English Kaise Bole, बिना रुके अंग्रेजी बोलना कैसे सीखे:  #Storiesviewforall

अंग्रेजी एक विश्व स्तरीय भाषा है जिसे सीखना अत्यंत आवश्यक है. क्योंकि, यह व्यक्तिगत कार्य एवं कार्यालयों के लिए महत्वपूर्ण है. अंग्रेजी की जानकारी के बिना बेहतर शिक्षा,  बेहतर नौकरी, बेहतर व्यक्तित्व आदि का कल्पना करना थोड़ा मुश्किल अवश्य है. लिकेन जीवन तो चलती ही है पर जीवन को निखारने के लिए अंग्रेजी सीखना महत्वपूर्ण है.

English Kaise Bole
                                                        English Kaise Bole

आधुनिक दुनिया में अंग्रेजी का प्रचलन बहुत अधिक बढ़ गया है जिससे प्रत्येक कार्य के लिए मशीन यानी कंप्यूटर का मदद लिया जाता है जिसमें अंग्रेजी की प्रमुखता अधिक होती है. अपने व्यक्तित्व एवं कार्यशैली को अत्यधिक निखारने के लिए अंग्रेजी बोलना सीखना या अंग्रेजी का ज्ञान होना अति आवश्यक है. English Kaise Bole

English Kaise Bole
                 English Kaise Bole

अभ्यास के मदद से धाराप्रवाह अंग्रेजी कुछ महीने में ही बोलना सीख सकते हैं बशर्ते नीचे दिए गए टिप्स और ट्रिक्स का निर्वाह करना होगा.

इंग्लिश कैसे सीखे इसके लिए हिंदी के तीन मंत्र अवश्य याद रखे:

अंग्रेजी सीखने के तीन शर्ते हैं, यदि आप इसका निर्माण इमानदारी पूर्वक करते हैं तो मेरा मानना है कि आप भविष्य में अंग्रेजी के महान जानकार सिद्ध होंगे.

  1.  सबसे पहले सीखने का संकल्प करना
  2.  उस संकल्प को पूरा करने के लिए निरंतर प्रयत्न करना
  3.  उस प्रयत्न को तब तक जारी रखना जब तक कि आप अपने लक्ष्य तक भली-भांति पहुंच नहीं जाते

मुझे पूरा विश्वास है कि अंग्रेजी बोलने की तीनों शर्तों को मानने की अवस्थाओं में से गुजरने के लिए अब पूरी तरह तैयार हैं.

अंग्रेजी बोलना कैसे सीखे? 15 + तरीके

अंग्रेजी बोलना सीखना एक कला है और यह कला प्रत्येक मनुष्य मे होता है. सीखने की दिशाएं भिन्न हो सकती है लेकिन उद्देश्य सिर्फ सीखना ही होता है. अंग्रेजी सीखने के प्रमुख चार स्तंभ होते हैं जिससे होकर गुजरना अत्यंत आवश्यक होता है. यह ऐसे स्तंभ है जिसके बिना अंग्रेजी सीखने की कल्पना नहीं की जा सकती है इसलिए प्रत्येक इंग्लिश प्रेमी को इसका अनुसरण करना महत्वपूर्ण होता है. 

English Kaise Bole
              English Kaise Bole
  1. Listening Skill
  2. Understanding Skill
  3. Speaking Skill
  4. Writing Skill

सुनने, समझने, बोलने और लिखने का हुनर, एक अच्छा श्रोता, समझदार, प्रवक्ता और लेखक बनाने में अहम भूमिका निभाते हैं. अर्थात पहले ध्यान पूर्वक सुने, उसे समझे, फिर बोलने का प्रयास करें और अंततः उसे लिखें.

यह ऐसी प्रक्रिया है जिसमें आप कभी भी असफल नहीं हो सकते है. आपका प्रयास जितना अधिक होगा, लक्ष उतना ही आसान होता चला जाएगा. इसलिए अपने प्रयास का भरोसा करें और English Kaise Bole ट्रिक्स का निर्वाह करें.

1. व्याकरण पर विशेष ध्यान केंद्रित न करें

ग्रामर पर विशेष ध्यान ना दे,  क्योंकि ग्रामर वाक्यांशों को लिखने में हुई अशुद्धियों को सही करने का नियम प्रदान करता है. लेकिन बोलते समय नहीं.  यदि आप बोलने से पहले वाक्यों को व्याकरण के अनुसार व्यवस्थित करेंगे तो इसमें  समय ज्यादा निकल जाएगा जिससे आप सामने वाले से बात नहीं कर पाएंगे.

सामने वाले बिना ग्रामर पर जोर डाले हुए निरंतर बोलते चले जाते हैं. उनका उद्देश्य केवल अपनी बातें बतानी होती है व्याकरण का ज्ञान नहीं. इसलिए अशुद्धियों से घबराएं नहीं निरंतर बोलने का प्रयास करें अशुद्धियां समय अनुसार कम होती चली जाएगी.

  • ग्रामर लिखना और पढ़ना सिखाता है लेकिन बोलना नही
  • वाक्य बनाने में अधिक समय लेता है
  • सेंटेंस को सुद्ध करने में समय लग जाता है जिससे अंग्रेजी बोलने की स्पीड कम हो जाती है.
  • इसलिए अंग्रेजी बोलते समय ग्रामर नही बल्कि प्रैक्टिस पर ध्यान केन्द्रित करे

बिना ग्रामर के इंग्लिश कैसे सीखे के उदेश्य पूरा करने के लिए लगातार प्रैक्टिस करे.

2. अंग्रेजी सुनने में ध्यान केंद्रित करें

अंग्रेजी भाषा बोलने के लिए सुनना अत्यंत आवश्यक है. क्योंकि सुनने से शब्द आसानी से याद हो जाते हैं जिससे शब्द प्रनाउस करते समय आपको परेशानी नहीं होती है. यह ऐसी प्रक्रिया है जिसमें मस्तिष्क निरंतर कार्य करते रहता है ताकि सुने हुए  शब्द को पुनः स्मरण करा सकें.

सुनते समय शब्द को बोलने या याद करने का प्रयास ना करें, ऐसा करने से ना तो शब्द याद होगा और ना ही कुछ समझ में आएगा इसलिए केवल सुनने पर ध्यान केंद्रित करें.

सुनने की प्रक्रिया तब तक जारी रखे, जब तक यह समझ ना आए कि कौन से शब्द कहां, व्याकरण कब और बोलने की स्थिति क्या है.

यह प्रक्रिया आपको बोलते समय स्मरण दिलाएगा उच्चारण की स्थिति क्या है, कैसी है Or क्या करना है आदि.

  • सिखने का प्रथम चरण ध्यान से सुनना होता है.
  • सुनने की प्रक्रिया धैर्यपूर्वक करे
  • बाद में उन्हें स्मरण करने की प्रयास करे
  • ऐसी प्रक्रिया आपके व्यक्तिव में निखार एवं अंग्रेजी कौशल में बढ़ावा प्रदान करेगा.

इंग्लिश बोलना कैसे सीखे में सुनने का महत्व सबसे अधिक होता है. क्योंकि, यह आपके माइंड को Situation के अनुसार व्यस्थित करता है जिससे इंग्लिश शब्द याद होने में मदद मिलता है.

3. अंग्रेजी सिखने के लिए छोटे वाक्य बोलने का प्रयास करें

सर्वप्रथम छोटे वाक्यांशों के साथ अंग्रेजी बोलने का प्रयास करें. जवाब देते समय छोटे और सरल वाक्य का प्रयोग करें. छोटे वाक्यों पर पकड़ मजबूत होने के बाद खुद-ब-खुद बड़े और छोटे सेंटेंस बनाने आरंभ हो जाएंगे. इसलिए, आरंभ में ध्यान रहे कि छोटे वाक्य का ही प्रयोग करें.

अधिकांशतः छोटे वाक्यों के प्रयोग से आत्मविश्वास बढ़ता है जिससे अंग्रेजी बोलने में घबराहट नहीं होती है. आत्मविश्वास जैसे जैसे बढ़ते जाता है वैसे वैसे वाक्यों पर पकड़ मजबूत एवं बोलने की शैली में वृद्धि होती है.

  • छोटे वाक्य बोलने से गलती होने की संभावना कम होती है.
  • साथ ही आत्मविश्वास में वृद्धि होती है.
  • अंग्रजी के प्रति आत्मसम्मान बढ़ता है.
  • धीरे-धीरे आप स्वम् बड़े वाक्य बनाने लगेंगे
  • छोटे वाक्य बोलने से गलतीयों पर ध्यान कम होता है.
  • ऐसे वाक्यों से स्पीड में वृद्धि होती है.
  • रोज कम से कम 20 वाक्य बोले.

4. वाक्य के अनुवाद से बचे

अंग्रेजी बोलना शुरू करने से पहले वाक्य को हिंदी से इंग्लिश में अनुवाद करने की प्रक्रिया शुरू कर देते हैं जिससे वाक्य अंग्रेजी में अनुवाद करने में परेशानी होती है और बोलना कठिन हो जाता है. इसलिए अनुवाद करने से बचे.  मन में जो भी विचार उत्पन्न हो उसे छोटे-छोटे वाक्यों में सामने वाले से बोले.

यह सुनिश्चित करने की प्रयास ना करें कि जो आप बोल रहे हैं वह बिल्कुल सही है. केवल बोलने पर अपना ध्यान रखें.  क्योंकि अगर गलती नहीं होगी तो बोलना आप नहीं सीखेंगे.

कई बार जो बोलना चाहते हैं उसका अनुवाद करने में परेशानी होती है जिसे अब का मनोबल कम हो जाता है और आप बोलने में असहज महसूस करने लगते हैं. अंग्रेजी के विशेषज्ञ के अनुसार अनुवाद करने का कार्य बिल्कुल ना करें.

  • अंग्रेजी बोलने के क्रम में वाक्यों का अनुवाद न करे
  • शुरू में अपना आकलन बिलकुल न करे कि कैसा बोलते है
  • अनुवाद करने की प्रक्रिया अंग्रेजी बोलने में बाधा उत्पन्न कर सकती है
  • केवल अंग्रेजी बोलने और बोलने पर ही ध्यान दे

5. समय सुनिश्चित करें

अंग्रेजी बोलने और पढ़ने के लिए एक समय निर्धारित कीजिए जिसमें चार भिन्न समय व्यवस्थित हो. सुबह, दोपहर, शाम और रात्रि अंग्रेजी बोलने के लिए सबसे बेहतर समय माना जाता है.

अलग-अलग समय के लिए 15 मिनट का समय निर्धारित करे, जिसमें बिना रुके निर्धारित समय तक अंग्रेजी बोलना है. आवश्यक नहीं कि लंबे वाक्य ही बोला जाए. इस अवधि के अंतर्गत छोटे वाक्यांशों में बोलने का प्रयास करें.

  • सबसे पहले Eglish Kaise Bole के लिए समय निर्धारित करे
  • एक दिन में चार भिन्न-भिन्न समय निर्धारित करे.
  • प्रत्येक समय के लिए कम से कम 15 सुनिश्चित करे.
  • समय का पालन करते हुए 10 दिन तक छोटे वाक्य बोलने का प्रयास करे.
  • अगर इंग्लिश वाक्य बोलने में समस्या हो रहा हो, तो केवल I am….. से वाक्य बोले.
  • खुद के बारे में वाक्य बोलने से आत्मविश्वास बढ़ेगा.
  • ये प्रक्रिया कम से कम 5 दिन तक करे.

6. अंग्रेजी में ही सोचे

अंग्रेजी बोलना कभी-कभी इतना कठिन हो जाता है कि आपके मस्तिष्क में कोई शब्द ही नहीं होता कि बोले क्या. ऐसे परेशानी से बचने के लिए हमेशा प्रयास करें कि आप अंग्रेजी में ही सोचें. ऐसे करने से आपके पास शब्दों की कमी नहीं होगा जिससे आप अंग्रेजी बोलना कैसे सीखे में निरंतर सफल होंगे.

सोचने की प्रक्रिया बोलने से पहले होती है. इसलिए, कुछ भी बोलने से पहले उसे अंग्रेजी में ही सोचे और पुनः बोलें. स्मरण शक्ति मजबूत होने के साथ-साथ अंग्रेजी बोलने की शैली में भी सुधार होता है.

  • अंग्रेजी में सोचना आपको महान वक्ता बना सकता है.
  • अपना सोच भाषा के अनुरूप ही रखे
  • इंग्लिश बोलने के सम्बन्ध में नही सोचना है
  • अपने मन में इंग्लिश कैसे बोले सोच सकते है.

7. सबटाइटिल वाली अंग्रेजी फिल्में देखे

अंग्रेजी सीखने और बोलने के लिए सबटाइटल वाली अंग्रेजी फिल्में सबसे बेहतर मानी जाती है. चलचित्र के अनुसार शब्दों को सजाया गया होता है जिसे समझना आसान होता है. अंग्रेजी के शिक्षक हमेशा ऐसी फिल्में देखने के लिए प्रेरित करते हैं जो सबटाइटल के साथ अंग्रेजी में हो.

कहा जाता है कि बच्चे हाव-भाव देख कर भाषा जल्द सीखते है उसी तरह आपको भी देखकर स्थितिया समझनी होती है, ताकि वाक्यांशों को भलीभांति समझ सके.

विडियो या मूवी देखने से स्थिति का आभाष होता है और इससे वाक्य पर ध्यान केन्द्रित होता है जिसे भाषा समझने और सिखने में आसानी होती है. प्रयास करे निश्चित अवधि में सबटाइटल वाले इंग्लिश मूवी और विडियो ही देखे.

  • सबटाइटिल वाली अंग्रेजी फिल्में देखने से Observe करने की क्षमता बढ़ जाती है.
  • ध्यान केन्द्रित करने में परेशानी नही होती है
  • वाक्य के पल सरलता से याद रहते है
  • सबटाइटिल मीनिंग के साथ याद रहता है जिन्हें दोहराना सरल होता है
  • विडियो के हाव-भाव से इंग्लिश वर्ड समझना बिल्कुल असान होता है.

8. मुहावरे और Greeting Sentences याद करे

वैसे शब्द और वाक्य को याद करने का पर्याप्त प्रयास करे जो छोटे-छोटे वाक्य में सम्पूर्ण अर्थ प्रदान करते है, Ex: Wow!, Wonderful, What a pleasure surprise!, etc. इस तरह के वाक्यांशों से अंग्रेजी में आत्मविश्वास बढ़ता है जिससे बोलने में हिचकिचाहट नही होती है.

बाते शुरू करने से पहले आपके पास शब्द होने चाहिए जिसके बारे आप बात करने वाले है. Greeting Sentences शब्द प्रदान करते है जो अंग्रेजी भाषा के प्रमुख आधार है. इसलिए, सुनिश्चित करे की आपके पास पर्याप्त इंग्लिश सेंटेंस हो ताकि आपको अनुवाद करने की आवश्यकता न पड़े.

मुहावरे भी ठीक इसी प्रकार मदद करते है, बातें दिलचस्प बनाने के लिए इसका प्रयोग वार्तालाप के मध्य में किया जा सकता है.

इस प्रकार के मुहावरे के मदद से English Bolna सीखे:

To Take Bread out of Sb’s Mouth किसी की रोजी रोटी छिनना
The Story Made my Heart Bleed खून के आंसू
Acting Runs in his Blood खून में ही एक्टिंग है
Bag of Bones हड्डियों  का ढांचा
Grey Market चोर बाजार
Talk Shop काम की बात करना
At the Mercy of God भगवान की दया पर
There is No Help For it अब कुछ नही हो सकता
Modest शालीन

9. अंग्रजी अख़बार या कहानी पढ़े

इंग्लिश अखबार पढ़ने का आदत एक बेहतर अंग्रजी का जानकर बना सकता है. Words पर पकड़ और Words प्रनाउस के लिए अंग्रेजी पढ़ना अति आवश्यक है. अख़बार या कहानी पढ़ने से शब्द याद रहते है. इसलिए, बोलते समय उचारण में परेशानी नही होती है.

कम से कम एक घंटा अंग्रेजी पढ़ने का समय सुनिश्चित करे और बुलंद आवाज में पढ़े, जिससे शब्द साफ और क्लियर सामने वाले तक पहुँच पाएगा. इसलिए बेहतर इंग्लिश प्रवक्ता बनाने के लिए अंग्रेजी अख़बार और कहानी पढ़ना अनिवार्य है.

  • अखबार अपने पसंद अनुसार चयन करे
  • Headings को उंचे आवाज में पढ़े
  • दो से तीन दिन तक ये प्रक्रिया लगातार करे
  • इससे Pronunciation की समस्या दूर हो जाएगा.
  • वर्ड्स भी ज्यादा से ज्यादा याद होंगे.

10. आईने के सामने अभ्यास करे

कहा जाता है दुनियां में आईना सबसे आच्छा मित्र होता है. क्योंकि, यह आपके अन्दर क्या है यह भलीभांति जनता है पर किसी से बताता नही है. इसलिए बिना किसी परेशानी के इसके सामने बोलने का प्रयास करे.

संभवतः एक प्रयास पर्याप्त नही है लेकिन बार बार प्रयास करने से सफल होने की संभावनाएं बढ़ जाती है. इसलिए एक दिन में चार बार आईने के सामने खुद को सफल करने के लिए हर संभव प्रयास करे. मेरा मानना है प्रयास कभी विफल नही होता, अगर बार बार अभ्यास करने का हौसला मौजूद हो.

  • आईने के सामने अंग्रेजी बोलने का प्रयास अवश्य करे
  • यह सबसे कारगर तरीका है जिससे आपके हिचक मिटने की संभावना बढ़ जाती है
  • 2-5 मिनट प्रत्येक दिन आईने के सामने बोले एवं देखे
  • अंग्रेजी में ही खुद से जवाब सवाल करे जैसे, तुम कौन हो? आई ऍम, यू आर, आदि.
  • जब ज्यादा कुछ समय में न आए तो अपने बारे में ही कुछ न कुछ बोले
  • गलतियों पर ध्यान न दे
  • वक्त के साथ सुधार हो जाता है लेकिन आप प्रयास करना न छोड़े.

11. ऑनलाइन Resource का उपयोग करे

आज के समय में ऑनलाइन रिसोर्स का प्रयोग विद्यार्थी जीवन में ज्यादातर हो रहा है. क्योंकि, ऑफलाइन इंस्टिट्यूट के अवाला भी ऑनलाइन अध्ययन करने का साधन उपलब्ध है. इसलिए, विशेषज्ञों का मानना है कि इंग्लिश बोलने के लिए YouTube और Google सबसे सर्वोत्तम विकल्प हो सकता है.

पूरा विश्व तेजी से Digitalization की ओर बढ़ रहा है जो विभिन्न skills के लिए नए-नए विकल्प उत्सर्जन कर रहा है जिसमे से एक इंग्लिश कैसे सीखे शामिल है. अतः अपने मोबाइल और लैपटॉप का उपयोग कर धाराप्रवाह अंग्रेजी बोला जा सकता है.

12. अंग्रेजी में लिखे ब्लॉग पढ़ें

आज के दौर में इंटरनेट सबसे ज्यादा इस्तेमाल होता है. क्योंकि, यहां सभी प्रकार की जानकारियाँ सरलता मिल जाती है. इसलिए, प्रत्येक वर्ग के विद्यार्थियों के लिए Google उनका पहला पसंद बना हुआ है. यहाँ आप इंग्लिश में लिखे Blog का उपयोग कर अंग्रेजी कैसे सीखे को सत्य कर सकते है.

Google पर विभिन्न प्रकार के इंग्लिश बोलना कैसे सीखे से सम्बंधित Article उपलब्ध है जो अंग्रेजी बोलना सरल और लचीला बनाते है. उदाहरण के तौर पर, आप किसी ऐसे ब्लॉग को पढ़ना शुरु कर सकते है जिसमे इंग्लिश ग्रामर, इंग्लिश speaking tips आदि जैसे तथ्य उपलब्ध हो.

13. YouTube का उपयोग करे

किसी भी कार्य में ऑनलाइन सहायता प्राप्त करने के लिए YouTube का सबसे अधिक प्रयोग होता है. क्योंकि, यहाँ विडियो के रूप में समस्या का समाधान अवश्य मिल जाता है. इसलिए, इंग्लिश सिखने और बोलने के लिए यहाँ विडियो उपलब्ध है. इस रिसोर्स का उपयोग कर अंग्रेजी सरलता से सिख सकते है. जैसे निचे दिया गया है:

14. English बोलने के लिए Mobile Apps का प्रयोग करे

प्रत्येक समय इंग्लिश का किताब वर्ड्स और सेंटेंसेस के लिए पास रखना संभव नही है. इसके लिए Mobile Apps रख सकते है जिसमे इंग्लिश सिखने के tips के साथ-साथ दैनिक जीवन में प्रयोग होने वाले वर्ड्स में होते है जो इंग्लिश बोलने में मदद करने के लिए पर्याप्त है.

इस तरह के apps में बहुत सारी exercise के साथ-साथ बहुत सारे video lessons भी दिए गए होते है, जिनकी मदद से रोज अपने हिसाब से समय निकाल कर English बोलना सीख सकते हैं.

15. Parts of Speech का प्रयोग इंग्लिश बोलने के लिए करे

शब्द भेद का वर्गीकरण मुख्यतः 8 भागो में किया गया है. इन भागो का प्रयोग अंग्रेजी बोलने के लिए आवश्यक है. अतः आवश्यकता अनुसार प्रत्येक भाग का अध्ययन विस्तार से यहाँ कर सकते है.

  1. Noun ( संज्ञा )
  2. Pronoun ( सर्वनाम )
  3. Verb ( क्रिया )
  4. Adjective ( विशेषण )
  5. Adverb (  क्रियाविशेषण )
  6. Preposition ( संबंध सूचक )
  7. Conjunction ( संयोजक )
  8. Interjection ( विस्मयादिबोधक )

अंग्रेजी बोलने के लिए ये सभी भाग एक महत्वपूर्ण रखते है. इसलिए, शब्दों की बनावट के लिए इनका प्रयोग आवश्यक है.

16. इंग्लिश बोलने के लिए प्रश्नवाचक शब्दों को स्मरण रखे

दैनिक जीवन में अंग्रेजी बोलने के लिए प्रश्न भी पूछने की आवश्यकता पड़ता है. इसलिए, आवश्यक प्रश्नवाचक वर्ड्स याद रखे.

Who To find out subject or object कौन, किसको
Whom To find out object किसको
Whose To find out subject or object किसका
What To find out subject or object क्या, कौन-सा
Which To find out subject or object कौन-सा
Where For place कहाँ
When For time कब
Why For reason क्यों
How For method कैसे
How many For number कितना
How much for quantity कितना
How far For distance कहाँ तक, कितनी दूर
How long For Duration कब तक, अवधि
How often For frequency कितनी बार
How many times For frequency कितनी बार
At What place For exact place किस जगह
What kind of For exact place किस जगह
What type of For exact place किस जगह

17. आवश्यक Verb Forms

निम्न प्रकार के Verbs forms का प्रयोग अंग्रेजी बोलते समय किया जाता है:

V1 V2 V3
Enjoy (आनंद लेना) Enjoyed Enjoyed
Arrive (पंहुचाना) Arrived Arrived
Laugh (हँसना) Laughed Laughed
Work (काम करना) Worked Worked
Answer (उत्तर देना) Answered Answered
V1 V2 V3
Try (कोशिश करना) Tried Tried
Deny(अस्वीकार करना) Denied Denied
Carry (साथ रखना) Carried Carried
Fry (तलना) Fried Fried
Marry(शादी करना) Married married
V1 V2 V3
Enjoy (आनंद लेना) Enjoyed Enjoyed
Play (खेलना) Played Played
Buy (खरीदना) Bought Bought
Destroy (नष्ट करना) Destroyed Destroyed

मुझे उम्मीद है कि आप सभी लोगों को हमारा यह आर्टिकल जरूरी पसंद आया होगा। यदि आपको हमारा आर्टिकल पसंद आता है तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले और आर्टिकल पढ़ने के लिए धन्यवाद।

HOME

लेटेस्ट पोस्ट 

1 thought on “English Kaise Bole, बिना रुके अंग्रेजी बोलना कैसे सीखे:  #Storiesviewforall”

Leave a Comment