Internet Se Paise Kamane Ke Liye Jaruri Chije/ इन्टरनेट से पैसे कमाने के लिए जरुरी चीजें | #Storiesviewforall

Internet इस आधुनिक युग में इन्टनेट से पैसे कमाने की बात हर किसी ने किसी न किसी के मुहं से अवश्य सुनी होगी | लेकिन फिर भी जो लोग इस बात को पहली बार सुनते हैं उन्हें लगता है की हो सकता है की ऑनलाइन या Internet से केवल सिमित मात्रा में पैसे कमाए जा सकते हैं | कुछ तो यहाँ तक भी सोचते हैं की क्या इन्टनेट से वास्तव में पैसे कमाए जा सकते हैं? तो उनकी अपनी समझ ही उन्हें जवाब दे देती है, की शायद नहीं, अगर ऐसा होता तो क्या हर कोई इन्टरनेट या ऑनलाइन से पैसे नहीं कमाता?

Internet
Internet

उनके अंतर्मन में Internet से पैसे कमाने के विषय पर इस तरह के सवाल उठना लाजिमी है | इसलिए आज हम अपने इस लेख के माध्यम से कुछ ऐसा ही सोचने वाले आदरणीय पाठक गणों की शंका का जवाब देने की कोशिश करेंगे | और उन्हें बताने की कोशिश करेंगे की इन्टनेट से पैसे कमाने के लिए सभी लोगों को आज़ादी है लेकिन ऑनलाइन कमाई करने के लिए व्यक्ति या उद्यमी को विभिन्न स्किल एवं उपकरणों की आवश्यकता होती है, जिनका वर्णन हम आज अपने इस लेख में करने वाले हैं |

यह भी देखिये : How to Earn Money from YouTube in Hindi, यूट्यूब से कमाई कैसे करें | #Storiesviewforall

अब यदि आप भी Internet की दुनिया से पैसे कमाई करने के बारे में सोच रहे हैं, और वह भी आप सिर्फ इसलिए नहीं सोच रहे हैं की आपके बिजली, पानी एवं इन्टनेट का बिल इन पैसों से भरा जाय बल्कि आप इन्टरनेट से इतने पैसे की कमाई करने की सोच रहे हैं की आप इसके बलबूते अपनी नौकरी तक को टाटा- बाई बाई कहने में कामयाब हो सकें |

Make Money from Internet

हालांकि यह कहने जितना आसान बिलकुल नहीं है, लेकिन हमारे कहने का अभिप्राय यह है की यदि कोई व्यक्ति Intenet से पैसे कमाई करने का अपना मन बना ही चूका हो तो उसे सिर्फ कुछ पैसे कमाने का मन नहीं अपितु इतना पैसे कमाई करने का मन बनाना चाहिए ताकि इन्टरनेट से जो वह कमा रहा हो उससे उसे आर्थिक सुरक्षा का एहसाह हो, और वह व्यक्ति दूसरों पर निर्भर न रह के स्वयं अर्थात अपनी मनमर्जी का मालिक हो |

Make Money from Internet
              Make Money from Internet

यद्यपि इन्टरनेट की कमाई से यह सब कुछ संभव है, व्यक्ति चाहे तो अपने ऑनलाइन काम को एक बिज़नेस के रूप में कार्यान्वित करके भी पैसे कमा सकता है | तो आइये आज हम हमारे इस लेख के माध्यम से उन स्किल एवं उपकरणों के बारे में जानने की कोशिश करेंगे जो इन्टरनेट से पैसे कमाने के लिए बहुत आवश्यक हैं |

यह भी देखिये : Earn Money By Selling Old Clothes Online/ पुराने कपड़े बेचकर घर बैठे पैसे कैसे कमाएं। #Storiesviewforall

इन्टरनेट से पैसे कमाने के लिए आवश्यक चीजें:

हालांकि हम उपर्युक्त वाक्य में भी बता चुके हैं की जहाँ तक इन्टरनेट से कमाई करने का सवाल है हर व्यक्ति को इससे पैसे कमाने की पूरी आज़ादी है | लेकिन फिर भी अक्सर लोगों के अंतर्मन में यह सवाल घर कर जाता है की इन्टरनेट से कौन कौन अपनी कमाई कर सकता है तो सोचा पोस्ट पर आगे बढ़ते बढ़ते इस सवाल का जवाब भी देते चलें |

Make Money from Internet
Make Money from Internet

यह भी देखिये : 11 Ways to earn money from blogging/ Blogging से पैसे कमाने के 11 तरीके #Storiesviewforall

हर वो व्यक्ति जिसकी चाहत इन्टरनेट से पैसे कमाने की है वह यह कार्य कर सकता है जिसकी जितनी मजबूत इच्छा या चाहत होगी, उसे उतनी ही मजबूत सफलता भी मिलेगी | इस कार्य को करने के लिए जरुरी चीजों की लिस्ट कुछ इस प्रकार से है |

Make Money from Internet
               Make Money from Internet
1. कंप्यूटर का आधारभूत ज्ञान (Basic Knowledge Of Computer):

हालांकि यह निर्भर करता है की व्यक्ति Internet के कौन से प्लेटफार्म से पैसे कमाई करना चाहता है | उदाहरणार्थ: ब्लॉग से कमाई करने के महत्वाकांक्षी व्यक्ति को फेसबुक से कमाई करने की महत्वकांक्षा रखने वाले व्यक्ति की तुलना में कंप्यूटर का अधिक ज्ञान होना जरुरी हो सकता है | लेकिन ख़ुशी की बात यह है की अधिकतर प्लेटफार्म में सिर्फ कंप्यूटर के आधारभूत ज्ञान से ही काम चल जाता है |

यह भी देखिये : Money Saving Tips: कम सैलरी मे भी कर सकते है बड़ी बचत और ले सकते है तगड़ा रिर्टन #Storiesviewforall

वर्तमान में नौजवानों में शायद ही कोई होगा जिसने Internet पर फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब एवं गूगल का इस्तेमाल नहीं किया होगा | इसलिए Internet से पैसे कमाने के लिए भी शुरूआती दौर में इतना ज्ञान उपयुक्त रहता है |

2. टाइपिंग का ज्ञान (Knowledge Of Typing):

ऑनलाइन पैसे कमाई करने के लिए दूसरी जो सबसे महत्वपूर्ण स्किल है वह है टाइपिंग का ज्ञान, यद्यपि इसमें टाइपिंग के ज्ञान से हमारा अभिप्राय टाइपिंग स्पीड इत्यादि से बिलकुल नहीं है चूँकि Internet के माध्यम से पैसे कमाने में व्यक्ति स्वयं का मालिक खुद होता है इसलिए वह अपने हिसाब से कार्य कर सकता है जिसमे स्पीड का कोई लेना देना नहीं होता |

यह भी देखिये : बिना निवेश के ऑनलाइन पैसे कैसे कमाएं – Make Money Online Without Investment in Hindi

लेकिन यदि व्यक्ति किसी डाटा एंट्री प्रोजेक्ट् इत्यादि से जुड़कर ऑनलाइन पैसा कमाना चाहता हो तो हो सकता है की उसमे उसे टाइपिंग स्पीड इत्यादि की आवश्यकता हो | व्यक्ति की टाइपिंग स्पीड जितनी भी हो उससे तो इन्टरनेट से पैसे कमाने के काम में अधिक फर्क नहीं पड़ता लेकिन उस व्यक्ति को इतना ज्ञान जरुर होना चाहिए की अंग्रेजी के कौन से शब्द को दबाकर कौन सी भाषा का कौन सा शब्द प्रदर्शित होता है | क्योंकि वर्तमान में एक ही प्रकार के कीबोर्ड से अलग अलग भाषाओँ में भी बड़े आराम से टाइपिंग की जा सकती है |

3. लैपटॉप या डेस्कटॉप होना है जरुरी (Must Have a Laptop or Desktop):

इन्टरनेट से पैसे कमाने के लिए तीसरी महत्वपूर्ण चीज में स्किल नहीं बल्कि डिवाइस एवं उपकरण सम्मिलित हैं, इन्टरनेट से कमाई का ख्वाब देखने वाले व्यक्ति के पास कम से कम या तो एक लैपटॉप या फिर एक डेस्कटॉप होना अति आवश्यक है | कहने का आशय यह है की ऑनलाइन काम कर रहे व्यक्ति के लिए उसका कंप्यूटर चाहे वक लैपटॉप हो या डेस्कटॉप उस उस मशीन की तरह होता है जिससे फैक्ट्री का कोई निर्माता अपना उत्पाद बनाता है |

यह भी देखिये : How to Earn Money From Youtube in Hindi, यूट्यूब से पैसे कमाने का तरीका |

कंप्यूटर की मदद से व्यक्ति अपना प्रोडक्ट बनने उसे प्रकाशित करने एवं उस पर नज़र रखने एवं अपनी कमाई के बारे में जानने में सक्षम हो पायेगा | हालांकि कई लोग पूछते हैं की क्या मोबाइल फ़ोन से भी हम ऐसा कर सकते हैं, उनके लिए कहना चाहेंगे की जहाँ तक कर सकने वाली बात है कर तो सकते हैं, लेकिन जो लोग ऑनलाइन कमाई करने को लेकर गंभीर हैं उनके पास लैपटॉप या डेस्कटॉप होना अति आवश्यक ही नहीं बल्कि बेहद जरुरी भी है |

4. इन्टरनेट से पैसे कमाने के लिए इन्टरनेट कनेक्शन भी है बेहद जरुरी ( Internet Connection is Also Must):

इन्टरनेट से पैसे कमाने के लिए सबसे पहली जरुरी चीज हमने कंप्यूटर का ज्ञान बताया था, दूसरी चीज टाइपिंग का ज्ञान, तीसरी चीज लैपटॉप या डेस्कटॉप का होना और अब हम बताने जा रहे हैं उस चौथी चीज के बारे में जो ऑनलाइन कमाई करने के लिहाज से बेहद महत्वपूर्ण है |

जी हाँ उसका नाम है Internet, आपके पास उपर्युक्त तीनों चीजें हैं लेकिन यदि यह इन्टरनेट नहीं है तो आप अपनी ऑनलाइन कमाई कभी नहीं कर सकते कहने का आशय यह है की यदि आपका लैपटॉप कोई व्यक्ति है तो Internet उसमे प्राण है और आप जानते ही हैं प्राण के बिना व्यक्ति की क्या दशा होती है | जिस प्रकार प्राण आदमी में जान फूंक देते हैं उसी प्रकार Internet के कारण ही आप लैपटॉप के माध्यम से पूरी दुनिया से जुड़ पाने में सक्षम होते हैं |

यह भी देखिये : Google se Paise kaise Kamaye. गूगल से पैसे कैसे कमाए, गूगल से पैसे कमाने के 8 बेहतरीन तरीके। #Storiesviewforall

Internet ही ऐसी तकनीक है जिसकी बदौलत आप अपने घर बैठे अमेरिका का डॉलर, यूरो इत्यादि मुद्राओं की कमाई कर पाने में सक्षम होते हैं | जिस किसी के पास भी उपर्युक्त चार चीजें विद्यमान हैं वह व्यक्ति Internet से पैसे कमाने के बारे में न सिर्फ सोच सकता है बल्कि अपने इस ख्वाब को हकीकत में बदलने के लिए कदम भी उठा सकता है | वह यह सब कैसे करेगा इसकी जानकारी हम आगे आने वाले लेखों के माध्यम से प्रकाशित करते रहेंगे |

मुझे उम्मीद है कि आप सभी लोगों को हमारा यह आर्टिकल जरूरी पसंद आया होगा। यदि आपको हमारा आर्टिकल पसंद आता है तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले और आर्टिकल पढ़ने के लिए धन्यवाद।

HOME

1 thought on “Internet Se Paise Kamane Ke Liye Jaruri Chije/ इन्टरनेट से पैसे कमाने के लिए जरुरी चीजें | #Storiesviewforall”

Leave a Comment