NCHM JEE Notification 2025: होटल मैनेजमेंट में करियर का सुनहरा अवसर

NCHM JEE Notification 2025: होटल मैनेजमेंट में करियर का सुनहरा अवसर

NCHM JEE Notification 2025 : यदि आप 12वीं पास हैं तथा होटल मैनेजमेंट सेक्टर में अपना भविष्य बनाना चाहते हैं, तो NCHM JEE Notification 2025 आपके लिए महत्वपूर्ण प्रवेश परीक्षा साबित हो सकती है। इस लेख में हम NCHM JEE 2025 के संपूर्ण विवरण को आपके साथ साझा करेंगे, जिसमें आवेदन प्रक्रिया, योग्यता, महत्वपूर्ण तिथियां एवं अन्य आवश्यक जानकारी शामिल हैं।

NCHM JEE Notification 2025 : Overview 

Agency nameNTA
Examination NameNational Council For Hotel Management 
Article Title NCHM JEE Notification 2025
Article TypeLatest Update
Application ModeOnline

क्या है NCHM JEE Notification 2025?

नेशनल काउंसिल फॉर होटल मैनेजमेंट जॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (NCHM JEE) एक राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा है जिसका आयोजन नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा किया जाता है। यह परीक्षा उन छात्रों के लिए है जो भारत के प्रतिष्ठित होटल मैनेजमेंट संस्थानों में प्रवेश पाना चाहते हैं।

महत्वपूर्ण तिथियां : NCHM JEE Notification 2025

ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ16 दिसंबर 2024
आवेदन की अंतिम तिथि15 फरवरी 2025 (शाम 5 बजे तक)
परीक्षा शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि15 फरवरी 2025 (रात 11:50 बजे तक)
परीक्षा की तारीख27 अप्रैल 2025 (रविवार)
प्रवेश पत्र जारी करने की तिथिजल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर घोषित की जाएगी।
परिणाम की घोषणातिथि बाद में वेबसाइट पर घोषित की जाएगी।

पात्रता मानदंड : NCHM JEE Notification 2025 

  1. शैक्षणिक योग्यता:
  • आवेदक ने कक्षा 12वीं या समकक्ष परीक्षा पास की हो।
  • अंग्रेजी विषय का अध्ययन अनिवार्य है।
  • जो छात्र 2024 में 12वीं की परीक्षा में शामिल हुए हैं, वे भी आवेदन कर सकते हैं।
  1. आयु सीमा:
  • NCHM JEE 2025 के लिए कोई अधिकतम आयु सीमा निर्धारित नहीं है।

आवेदन शुल्क : NCHM JEE Notification 2025

वर्गानुसार शुल्क विवरण:-

सामान्य/ओबीसी (पुरुष/महिला)₹1,000
सामान्य-ईडब्ल्यूएस (पुरुष/महिला)₹700
एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी (पुरुष/महिला)₹450
थर्ड जेंडर₹450

आवश्यक दस्तावेज : NCHM JEE Notification 2025

NCHM JEE 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने से पहले निम्नलिखित दस्तावेज तैयार रखें:

  1. वैध सरकारी पहचान प्रमाण (आधार कार्ड, पासपोर्ट, पैन कार्ड, इत्यादि)।
  2. जन्म तिथि प्रमाणपत्र।
  3. शैक्षणिक योग्यता प्रमाणपत्र।
  4. पासपोर्ट साइज रंगीन फोटो (JPG फॉर्मेट, 10kb-200kb)।
  5. हस्ताक्षर की स्कैन कॉपी (JPG फॉर्मेट, 4kb-30kb)।
  6. शुल्क भुगतान के लिए बैंक खाता विवरण।
  7. वैध ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर।

परीक्षा पैटर्न एवं अंकन योजना : NCHM JEE Notification 2025

परीक्षा का माध्यमहिंदी और अंग्रेजी
प्रश्नों का प्रकारबहुविकल्पीय प्रश्न (MCQ)
कुल प्रश्न200

अंकन योजना:-

  • प्रत्येक सही उत्तर के लिए 4 अंक।
  • प्रत्येक गलत उत्तर पर 1 अंक की कटौती।
  • अनुत्तरित प्रश्न पर कोई अंक नहीं।
NCHM JEE Notification 2025

विषयवार प्रश्नों का वितरण: NCHM JEE Notification 2025

संख्यात्मक क्षमता और विश्लेषणात्मक योग्यता30 प्रश्न
तर्कशक्ति और तार्किक क्षमता30 प्रश्न
सामान्य ज्ञान एवं समसामयिकी30 प्रश्न
अंग्रेजी भाषा 60 प्रश्न
सेवा क्षेत्र की योग्यता50 प्रश्न

How to Fill application For NCHM JEE Notification 2025

ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया निम्नलिखित चरणों में पूरी की जाती है:-

  1. नया रजिस्ट्रेशन करें : सबसे पहले NCHM JEE की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
NCHM JEE Notification 2025
  • “New Candidate Register Here” पर क्लिक करें।
  • अपनी बेसिक जानकारी जैसे नाम, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर दर्ज करें और रजिस्ट्रेशन फॉर्म सबमिट करें।
NCHM JEE Notification 2025
  1. लॉगिन करके आवेदन फॉर्म भरें
NCHM JEE Notification 2025
  • रजिस्ट्रेशन के बाद मिले लॉगिन क्रेडेंशियल से पोर्टल पर लॉगिन करें।
  • आवेदन फॉर्म में व्यक्तिगत, शैक्षणिक और संपर्क विवरण दर्ज करें।
  • आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
  1. आवेदन शुल्क का भुगतान करें
  • अपने वर्ग के अनुसार ऑनलाइन माध्यम (डेबिट/क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग, UPI) से शुल्क का भुगतान करें।
  • सफल भुगतान के बाद आवेदन फॉर्म सबमिट करें।
  1. आवेदन की पावती प्राप्त करें
  • सबमिट किए गए फॉर्म की पावती स्लिप डाउनलोड करें और भविष्य के लिए प्रिंट आउट सुरक्षित रखें।

NCHM JEE Notification 2025 : Important Link 

Apply Online Click Here 
Check Official advertisement Click Here 
Check Notice Click Here 
HomeClick Here 
Helpline No. 011-40759000 011-69227700 
Email support nchm@nta.ac.in
Official website Click Here 

Leave a Comment