Police Ki Tyari kaise Kre, पुलिस की तैयारी कैसे करें #Storiesviewforall

सरकार द्वारा पुलिस के विभिन्न पदों पर समय समय भर्तियाँ निकलती है. और विभिन्न राज्यों के विद्यार्थी सरकारी नौकरी प्राप्त करने के लिए करोड़ो की संख्या में आवेदन करते है. देश सरकारी नौकरी की रुतबा बहुत है, इसलिए, देश के प्रत्येक युवा सरकारी नौकरी प्राप्त करना चाहता है ताकि वे देश की रक्षा और सेवा सुनिश्चित कर सके.

Police exam preparation tips, How to study for police exam, Police bharti ki taiyari kaise karein, Police exam syllabus in Hindi, Physical fitness for police recruitment, Police constable written exam preparation, Best books for police exam preparation, Police ki taiyari online kaise karein, Mock tests for police exam, Police interview preparation tips

Police Ki Tyari kaise Kre
                                                           Police Ki Tyari kaise Kre

 

सरकारी नौकरी प्राप्त करना मुश्किल तो है. लेकिन जब पुलिस की तैयारी बेहतर करते है, तो यह मुश्किल से सरल हो जाता है. विशेषज्ञों का मानना है कि इंडियन पुलिस की तैयारी के लिए पहले से प्लान सुनिश्चित होना आवश्यक है. क्योंकि, बिना एंट्रेंस एग्जाम क्लियर किए आपको नौकरी नही मिल सकती है. इसलिए, एग्जाम सम्बंधित सभी तथ्यों एवं पात्रता को ध्यान से समझना आवश्यक है. Police Ki Tyari kaise Kre

Police Ki Tyari kaise Kre
                     Police Ki Tyari kaise Kre

पुलिस की तैयारी के लिए योग्यता मापदंड

इंडियन पुलिस की तैयारी के लिए उम्मीदवारों को निम्नलिखित योग्यता मापदंडों को पूरा करना अनिवार्य है. ध्यान रहे, योग्यता मापदंड राज्यों के अंतगर्त से निर्धारित किये जाते हैं.

शैक्षिक योग्यता

  • सर्वप्रथम भारतीय नागरिक होना अनिवार्य है.
  • उम्मीदवारों को कम से कम 12वीं कक्षा पास होना आवश्यक है.

आयु सीमा

  • आवेदक आयु 18 से 27 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
  • कुछ राज्यों में आयु सीमा कम-ज्यादा हो सकती है.
  • OBC वर्ग के आवेदक की आयु सीमा में 3 साल की छूट प्राप्त होती है.
  • SC/ST वर्ग के आवेदक की आयु सीमा में 5 साल की छूट होती है.

शारीरिक योग्यता

  • लंबाई (Height)
    • पुरूष – 165 सें.मी.
    • महिला – 150 सें.मी.
  • छाती (Chest)
    • पुरूष – 80 सेंटीमीटर और फुलाकर 85 सेंटीमीटर।
  • पुलिस इंस्पेक्टर बनने के लिए पुरुष की छाती (Chest) 83 cm तथा फुलाने के बाद 87 cm होनी चाहिए.
  • पुरुष अभ्यर्थी को 5 km की दौड़ 25 मिनट में तय करनी होती है.
  • महिला को 15 मिनट में 2.5 km दौड़ना होता है.

Note: राज्यों के अनुसार योग्यता भिन्न हो सकती है. इसलिए, आवेदन करने से पहले अपने राज्य के अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवश्यक जानकारी अवश्य प्राप्त कर ले.

एग्जाम पर ध्यान दे

इंडियन पुलिस के तैयारी के लिए एंट्रेंस एग्जाम के महत्वपूर्ण भाग यानि एग्जाम पैटर्न एवं सिलेबस पर ध्यान देना आवश्यक है. क्योंकि परीक्षा में प्रश्न सिलेबस के अनुसार ही पूछे जाते है.

लिखित परीक्षा

  • परीक्षा में कुल प्रश्न: 150
  • कुल अंक: 75
  • कुल समय: 2 घंटे
  • लिखित परीक्षा: ओएमआर शीट
  • प्रश्न: ऑब्जेक्टिव टाइप
  • लिखित परीक्षा में सामान्य ज्ञान, सामान्य सचेतता (General Awareness), योग्यता परिक्षण (Aptitude Test) से बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाते हैं.

शारीरिक परीक्षा

इस परीक्षा के अंतर्गत पुरूष उम्मीदवारों को 5 कि.मी. की दौड़ 25 मिनट में और महिला उम्मीदवारों को 5 किमी की दौड़ कम से कम 35 मिनट में पूरी करनी होती है. इस परीक्षा में सफल उम्मीदवारों की लंबाई और सीने की माप की जाती है.

मेडिकल परीक्षा

  • शारीरिक परीक्षा पास होने के बाद आवेदक की मेडिकल परीक्षा की जाती है. जिसमे शारीरिक रूप से फिट यानि स्वस्थ्य होना आवश्यक है.
  • उम्मीदवारों की आखो का विजन  6/6  – 6/6  होना आवश्यक है.

पुलिस की तैयारी कैसे करे?

पुलिस भर्ती की लिखित परीक्षा उत्तीर्ण करने के लिए बारहवीं कक्षा की पढाई अच्छे से करना अनिवार्य है. क्योंकि, लिखित परीक्षा में हाईस्कूल स्तर का प्रश्न होता है, जो एग्जाम में बेहतर मार्क्स प्रदान कर सकता है.

  • लिखित परीक्षा की तैयारी के लिए सबसे उपयोगी किताब का अध्ययन अवश्य करे.
  • प्रत्येक राज्य में पुलिस भर्ती की किताब अलग-अलग होती है. अतः अपने राज्य की पुलिस भर्ती की बुक सिलेबस के अनुसार सुनिश्चित करे.
  • पुलिस भर्ती की परीक्षा में क्लास 12 से सम्बंधित आवश्यक प्रश्न एवं अन्य सरल प्रश्न भी होते है.
  • पढ़ाई करते समय टाइम और टेबल ध्यान अवश्य रखे. और वैसे स्थान का चयन करे जहाँ ज्यादा शोर न हो.
  • शारीरिक जाँच में उम्मीदवार की Height और Chest की जाँच होती है. इसलिए, अध्ययन के साथ शारीरिक योग्यता का भी ध्यान रखे.
  • यदि आपकी छाती की माप कम है, तो प्रतिदिन सुबह में दौड़ें और पुश-अप करें, इससे छाती में वृद्धि होती है.
  •  यदि ऊंचाई कम है, तो ताडासना योग का अभ्यास करे, इससे Height में वृद्धि होगी.
  • शुरूआत के दिनों में कम समय तक दौडिए, धीरे-धीरे अधिक समय तक दौड़ाने का प्रयास कीजिए.
  • Medical Test में उम्मीदवार की हेल्थ की जाँच होती है. इसलिए, अनावश्यक पदार्थों एवं शराब आदि का सेवन न करे.
  • स्वस्थ रहने के लिए प्रतिदिन व्यायाम करें. यदि आपका शारीर स्वस्थ्य है, तो आप पुलिस एग्जाम की तैयारी अच्छे से कर सकते है.

मुझे उम्मीद है कि आप सभी लोगों को हमारा यह आर्टिकल जरूरी पसंद आया होगा। यदि आपको हमारा आर्टिकल पसंद आता है तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले और आर्टिकल पढ़ने के लिए धन्यवाद।

HOME

पूछे जाने वाले प्रश्न: FAQs

Q. पुलिस की तैयारी के लिए क्या करे?सबसे पहले पात्रता मापदंड को पढ़े और नियम के अनुसार दौड़ एवं अन्य शारीरिक योग्यता पर ध्यान दे. प्रतिदिन शरीरिक योग्यता के लिए प्रयत्न करे. इसके बाद एग्जाम सिलेबस के अनुसार पुलिस की तैयारी करे. ध्यान तैयारी जितना अधिक होगा, रिजल्ट उतना ही आपके पक्ष में होगा.

Q. पुलिस की तैयारी कैसे होती है?पुलिस भर्ती की तैयारी के लिए  लिखित परीक्षा हेतु 12वी अध्ययन अच्छे से करे. क्योंकि, एग्जाम से 12वी से अधिक प्रश्न होते है. इसके अलावे, शारीरिक योग्यता जैसे दौड़, लम्बाई, छाती की साइज़ आदि पर भी ध्यान दे.

Q. पुलिस में भर्ती होने के लिए कितने परसेंट चाहिए?12वी में लगभग 50% मार्क्स होना बेहतर है. क्योंकि, SC, ST, OBC एवं जनरल के लिए परसेंट में थोड़ी बहुत छुट की प्रावधान है. लेकिन उचित मार्क्स होना व्यक्तिगत रूप से बेहतर है.

Latest Post :

 

1 thought on “Police Ki Tyari kaise Kre, पुलिस की तैयारी कैसे करें #Storiesviewforall”

Leave a Comment