How to Become LIC Agent in India, LIC के एजेंट कैसे बने जाने प्रकिर्या #Storiesviewforall

भारतीय जीवन बीमा निगम का नाम इतना प्रसिद्ध है की हो सकता है की आप भी LIC Agent बनने के बारे में विचार कर रहे हों। यद्यपि हर नौजवान का सपना अपने जीवन में एक अच्छी नौकरी या खुद का कोई बिजनेस शुरू करके अपने परिवार का भरण पोषण करने का होता है।

LIC Agent Kaise Bne
LIC Agent Kaise Bne

लेकिन जब आप नौकरी पर कार्यरत नौजवानों से पूछेंगे की वह नौकरी या अपने बिजनेस शुरू करने में से किस आप्शन का चुनाव करेंगे, तो अधिकतर लोग खुद का बिजनेस शुरू करने की ओर इशारा करेंगे।

वह इसलिए क्योंकि नौकरी में हर किसी को किसी न किसी के अधीन काम करना होता है। और चाहते न चाहते हुए भी बॉस के हर आर्डर को जो काम से जुड़ा हुआ हो को फॉलो करना होता है।LIC Agent Kaise Bne

शायद यही कारण है की कभी कभी नौकरी पर रहते हुए नौजवानों के मन में यह विचार उत्पन्न हो जाता है की जितनी मेहनत वे अपनी इस जॉब में कर रहे हैं । यदि उतनी मेहनत वे अपने बिजनेस में कर रहे होते तो उन्हें ज्यादा लाभ होता।

LIC Agent Kaise Bne
                  LIC Agent Kaise Bne

इसमें कोई दो राय नहीं की कुछ साइड बिजनेस ऐसे भी हैं जिन्हें नौकरी के साथ भी आसानी से शुरू किया जा सकता है। इन्हीं में से एक बिजनेस बीमा एजेंट बनना भी हैं।

भारत में एक नहीं बल्कि कई बीमा कंपनियां उपलब्ध हैं, लेकिन जीवन बीमा के क्षेत्र में सबसे बड़ी और प्रसिद्ध बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) है ।

चूँकि यह सार्वजनिक क्षेत्र की एक बीमा कंपनी है जिसका स्टेक भारत सरकार के पास होने के कारण लोगों का इस कंपनी पर अपार विश्वास है।

यह  ही देखिये : Mahtari Vandan Yojana 2024, Mahila ko Milege 1000/- Har Mahina

यही कारण है की लगभग सभी आर्थिक, सामाजिक वर्गों के बीच एलआईसी के बीमा प्लान प्रसिद्ध हैं और इन्हें लोगों द्वारा आसानी से ख़रीदा जाता है।

ऐसे में यदि आप कोई बेरोजगार नौजवान हैं या फिर अपनी मौजूदा नौकरी के साथ भी कोई पार्ट टाइम बिजनेस शुरू करना चाहते हैं, तो आप LIC Agent बनने के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

Table of Contents

एलआईसी एजेंट बनने के लिए क्या शैक्षणिक योग्यता चाहिए

अक्सर एलआईसी एजेंट बनने के इच्छुक लोग यह जानना चाहते हैं की क्या वे इतने पढ़े लिखे हैं की वे भी एलआईसी एजेंट बन सकते हैं। ऐसे में आपको बता देना चाहेंगे की भारतीय जीवन बीमा निगम ने अपने एजेंट के लिए कम से कम शैक्षणिक योग्यता, दसवीं पास निर्धारित की है।

इसका मतलब यह है की यदि आप एलआईसी एजेंट बनना चाहते हैं तो आपको कम से कम किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवीं पास होना अनिवार्य है।

यह भी देखिये : Kya Data Entry Job se Kamai Ki ja Skti H, क्या डाटा एंट्री जॉब से कमाई की जा सकती है | #Storiesviewforall

एक समय वह भी था जब भारतीय जीवन बीमा निगम केवल बारहवीं पास व्यक्तियों को ही एजेंट बनने के लिए पात्र समझता था। कहने का आशय यह है की शैक्षणिक योग्यता सम्बन्धी पात्रता एलआईसी द्वारा समय समय पर बदली जाती हैं।

इसलिए ऐसे लोग जो भारतीय जीवन बीमा निगम के एजेंट बनना चाहते हैं वे इसकी अधिकारिक वेबसाइट इत्यादि के माध्यम से पात्रता सम्बन्धी नियम चेक कर सकते हैं ।    

वर्तमान पात्रता नियमों के मुताबिक केवल एक वयस्क व्यक्ति जिसकी उम्र 18 वर्ष से अधिक हो, वह एलआईसी का एजेंट बनने के लिए पात्र माना जाता है।

एलआईसी एजेंट बनने के लिए क्या क्या कौशल चाहिए

जिस प्रकार अलग अलग व्यक्तियों का रंग, रूप, आकार, नैन, नक्श इत्यादि अलग अलग होते हैं, ठीक उसी प्रकार अलग अलग जॉब या बिजनेस के लिए अलग अलग कौशल की भी आवश्यकता होती है।

तो आइये जानते हैं की एक एलआईसी एजेंट बनने के लिए किन किन कौशल यानिकी स्किल की आवश्यकता हो सकती है।

कम्युनिकेशन स्किल – चूँकि एक एलआईसी एजेंट बनने के बाद आपको कई तरह के लोगों से संवाद करने की आवश्यकता होती है। इसलिए आपको उन्हें प्रभावी ढंग से कम्यूनिकेट करना आना चाहिए। नियमित अभ्यास करके आप अपने कम्युनिकेशन स्किल में सुधार कर सकते हैं।

सेल्फ मोटिवेट और समय प्रबंधन – जब आप एक एलआईसी एजेंट बन जाते हैं तो उसके बाद आपको क्या करना है, क्या नहीं करना है, कैसे करना है इत्यादि के बारे में कोई बताने वाला नहीं होता है।

यह भी देखिये : Online Paise Kamai Karne Ke 7 Behtarin Tarike/ऑनलाइन पैसे कैसे कमाएँ? इन्टरनेट से पैसे कमाने के 7 बढ़िया तरीके । #Storiesviewforall

क्योंकि यह आपका खुद का काम होता है और आप खुद के बॉस खुद होते हैं। ऐसे में हो सकता है की आप समय प्रबंधण ढंग से न कर पाएँ। इसलिए इस तरह का यह एजेंट बनने के लिए व्यक्ति को समय प्रबंधन और सेल्फ मोटिवेट होना भी अत्यंत आवश्यक है।

जुनूनी और महत्वकांक्षी – एलआईसी एजेंट बनने के इच्छुक लोगों को जुनूनी और महत्वकांक्षी होना चाहिए। रिजेक्शन से घबराना नहीं चाहिए बल्कि अपने लक्ष्य के प्रति दृढ होकर जूनून से काम करना चाहिए। बड़ा पाने की महत्वकांक्षा व्यक्ति को और अच्छा करने के लिए प्रेरित करेगी।

कस्टमर सर्विस को प्रमुखता देने वाली मानसिकता – ऐसे लोग जो ग्राहकों को उनके बीमा सम्बन्धी प्रश्नों के संतोषप्रद देने में सक्षम होते हैं वे एलआईसी एजेंट बनकर अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं। चूँकि एक एजेंट कंपनी और ग्राहकों के बीच की कड़ी होता है। इसलिए उसे ग्राहकों को प्रमुखता देना आना चाहिए।  

यह भी देखिये : Electrical Business Ideas in Hindi. लाभदायक इलेक्ट्रिकल बिजनेस। #Storiesviewforall

एलआईसी एजेंट बनने के लिए क्या डाक्यूमेंट्स चाहिए?

एलआईसी एजेंट बनने के लिए कई तरह के डाक्यूमेंट्स की आवश्यकता होती है जिसकी लिस्ट इस प्रकार से है।  

  • आवेदनकर्ता की शैक्षणिक योग्यता को प्रमाणित करता हुआ मान्यता प्राप्त बोर्ड से अर्जित दसवीं पास का सर्टिफिकेट।
  • आवेदनकर्ता की पासपोर्ट फोटोग्राफ।
  • पता प्रमाण और आईडी प्रूफ जैसे वोटर आईडी कार्ड, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस इत्यादि।
  • बैंक डिटेल्स खाता नंबर, आईऍफ़एससी कोड, ब्रांच नेम, पासबुक इत्यादि।
  • IRDAI द्वारा आयोजित परीक्षा में पास का सर्टिफिकेट।
  • ट्रेनिंग लैटर जो यह स्पष्ट करता हो की आवेदनकर्ता द्वारा अनिवार्य 25 घंटों की ट्रेनिंग प्राप्त कर ली गई है

एलआईसी एजेंट कैसे बनें (LIC Agent Banne ka Process)

कोई भी इच्छुक एवं पात्र व्यक्ति जो एलआईसी का एजेंट बनना चाहता है उसे निम्नलिखित कदम उठाने की आवश्यकता हो सकती है।

LIC Agent Kaise Bne
LIC Agent Kaise Bne

एलआईसी ऑफिस या प्रतिनिधियों से संपर्क करें

कई लोगों को एलआईसी एजेंट बनने की इतनी जल्दबाजी होती है की वे यह चेक करना भी भूल जाते हैं की वे इस तरह का एजेंट बनने के लिए सही रस्ते का चयन कर रहे हैं या नहीं।

कहने का आशय यह है की वर्तमान में एलआई सी एजेंट बनाने के नाम पर आपसे धोखाधड़ी भी हो सकती है। ऐसे में आपका कर्तव्य हो जाता है की आप एलआईसी का एजेंट बनने के लिए अधिकारिक स्रोतों का ही इस्तेमाल करें।

आप चाहें तो अपने नजदीकी एलआईसी ऑफिस में जाकर एलआईसी प्रतिनिधियों से मिलकर उनके साथ अपनी इच्छा शेयर कर सकते हैं। उसके बाद आगे की प्रक्रिया वे आपको समझा देंगे। इसके अलावा एलआईसी की ऑफिसियल वेबसाइट के माध्यम से भी आप एलआईसी एजेंट बनने के लिए आवेदन कर सकते हैं।

एलआईसी द्वारा लिया जाने वाला इंटरव्यू पास करें

जब आप एलआईसी की ऑफिसियल वेबसाइट के माध्यम से एजेंट बनने के लिए अप्लाई करते हैं तो उसके बाद आपके पास आपके नजदीकी एलआईसी ऑफिस से फोन आ सकता है। और आपको कुछ जरुरी दस्तावेजों के साथ एलआईसी के ऑफिस में बुलाया जा सकता है।

इसमें आपसे कुछ सामान्य प्रश्न पूछे जा सकते हैं जिनका जवाब कोई भी व्यक्ति आसानी से दे सकता है। आम तौर पर ये प्रश्न आपकी शैक्षणिक योग्यता, कार्य अनुभव, आपकी रूचि इत्यादि पर आधारित हो सकते हैं।

यह भी देखिये : Government Poultry Farming Training Centers. सरकारी मुर्गी पालन केन्द्र #Storiesviewforall

IRDAI द्वारा आयोजित परीक्षा पास करें

सिर्फ एलआईसी का ही नहीं बल्कि किसी भी कंपनी का बीमा एजेंट बनने के लिए भारतीय बीमा प्राधिकरण द्वारा आयोजित एक परीक्षा को पास करना अनिवार्य होता है।

ऐसे में यदि आप एलआईसी के प्रतिनिधियों से पहले ही मिल चुके हैं तो वे आपको इस एग्जाम के बारे में जैसे यह कब होगा, कितने घंटों का होगा, कितने नंबर लाने होंगे, कहाँ पर होगा इत्यादि की जानकारी दे देते हैं ।

आम तौर पर इस तरह की परीक्षा में विद्यार्थियों से कुल 50 प्रश्न पूछे जाते हैं, और इस परीक्षा में पास होने के लिए कम से कम 37% मार्क्स प्राप्त करना यानिकी लगभग 18 प्रश्नों के सही उत्तर देना अनिवार्य होता है ।

ट्रेनिंग पूरा करें

भारतीय बीमा प्राधिकरण द्वारा आयोजित परीक्षा को पास करने के बावजूद भी एलआईसी का एजेंट बनने के लिए आपको 25 घंटों की अनिवार्य ट्रेनिंग किसी एजेंसी ट्रेनिंग सेण्टर से पूरी करनी होती है ।

कहने का अभिप्राय यह है की आप IRDAI द्वारा आयोजित परीक्षा को पास करके ही बीमा बेचने के लिए पात्र नहीं हो पाते हैं। इसके लिए कम से कम 25 घंटों की अनिवार्य ट्रेनिंग भी लेनी पड़ती है।

यह  भी देखिये : Swiggy Delivery Partner Kaise Bane, स्विगी डिलीवरी पार्टनर कैसे बने #Storiesviewforall

एलआईसी से एजेंट का लाइसेंस प्राप्त करें

जब आप परीक्षा भी पास कर देते हैं और अनिवार्य ट्रेनिंग भी प्राप्त कर लेते हैं तो उसके बाद एलआईसी आपको आपका नियुक्ति पत्र प्रदान कर सकती है। और अपने एजेंट के तौर पर काम करने के लिए आपको लाइसेंस प्रदान कर सकती है ।

इस तरह से कोई भी इच्छुक और पात्र व्यक्ति एलआईसी का एजेंट बन सकता है ।

 

एलआईसी एजेंट बनने के क्या फायदे हैं     

एलआईसी एजेंट बनने के कई फायदे हैं, इनमें से कुछ प्रमुख फायदों की लिस्ट इस प्रकार से है।

काम करने की आज़ादी और फ्लेक्सिबिलिटी  – एलआईसी एजेंट बनने का जो सबसे पहला और प्रमुख फायदा है वह यह है की आप अपने हिसाब से इसके लिए समय निर्धारित कर सकते हैं। कहने का मतलब यह है की एक पारम्परिक नौकरी में आपको समय पर ऑफिस पहुंचना होता है। और कम से कम आठ घंटे की ड्यूटी पूरी करके घर आना होता है।

जबकि एलआईसी एजेंट बनने के बाद आप अपने काम के घंटे खुद निर्धारित कर सकते हैं। यदि आप पहले से कोई जॉब कर रहे हैं तो उस जॉब को पूर्ण करने के बाद भी इस काम के लिए समय निकाल सकते हैं।

मुफ्त की ट्रेनिंग और सेमिनार – एलआईसी देश की एक बहुत बड़ी बीमा कंपनी है ऐसे में यह अपने एजेंटस को मुफ्त में ट्रेनिंग और सेमिनार प्रदान करती है।

यह भी देखिये : How to start Gift Shop Business In India. गिफ्ट की दुकान कैसे खोलें #Storiesviewforall

इस कंपनी द्वारा प्रदान की जाने वाली मुफ्त की ट्रेनिंग के जरिये आप बीमा बेचने की जानकारी हासिल कर सकते हैं। कहने का आशय यह है की ऐसे लोग जिन्हें बीमा बेचने का पहले का कोई अनुभव नहीं है, वे भी मुफ्त की ट्रेनिंग पाने के बाद बीमा बेचकर अपनी कमाई कर सकते हैं।

असीमित कमाई – इससे कोई फर्क नहीं पड़ता की आप कहीं पर अपना फुल टाइम जॉब कर रहे हैं या नहीं । यदि कर रहे हैं तो आप अपने फ्री टाइम और साप्ताहिक छुट्टियों में बीमा बेचने का काम कर सकते हैं, और यदि नहीं कर रहे हैं तब आप इसे फुल टाइम बिजनेस के तौर पर भी कर सकते हैं ।

जैसा की हम सब जानते हैं की एलआईसी के प्लान वर्षों के लिए होते हैं ऐसे में आप जो भी कस्टमर बनाते हैं वह एक बार बनाने पर वर्षों तक जब जब वह अपना प्रीमियम भरता है आपकी कमाई का स्रोत बना रहता है।

सामाजिक, व्यक्तिगत और पेशेवर के रूप में मान्यता मिलती है – भारत में सबसे अधिक बिकने वाली बीमा कंपनियों में एलआईसी सबसे पहले है।और यह वर्षों से लोगों को उनके बीमा के पैसे समय पर देते आया है । यही कारण है की इस कंपनी पर लोगों का विश्वास बना हुआ है।

एक एलआईसी एजेंट के तौर पर आपको समाज में एक व्यक्तिगत पेशेवर की पहचान मिलती है।

हर बिक्री पर बढ़िया कमीशन – एक एलआईसी एजेंट के तौर पर आपको एलआईसी के बीमा प्लान बेचने होते हैं। और हर सफल बिक्री पर आपको कंपनी की तरफ से अच्छा कमीशन प्राप्त होता है।

इसके अलावा यदि आपकी परफॉरमेंस अच्छी रहती है तो आप परफॉरमेंस बोनस के तौर पर भी अतिरिक्त बोनस और अन्य सुविधाएँ एलआईसी की तरफ से अर्जित कर सकते हैं ।

यह भी देखिये : Savitribai Jyotirao Phule Fellowship For Single Girl Child: इस स्कीम के तहत पाये 3 से 35 हजार की स्कॉलरशिप, #Storiesviewforall

एलआईसी एजेंट का काम क्या होता है

स्पष्ट शब्दों में कहें तो एक LIC Agent का काम कंपनी की बीमा पालिसी को बेचने का होता है। आम तौर पर भारतीय जीवन बीमा निगम लाइफ इंश्योरेंस यानिकी जीवन बीमा के लिए ही जाना जाता है।

यह सच है की मनुष्य इस धरती पर चल रहे रंगमंच का एक पात्र या कलाकार मात्र है जिसकी चाभी ईश्वर के हाथों में निहित है। ऐसे में यह कोई भी नहीं जानता की किसी मृत्यु कब हो सकती है।

यही कारण है की लोग अपनों को आर्थिक रूप से मजबूत रखने के लिए या फिर अपनी कमी अपनों को न हो इसके लिए अपना जीवन बीमा कराते हैं, और नॉमिनी में अपने बच्चों,पति/पत्नी, माता/पिता को रखते हैं।

यह भी देखिये  MGNREGA Yojana 2024, बेरोजगार नागरिक को मिलेगा 100 दिनों का गारंटी रोजगार, #Storiesviewforall

ऐसे लोग जो एलआईसी से अपनी या अपने परिवार वालों का जीवन बीमा कराने चाहते हैं उनके लिए फर्स्ट पॉइंट ऑफ़ कांटेक्ट एलआईसी एजेंट ही होते हैं । जो उनकी आवश्यकता के अनुसार उन्हें बताते हैं की उनके लिए कौन सा बीमा प्लान अच्छा रहेगा।

कुल मिलकर देखें तो एक एलआईसी एजेंट का मुख्य काम कंपनी की अधिक से अधिक बीमा पालिसी को बेचकर अधिक से अधिक कमीशन कमाने का होता है।

मुझे उम्मीद है कि आप सभी लोगों को हमारा यह आर्टिकल जरूरी पसंद आया होगा। यदि आपको हमारा आर्टिकल पसंद आता है तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले और आर्टिकल पढ़ने के लिए धन्यवाद।

HOME

FAQ (सवाल/जवाब)

एलआईसी को एजेंट नियुक्त करने की जरुरत क्यों पड़ती है?

LIC देश में सबसे पुरानी और विश्वसनीय बीमा कंपनियों में से एक है, ऐसे में वह अपनी बीमा पालिसीयों को बिकवाने के लिए एजेंट्स को नियुक्त करती है।

एलआईसी एजेंट की भर्ती कब करती है?

कोई विशेष महीने या सीजन में एलआईसी यह भर्ती नहीं करती है, चूँकि यह परफॉरमेंस बेस्ड काम है, और एलआईसी को एजेंट्स को तभी पेमेंट्स करना होता है जब वे उनकी बीमा पालिसी को बेचने में सफल हो पाते हैं। इसलिए इसके लिए इच्छुक व्यक्ति एलआईसी की अधिकारिक वेबसाइट या ऑफिस के माध्यम से कभी भी अप्लाई कर सकते हैं।

एलआईसी एजेंट्स की सैलरी कितनी होती है?

एलआईसी द्वारा एजेंट्स को कोई फिक्स्ड सैलरी नहीं दी जाती है बल्कि हर बिक्री पर कमीशन दिया जाता है। इसलिए इस काम से कोई भी एजेंट्स कितनी भी कमाई कर सकता है ।

Leave a Comment