Mukhyamantri Lok Kalakar Protsahan Yojana 2024/मुख्यमंत्री लोक कलाकार प्रोत्साहन योजना इसकी शुरुआत कब से हुई है? इसके लिए आवेदन कैसे किया जा सकता है?

Mukhyamantri Lok Kalakar Protsahan Yojana:  अधिकांश लोक कलाकारों को यह शिकायत रहती है कि उन्हें प्रोत्साहन नहीं मिलता। सरकार उनकी तरफ कोई ध्यान नहीं देती। ऐसे में राजस्थान सरकार द्वारा लोक कलाकारों की मुश्किलें दूर करने के लिए कदम उठाया गया है। उसके द्वारा Mukhyamantri Lok Kalakar Protsahan Yojana चलाई जा रही है। यह योजना क्या है? इसकी शुरुआत कब से हुई है? इसके लिए आवेदन कैसे किया जा सकता है? आदि जैसे आपके दिमाग में उठने वाले तमाम सवालों का जवाब आज हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से देंगे। आइए, शुरू करते हैं-

Mukhyamantri Lok Kalakar Protsahan Yojana explained, How to apply for Mukhyamantri Lok Kalakar Protsahan Yojana, Success stories of Mukhyamantri Lok Kalakar Protsahan Yojana beneficiaries, Benefits of Mukhyamantri Lok Kalakar Protsahan Yojana, Mukhyamantri Lok Kalakar Protsahan Yojana impact on local artists, Mukhyamantri Lok Kalakar Protsahan Yojana latest updates, Interview with Mukhyamantri Lok Kalakar Protsahan Yojana officials, Behind the scenes of Mukhyamantri Lok Kalakar Protsahan Yojana events, Mukhyamantri Lok Kalakar Protsahan Yojana eligibility criteria, Tips for maximizing benefits from Mukhyamantri Lok Kalakar Protsahan Yojana

Mukhyamantri Lok Kalakar Protsahan Yojana
                                                               Mukhyamantri Lok Kalakar Protsahan Yojana

Table of Contents

लोककला क्या होती है? (What is folk art?)

दोस्तों, आगे बढ़ने से पूर्व सबसे पहले लोककला का अर्थ जान लेते हैं। लोककला शब्द दो शब्दों लोक एवं कला से मिलकर बना है। लोक का अर्थ संसार से होता है। यानी इसका शाब्दिक अर्थ संसार की कला होता है। यहां संसार से आशय किसी स्थानीय समुदाय अथवा जनसामान्य से लिया जा सकता है। ऐसे में कहां जा सकता है कि किसी स्थान विशेष के जनसामान्य द्वारा धारित वहां की संस्कृति में रची-बसी एवं संरक्षित कला, लोक कला कहलाती है। यह दृश्यात्मक कलाएं होती हैं।

लोक कलाकार कौन होता है? (Who is folk artist?)

दोस्तों, लोककला का अर्थ आप जान चुके हैं। आपको बता दें कि जो कलाकार इन लोक कलाओं का प्रदर्शन करते हैं, वे लोक कलाकार कहलाते हैं। ये कलाकार प्रोफेशनल नहीं होते। ये पीढ़ी दर पीढ़ी अपनी कला का संरक्षण करते हैं। सरकारों द्वारा अपनी लोककलाओं को प्रश्रय न देने की वजह से कई लोक कलाएं विलुप्त होने की कगार पर हैं एवं लोक कलाकार मुश्किलें झेल रहे हैं।

दोस्तों, आपको बता दें कि भारत में चित्र, मूर्ति कला, गायन, वाद्य एवं नृत्य आदि से संबंधित 50 से भी अधिक लोक एवं आदिवासी कलाओं की परंपरा जीवित है। ये लोक कलाएं करीब तीन हजार वर्ष से भी अधिक समय से पीढ़ी-दर-पीढ़ी हस्तांतरित होती आ रही हैं।

मुख्यमंत्री लोक कलाकार प्रोत्साहन योजना क्या है? (What is mukhyamantri lok kalakar protsahan yojana?)

दोस्तों, अब जान लेते हैं कि मुख्यमंत्री लोक कलाकार प्रोत्साहन योजना क्या है? मित्रों इस योजना को राजस्थान सरकार द्वारा सन् 2023 में लाया गया है। इस योजना के अंतर्गत लोक कलाकार को प्रति परिवार उनके स्थानीय क्षेत्र में प्रति वर्ष 100 दिवस कला प्रदर्शन करने का अवसर प्रदान किया जाएगा। जाहिर है कि यह समय तीन माह से अधिक बैठेगा। इसके अतिरिक्त योजना के अंतर्गत लाभार्थी को कला से संबंधित यंत्र खरीदने हेतु 5 हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि भी प्रदान की जाएगी।

Mukhyamantri Lok Kalakar Protsahan Yojana
Mukhyamantri Lok Kalakar Protsahan Yojana

इस योजना के अंतर्गत कलाकारों को कला प्रदर्शन का अवसर कहां मिलेगा? (Where the artists will get chance of art performance under this scheme?)

दोस्तों, अब आप सोच रहे होंगे कि लोक कलाकारों को 100 दिवस अपनी कला के प्रदर्शन का अवसर कहां मिलेगा? तुझ आपको बता दें कि वे इन जगहों पर अपनी कला का प्रदर्शन कर सकेंगे –

  • राज्य कार्यक्रमों में।
  • विभिन्न सरकारी उत्सवों में।
  • विभिन्न स्थानों पर मेलो में।
  • विभिन्न समारोहों में।
  • राज्य की योजनाओ के प्रचार-प्रसार में ।
  • स्कूल/ कॉलेजों आदि में।

इस योजना के लिए कितने रुपए का प्रावधान किया गया है? (How much budget provision has been made for this scheme?)

दोस्तों, राजस्थान लोक कलाकार प्रोत्साहन योजना राजस्थान राज्य सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना है, इसलिए सरकार इस योजना के लिए बजट की कमी नहीं होने देना चाहती। उसने इस योजना के लिए 100 करोड़ रुपए का बजट प्रावधान (budget provision) किया है। जाहिर सी बात है कि इस योजना से राजस्थान के लोक कलाकारों को काफी आर्थिक संबल मिलेगा।

राजस्थान लोक कलाकार प्रोत्साहन योजना का लाभ लेने के लिए क्या पात्रता निर्धारित की गई है? (What is the eligibility to get the benefit of mukhyamantri lok kalakar protsahan yojana?)

दोस्तों, आइए अब एक नजर राजस्थान लोक कलाकार प्रोत्साहन योजना का लाभ लेने के लिए आवश्यक पात्रता पर डाल लेते हैं, जो कि इस प्रकार से है –

  • लोक कलाकार को राजस्थान का मूल निवासी (bonafide) होना चाहिए।
  • लोक कलाकार को गायन/वादन/नृत्य/नाटक/अभिनय जैसी स्थानीय/देशज कला में निपुण होना चाहिए।
  • राजस्थान संगीत नाटक अकादमी द्वारा प्रमाणित (certified) लोक कलाकार भी इस योजना का लाभ लेने के लिए पात्र होंगे।

राजस्थान मुख्यमंत्री लोक कलाकार प्रोत्साहन योजना के लिए कौन से दस्तावेज आवश्यक हैं? (What documents are required for Rajasthan mukhyamantri lok kalakar protsahan yojana?)

दोस्तों, राजस्थान मुख्यमंत्री लोक कलाकार प्रोत्साहन योजना का लाभ लेने के लिए जिन दस्तावेजों का होना आवश्यक है, वे इस प्रकार से हैं –

  • राजस्थान में निवास का प्रमाण/ स्थाई प्रमाण पत्र (domicile/pr)।
  • बैंक खाते की जानकारी (bank account details)।
  • आधार कार्ड (aadhar card)।
  • जन आधार कार्ड (Jan adhar card)।
  • मोबाइल नंबर (mobile number)।
  • ईमेल आईडी (e-mail id)।

मुख्यमंत्री लोक कलाकार प्रोत्साहन योजना का क्या उद्देश्य है? (What is the objective of mukhyamantri lok kalakar protsahan yojana?)

दोस्तों, अब राजस्थान मुख्यमंत्री लोक कलाकार प्रोत्साहन योजना का उद्देश्य जान लेते हैं। अभी तक की जानकारी से स्पष्ट है कि इस योजना का उद्देश्य राजस्थान के लोक कलाकारों की आर्थिक स्थिति (economic condition) को सुधारना एवं उनका विकास (development) करना है।

मुख्यमंत्री लोक कलाकार प्रोत्साहन योजना के लिए आवेदन कैसे करें? (How to apply for mukhyamantri lok kalakar protsahan yojana?)

दोस्तों, अब आती है मुख्यमंत्री लोक कलाकार प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत आवेदन की बारी। आपको बता दें कि पात्र लाभार्थी आवेदन पत्र के माध्यम से राजस्थान मुख्यमंत्री लोक कलाकार प्रोत्साहन योजना का लाभ ले सकते हैं। इसकी प्रक्रिया इस प्रकार से है-

  • स्थानीय ग्राम पंचायत कार्यालय, राजस्थान संगीत नाटक एकेडमी अथवा वार्ड के ई-मित्र सेंटर से आवेदन पत्र प्राप्त करें।
  • इसके बाद आवेदन पत्र को सही -सही भरें।
  • अब सभी आवश्यक दस्तावेजों को अटैच करें।
  • अब इस भरे आवेदन पत्र को दस्तावेजों सहित वहीं जमा कर दें, जहां से आवेदन पत्र लिया था।
  • अब संबंधित अधिकारियों द्वारा आवेदन पत्र एवं दस्तावेजों की जांच के उपरांत प्रत्येक लाभार्थी परिवार को लोक कलाकार कार्ड प्रदान किया जाएगा।
  • कार्य आवंटन (कला प्रदर्शन के अवसर) की मांग के लिए कलाकार द्वारा मुख्यमंत्री लोक कलाकार प्रोत्साहन योजना – 2023 के वेब पोर्टल (web portal) पर लोक कलाकार कार्ड संख्या (folk artist card number) दर्ज कर ऑनलाइन आवेदन किया जा सकेगा।
  • कला प्रदर्शन के बाद उनके दिए गए बैंक खाते में निर्धारित राशि भेज दी जाएगी।

लाभार्थी द्वारा अपनी कला से संबंधित वाद्य यंत्र खरीदने के लिए प्रोत्साहन राशि पाने की आवेदन प्रक्रिया क्या है? (What is the application process to get incentive money to purchase instrument related to their art?)

दोस्तों, आपको बता दें कि लाभार्थी द्वारा अपनी कला से संबंधित यंत्र खरीदने हेतु प्रोत्साहन राशि पाने के लिए भी आवेदन किया जा सकता है। इसकी प्रक्रिया इस प्रकार से है –

  • सबसे पहले ऊपर बताई गई प्रक्रिया से लोक कलाकार कार्ड बनवाएं।
  • अब अपने वार्ड के ई- मित्र सेंटर द्वारा एक बारीय वाद्य यन्त्र के लिए आवेदन करें |
  • आप चाहें तो स्वयं इस लिंक https://emitra.rajasthan.gov.in/emitra/home पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
  • इसके पश्चात जनाधार कार्ड की डिटेल्स के साथ स्वयं का कला प्रस्तुति करते हुए एक मिनट अथवा उससे कम अवधि का वीडियो (video) डालें।
  • अब आपके द्वारा दी गई जानकारी का ग्रामीण स्तर पर सरपंच/पटवारी या ग्राम विकास अधिकारी एवं शहरी क्षेत्र में वार्ड पार्षद / राजस्व निरीक्षक या सफाई निरीक्षक द्वारा सत्यापन (verification) कराया जाता हैं |
  • सारी जानकारी सही पाए जाने पर आवश्यक राशि आपके खाते में डीबीटी (DBT) द्वारा हस्तांतरित (transfer) कर दी जाएगी।

क्या मुख्यमंत्री लोक कलाकार प्रोत्साहन योजना के लिए कोई हेल्प लाइन भी बनाई गई है? (Is there any help line regarding mukhyamantri lok kalakar protsahan yojana?)

दोस्तों, यदि आपको राजस्थान मुख्यमंत्री लोक कलाकार प्रोत्साहन योजना के बारे में कोई जानकारी लेनी है या फिर आपको इसके लिए आवेदन करने में कोई परेशानी हो रही है तो आप चिंता ना करें। राजस्थान सरकार द्वारा इसके लिए एक हेल्पलाइन (helpline) बनाई गई है जिसकी डिटेल्स (details) इस प्रकार से हैं-

राजस्थान मुख्यमंत्री लोक कलाकार प्रोत्साहन योजना हेल्पलाइन नंबर: 0291-2544090

राजस्थान मुख्यमंत्री लोक कलाकार प्रोत्साहन योजना हेल्पडेस्क की ईमेल आईडी : rajasthansangeetnatakakademi@gmail.com

राजस्थान कला एवं संस्कृति विभाग का हेल्पलाइन नंबर :

9414752677

0141-2923227

राजस्थान कला एवं संस्कृति विभाग की हेल्प डेस्क की ईमेल आईडी : dsart.culture@gmail.com

दोस्तों, इसके अतिरिक्त आप इन कार्यालयों के पते पर जाकर भी अपनी समस्या का समाधान पा सकते हैं –

राजस्थान संगीत नाटक अकादमी

हाई कोर्ट रोड, टाउन हॉल के पास, जोधपुर- 342001।

कला एवं संस्कृति विभाग

कमरा नंबर 8224,

एसएसओ बिल्डिंग, सचिवालय, जयपुर।

यदि किसी कारण किसी लोक कलाकार का आवेदन रिजेक्ट हो जाए तो वह क्या कर सकता है? (What a lok kalakar can do if his application is rejected?)

दोस्तों, आपको बता दें कि यदि किसी कारणवश किसी लोक कलाकार का आवेदन रिजेक्ट (application reject) हो जाता है तो ऐसी स्थिति में उसे निराश होने की आवश्यकता नहीं है। वह राजस्थान संगीत नाटक अकादमी से संपर्क कर अपनी बात रख सकता है। यदि किसी दस्तावेज (document) की कमी के कारण आवेदन रिजेक्ट (application reject) होता है तो लोक कलाकार को फिर से दस्तावेज लगाकर आवेदन का अवसर दिया जाता है।

Click Here for Link

 

मुख्यमंत्री लोक कलाकार प्रोत्साहन योजना से सम्बंधित प्रश्न उत्तर (FaQ)

मुख्यमंत्री लोक कलाकार प्रोत्साहन योजना की शुरुआत किसके द्वारा की गई है?

इस योजना की शुरुआत राजस्थान सरकार द्वारा की गई है।

इस योजना के तहत लोक कलाकारों के लिए क्या प्रावधान किया गया है?

इस योजना के तहत लोक कलाकारों को एक वर्ष में 100 दिवस के लिए कला प्रदर्शन का अवसर दिया जाता है। साथ ही उनकी कला से जुड़ा यंत्र खरीदने के लिए आर्थिक सहायता मुहैया कराई जाती है।

मुख्यमंत्री लोक कलाकार प्रोत्साहन योजना में वाद्य यंत्र खरीदने के लिए कितनी आर्थिक सहायता मिलती है?

इस योजना में वाद्य यंत्र खरीदने के लिए ₹5000 की आर्थिक सहायता दी जाती है।

क्या किसी और राज्य का नागरिक मुख्यमंत्री लोक कलाकार प्रोत्साहन योजना का लाभ उठा सकता है?

जी नहीं। इस योजना का लाभ केवल राजस्थान का मूल निवासी ही उठा सकता है।

इस योजना के लिए कितने रुपए का बजट प्रावधान किया गया है?

इस योजना के लिए कुल 100 करोड़ रुपए का बजट प्रावधान किया गया है।

इस योजना का लाभ उठाने के लिए किन दस्तावेजों की आवश्यकता होगी?

इन दस्तावेजों की सूची हमने आपको ऊपर पोस्ट में दी है। आप वहां से देख सकते हैं।

ई-मित्र वेब पोर्टल का क्या लिंक है?

इस वेब पोर्टल का लिंक https://emitra.rajasthan.gov.in/emitra/home है।

योजना के अंतर्गत लोक कलाकार को वाद्य यंत्र के लिए आर्थिक सहायता कितनी बार मिल सकती है?

योजना के अंतर्गत लोक कलाकार को वाद्य यंत्र के लिए आर्थिक सहायता केवल एक ही बार मिल सकती है।

वाद्य यंत्र के लिए सहायता लेने को लोक कलाकार को क्या करना होगा?

वाद्य यंत्र के लिए सहायता लेने को लोक कलाकार को अपना प्रस्तुति देते हुए एक मिनट अथवा उससे कम अवधि का एक वीडियो भी संलग्न करना होगा।

 

 

Leave a Comment