How To Write Application In Hindi 2024 हिन्दी मे एप्लीकेशन कैसे लिखे |

Table of Contents

How To Write Application In Hindi 2024 हिन्दी मे एप्लीकेशन कैसे लिखे |

How To Write Application In Hindi 2024 – आज के इस लेख मे हम आपको हिन्दी मे एप्लीकेशन कैसे लिखे के बारे मे विस्तार से बताने वाले है। क्योंकि हमारी जिंदगी मे हमारे को बहुत सारे कार्य ऐसे करने होते है। जिनको पूरा करने के लिए हमारे को एप्लीकेशन लिखना पड़ता है। जैसे कोई बैंक का कार्य या स्कूल कॉलेज के साथ ही कंपनी या ऑफिस से छुट्टी लेनी हो। हमारे को एक आवेदन-पत्र लिखकर बैंक मैनेजर या प्रिंसिपल को देना होता है।

How To Write Application In Hindi 2024
How To Write Application In Hindi 2024

लेकिन बहुत सारे लोगों को सही तरीके से एप्लीकेशन लिखना नहीं आने के कारण दूसरे लोगों की मदद लेनी पड़ती है। आज हम आपको How To Write Application In Hindi मे लिखना बताने वाले है। ताकि आप बिना किसी की मदद लिए बिना सही एप्लीकेशन लिख सके।

हिन्दी मे आवेदन पत्र कैसे लिखते है ?

इस आर्टिकल मे आपको हम स्टेप by स्टेप से समझाने का प्रयास करेंगे। ताकि आप हमारी इस जानकारी को पढ़कर आसानी से बैंक, स्कूल, कॉलेज, ऑफिस, कंपनी या किसी भी सरकारी कार्यालय मे आसानी से आवेदन पत्र लिख सके। आप इस नीचे दी फोटो मे देखकर भी आवेदन पत्र लिखना सिख सकते है।

How To Write Application Letter – हिन्दी मे आवेदन पत्र कैसे लिखे ?

How To Write Application In Hindi
आवेदन पत्र सबसे पहले अभिवादन (Salutation) से लिखना शुरू करे

एप्लीकेशन लिखना शुरू आपको सबसे पहले अभिवादन से शुरू करना चाहिए। क्योंकि जब भी हम अपने से बड़े लोगों से मिलते है तो हम उनसे नमस्कार या नमस्ते करते है। उसी तरह से आपको आवेदन पत्र अभिवादन से लिखना शुरू करना चाहिए।

  1. एप्लीकेशन मे आपको सबसे पहले सेवा मे, लिखना है
  2. उसके बाद आपको एप्लीकेशन मे नाम और पता लिखना है (जैसे – बैंक या स्कूल, कॉलेज, कंपनी का नाम व पता)
आवेदन पत्र का विषय लिखे

आवेदन पत्र लिखने का विषय लिखे। आप किस कार्य के लिए आवेदन पत्र लिख रहे है ( ऊपर फोटो मे 2 नंबर पर देखे )

महोदयजी या महाशय लिखे

विषय लिखने के बाद आपको महोदयजी या महाशय लिखना है।

आवेदन पत्र के विषय को विस्तार से लिखे

अब आपको आप किस कार्य के लिए यह आवेदन पत्र (Application) लिख रहे है। उस कार्य के बारे मे आपको कम शब्दों मे और साफ सुथरे तरीके से बताना है। ताकि आप जिसे भी आवेदन पत्र लिख रहे है। वो आपके एप्लीकेशन लिखे के कारण को अच्छे से समझ पाएं।

धन्यवाद संदेश जरूर लिखे

आवेदन पत्र लिखने के कारण लिखने के बाद आपको धन्यवाद संदेश जैसे – इस कार्य के लिए मे सदैव आपका आभारी रहूँगा, जरूर लिखे।

एप्लीकेशन लिखने की दिनाँक जरूर लिखे

आप जिस दिन आवेदन पत्र (Application) लिख रहे है। उस दिन का दिनाँक जरूर लिखे।

अंत मे अपना नाम, मोबाईल नंबर, हस्ताक्षर आदि लिखे

दिनांक लिखने के बाद आपको आपका विश्वासी के नीचे ही अपना नाम, पता, मोबाईल नंबर, अकाउंट नंबर, रोल नंबर, हस्ताक्षर को लिखना है।

बैंक मे एप्लीकेशन कैसे लिखे – Bank Application Sample In Hindi

नीचे हम आपको बैंक मे एप्लीकेशन लिखना बता रहे है। आप इसी तरह से बैंक के अलावा स्कूल, कॉलेज, ऑफिस, कंपनी आदि मे भी एप्लिकेशन लिख सकते है।

सेवा मे,

श्रीमान शाखा प्रबंधक महोदय

(बैंक का नाम लिखे)

(बैंक का शहर, राज्य का नाम लिखे)

विषय :- आवेदन – पत्र लिखने का विषय लिखे

महाशय

नम्र निवेदन है की मेरा नाम (अपना नाम लिखे) है। मैं आपके बैंक का एक खाताधारक हूँ। मेरा बैंक अकाउंट नंबर (अपना बैंक अकाउंट नंबर लिखे) है। (आवेदन पत्र लिखने का कारण लिखे)

अत: श्रीमान से निवेदन है की (जैसे -आप मेरे बैंक अकाउंट को जल्द से जल्द चालू) करने की कृपा करे। जिसके लिए मैं सदैव आपका आभारी रहूँगा।

सधन्यवाद

दिनांक – (आवेदन पत्र लिखने का दिनांक लिखे)

आपका विश्वासी

नाम – (अपना नाम लिखे)

अकाउंट नंबर – (अपना अकाउंट नंबर लिखे)

मोबाईल नंबर – (मोबाईल नंबर लिखे)

हस्ताक्षर – (अपने हस्ताक्षर करे)

Click Here for Home

How To Write Application से सम्बन्धित प्रश्न (FAQ)

हिन्दी मे छुट्टी के लिए एप्लिकेकशन कैसे लिखते है ?

स्कूल, कॉलेज, ऑफिस, कंपनी मे छुट्टी के लिए एप्लीकेशन लिखना बहुत आसान है। आप ऊपर दिए गए एप्लीकेशन को देखकर आसानी से लिख सकते है।

कॉलेज मे एप्लीकेशन कैसे लिखे ?

कॉलेज मे एप्लीकेशन लिखने के लिए आप ऊपर दिए गए Application Sample को देखकर लिख सकते है।

स्कूल मे छुट्टी के लिए हिन्दी मे एप्लीकेशन कैसे लिखे ?

स्कूल से बीमार होने या शादी मे जाने के लिए या किसी अन्य कारण के लिए छुट्टी लेने के लिए एप्लीकेशन लिखने आप हमारे इस आर्टिकल मे पढ़कर आसानी से लिख सकते है।

👉Ration Card Ekyc Status Check: राशन कार्ड की केवाईसी हुई या नहीं घर बैठे करें चेक

👉JIO Tower Kaise Lagwaye: जिओ टावर लगवाएं और लाखों में कमाई करें, यहां से जाने टावर लगवाने की प्रक्रिया

👉Haryana Ration Depot Apply Online 2024: हरियाणा राशन डिपो लाइसेंस के लिए नए आवेदन शुरू

how to write application in hindi how to write application in hindi to police station how to write application in hindi to principal how to write application in hindi for leave how to write application in hindi for bank how to write application in hindi format how to write application in hindi for school how to write application in hindi to bank manager how to write fir application in hindi how to write rti application in hindi how to write an application in hindi

Leave a Comment