इंडेन गैस बुकिंग कैसे करे | Indane Gas Cylinder Online Booking, इंडेन सिलेंडर बुक करे

Indane Gas Cylinder Online Booking: आज के समय मे लगभग हर कोइ अपना गैस सिलेंडर गोदाम से जाकर नही लाना पसंद करता है क्योकी जितना समय उन्हे गोदाम पर जाने आने मे लगेगा उससे कम समय मे या यु कहे उससे आधे समय मे ही गैस हॉकर या गैस सिलेंडर डिलिवरी वाले आपके घर पहुचा देता है । इसका मुख्य कारण यह है की आप अगर गैस गोदाम पर जाकर अपना गैस लेने जाते है तो वहा लम्बी लाइनो मे खडा होकर आपको गैस लेना पडता है जबकी गैस हॉकर बिना किसी लाइन के गैस सिधे आपके घर तक पहुचा देते है।

और बात करे इसके दुसरे सबसे बडे कारण की तो गैस महंगे होने के बाद सरकार सब्सीडी प्रदान करने लगी है और बुकिंग का मुख्य कारण यह है की अगर आप अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर से अपना गैस बूक करते है तो आपके बैंक मे सब्सीडी बिना किसी रुकावट के आ जाती है। इसके पहले इंडेन गैस एजेंसियो मे काफी कालेबाजारी होती थी लेकिन इसका ब्योरा सरकार तक नही पहुचाया जा सकत था इसी लिये भारत सरकार ने यह बुकिंग का प्रावधान जारी किया है अगर आप अपना सिलेंडर किसी भी माधय्म से बुक करते है तो उसका पुरा ब्योरा सरकर तक पहुच जाता है।

भारत मे एक आम नागरिक को नियम के तौर पर उसके पासबुक से एक साल मे 12 सिलेंडर ही उप्लब्ध कराया जाता है इससे उपर सिलेंडर लेने पर आपको सब्सीडी नही मिलती है।

इंडेन गैस बुकिंग कैसे करे | Indane Gas Cylinder Online Booking, इंडेन सिलेंडर बुक करे
इंडेन गैस बुकिंग कैसे करे | Indane Gas Cylinder Online Booking, इंडेन सिलेंडर बुक करे

Table of Contents

Indane Gas Cylinder Booking Details | इंडेन गैस सिलेंडर बुकिंग विवरण

इंडेन गैस सिलेंडर को कई माधय्म से बुक किया जा सकता है। आजकल लोग बुकिंग कराने के बाद उसका पेमेंट कैशलेस ही कर देते है जैसे गूगल पे, फोन पे, अमेजन पे, और इस तरह से बुक करने का मुख्य उद्देस्य यह है की उन्हे कुछ कैशबैक भी मिल जाता है जिसे वे अपने अगले सिलेंडर पर इस्तेमाल कर उस सिलेंडर की राशी को कम कर देते है।

इंडेन गैस बुक करने का सबसे बडा फायदा यह होता है की आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर पर एक एसएमएस आता है जिसके जरिये आप जान सकते है की आपका गैस असल मे बुक हुवा है या नही।

पहले ऐसा कुछ नही था जिसके फलस्वरुप आपके पासबुक से सालाना 2 से 4 सिलेंडर आपके नाम पर निकाले जाते थे इसका सबसे बडा नुकसान यह होता था। अगर सरकार कम गैस उपभोग्ता के लिये कोई स्कीम या कोई योजना जारी करती है तो उसका लाभ आप नही उठा पाते थे और ये गैस एजेंसी वाले आपके गैस को अपने मन मुताबिक ब्लैक रेट पर बेच देते थे

और कभी कभी तो ये 500 रुपये की गैस को सिधे 1000 रुपये मे भी बेच देते थे जिससे कालाबाजारी बढती थी लेकिन जबसे सरकार ने बुकिंग सिस्टम जारी किया है तबसे यह कालाबाजारी बंद हो गयी है। आज के समय मे अगर आपके पासबुक से कोई गैस निकालता है तो आप तक मैसेज आ जाता है।

इंडेन गैस सिलेंडर बुकिंग कराने के लिये इंडियल ऑयल कॉरपोरेशन द्वारा एक प्रेस मिटिंग के जरिये यह बताया है की भारत मे एलपीजी सिलेंडर के बुकिंग के लिये एक सामान्य नंबर ही लांच किया गया है। इस गैस सिलेंडर बुकिंग नंबर से वे गैस के तो बुक करेंगे ही और साथ ही साथ कस्टमर इसी बुकिंग नम्बर पर दिन के 24 घंटे और सप्ताह के सातो दिन बिना किसी दिक्कत के वे ग्राहक सेवा अधिकारी से अपना सम्पर्क बना सकते है इस नंबर को जारी करने का मुख्य कारण है की आजकल सभी गैस कम्पनीया गैस बुकिंग नंबर लांच कर दिया है

जिससे कस्टमर को गैस सिलेंडर भरवाने मे काफी आसानी होती है उसी बात को ध्यान मे रखते हुवे अपना भी उकिंग नम्बर जारी कर दिया है जिससे लोगो को अपना गैस बुक करने और होम डिलिवरी कराने मे काफी सहायता मिल रही है।

इसके पहले इंडेन गैस का कोइ भी ऑफिशियल बुकिंग नम्बर नही था और लोगो को अपना गैस लेने के लिये एक दिन पहले ही रशीद कटानी पडती थी जिससे कस्टमर का काफी समय इन्ही सभी कामो मे लग जाता था और अगले दिन गैस गोदाम पर भी उनका काफी समय खराब हो जाता था इसी समस्या से निपटने के ले इंडेन गैस कोरपोरेशन ने यह कदम उठाया है जिससे कस्टमर्स का काफी समय बच जाता है। इस आर्टिकल मे हम पुरे विस्तार से बतयेंगे की इंडेन गैस सिलेंडर बुकिंग कैसे किया जाता है।

Indane Gas Booking Highlights
आर्टिकल का नाम इंडेन गैस बुकिंग
गैस एजेंसी इंडेन गैस एजेंसी
पोर्टल का नाम Umang
गैस बुकिंग माध्यम ऑनलाइन व ऑफलाइन
उद्देश्य इंडेन गैस के कस्टमर्स को ऑनलाइन व ऑफलाइन बुकिंग सुविधा प्रदान करना
इसके लाभार्थि इंडेन गैस के कस्टमर जो इंडेन गैस के पासबुक धारक है
Official Website cx.indanoil.in
इंडेन गैस बुकिंग से कौन-कौन से फायदे है
इंडेन गैस कॉरपोरेशन ने जबसे यह बुकिंग सिस्टम जारी किया है तब से लोगो कई प्रकार के लाभ होते है आम आदमी के साथ साथ इससे भारत सरकार को भी डायरेक्ट फायदा होता है। हमने निचे बता रखा है की इंडेन गैस बुकिंग सेवा से कौन-कौन से फायदे होते है।
  • इन्डेन गैस बुकिंग सिस्टम से गैस एजेन्सी पर भीड कम लगती है।
  • Indane Gas Booking System से आम आदमी को काफी फायदा होता है इसके जरिये वह बडी ही आसानी से गैस के रेट को पता कर सकता है।
  • इंडेन गैस बुकिंग से भारत सरकार तक डायरेक्ट डाटा पहुचाया जा सकता है।
  • बुकिंग सिस्टम से कालाबाजारी मे गिरावट आयी है।
  • इंडेन गैस सिलेंडर बुकिंग सिस्टम से महामारी का संक्रमण कम हो जाता है क्योकी इसके चलते गैस गोदाम या गैस एजेंसी पर भीड कम हो गयी है।
  • इंडेन गैस के अधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए यहॉ क्लिक करे:- Click Here
Indane Gas सिलेंडर बुकिंग माध्यम

इंडेन गैस सिलेंडर को कई माध्यम से बुक किया जाता है। निचे हमने बताया है की किन-किन माध्यम से इंडेन गैस सिलेंडर को बुक किया जा सकता है। आप उसे पढ कर बडी ही आसानी से अपना गैस बुक कर सकते है।

  1. इंडेन गैस सिलेंडर को व्हाटसएप द्वारा बुक किया जा सकत है।
  2. एसएमएस द्वारा भी इंडेन गैस सिलेंडर बुक किया जाता है।
  3. फोन कॉल कारके भी इंडेन गैस सिलेंडर बुक किया जा साकता है।
  4. आईवीआरएस के माधय्म से भी आप इंडेन गैस सिलेंडर को बुक किया जा सकता है।
  5. मोबाइल एप के जरिये भी बुक कर सकते है।
  6. गैस एजेंसी पर जाकर बुक कराया जा सकता है।
  7. इंडेन गैस के अधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए यहॉ क्लिक करे:- Click Here
व्हाट्सएप से इंडेन गैस सिलेंडर कैसे बुक करे 2024

आज के समय मे व्हाट्सएप बुकिंग का इस्तेमाल काफी ज्यादा किया जा रहा है क्योकी इसको इस्तेमाल करना काफी आसान व सरल है और इसमे किसी भी प्रकार का रिस्क नही होता है। निचे हमने बताया है की कैसे व्हाट्सएप का एस्तेमल करके बडी ही आसानी आप अपना सिलेंडर बुक करके प्राप्त कर सकते है।

  • सबसे मुख्य बात अगर आपके फोन मे व्हाट्सएप चलता है तभी ये फिचर काम आयेगा।
  • सबसे पहले आपके फोन मे व्हाट्सएप इंस्टाल होना चाहिये।
  • अगर आपके फोन मे व्हाट्सएप नही है तो सबसे पहले आप व्हाट्सएप को प्ले स्टोर या एप स्टोर से इंस्टाल करे।
  • व्हाट्सएप इंस्टाल होने के बाद आप अपना रजिस्टर्ड नम्बर डाल कर उसे लाग-इन कर ले।
  • लाग-इन करने के बाद आपको इंडेन गैस का व्हाट्सएप बुकिंग नम्बर सेव करना होगा।
  • नम्बर सेव होने के बाद अगर आपके व्हाट्सएप पर उस नम्बर के सामने ग्रीन टिक आ जाये तो समझ जाइये की आपने नम्बर सही सेव किया है।
  • इतना करने के बाद आप उस नम्बर पर Refill लिख कर मैसेज किजिये।
  • उसके बाद आपसे कुछ सवाल पुछे जायेंगे जिसका उत्तर आप अपने सुविधा के अनुसार दे सकते है।
  • इतना करते ही आपका गैस सिलेंडर बुक हो जायेगा।
  • और आपके व्हाट्सएप पर बुकिंग नम्बर भी आ जायेगा।
  • इंडेन गैस के अधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए यहॉ क्लिक करे:- Click Here
SMS द्वारा इंडेन गैस सिलेंडर कैसे बुक करे?

अगर आप भी अपना इंडेन गैस सिलेंडर SMS द्वारा बुक करना चाहते है तो इसका प्रोसेस काफी आसान है। निचे हमने बताया है की कैसे इंडेन गैस सिलेंडर SMS द्वारा कैसे बुक किया जाता है।

  • जो भी इंडेन गैस कस्टमर है उसे यह जानना बहुत जरुरी है की व्हाट्सएप के अलावा कैसे इंडेन गैस सिलेंडर को बुक किया जा सकता है।
  • SMS द्वारा इंडेन गैस बुक करने के लिये आपको उसी सिम कार्ड का इस्तेमाल करना है जो इंडेन गैस एजेंसी मे आपने दर्ज कराया है।
  • उसके बाद आपको अपने फोन का SMS बाक्स खोलना है उसमे आपको मैसेज भेजने का एक विक्ल्प मिलेगा उस पर क्लिक करे।
  • उसके बाद आपको आपको SMS IOC लिखने के बाद < STD CODE> < और अपने डिस्ट्रिब्युटर का नम्बर > < कंज्युमर नम्बर > लिखकर अपने क्षेत्रिय एजेंसी पर भेज दे।
  • इतना करने के बाद आपके फोन पर एक SMS आयेगा जिसमे आपका बुकिंग नम्बर लिखा होगा।
  • अगर आपको मैसेज आ जाता है तो आपका गैस बुक हो जायेगा।
  • अगर मैसेज नही आता है तो एक से दो बार और प्रयास कर लिजिये अगर इतने प्रयासो के बावजुद भी आपको कंफर्मेशन का मैसेज नही आता है तो आप गैस एजेंसी पर जा कर इसके बारे मे बताइये वे इसको जरुर से हल करेंगे।
  • इंडेन गैस के अधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए यहॉ क्लिक करे:- Click Here
फोन कॉल करके कैसे इंडेन गैस को बुक किया जा सकता है?

आज के समय मे व्हाटसएप के अलावा सबसे ज्यादा फोन कॉल का ही इस्तेमाल किया जाता है। निचे हमने बताया है की किस तरह से आप फोन कॉल से अपना इंडेन गैस सिलेंडर को बुक कर सकते है।

  • सबसे पहले आपको इनके बुकिंग नम्बर पर फोन करना होता है।
  • फिर इसके बाद आपसे कोइ कोड पूछा जायेगा उस कोड को दर्ज करे।
  • कोड दर्ज करते ही आपके फोन को आपके रजिस्टर्ड एजेंसी से जोड दिया जायेगा।
  • एक बात का ध्यान रखे की जिस नम्बर से आप कॉल कर रहे है उस नम्बर को आपने एजेंसी मे रजिस्टर कराय हो।
  • उसके बाद अगर आपने अपने रजिस्टर्ड नम्बर से कॉल किया होगा तो आपसे आपका कस्टमर आइडी पुछा जायेगा।
  • आपको कॉल के दौरान ही इन अंको को दर्ज करना होगा।
  • इसके बाद आपसे कुछ सवाल पुछा जायेगा आपके भाषा को लेकर अगर आप इंग्लिश मे बात करना चाहते है तो 1 दबाए नही तो हिंदी के लिये आपको 2 नम्बर का चुनाव करना होगा।
  • उतना करते ही आपसे बुकिंग का विक्ल्प मिलेगा उन विक्ल्प मे से किसी एक का चुनाव करने के लिये आपको कोइ संख्या का चुनाव करना होगा।
  • अब आपका गैस बुक हो चुका है।
  • इतना करने के बाद आपको कंफर्मेसन के तौर पर एक SMS आयेगा।
  • अगर मैसेज आ जाता है तो आपका गैस बुक जायेगा।
  • इंडेन गैस के अधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए यहॉ क्लिक करे:- Click Here
इंडेन गैस सिलेंडर को APP के माध्यम से कैसे बुक करे?

अगर आप अपने इंडेन गैस सिलेंडर को इंडेन गैस के ऑफिशियल एप से बुक करना चाहते है तो इसका प्रोसेस काफी सरल है। हमने निचे बता रखा है की कैसे इंडेन गैस के ऑफिशियल एप से आप अपना गैस सिलेंडर को बडी ही आसानी के साथ बुक कर सकते है।

  • अगर आप अपने गैस सिलेंडर को ऑनलाइन माध्यम से बुक कराना चाहते है तो APP  के जरिये काफी आसानी के साथ बुक कर सकते है।
  • सबसे पहले आपको इनके Official Website पर जाना होगा।
  • उसके बाद आपको इनका वेबसाइट खोलना है।
  • वेबसाइट खोलते ही आपके सामने कई प्रकार के विक्लप आ जायेंगे।
  • उसके बाद आपको उपर के तरफ कई सारे रंग बिरंगे तरह के विक्ल्प मिलेंगे।
  • उन्ही रंग बिरंगे विक्ल्पो मे से एक है BOOK YOUR CYLINDER उस पर क्लिक करे।
  • BOOK YOUR CYLINDER पर क्लिक करते ही आपके सामने चार विक्ल्प खुलकर आ जायेंगे।
  • उन्ही विक्ल्पो मे सबसे निचे एक विक्ल्प होगा MOBILE APP का उस पर क्लिक करे।
  • MOBILE APP पर क्लिक करते ही आपके सामने एक और नया पेज खुलकर आ जयेगा।
  • उस पेज पर एक लिंक मिलेगा उस लिंक पर क्लिक करते ही आपका एप डाउनलोड हो जायेगा।
  • एप डाउनलोड होने के बाद उसे इंस्टाल कर ले।
  • इंस्टाल करने के बाद आपको इसमे अपना रजिस्टर्ड नम्बर से लॉग-इन करना होगा।
  • उसके बाद आप बडी ही आसानी से अपना गैस सिलेंडर बुक कर पायेंगे।
  • इंडेन गैस के अधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए यहॉ क्लिक करे:- Click Here
गैस एजेंसी पर जाकर कैसे इंडेन गैस सिलेंडर को बुक किया जा सकता है?

अगर आपको किसी भी ऑनलाइन चक्करो नही पडना और आप अपना गैस बुकिंग सिधे एजेंसी से कराना चाहते है तो यह प्रोसेस भी काफी आसान है इसके लिये आपको इंडेन गैस एजेंसी खुद जाना होगा। और आप अपने सिलेंडर के बुकिंग के लिये एजेंसी पर जाकर बुक कराना चाहते है तो इसकी पुरी प्रक्रिया हमने निचे बताया हुवा है आप वहा से पढ कर अपना गैस काफी आसानी से बुक करा सकते है।

  • गैस एजेंसी से बुकिंग के लिये आपको स्वयं एजेंसी पर जाना होगा।
  • वहा जाने से पहले आपको अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर वाला फोन और पासबुक साथ ले जाये।
  • एजेंसी पर जाने के बाद एजेंसी कर्मचारी आपसे आपका मोबाइल लेंगे और आपका पासबुक और आपका गैस बुक कर देंगे।
  • अगर आपका गैस एजेंसी पर बुक नही होता है तो आप जिस गोदाम से गैस लेते है वहा के गैस बांटने वाले कर्मचारी आपका गैस आपके मोबाइल से बुक कर देंगे।
  • इंडेन गैस के अधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए यहॉ क्लिक करे:- Click Here
Indane Gas Booking Number 2024 | इंडेन गैस आईवीआरएस द्वारा कैसे सिलेंडर बुक करे

अगर आप अपना गैस सिलेंडर भारगैस आईवीआरएस द्वारा बुक करना चाहते है तो इसका भी प्रोसेस काफी आसान है। अगर आप भी अपने गैस सिलेंडर को इंडेन गैस आईवीआरएस द्वारा बुक करना चाहते है तो इसकी पुरी प्रक्रिया हमने निचे बता रखा है आप उसे पढ कर अपना गैस आईवीआरएस द्वारा काफी आसानी से बुक करा सकेंगे।

  • सबसे पहले आपको इनके अधिकारिक वेबसाईट पर जाना होगा।
  • वहा पर आपको उपर कइ सारे विक्प देखने को मिलेंगे।
  • उन मे से BOOK MY CYLINDER पर क्लिक करे।
  • BOOK MY CYLINDER पर क्लिक करते ही आपके सामने चार विक्ल्प खुल कर आ जायेंगे।
  • उन्ही चार विक्ल्पो मे से एक विक्ल्प होगा IVRS  का उस पर क्लिक करे।
  • अब उस पेज पर आपको दिये गये नम्बर पर कॉल करना है और कॉल करने के बाद अपने भासा का चुनाव कर ले।
  • इतना करने के बाद आपको अपना कंज्युमर नम्बर दर्ज करना होगा।
  • उसके बाद आपको एक विक्ल्प मिलेगा रिफिल का उसका चुनाव कर ले।
  • इतना करते ही आपके रजिस्टर्ड मोबाइल पर एक एसएमएस आयेगा जिसमे आपका बुकिंग नम्बर रहेगा। और आपका गैस बुक हो जायेगा।
  • इंडेन गैस के अधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए यहॉ क्लिक करे:- Click Here
Indane Gas IVRS Booking Number 2022
State IVRS NUMBER
ANDHRA PRADESH 7718955555
BIHAR 7718955555
CHANDIGARH 7718955555
DELHI 7718955555
GUJRAT 7718955555
HARYANA 7718955555
JAMMU & KASHMIR 7718955555
JHARKHAND 7718955555
KARNATAKA 7718955555
KERALA 7718955555
MADHYA PRADESH 7718955555
MAHARASHTRA 7718955555
ODISHA 7718955555
PUNJAB 7718955555
RAJASTHAN 7718955555
TAMIL NADU 7718955555
TELANGANA 7718955555
UTTAR PRADESH 7718955555
WEST BENGAL 7718955555
Indane Gas Helpline Number 2022

अगर आपको अपना गैस बुक करने या रजिस्ट्रेशन से रिलेटड किसी भी प्रकार की दिक्कत आ रही है तो हमने निचे इंडेन गैस का हेल्पलाइन नम्बर दिया हुवा है आप उस पर कॉल करके अपने समस्या का हल निकाल सकते है।

TOLL FREE NUMBER:- 1800-2333-555

LPG Emergency Help:- 1906

इंडेन गैस के अधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए यहॉ क्लिक करे:- Click Here

Indane Gas Cylinder Online Booking related FAQ’s

इंडेन गैस ऑनलाइन कैसे बुक करे?

इंडेन गैस ऑनलाइन बुक करने का पुरा प्रक्रिया हमने इस लेख में विस्तार से बताया है, अगर आप अपना इंडेन गैस सिलेंडर बुक करना चाहते हैं तो आप इसे पुरा अंत तक पढ सकते हैं।

Indane Gas Booking Mobile Number?

Indane Gas Booking Mobile Number is 7718955555.

इंडेन गैस बुकिंग Whatsapp Number?

इंडेन गैस बुकिंग whatsapp Number is 7588888824.

इंडेन गैस के अधिकारिक पोर्टल पर कैसे जाए?

इंडेन गैस के अधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए यहॉ क्लिक करे:- Click Here

You May Also Check 
Digital Personal Loan Bank Of Baroda: अब हाथो हाथ मिलेगा
Laghu Udyami Yojana Income Certificate 2024

lpg gas cylinder booking whatsapp | LPG Gas booking | Indane gas whatsapp Number | Indane gas Cylinder booking Number | Indane gas booking number | Indane Gas booking Whatsapp | Indane gas booking number | Gas cylinder booking | gas booking | Indian gas booking online

2 thoughts on “इंडेन गैस बुकिंग कैसे करे | Indane Gas Cylinder Online Booking, इंडेन सिलेंडर बुक करे”

Leave a Comment