती के अंतर्गत अलग-अलग प्रकार के पद शामिल है जिसमें अकाउंट्स क्लर्क कम टाइपिस्ट जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट सीनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट स्टेशन मास्टर जैसे पद शामिल है अगर आप अलग-अलग कैटेगरी के अनुसार पदों की संख्या की जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो इसके लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन को पढ़ना होगा।

Under Graduate Level Posts

Name Of PostNo. Of Post
RRB Trains Clerk72
RRB Accounts Clerk Cum Typist361
Comm. Cum Ticket Clerk2022
RRB Jr. Clerk Cum Typist990
Total Posts3445

NTPC Graduate Level Posts (Railway NTPC Notification 2024 out)

Name Of PostNo. Of Post
Goods Trains Manager3144
RRB Station Master994
Chief Comm. Cum Ticket Supervisor1736
Jr. Accounts Assistant Cum Typist1507
Sr. Clerk Cum Typist732
Total Posts8113

महत्वपूर्ण तिथियां

अभी इस भर्ती के अंतर्गत सिर्फ शॉर्ट नोटिस जारी हुआ है जल्द ही इसका आधिकारिक नोटिफिकेशन 10 सितंबर 2024 को जारी हो जाएगा। उसके बाद 14 सितंबर 2024 से आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी आवेदन करने की अंतिम तिथि 13 अक्टूबर 2024 रखी गई है। अभी तक रेलवे की तरफ से इसकी एग्जाम डेट को लेकर कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है।

आवेदन की योग्यता

इस भर्ती के अंतर्गत आवेदन करने के लिए अलग-अलग पदों की अलग-अलग एजुकेशनल क्वालीफिकेशन रखी गई है, जिसकी डिटेल आप नीचे टेबल में देख सकते हैं।

NTPC Under Graduate Level Posts (Railway NTPC Notification 2024 out)

Name Of PostQualification
RRB Trains Clerk12वीं पास + टाइपिंग
RRB Accounts Clerk Cum Typist12वीं पास + टाइपिंग
Comm. Cum Ticket Clerk12वीं पास + टाइपिंग
RRB Jr. Clerk Cum Typist12वीं पास + टाइपिंग

NTPC Graduate Level Posts

Name Of PostQualification
Goods Trains Managerस्नातक पास
RRB Station Masterस्नातक पास
Chief Comm. Cum Ticket Supervisorस्नातक पास
Jr. Accounts Assistant Cum Typistस्नातक + टाइपिंग
Sr. Clerk Cum Typistस्नातक + टाइपिंग

एज लिमिट

इस भर्ती के अंतर्गत आवेदन करना है तो मिनिमम 18 वर्ष की उम्र रखी गई है रेलवे एनटीपीसी की भर्ती में आवेदन करने की अधिकतम उम्र 30 वर्ष से लेकर 33 वर्ष है जो अलग-अलग पदों के अनुसार अलग-अलग है। अगर आप किसी रिजर्व कैटेगरी की उम्मीदवार हैं तो रेलवे एनटीपीसी के नियमों के अनुसार आपको एज लिमिट में छूट भी दी जाएगी।

सैलरी और सिलेक्शन

इस भर्ती के अंतर्गत अलग-अलग पदों के लिए अलग-अलग सैलरी मिलने वाली है जिसकी डिटेल आप आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी होने के बाद चेक कर पाएंगे। न्यूनतम सैलरी 19900 रखी गई है जबकि अधिकतम सैलरी 67600 है।

इस भर्ती के अंतर्गत जो भी व्यक्ति आवेदन करेगा उनका ऑनलाइन लिखित परीक्षा से गुजरना होगा। उसके बाद एक मुख्य लिखित परीक्षा ली जाएगी लिखित परीक्षा पास करने के बाद में आपको स्किल टेस्ट अथवा टाइपिंग टेस्ट देना होता है। इसके बाद आपका डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल एग्जामिनेशन किया जाता है।

NTPC Bharti Online Apply 2024

  • आवेदन करने के लिए आपको रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा और जिस रेलवे जोन के लिए आवेदन करना चाहते हैं उसके अप्लाई बटन पर क्लिक करना है।
  • जब उस रेलवे जोन के आधिकारिक वेबसाइट आपके सामने खुल जाए तो Recruitments पर जाना होगा और वहां पर एनटीपीसी एंप्लॉयमेंट नोटिफिकेशन पर क्लिक करना होगा।
  • उसके बाद में आपको Apply Online का बटन मिल जाएगा, जहां पर क्लिक करके सबसे पहले आपको रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी करनी है। जब रजिस्ट्रेशन पूरा हो जाए तो आपके लॉगिन कर लेना है।
  • लोगिन करने के बाद इस भर्ती का आवेदन फार्म आपको मिल जाता है, जहां पर आपको सभी जानकारी दर्ज करके अपना स्कैन किया गया फोटो सिग्नेचर और अन्य दस्तावेज ऑनलाइन अपलोड करने हैं।
  • अंत में आपको सबमिट बटन पर क्लिक करके रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड के एनटीपीसी भर्ती का आवेदन फॉर्म कंप्लीट कर देना है और इसका प्रिंटआउट निकाल लेना है।

Click Here for Home

1 thought on “Railway NTPC Notification 2024 out : रेलवे में निकली 11558 पदों पर एनटीपीसी भर्ती, नोटिफिकेशन हुआ जारी, age लिमिट, योग्यता जाने”

  1. Usually I do not read article on blogs however I would like to say that this writeup very compelled me to take a look at and do so Your writing taste has been amazed me Thanks quite nice post

    Reply

Leave a Comment