EKalyan Status Jharkhand Pre, Post Matric Scholarship 2024 @storiesviewforall.com

EKalyan Status Jharkhand Pre, Post Matric Scholarship 2024 @storiesviewforall.com

EKalyan Status Jharkhand Pre:  सत्र 2022-23 एवं 2023-24 के लिए पूर्व में लिए गए ऑनलाइन आवेदन जिसका Online Status Check करने के लिए e-kalyan Jharkhand के आधिकारिक वेबसाइट ekalyan.cgg.gov.in को विजिट करना हैं। सभी इक्छुक और पात्र अभ्‍यर्थी जो पूर्व में सफलतापूर्वक आवेदन कर चुके है वे अपना User Id एवं Password के माध्‍यम से Login कर अपने आवेदन की स्थिति को जान सकते हैं।

EKalyan Status Jharkhand Pre
                                                                               EKalyan Status Jharkhand Pre

 

Sant Ravidas Swarojgar Yojana: संत रविदास स्वरोजगार योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन @storiesviewforall.com

Ekalyan Status Check Summary

आयोजक झारखण्‍ड सरकार
Department e-Kalyan Department, Govt. of Jharkhand
Scheme Name Pre & Post Matric Scholarship 2023-24
पात्र लाभार्थी SC, ST, Minority & Backward Class
Whats App 9440256299
हेल्‍पलाईन नंबर 18005991289
आधिकारिक वेबसाइट ekalyan.cgg.gov.in
eKalyan Check Status Check Status Online

eKalyan Jharkhand Scholarship 2023-24

e-Kalyan Department of Schedule Tribe, Schedule Caste, Minority and Backward Class Welfare, Govt. of Jharkhand के अंतर्गत पोस्‍ट मैट्रिक एवं प्री मैट्रिक छात्रवृति योजना के तहत अनुसूचित जाति, जनजाति एवं पिछड़ी जाति के छात्र / छात्राओं को सरकार द्वारा जारी निर्देश के आधार पर निर्धारित मापदंड के अनुसार वितीय वर्ष 2022-23 एवं 2023-24 में प्रवेशिकोतर पाठ्यक्रमों में अध्‍ययनरत छात्र / छात्राओं से आवेदन पत्र आमंत्रित किया गया था। प्रवेशिकोतर पाठ्यक्रमों में अध्‍ययनरत SC/ ST/ Backward Class के छात्र / छात्राओं के लिए Scholarship Scheme Year 2022-23 एवं 2023-24 के लिए जो अभ्‍यर्थी ऑनलाइन आवेदन कर चुके है वे अपना आवेदन की स्थिति को ऑनलाइन के माध्‍यम से जांच सकते हैं। SC/ ST/ Backward Class के Students जिनके माता – पिता / अभिभावक की सभी श्रोतों से वार्षिक आय 2.50 लाख रूपये से अधिक नहीं हो। इस योजना के अन्‍तर्गत छात्रवृति प्राप्‍त करने वाले विद्यार्थी अन्‍य कोई छात्रवृति का लाभ प्राप्‍त नहीं कर सकेंगे।

Sant Ravidas Swarojgar Yojana: संत रविदास स्वरोजगार योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन @storiesviewforall.com

e Kalyan Scholarship Status कैसे चेक करे?

  • सबसे पहले अपने मोबाइल या कंप्‍यूटर के ब्राउजर में Jharkhand e-Kalyan पोर्टल ekalyan.cgg.gov.in को ओपन कर लेना हैं।
  • वेबसाइट के होम पेज पर Student’s Registration के विकल्‍प पर क्लिक कर दें।
  • अब आपको निर्दिष्‍ट स्‍थानों में user id और password दर्ज करके Login के बटन पर क्लिक कर देना हैं।
  • Login करने के बाद आपको Application Status का विकल्‍प दिखाई देगा जिस पर क्लिक कर देना हैं।
  • Academic Year Select कर लें उसके बाद Unique No. दर्ज करें और SUBMIT बटन पर क्लिक कर दें।
  • इस तरह से आसानी आप Application Status के साथ-साथ Payment Status को भी चेक कर सकते हैं।

e-Kalyan Status महत्‍वपूर्ण सूचना।

  • पोस्‍ट मैट्रिक अथवा प्री मैट्रिक छात्रवृति योजना से संबंधित अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, अल्‍पसंख्‍यक एवं पिछड़ा वर्ग कल्‍याण विभाग से निर्गत दिशा-निर्देश एवं अनुवर्ती सूचना वेबसाइट https://ekalyan.cgg.gov.in पर देखा जा सकता हैं। ऑनलाइन आवेदन करने अथवा ऑनलाइन आवेदन की स्थिति जानने के लिए कृप्‍या उक्‍त वेबसाइट पर दिए गए निर्देश को अवश्‍य देख लिया जाये।
  • हेल्‍पलाईन : आवेदन पत्र भरने या आवेदन की स्थिति को जानने की प्रक्रिया में यदि कोई कठिनाई हो तो ई-कल्‍याण के सम्‍पर्क संख्‍या – 18005991289 एवं Whatsapp No. 9440256299 (Not for Call) पर सम्‍पर्क कर सकते हैं, तथा e-mail id helpdeskekalyan@cgg.gov.in पर e-mail कर सकते हैं। साथ ही https://ekalyan.cgg.gov.in वेबसाइट के Complaint Link पर ऑनलाईन शिकायत दर्ज कर सकते हैं।

Unnat Bharat Abhiyan Yojana : उन्नत भारत अभियान योजना उद्देश्य लाभ व विशेषताएं @https://storiesviewforall.com

Leave a Comment