Govt Employee Bonus 2024: राज्य सरकार ने दिवाली से पहले बोनस की सौगात दी हर कर्मचारी को मिलेंगे 6774 रूपए
Govt Employee Bonus 2024: राजस्थान सरकार ने कर्मचारियों को दीपावली बोनस देने का फैसला कर लिया है मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने राज्य कर्मचारियों को दीपावली पर बोनस की मंजूरी दे दी है राजस्थान सरकार के 6 लाख कर्मचारियों को इसका लाभ मिलेगा राज्य सेवा के अफसरों को छोड़कर ग्रेड पर 4800 अथवा पे लेवल एल-12 तक के कर्मचारी बोनस के दायरे में आएंगे इसके अलावा पंचायत समिति और जिला परिषद कर्मचारियों को भी बोनस दिया जाएगा।
प्रत्येक कर्मचारी को अधिकतम 6774 रुपए तक का बोनस दिया जाएगा जिसमें से 75% पैसा नगद और 25% कर्मचारियों के सामान्य प्रावधायी निधि जीपीएफ खाते में जमा की जाएगी आपको बता दें कि राजस्थान सरकार द्वारा दीपावली से पहले सरकारी कर्मचारियों को बोनस दिया जाता है मुख्यमंत्री की मंजूरी के बाद वित्त विभाग इसके लिए आर्डर जारी कर रहा है।
Govt Employee Bonus Check
राजस्थान की भजन लाल सरकार ने कर्मचारियों को दीपावली बोनस देने का ऐलान कर दिया है इससे राजस्थान के लगभग 6 लाख कर्मचारियों को लाभ दिया जाएगा इसके तहत प्रत्येक कर्मचारी को अधिकतम 6774 रुपए बोनस मिलेगा बोनस के कारण राज्य सरकार पर करीब 500 करोड रुपए का अतिरिक्त वित्तीय भार आएगा इस बोनस का लाभ पंचायत समिति और जिला परिषद के कर्मचारियों को भी मिलेगा।
बोनस की गणना अधिकतम परिलब्धिया 7000 रुपए और 31 दिन के माह के आधार पर की गई है राज्य सेवा के अधिकारियों को छोड़कर शेष राज्य कर्मचारी जो राजस्थान सिविल सेवा (पुनरीक्षित वेतन) नियम, 2017 के पे-मैट्रिक्स के पे लेवल एल-12 अथवा ग्रेड पे-4800 और उससे कम में वेतन ले रहे हैं उन्हें वर्ष 2023-24 के लिए तदर्थ बोनस स्वीकार किया गया है अनुमोदित पत्रावली के अनुसार प्रत्येक कर्मचारी को अधिकतम 6774 रुपये तदर्थ बोनस मिलेगा इसमें से 75 प्रतिशत राशि कर्मचारी को नकद दी जाएगी और 25 प्रतिशत राशि कर्मचारी के सामान्य प्रावधायी निधि खाते में जमा की जाएगी।
राजस्थान सरकार हर दीपावली पर कर्मचारियों के लिए बोनस जारी करती है कर्मचारियों को भी बोनस का बेसब्री से इंतजार रहता है जिससे कि वह आराम से खरीदारी कर सके और दीपावली मना सके इस बार राजस्थान सरकार ने लगभग 18 दिन पहले ही बोनस का अनुमोदन कर कर्मचारियों को खुश कर दिया है राजस्थान सरकार द्वारा बोनस के ऐलान के बाद कर्मचारियों में खुशी की लहर है इसके लिए सभी ने मुख्यमंत्री भजनलाल का आभार जताया है।
I just like the helpful information you provide in your articles
This is my first time pay a quick visit at here and i am really happy to read everthing at one place
Patek Philippe is a legendary Swiss watchmaker respected for its luxury timepieces. Established in 1839, the brand has upheld its tradition of precision. Luxury watch fans covet Patek Philippe because of its timeless elegance and limited production.
https://patek.superpodium.com