Pok Kya Hai/ पीओके का फुल फॉर्म, सीमा, महत्व और मुद्दों की जानकारी #Storiesviewforall

Pok Kya Hai/ पीओके का फुल फॉर्म, सीमा, महत्व और मुद्दों की जानकारी #Storiesviewforall

वर्ष 1947 में जब भारत अंग्रेजों की गुलामी से आजाद हुआ तो ऐसे में देश में भी धार्मिक आधार पर एक विद्रोह शुरू हो चुका था जिसमें लाखों निर्दोष लोगों की भी जाने गई थी और भारत के इस दो हिस्सों को अलग कराने में कुछ राजनैतिक मुद्दे भी अहम कारण बने ऐसे में भारत और पाकिस्तान एक अलग अलग देश बनकर उभरे जिसमें पाकिस्तान को मुस्लिम बहुल देश के तौर पर जाना जाने लगा परंतु इन दोनों के बीच एक ऐसा सीमा विवाद खड़ा हो गया जो सदियों तक चलता आ रहा है जिसे पीओके(पाक अधिकृत कश्मीर) के नाम से भी जानते हैं हालांकि भारत इसे अपने आधिकारिक नक्शे में खुद की भूमि दर्शाता है लेकिन इसका इतिहास क्या है और क्या है Pakistan-Occupied Kashmir(POK) इसके बारे में इस लेख के माध्यम से हम आपको विस्तार से जानकारी प्रदान करेंगे।

रबिन्द्रनाथ टैगोर की जीवनी जयंती | Rabindranath Tagore Biography in Hindi #Storiesviewforall

Pok Kya Hai/ पीओके का फुल फॉर्म, सीमा, महत्व और मुद्दों की जानकारी #Storiesviewforall
Pok Kya Hai/ पीओके का फुल फॉर्म, सीमा, महत्व और मुद्दों की जानकारी #Storiesviewforall

पीओके(POK) का Full Form क्या है?

आज भी भारत POK को अपना एक अभिन्न अंग मांगता है और शायद यही कारण है कि पाकिस्तान और भारत के बीच हमेशा कटुता का रिश्ता बना रहता है ऐसे में यदि पीओके का अंग्रेजी में Full Form देखा जाए तो इसे “Pakistan-Occupied Kashmir(POK)” के नाम से जाना जाता है और हिंदी में यह “पाक अधिकृत कश्मीर” के तौर पर जाना जाता है लेकिन आज भी भारत और पाकिस्तान इस बात को लेकर उलझे हुए हैं और समय-समय पर अपना दावा भी पेश करते रहते हैं कि पीओके उनका हिस्सा है।

पाक अधिकृत कश्मीर (POK) के बारे में विस्तार से जानकारी

Pakistan-Occupied Kashmir(POK) यानी कि पीओके मूल कश्मीर का वह भाग माना जाता है जिसकी सीमाएं पाकिस्तानी पंजाब,उत्तर पश्चिम में अफगानिस्तान के बखान गलियारा, चीन के जिनजियांग क्षेत्र और भारतीय कश्मीर के पूर्व से लगती है ऐसे में यह भारत और पाकिस्तान के बिल्कुल बीचो-बीच का क्षेत्र माना जाता है और यदि गिलगित बालटिस्तान क्षेत्र को हटाकर देखा जाए तो पीओके का क्षेत्रफल लगभग 13300 वर्ग किलोमीटर में फैला हुआ है और इसकी आबादी लगभग 40 से 50 लाख के बीच में है हालांकि इसकी राजधानी मुजफ्फराबाद है और इसके अंतर्गत 8 जिले 19 तहसील और 182 संघीय काउन्सिलें मौजूद है।

POK के अंतर्गत सभी जिलों की सूची

  • मीरपुर
  • भिम्बर
  • कोटली
  • मुजफ्फराबाद
  • बाग
  • नीलम
  • रावला कोट
  • सुधनती
पाक अधिकृत कश्मीर (POK) की सीमाएं किन किन देशों से सटी है?
  • पाकिस्तान के पंजाब प्रांत
  • अफगानिस्तान के बखान कारीडोर
  • चीन के शिनजियांग क्षेत्र
  • भारतीय कश्मीर के पूर्वी क्षेत्र

पीओके (POK) का मुद्दा कहा से शुरू हुआ?

जब वर्ष 1947 में अंग्रेजो के द्वारा भारत को आजादी प्रदान कर दी गई थी तो ऐसे में अंग्रेजों ने दोनों ही तरफ की रियासतों को अपने मन मुताबिक जाने का अधिकार दिया था कि जो चाहे वह पाकिस्तान या भारत में जा सकता है ऐसे में लगभग 500 से भी ज्यादा रियासतों ने भारत के साथ जाने का फैसला किया था उसी के आधार पर भारत और पाकिस्तान को दो बंटवारे में बांटा गया था परंतु उस समय जम्मू कश्मीर के राजा हरी सिंह ने दोनों ही देशों में जाने से साफ इनकार कर दिया था और वह अपनी स्वयं के रियासत के साथ जम्मू कश्मीर में रहना चाहते थे

हालांकि दोनों ही देशों के द्वारा उन्हें मनाने की हर संभव कोशिश की गई परंतु वह इन कोशिशों में विफल रहे और Pakistan-Occupied Kashmir(POK) का जो मुद्दा उठा वह यहीं से शुरू हुआ था जिसके बारे में हम निम्नलिखित आपको जानकारी देने जा रहे है।

आखिर क्या है POK विवाद?

जब जम्मू कश्मीर के महाराजा हरि सिंह ने भारत और पाकिस्तान के अंतर्गत अपने रियासत को मिलाने से इंकार कर दिया था तो ऐसे में पाकिस्तान ने पख्तून कबायलीओ की सहायता से जम्मू कश्मीर पर धावा बोल दिया था और वह चाहते थे कि कश्मीर को अपने अधिकृत क्षेत्र में ले लिया जाए ऐसे में महाराज हरि सिंह ने भारतीय सरकार से सैन्य सहायता मांगी जिसके लिए उन्होंने तत्कालीन गवर्नर जनरल माउंटबेटन के एक समझौते पर 26 अक्टूबर 1947 को हस्ताक्षर किया जिसमें रक्षा, विदेशी और संचार मामलों को भारत के अधीन कर दिया और अन्य सभी मामलों के लिए जम्मू कश्मीर को स्वतंत्र घोषित किया गया और इसी आधार पर भारतीय सरकार ने पाकिस्तान को मुंह तोड़ जवाब दिया और कश्मीर को पाकिस्तान से बचाने का कार्य किया

इसके साथ ही भारत उस संधि के आधार पर पूरे कश्मीर पर अपना अधिकार मानता है परंतु पाकिस्तान इस दावे को शुरू से ही नकारते हुए आ रहा है और बीच-बीच में वह कश्मीर पर हमला करके यह जाहिर करना चाहता है कि वह आजाद कश्मीर को पूर्ण रूप से अपने अधिकृत क्षेत्र में लेना चाहता है।

आजाद कश्मीर का उदय कैसे हुआ?

जब भारत पीओके की रक्षा करने के लिए सैन्य सहायता कश्मीर को प्रदान करने लगा तो इन्हीं सब गतिविधियों से पाकिस्तान विचलित हो गया और उसने कश्मीर के कुछ भूभाग पर कब्जा कर लिया जिसमें मुख्य रुप से आजाद कश्मीर और गिलगित बाल्टिस्तान क्षेत्र आता है और वहां पर आज भी पाकिस्तान आजादी के नारे लगाकर अपना पूर्ण रूप से अधिकार जमाता है परंतु यदि भारत के अधिकारिक नक्शे को देखा जाए तो Pakistan-Occupied Kashmir(POK) का हिस्सा भारत के नक्शे के अंतर्गत सम्मिलित रहता है जो कि इन दोनों के झगड़े का मुख्य कारण है हालांकि जो पीओके की सीमाएं हैं वह पाकिस्तान के पंजाब प्रांत, अफगानिस्तान के बखान कारीडोर, चीन के शिनजियांग क्षेत्र और भारतीय कश्मीर के पूर्वी क्षेत्र से लगी हुई है और उन्हीं में से कुछ हिस्सा पाकिस्तान ने उपहार के तौर पर चीन को भी प्रदान कर दिया है।

HOME

पाक अधिकृत कश्मीर से संबंधित कुछ सवाल जवाब (FAQs)

पीओके का विवादित क्षेत्रफल कितना है ?यदि पाक अधिकृत कश्मीर के विवादित क्षेत्रफल की बात की जाए तो वर्तमान समय में 13,300 वर्ग किलोमीटर का क्षेत्रफल POK का है जोकि दोनो ही देशों की सीमा का विवाद बना हुआ है।

भारतीय कश्मीर का कितना प्रतिशत हिस्सा पीओके में आता है ?भारत के जम्मू कश्मीर का लगभग 30% हिस्सा पीओके के अंतर्गत माना जाता है जिस पर पाकिस्तान अपना दावा पेश करता है परंतु अभी तक इस विवाद का हल नहीं हो पाया है।

पाकिस्तान ने कश्मीर रियासत पर कब धावा बोला था?पाकिस्तान आर्मी ने अक्टूबर 21,1947 को कुछ कबाइलियों के साथ मिलकर कश्मीर पर हमला किया था जिसके बाद भारतीय सेना ने उनका मुंह तोड़ जवाब दिया।

 

1 thought on “Pok Kya Hai/ पीओके का फुल फॉर्म, सीमा, महत्व और मुद्दों की जानकारी #Storiesviewforall”

Leave a Comment