E Vheekal Sanvarddhan Yojana 2024/ई-व्हीकल संवर्द्धन योजना 2024: सरकार दुपहिया ई-वाहन पर देगी 10,000 की सब्सिडी, यहां जाने पूरी जानकारी !
ई-व्हीकल संवर्द्धन योजना 2024: आज के समय मे वायु प्रदूषण काफी बढ़ता जा रहा है, जिस कारण लोगो को कई समस्याओ का सामना करना पड़ता है। और वायु प्रदूषण बढ्ने का मुख्य कारण वाहनो की अधिकता है क्योंकि ज़्यादातर प्रदूषण वाहनो से निकलने वाले धुंवे से ही होता है, इसी को ध्यान मे रखते हुए भारत सरकार ने इलेक्ट्रिक वाहनो को बढ़वा देने के साथ की इसकी खरीद पर सब्सिडी देने का निर्णय लिया है। जिससे की अधिक से अधिक लोग इस वाहन को खरीदे और वायु प्रदूषण को कम किया जा सके। E Vheekal Sanvarddhan Yojana 2024

इस लिए सरकार ने इस वाहन की खरीद पर सब्सिडी देने का निर्णय लिया है और इस योजना का नाम ‘ई-व्हीकल संवर्द्धन योजना’ है। इस योजना को इलेक्ट्रिक वाहन के लिए लॉन्च किया गया है इस योजना मे 1 अप्रैल से 31 जुलाई 2024 तक चार महीनो के लिए 500 करोड़ रुपए का खर्चा होगा यदि आप भी कोई इलेक्ट्रिक वाहन लेने की सोच रहे है, और आपको अभी तक इस योजना के बारे मे कोई जानकारी नही है तो शायद आप इस योजना मे मिलने वाली इलेक्ट्रिक वाहन की सब्सिडी का लाभ नही ले पाएंगे जिसके लिए आपको इस योजना के बारे मे जानकारी होनी जरूरी है ताकि आप भी अपने इलेक्ट्रिक वाहन पर सब्सिडी ले पाएं।
ई-व्हीकल संवर्द्धन योजना 2024: क्या है?
भारत सरकार ने आज के समय मे हो रहे वायु प्रदूषण को कम करने के लिए इस ई-व्हीकल योजना की शुरुवात की है, इस योजना मे इलेक्ट्रिक वाहनो की खरीद पर सरकार नागरिकों को सब्सिडी की सुविधा देने वाली है, जिससे की उन्हे कम पैसो मे ही इलेक्ट्रिक वाहन मिल सके और इस योजना का मकसद करीब 3.3 लाख दुपहिया वाहनो को सब्सिडी पर बेचना है, और तिपहिया 41 हज़ार वाहनो को सब्सिडी पर बेचना है।
ई-व्हीकल संवर्द्धन योजना 2024: किन-किन वाहनो पर मिलेगी सब्सिडी
यदि आप इलेक्ट्रिक वाहन लेने की सोच रहे है तो आपको इस योजना के बारे मे जानकारी होनी जरूरी है – और इस योजना मे किस वाहन पर कितने रुपए की सब्सिडी राशि दी जाएगी इसकी जानकारी आप नीचे दी गई सारणी मे देख सकते है –
वाहन | सब्सिडी राशि |
इलेक्ट्रिक दुपहिया वाहन | 10,000 रुपए |
इलेक्ट्रिक तिपहिया वाहन ((ई-रिक्शा और ई-कार्ट) | 25,000 रुपए |
बड़े इलेक्ट्रिक तिपहिया वाहन | 50,000 रुपए |
साल 2023 मे कितनी बिकी इलेक्ट्रिक गाडियां
आपको बता दे की देश मे इलेक्ट्रिक गाड़ियों की मांग और बिक्री देश मे तेजी से बढ़ रही है, जिसमे दुपहिया और तिपहिया सेगमेंट के वाहनो मे सबसे ज्यादा ग्रोथ हुई है। इसी को ध्यान मे रखते हुए सरकार ने ‘ई-व्हीकल संवर्द्धन योजना’ की शुरुवात की है ताकि लोग इन वाहनो पर सब्सिडी सी सुविधा से और भी खरीदे साल 2023 मे कुल 15.30 लाख यूनिट इलेक्ट्रिक वाहन बिके है, जबकि साल 2022 मे यह आंकड़ा 10.2 लाख का था। और अब सरकार यह चाहती है की साल 2024 मे साल 2023 से भी ज्यादा इलेक्ट्रिक वाहन बिके इसलिए उन्होने इस वाहन पर सब्सिडी की सुविधा भी दी है, ताकि लोग ज्यादा से ज्यादा इन इलेक्ट्रिक वाहनो को खरीदे।
ई-व्हीकल संवर्द्धन योजना 2024: एमएचआई का क्या बयान आया है?
इलेक्ट्रिक व्हीकल को लेकर एमएचआई ने अपने एक बयान मे कहा की वह लेटेस्ट ई-मोबिलिटी स्कीम के साथ लगभग 3.3 लाख दुपहिया वाहनो और लगभग 31,000 इलेक्ट्रिक तिपहिया वाहनो को समर्थन देने का लक्ष्य रखता है, इसके साथ ही मंत्रालय ने यह भी स्पष्ट किया है की प्रोत्साहन का लाभ सिर्फ उनही वाहनो पर मिलेगा जिनमे एडवांसड बैटरी लगी हो।
ई-व्हीकल संवर्द्धन योजना 2024: सरकार ने बढ़ा दी आंवटन की राशि
यह योजना ग्राहको को इलेक्ट्रिक व्हीकल खरीदने के लिए प्रोत्साहित करने वाली है जिसके लिए सरकार ने इसलिए आंवटन राशि को 10,000 करोड़ रुपए से बढ़ाकर 11,500 करोड़ रुपए कर दिया है। इस योजना मे इलेक्ट्रिक दुपहिया वाहन पर और तिपहिया वाहन पर 7,048 करोड़ रुपए कि सब्सिडी का लाभ उठाने के लिए पात्र है। पूंजीगत संपत्ति के अनुदान के लिए लगभग 4,048 करोड़ रुपए और ‘अन्य’ शेर्णी के लिए 400 करोड़ रुपए का आंवटन किया गया है, इस योजना मे जब तक धन उपलब्ध है तब तक इलेक्ट्रिक वाहनो की खरीब पर सब्सिडी दी जाएगी।
- SSC Exam Calender 2025: गुड न्यूज! एसएससी का नया एग्जाम कैलेंडर अभी-अभी जारी यहां करें चेक
- Cyber Alert 2025: दुश्मन के साइबर अटैक से बचने को जारी हुआ CERT-in अलर्ट, ध्यान दें बहुत ही जरूरी सभी के लिए
- UPSRTC News: यूपी परिवहन विभाग में महिला पुरुषों को चालक बनने का मौका 14 मई से लगेगा शिविर
- CBSE Digital Marksheet Access Code: सीबीएसई ने जारी किया 10वीं 12वीं रिज्लट और डिजिटल मार्कशीट चेक करने के लिए एक्सेस कोड, ऐसे चेक करें रिज्लट और मार्कशीट
- CUET New Exam Date: अब 8 मई को नहीं होगी CUET UG परीक्षा? आ गई CUET की नई एग्जाम डेट Update