Gyandeep Portal Admission 2024 Online Apply, ज्ञानदीप पोर्टल एडमिशन 2024

Gyandeep Portal Admission 2024: शिक्षा विभाग, बिहार सरकार ने RTE के तहत 2024-25 शैक्षणिक सत्र में अनुमोदित निजी स्कूलों में प्रवेश के लिए वंचित समूह (DG) और EWS श्रेणी के छात्रों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। सभी योग्य और इच्छुक उम्मीदवार 1 जून 2024 से 16 जून 2024 तक Gyandeep पोर्टल यानी gyandeep-rte.bihar.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

इन तिथियों के भीतर आवेदन करके, उम्मीदवार RTE बिहार के तहत निजी स्कूलों में प्रवेश के लिए अपनी पात्रता सुनिश्चित कर सकते हैं।

Gyandeep Portal Admission
Gyandeep Portal Admission

महत्वपूर्ण तिथियाँ Gyandeep Portal Admission 2024:

  • पंजीकरण शुरू होने की तिथि: 01-06-2024
  • पंजीकरण की अंतिम तिथि: 16-06-2024
  • ऑनलाइन स्कूल आवंटन: 18-06-2024 से 19-06-2024
  • चयनित छात्रों का सत्यापन और स्कूल में प्रवेश: 20-06-2024 से 30-06-2024

इन तिथियों के अनुसार सभी आवश्यक कार्यवाही समय पर पूरी करें

आयु सीमा Gyandeep Portal Admission 2024:

  • 01 अप्रैल 2024 को 6 वर्ष या उससे अधिक आयु होना अनिवार्य है।
  • 02 अप्रैल 2016 से 01 अप्रैल 2018 के बीच जन्मे बच्चे प्रवेश के लिए पात्र हैं।

Gyandeep Portal Bihar Admission 2024 Eligibility Criteria

1. अलाभकारी समूह :-

अलाभकारी समूह के बच्चे से अभिप्रेत है अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग, अत्यंत पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक समूह के बच्चे जिनके माता-पिता / वैधानिक अभिभावक की वार्षिक आय 1,00,000/- (एक लाख) रूपये तक हो।

2. कमजोर वर्ग :-

कमजोर वर्ग के बच्चे से अभिप्रेत है सभी जातियाँ / समुदाय के बच्चे जिनके माता-पिता / वैधानिक अभिभावक की वार्षिक आय 2,00,000/- (दो लाख) रूपये से कम हो।

3. आयु की सीमा :-

01 अप्रैल 2024 तक 6+ वर्ष की आयु होना अनिवार्य है। (02 अप्रैल 2016 से 01 अप्रैल 2018 के बीच जन्म लिए बच्चे प्रवेश के लिए पात्र हैं।)

Gyandeep RTE Bihar Admission Document List 2024

  1. जन्म प्रमाण-पत्र/ अस्पताल या नर्स अभिलेख/ आंगनवाड़ी अभिलेख / बच्चे या अभिभावक द्वारा उम्र हेतु दिया गया घोषणा पत्र।
  2. जाति प्रमाण-पत्र
  3. आय प्रमाण-पत्र
  4. निवास प्रमाण-पत्र (Domicile Certificate) / आधार कार्ड / मतदाता पहचान पत्र / ड्राइविंग लाइसेंस / रेंट एग्रीमेंट / बिजली बिल । निवास प्रमाण पत्र (Domicile Certificate) न होने के स्थिति में विद्यालय में प्रवेश के तीन महीने के अंदर माता-पिता या अभिभावक अपने बच्चे का निवास प्रमाण पत्र विद्यालय के माध्यम से अनिवार्य रूप से पोर्टल पर अपलोड करेंगे।
  5. माता-पिता या अभिभावक का आधार कार्ड (नामांकन के पश्चात् बच्चे का आधार कार्ड)
  6. बच्चे का आधार कार्ड आवेदन के समय अनिवार्य नहीं होगा, परन्तु विद्यालय में प्रवेश के तीन महीने के अंदर माता-पिता या अभिभावक अपने बच्चे का आधार कार्ड अनिवार्य रूप से विद्यालय में जमा करेंगे। विद्यालय के प्रधानाध्यापक उक्त आधार को ज्ञानदीप पोर्टल पर अपलोड करेंगे / करायेंगे।
  7. माता-पिता या अभिभावक का मोबाइल नंबर
  8. बच्चे का अद्यतन रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो (Size 50 kb)
Gyandeep Portal Admission
       Gyandeep Portal Admission

Gyandeep Portal Admission 2024 Important Links

Click Here To Apply
Click Here To Login
Click Here For Notification
Click Here To Open Official Website

 

Leave a Comment