Google Web Stories Kaise Banaye/ Google Web Stories कैसे बनाएं? Full Web Stories Tutorial step by step #Storiesviewforall

Google Web Stories Kaise Banaye/ Google Web Stories कैसे बनाएं? Full Web Stories Tutorial step by step #Storiesviewforall

दोस्तों क्या आप भी Google Web Stories कैसे बनाएं जानना चाहते हैं. अगर हाँ, तो ये पोस्ट आपके लिए काफी Helpful साबित हो सकता है. इस पोस्ट में हम आपको एक Blog Create करने से लेकर Web Stories बनाने और इससे पैसे कमाने तक की Complete Information शेयर करेंगे.

इस पोस्ट को लिखने से पहले हमने Google Web Stories पर 2-3 महीने काफी Experiment किया है, ताकि हम आपको सही और सटीक जानकारी उपलब्ध करा सकें. हमारे कुछ Blogs ने केवल Web Stories के माध्यम से ही Daily के $100 Dollars से ज्यादा की Earning शुरू कर दी है.

जी हाँ, ये बिल्कुल सच है. मेरा दावा है कि अगर आप एक Beginner हैं, तब भी इस पोस्ट को पढ़ने के बाद Google Web Stories बनाकर Daily के 5-6 हजार रूपये आराम से Earning कर सकते हैं.

इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आप मुख्य रूप से इन 5 चीजों के बारे में सीखेंगे :

1. Web Stories क्या है?
2. Web Stories के लिए New Blog Create कैसे करें?
3. अपने Blog पर Web Stories Plugin Install कैसे करें?
4. Web Stories कैसे बनाएं?
5. Web Stories से पैसे कैसे कमाएं?

Web Stories क्या है?

जैसे Facebook, Instagram, WhatsApp या अन्य Social Media Platform पर Status/Stories लगाने का फीचर होता है, ठीक उसी तरह से Web Stories किसी Website पर लगाया जाने वाला Status या Story है.

Google अक्सर यूजर्स के Experience और Interest के हिसाब से बहुत सारे नए Features लाते रहता है. Web Stories भी एक नया फीचर है, जिसे अभी बस तीन देशों US, India और Brazil के लिए लॉन्च किया गया है. भविष्य में और भी देशों में इसे लाया जाएगा.

Web Stories को आपके Google App के Discover Section और Search Result में दिखाया जाता है. इसमें Image, Video, Animation, Text और उन सब चीजों का इस्तेमाल किया जाता है, जो आप किसी अन्य Social Media Platform पर Stories बनाने के लिए करते हैं.

Web Stories क्यों शुरू करना चाहिए?

Web Stories गुगल द्वारा लॉन्च किया गया एक नया फीचर है, इसलिए अभी इसमें Competition काफी कम है और आपके पास traffic आने के बहुत ज्यादा Chances हैं. फर्क नहीं पड़ता कि आप एक पुराने ब्लॉगर हैं या अभी बिल्कुल Beginner हैं. आप एक नया Blog शुरू करके भी कुछ ही दिनों में इससे Earning शुरू कर सकते हैं, जो सामान्य Blogging में संभव नहीं है.

Google Web Stories बनाने में आपको सामान्य Blog लिखने की तुलना में कम मेहनत करनी पड़ती है. यहाँ आपको लम्बे-लम्बे आर्टिकल्स नहीं लिखने पड़ते हैं. सारी मेहनत बस Topic ढूंढने और उसके लिए Content (Images/Videos) Research में लगती है.

अगर आप घर बैठे एक अच्छी Online Earning करना चाहते हैं, तब भी आपके लिए वेब स्टोरीज एक अच्छा विकल्प है. आप अपनी पढ़ाई, जॉब या दूसरे काम के साथ-साथ इसे Part time कर सकते हैं.

अगर आप पहले से Blogging कर रहे हैं, तो आपको Web Stories जरूर शुरू करनी चाहिए. इससे न केवल आपकी Extra Income होगी, बल्कि आप अपने पुराने आर्टिकल्स को भी इसके माध्यम से Promote करके उसपर ट्रैफिक ला सकते हैं.

Blog पर Google Web Stories कैसे शुरू करें?

Web Stories शुरू करने के लिए आपके पास एक Blog या Website होनी चाहिये. अगर आपके पास पहले से कोई Website नहीं है, तो हम आपको आगे New Website Create करने के बारे में भी बताएंगे. Blog तैयार होने के बाद आपको इसपर एक Web Stories Plugin install करना होगा. इसके बाद आप Web Stories बनाना शुरू कर सकते हैं.

अब हम आपको Web Stories बनाने की प्रक्रिया Step by Step बताएंगे. पूरे Process को हमने 5 Parts में बाँटा है :-

  • Web Stories के लिए नया Blog कैसे बनाएं?
  • अपने Blog पर वेब स्टोरी Plugin install कैसे करें?
  • Google Search Console पर अपनी Site कैसे डालें?
  • Web Stories को Monetize कैसे करें?
  • Web Stories Create कैसे करें?

अगर आपके पास पहले से एक Blog है तो आप Part-1 को Skip करके सीधे Part-2 से पढ़ना शुरू कर सकते हैं.

Part-1. New Blog Setup करें

अगर आपके पास पहले से कोई Blog नहीं है, तो आपको Web Stories के लिए एक नया Blog बनाना होगा. इसके लिए आपको एक Domain और Hosting की आवश्यकता पड़ेगी. वैसे तो आप Blogger पर फ्री में भी Blog बना सकते हैं, लेकिन इससे पैसे कमाना काफी मुश्किल है. इसलिए मेरा सुझाव है कि आप एक Custom Domain और अच्छी Hosting खरीदकर ही Blog शुरू करें.

आज Domain और Hosting provide करने वाली काफी सारी companies मार्केट में हैं. लेकिन आपको इन सबमें से ऐसी कंपनी को Choose करना चाहिए, जिसकी After sales Service अच्छी हो और साथ-साथ Affordable भी हो. ऐसे में Hostinger आपके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है.

Hostinger के कई सारे फायदे हैं – इसकी Service काफी अच्छी है, बहुत ही Affordable है, इस पर Blog बनाना काफी आसान है और साथ ही इसके साथ आपको एक Domain भी बिल्कुल free मिलेगा. Service पसंद न आने पर Hostinger आपको 30 days money back Guarantee भी देती है.

अगर आप हमारे Link- https://www.hostinger.in/satishk पर क्लिक करके Hosting खरीदते हैं. तो हम आपको 1000$ का premium Plugins और themes बिल्कुल फ्री में देंगे. इसके लिए बस आपको अपना invoice हमें manager@satishkushwaha.com पर भेजना होगा. इसके साथ अगर आप “SATISHK” कोड use करते हैं, तो आपको 10% तक Discount भी मिलेगा.

अब हम आपको Hostinger के माध्यम से Blog बनाने का पूरा process बताएंगे. नीचे सारे Points को अच्छी तरह से पढ़कर follow करें :

सबसे पहले ब्राउज़र में https://www.hostinger.in पर क्लिक करके Hostinger की वेबसाइट पर जाएं.

Google Web Stories
Google Web Stories

अब आपको अपनी जरूरत और बजट के हिसाब से कोई एक Hosting Plan Select करना है.

Hostinger Web Hosting Plan Select kare

Tip : मेरा सुझाव रहेगा कि आप ₹149/month वाला “Premium Web Hosting” प्लान चुनें. इसमें आप 100 Websites तक host कर सकते हैं, साथ ही एक free domain भी मिलेगा जो “Single Web Hosting” plan के साथ नहीं मिलता है. इसके अलावा भी इसके साथ Free SSL Certificate, free email आदि कई Benefits हैं. कम-से-कम 12 महीने का Hosting लें, अगर आप ज्यादा महीने का लेते हैं तो यह और सस्ता पड़ेगा.

Hosting Plan Select करने के बाद “Create Your Account” सेक्शन में एक Email-id डालकर Signup करें.

Hostinger Account Create Kare

इसके बाद Payment Section में जाकर Payment को पूरा करें. यहाँ आपको Enter a coupon code का विकल्प दिखेगा, इसमें “SATISHK” Code डालें, इससे आपको extra discount मिल जाएगा. Payment करने के लिए आप Credit/Debit Card, UPI, Net banking, PayPal, Paytm, Google pay में से किसी भी option को choose कर सकते हैं.

Hostinger Payment Poora Kare

Payment Successful होने के बाद Automatic redirect होकर आपका H-Panel (c panel) खुलेगा.

इसमें Set New Password में एक Password डालकर Confirm पर क्लिक करें. इस पासवर्ड की मदद से आप बाद में Hostinger Account Login कर पाएंगे.

Hostinger Account Password Set Kare

इसके बाद Start Now पर क्लिक करें. फिर कई सारी छोटी-छोटी जानकारी पूछी जाएगी. इसे सही-सही भरते करते जाएं.

अब Migrate or Create a New Website का ऑप्शन आएगा. आप Build a Website को select करें.

Migrate or create a new website

इसके बाद एक Blog बनने के लिए एक Platform Choose करने कहा जाएगा. इसमें WordPress select करें. फिर नीचे एक Email डालें, जो आपने पहले डाला था और Password डालकर Continue पर क्लिक करें.

अब आपको Blog के लिए एक Template Select करने का option आएगा. अगर आपको कोई Template अच्छा लग रहा है तो आप उसे Select कर सकते हैं. अन्यथा Skip करके बाद में भी अच्छे template लगा सकते हैं.

Choose theme for blog
Google Web Stories Kaise Banaye/ Google Web Stories कैसे बनाएं? Full Web Stories Tutorial step by step #Storiesviewforall

इसके बाद Claim a free Domain में अपना free domain claim करें. अगर आपके पास पहले से कोई Domain है तो आप उसका इस्तेमाल भी कर सकते हैं. आप अपने Google Web Stories में जिस Niche और Country को टार्गेट करने वाले हैं उससे related Domain चुनें. आपका domain .com हो तो यह ज्यादा बेहतर होगा.

Claim a free Domain

इसके बाद Server Location choose करें. आप जिस भी country के यूजर्स को टार्गेट करना चाहते हैं उसका Server Location चुनें. अगर आप USA को टार्गेट करने वाले हैं तो USA चुनें. Same Country में Server होने से website की Loading Speed अच्छी रहेगी. अंत में Finish Setup पर क्लिक करें.

Select Hosting Server location

अब अपने Domain Registration के लिए कुछ Personal Details जैसे Country, Name, Contact Details आदि सही-सही भरें. सबकुछ भरने के बाद Finish Registration पर क्लिक करें.

Add Details

इस तरह से आपका WordPress Website बनकर तैयार हो जाएगा. यहाँ आपको Edit Your Website और Control Panel का Option दिखेगा. आप इससे कुछ Customization करके अपनी वेबसाइट को अच्छा बना सकते हैं.

Edit Website

Control Panel पर क्लिक करें. C-panel open होने के बाद नीचे जाकर SSL पर क्लिक करें. फिर अपने Domain के सामने three dot पर क्लिक करके Reinstall करें. इतना करते ही आपकी वेबसाइट पर SSL Certificate एक्टिवेट हो जाएगा.

SSL Certificate

अब अपने WordPress Account में जाएं. वहाँ Appearance Section में Themes पर क्लिक करें. फिर Add new पर क्लिक करें. Search Box में जाकर Generate Press लिखकर Search करें. यहाँ आप Free Generate Press Theme install कर सकते हैं. अगर आपने हमारे लिंक से Hosting purchase करके हमें invoice email किया होगा तो आपको premium theme बिल्कुल फ्री देंगे.

Install Generate Press theme

Theme install होने के बाद Dashboard के नीचे Post Section में जाएं. इसमें Categories पर क्लिक करें. Add New Category में अपने Blog के लिए कुछ categories बना लें.

इस तरह आपका Blog बनकर तैयार हो जाएगा. ये वीडियो गाइड देखे सेटअप करने के लिए

Part-2. Install Plugins :

Plugins आपके वेबसाइट में कुछ Features Add करके इसे बेहतर बनाता है. Blog तैयार होने के बाद आपको कुछ जरूरी Plugins Install कर लेने चाहिए.

इन Essential Plugins को जरूर install करें :

  • Google Sitekit
  • Rankmath SEO
  • Wp-Rocket
  • Updraft plus
  • AMP
  • Shortpixel
  • Ad inserter (After  Google AdsenseAdsense Approval)
  • Google Web Stories

Google Web Stories Plugin install करने का तरीका :

Plugin Install करने के लिए WordPress Account के Plugin Section में जाएं. वहाँ Search Box में Web Stories लिखकर Search करें. इसके बाद Web Stories Plugin के सामने Install Now करें. इंस्टॉल होने के बाद Activate पर क्लिक करें.

इसी तरह से आप ऊपर बताए गए बाकी Essential Plugins भी install कर लें.

Part-3. Google Search Console, Site Map,

Blog बनने के बाद इस वेबसाइट को Google Search Console में अवश्य डालें. इससे आप जब भी कोई नया पोस्ट डालेंगे Google को पता चल जाएगा और यह Automatic Google Search Result में index हो जाएगा.

इसके लिए Google Search Console [ https://search.google.com/search-console/welcome?utm_source=about-page ] पर जाएं.

इसमें अपना Gmail account डालकर Sign in कर लें. फिर अपना Domain name डालकर Continue पर क्लिक करें. इसके बाद TXT Record को Copy करें और अपने Hostinger के C Panel में DNS Zone Editor में जाकर TXT Record Add करें. Add Record के बाद Search Console में Verify पर क्लिक करें.

इसके बाद कुछ मिनट का समय लेगा फिर आपका Blog Google search console में Successfully Add हो जाएगा.

Search Console में ही आपको Sitemap का भी ऑप्शन दिखेगा. Google पर Rank करने के लिए Site map Add करना भी जरूरी है. जब आप Rank Math plugin install कर लेंगे तब आपकी वेबसाइट का Site map बन जाएगा.

इसके लिए अपने WordPress Account में जाएं और वहाँ Rank Math Section में Sitemap Settings पर क्लिक करें. इसके बाद आपको general section में site map index link दिखेगा, इसे copy कर लें और फिर Search Console में Sitemap section में Add a new sitemap में Link डालकर Submit कर दें.

इसके बाद आप जब भी कोई नया पोस्ट या Web Stories डालेंगे Google automatically इसे Search Result में index कर देगा.

Part-4. Web Stories Monetization :

Web Stories Post करने से पहले इसे Monetize अवश्य कर लें, तभी आपको इससे Earning हो पाएगी. अगर आपके पास पहले से Google AdsenseAdsense Account है. तो इससे आप अपने Web Stories को Monetize कर सकते हैं.

अगर आपके पास  Google Adsense Adsense Account नहीं है तो पहले आपको Adsense Approval लेना होगा. इसके लिए सबसे पहले अपने Blog पर 8-10 High Quality Blog Post डालें. हर Category में कम से कम 1-2 post अवश्य डालें. इसके साथ आपके Blog पर About us, Privacy Policy और Contact us का Page अवश्य होना चाहिए.

अगर आप USA target कर रहे हैं तो Adsense Disclaimer Page भी जरुर होना चाहिए. अगर आप अपने Blog पर Affiliate Marketing करेंगे तो Affiliate Disclaimer Page भी डालना होगा. ये सब करने के बाद आप  Google AdsenseAdsense के लिए Apply कर सकते हैं.

अगर आपको एक बार में Adsense Approval नहीं मिला तो आपको Reject होने का ईमेल आएगा, जिसमें Rejection का reason लिखा होगा. Email को ध्यानपूर्वक बढ़कर बताए गए Suggestion के आधार पर काम करें, आपको जल्दी ही  Adsense Approval मिल जाएगा.

Monetization को On करने के लिए Stories के Settings में जाएं. इसके Publisher Logo ऑप्शन में जाकर अपनी वेबसाइट का Logo डालें. Logo आपके Blog को Google की नजर में ज्यादा Authentic बनाता है, इससे Blog Rank करने की संभावना बढ़ती है.

Logo डालने के बाद Scroll करके नीचे आएं. सबसे नीचे आपको Monetization का ऑप्शन दिखेगा. इसमें  Google AdsenseAdsense या Google Ad Manager जो भी आपके पास है उसे Select करें. इसके बाद अपनी Publisher ID और Slot ID डालें. ये दोनों आपके  Google Adsense Account में दिख जाएगा.

Part-5. Create Web Stories :

Web Stories Create करने से पहले आपको web stories कैसा होता है, इसे गुगल ने कैसे introduce किया है, यह कैसे काम करता है तथा इसकी Guidelines के बारे में अच्छी तरह से जान लेना चाहिए. इसके लिए आप इस लिंक – https://creators.google/en-us/content-creation-products/own-your-content/web-stories/ पर क्लिक करके यहाँ दी गई सारी Information को पढ़ लें.

Select Your Niche – Blog Create करते समय ही आपने अपना Niche (Topic) select कर लिया होगा. अगर आपने अभी तक Niche decide नहीं किया है तो इसे अब अपने Interest के हिसाब से Choose कर लें. आप Travel, Entertainment, Finance, Food, Fitness, Gaming आदि किसी भी Niche पर Web Stories बना सकते हैं.

अभी Entertainment Niche पर काफी High traffic आ रहे हैं. ध्यान रहे कि आप जिस भी Niche को सेलेक्ट कर रहे हैं, आपको हमेशा उसी पर Web Stories या Post डालनी चाहिए, तभी आपका Blog जल्दी Grow करेगा.

अपना Niche Select करने के बाद अब आप Web Stories बनाना शुरू कर सकते हैं. इसके लिए नीचे बताए गए Steps को क्रमशः follow करें :

सबसे पहले WordPress Account में लॉगिन करें. इसमें Stories का Section दिखेगा इसपर क्लिक करें.

Note- आपके WordPress पर Stories Section तभी दिखेगा, जब आपने Google Web Stories Plugin को install किया होगा. अगर आपने अभी तक इसे Install नहीं किया है, तो पहले Install कर लें.

Stories पर क्लिक करते ही एक नया पेज खुलेगा. Web Stories बनाने के लिए Create New Story पर क्लिक करें. एक नया Page खुलेगा, इसमें Add an image, Video or template to get started के ऊपर क्लिक करके Video/Image add करें. Stories बनाने के लिए आप Photo, Short Video और Text का इस्तेमाल कर सकते हैं. Photo और Videos High Quality की और Copyright Free हो, तो ज्यादा बेहतर होगा. Text का इस्तेमाल कम-से-कम करें.

Web Stories के लिए आप पहले से Canva, Adobe Photoshop जैसे Tools की मदद से Image/Video तैयार करके रख तो जो ज्यादा बेहतर होगा. आपने जो भी Content (Photo/Video) तैयार करके रखा है. उसकी Size 9:16 के Ratio में होनी चाहिए.

Image Add करने के बाद आप इसके साथ Alt text, Title आदि डाल सकते हैं. इससे SEO अच्छी होगी और आपका Content जल्दी Rank करेगा.

Image/Video Add करने के बाद अच्छी तरह से इसे Resize या Adjust कर लें. ऊपर Title में एक अच्छा सा Appealing Title डालें. Title के बाद Image के ऊपर अधिकतम 180 characters का Text डालें. Title, Text, Image आदि पहले से ही तैयार करके रख लें. इस तरह आपकी Web Story का पहला slide बनकर तैयार हो जाएगा. इसी तरह Plus+ पर क्लिक करके कम-से-कम 7-10 Slides तैयार कर लें.

Slides बनाते समय कुछ बातों का ध्यान रखें. Images के साथ-साथ कुछ Slides में Video भी डालें. इससे Web Stories ज्यादा Engaging बनेगी. जो भी Content आप डाल रहे हों वो Attractive, Interesting और Valuable होनी चाहिए.

Web stories में आप Links भी डाल सकते हैं. यह Link आपके Blog का या Affiliate link आदि कुछ भी हो सकता है. Link डालने के लिए Story Add करने वाले Page पर ही Style का Section होगा. इसके नीचे Call to Action में जाकर Link डाल सकते हैं.

Web Stories के साथ आपको एक Cover Image भी डालना होता है. यह एक तरह से Thumbnail होता है. Cover Image के साथ Story Title और Story Description भी डालें. Cover Image, Title & Description जितना Attractive और Appealing होगा Web Stories पर traffic आने के उतने अधिक Chances होंगे.

Story Publish करने से पहले एक बार इसे Preview करके देख लें. अगर कोई गलती नजर आए तो पहले इसे सही कर लें. सब कुछ सही होने पर ही इसे Publish करें.

इस तरह आपकी Google Web Stories Publish हो जाएगा. इसमें हमने आपको Web Stories के कुछ जरूरी options/Features के बारे में ही बताया है. इसमें कई और भी Options हैं, जो आप खुद से पेज पर जाकर try कर सकते हैं.

Google Web Stories पर High Traffic लाने के Top-5 Tips :

1.Create Web Stories on Trending Topic :

वेब स्टोरीज हमेशा Trending topic पर ही बनाएं. ट्रेंडिंग टॉपिक पर traffic आने के ज्यादा chances होते हैं. Topic आप Google trends, News, Microsoft Bing आदि की मदद से ढूंढ सकते हैं.

2. Target Your Audience:

Web stories अभी बस तीन देशों- USA, India और Brazil के लिए ही लांच हुआ है. वैसे तो आप इनमें से किसी भी देश की ऑडियंश को Target कर सकते हैं. लेकिन अगर आप कम मेहनत में ज्यादा पैसे कमाना चाहते हैं. तो आपको USA टार्गेट करना चाहिए, क्योंकि USA का CTR काफी High है.

आज जिस भी Country को टार्गेट कर रहे हैं आपका कंटेंट भी उसी तरह का होना चाहिए. USA टार्गेट करने के लिए सबसे पहले Google trends पर जाएं. वहाँ Country में USA select करें. इसके बाद Trending Searches पर जाएं. अब आपको यहाँ टॉप trending Searches दिख जाएंगे. इनमें से आप उस टॉपिक को चुनें जो USA में तो trend कर रहा है. लेकिन India या दूसरी Country में काफी कम लोग उसके बारे में जानते हों.

3. Content Research :

अपना टॉपिक चुनने के बाद इससे संबंधित Content Research कर लें. आपका Content जितना अच्छा होगा, उस पर traffic उतना ज्यादा आएगा.

Content Research के साथ ही अपने टॉपिक से संबंधित Text, Images, Videos आदि Save करके रख लें. हर टॉपिक पर कम-से-कम 8-10 points बनाएं.

11 Ways to earn money from blogging/ Blogging से पैसे कमाने के 11 तरीके #Storiesviewforall

4. Proper SEO :

जैसे आप सामान्य Blog Post लिखने के लिए SEO करते हैं उसी तरह Web Stories बनाते समय भी आपको SEO पर work करना चाहिए. Keywords, Image alt tag, Permalink आदि पर विशेष ध्यान दें. SEO जितना अच्छा होगा आपकी Web Story उतनी जल्दी Rank करेगी.

5. Use Links :

अपने Web Stories में आप Links भी डाल सकते हैं. अपने ब्लॉग का Link डालकर उस पर ट्रैफिक ला सकते हैं या Affiliate Marketing भी कर सकते हैं. 8-10 Slides के एक Web Story में 1-2 बार ही लिंक डालें. ज्यादा Links का प्रयोग Users के लिए irritating हो सकता है.

Web Stories यूजर्स के Interest पर काम करता है इसलिए अगर आप अपने Story के relevant Links डालेंगे तो उसपर Click होने के High Chances बनेंगे.

Web Story से कम समय में ज्यादा पैसे कमाने का Secret तरीका :

अब आप दो तरीके से Web stories बना सकते हैं – पहला बिल्कुल Genuine & Authentic तरीका है. जो Google की Guidelines को फॉलो करता है और दूसरा शॉटकट तरीका है जो Google की Guidelines को नहीं मानता है.

अगर आप Long term के लिए Web Stories से पैसे कमाना चाहते हैं तो मैं आपको Authentic तरीका ही इस्तेमाल करने का सुझाव दूंगा. इस तरीके में आपको थोड़ा समय लगेगा लेकिन आपकी Site पर Guideline Violation का कोई खतना नहीं रहेगा. लेकिन अगर जल्दी Short Term में पैसे कमाना चाहते हैं.

तो आप दूसरे तरीके का इस्तेमाल कर सकते हैं. Web Stories एक नया फीचर है इसलिए Google की guidelines अभी उतनी Strict नहीं है लेकिन भविष्य में नए updates आने के बाद Google Guidelines तोड़ने वालों की Reach घटा या उसे बैन कर सकता है.

नीचे हम कुछ ऐसा तरीके बता रहे हैं जिससे आप जल्दी पैसे कमा सकते हैं:

1. Article Rewrite – अगर आप ज्यादा लिखना नहीं चाहते हैं तो आप दूसरे के आर्टिकल्स को Re-write कर सकते हैं. इसके लिए कई सारे Free Tools जैसे- Word Ai, Quillbot, Spinnbot आदि का इस्तेमाल कर सकते हैं. हलांकि ये तरीका सही नहीं है लेकिन फिर भी कम समय में पैसे कमाने का ये अच्छा तरीका है.

2. High Quality Images/Videos – अपने Web Stories के लिए हमेशा High Quality Images/Videos का इस्तेमाल करें. और साथ ही Google की Guideline कहती है कि आप जिस भी Video/Images का इस्तेमाल कर रहे हैं. वो Copyright free होनी चाहिए. लेकिन अगर आपको Copyright free Image नहीं मिल रही है. तो आप दूसरे का Image भी Use कर सकते हैं. अभी Google की AI copyright को सही तरीके से detect नहीं कर पा रही है.

3. Affiliate Marketing – Web Stories के माध्यम से आप Affiliate Marketing भी कर सकते हैं. जैसे अगर आपका Blog Tech Niche पर है, तो आप Top-10 Bluetooth headphone जैसे टॉपिक पर Web Stories बनाकर Product के Affiliate Links शेयर कर सकते हैं. बहुत ज्यादा लिंक न डालें नहीं तो Google उसे Spam में डाल सकता है.

Conclusion :

दोस्तों Web Stories आज के समय में पैसे कमाने का एक अच्छा तरीका है. अगर आपने अब तक इसे शुरू नहीं किया है. तो आपको आज से शुरुआत कर देनी चाहिए. अभी इसमें Competition काफी कम और पैसे कमाने के Scope काफी ज्यादा हैं. आपको भी इस शानदार Opportunity का लाभ अवश्य उठाना चाहिए.

Google Web Stories Kaise banaye और इससे संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारियाँ आपसे शेयर की. हमने आपके हर प्रश्न का उत्तर देने का पूरा प्रयास किया है. फिर भी अगर आपके मन में कोई Confusion है. तो आप हमें Comment करके पूछ सकते हैं. अगर आपको ये पोस्ट पसंद आया हो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें.