Doctor kaise Bante Hai, डॉक्टर कैसे बनते है जानिए डॉक्टर बनने की पूरी जानकारी। #Storiesviewforall

Doctor kaise Bante Hai :  डॉक्टर बनने की जानकारी अर्थात डॉक्टर कैसे बनें लेख को हमारी इस वेबसाइट पर देखकर यदि आपको हैरानी हो रही है तो आपको बता देना चाहते हैं की आपको हैरान होने की आवश्यकता नहीं है | क्योंकि कैरियर एवं कमाई का आपस में गहरा सम्बन्ध है इसलिए हमने अपने इस वेबसाइट जो कमाई की ओर लोगो को प्रोत्साहित करती रहती है में एक और श्रेणी Career Tips का चयन किया हुआ है | इस श्रेणी में हम नौकरी एवं विभिन्न ओहदों के माध्यम से कमाई करने के लिए वह ओहदा कैसे प्राप्त करें इत्यादि की जानकारी देंगे |

doctor kaise bante hai, doctor kaise bante hain, doctor kaise banate hain, doctor kaise bante hain kya kya karna padta hai, doctor kaise banta hai mbbs, doctor kaise bante hain log, doctor kaise bante hain short video, doctor kaise bante hain vah dikhaiye, doctor kaise banate hain Doctor Kaise bante

Doctor Kaise banteवैसे तो देखा जाय तो दुनियां में जितनी भी गतिविधियाँ होती हैं उनमे अधिकतर ऐसी गतिविधियाँ हैं जिन्हें मनुष्य अपनी कमाई करने के उद्देश से करता है लेकिन मुख्य रूप से दो काम अपना बिज़नेस या नौकरी मनुष्य कमाई करने हेतु करता है बिज़नेस के बारे में अब तक हम सैकड़ों पोस्ट जैसे लघु उद्योग, बिज़नेस आइडियाज इत्यादि श्रेणियों के अंतर्गत लिख चुके हैं | इसलिए अब हमारा अगला कदम कमाई करने के उस दूसरे कदम की ओर अग्रसित हुआ है जिसे नौकरी कहते हैं | इसलिए आज हम Career Tips की इस श्रेणी में चिकित्सक कैसे बनते हैं की जानकारी देने वाले हैं |

डॉक्टर बनने की अवधारणा (Concept of becoming doctor):  

मनुष्य जब इस धरती पर जन्म लेता है तो वह सिर्फ एक बच्चा होता है जिसका मष्तिष्क कोरे कागज की तरह सिर्फ साफ़ होता है | और उसके इस धरती पर आने के साथ ही उसके साथ उसको प्यार करने वाले लोगों जैसे माता –पिता, दादा – दादी इत्यादि के कई सपने जुड़ना शुरू हो जाते हैं | बच्चा जैसे जैसे स्कूल जाने लगता है अब माता पिता उसमे अपने सपनो को साकार करने का सामर्थ्य देखते हैं इसलिए हमेशा उससे पढाई पर खूब मन लगाने को कहते रहते हैं |

ऐसे में कोई अभिभावक अपने बच्चे को बड़ा होकर डॉक्टर बनाना चाहते हैं तो कोई कुछ अन्य, यद्यपि यहाँ पर डॉक्टर कैसे बनें की बात कर रहे हैं तो इसकी अवधारण बच्चे में बचपन से ही रखी जानी बेहद जरुरी है | क्योंकि चिकित्सक बनने की चाह रखने वाले बच्चों को सामान्य बच्चों की तुलना में अधिक पढाई करनी पड़ सकती है | इसके अलावा मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम देने के लिए भी कुछ मानक तैयार होते हैं जैसे की एक निश्चित प्रतिशत के अंक लाने वाले विद्यार्थी ही इस एंट्रेंस एग्जाम का हिस्सा बन सकते हैं इत्यादि |

शैक्षणिक योग्यता (Education qualification for becoming doctor):  

जैसा की हम उपर्युक्त वाक्य में भी बता चुके हैं की चिकित्सक बनना कोई ऐसी क्रिया बिलकुल नहीं है की जब मर्जी आये तब इसके एंट्रेंस एग्जाम में बैठ गए | अपितु इसके लिए इच्छुक माता पिता एवं बच्चे को उसके बचपन से ही तैयारी करनी पड़ती है | वर्तमान में वह अभ्यर्थी जो साइंस स्ट्रीम से Biology विषय के साथ कम से कम 50% अंकों के साथ बारहवीं पास हो एंट्रेंस एग्जाम के योग्य माना जायेगा |

Medical entrance exam में पास होने वाले एवं अव्व्वल नंबर लाने वाले ही आगे MBBS यानिकी बेचलर ऑफ़ मेडिसिन एंड बैचलर ऑफ़ सर्जरी करने के योग्य माने जायेंगे | डॉक्टर बनने के लिए MBBS का यह कोर्स लगभग 5.5 सालों का होता है इस दौरान विद्यार्थी को सभी विषयों में उत्तीर्ण होना आवश्यक होता है | और MBBS की पढाई पूरी कर लेने के बाद भी विद्यार्थी को एक साल की इंटर्नशिप करनी होती है |

डॉक्टर कैसे बनें (How to become doctor in India):

डॉक्टर बनने के इच्छुक विद्यार्थी को निम्न स्टेप अपनाने पड़ सकते हैं |

Step 1 : डॉक्टर बनने की चाह रखने वाले विद्यार्थी को 10+2 साइंस स्ट्रीम से पास  करनी जरुरी होती है उसमे भी Biology विषय अनिवार्य है और Biology एवं अन्य विषयों में 50% अंक अनिवार्य हैं | इसलिए चिकित्सक बनने की ओर पहला कदम यही है की 10+2 साइंस स्ट्रीम में 50% अंकों के साथ पास हों |

Step 2: विद्यार्थी के 10+2 उपर्युक्त कथनानुसार उत्तीर्ण हो जाने के बाद उसे मेडिकल etrance एग्जाम की तैयारी करनी होती है | बहुत सारे संसथान जैसे AIPMT, AIIMS, UPCMT इत्यादि मेडिकल एंट्रेंस के एग्जाम आयोजित कराते हैं |

Step 3: मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम में जितने अधिक नंबर आयेंगे उतने अधिक विकल्प मेडिकल कॉलेज में दाखिला मिलने का होगा | इसलिए अच्छे से अच्छे मार्क्स लाने की कोशिश कीजिये और उसके बाद किसी मेडिकल कॉलेज में दाखिला लेकर लगभग 5.5 साल तक पढाई करनी होती है |

Doctor Kaise bante
                        Doctor Kaise bante

Step4:   डॉक्टर बनने के लिए साढ़े पांच साल की पढाई करने के बाद एक साल की इंटर्नशिप की जा सकती है |

Step 5: उसके बाद अपने आपको Medical council of India (MCI) में पंजीकृत कीजिये |

नीट में किस तरह के प्रश्न आते हैं:

मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम के किये प्राधिकृत संस्थानों द्वारा सबसे पहले preliminary एग्जामिनेशन का आयोजन किया जाता है इस एग्जाम का मुख्य उद्देश्य बहुत सारे विद्यार्थियों में से प्रतिभावान विद्यार्थियों को खोज निकालना होता है. इसलिए इस परीक्षा में ऑब्जेक्टिव टाइप के 100 प्रश्न पूछे जाते हैं जिनका जवाब देने के लिए विद्यार्थियों को तीन घंटे का समय मिलता है. और इन प्रश्नों में फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी विषयों से जुड़े हुए ही प्रश्न होते हैं |

इस परीक्षा को एक प्रकार की स्क्रीनिंग परीक्षा भी कह सकते हैं | इस परीक्षा में मेरिट में स्थान बनाने वाले अभ्यर्थियों को अंतिम परीक्षा में बैठने का मौका दिया जाता है और इसमें अभ्यर्थियों को दो दो घंटे के दो प्रश्न पत्रों का जवाब देना होता है | इनमे भी फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी इत्यादि विषयों से ही प्रश्न पूछे जाते हैं |

डॉक्टर बनने के लिए तैयारी कैसे करें (How to do preparation for becoming doctor)

डॉक्टर बनने के लिए तैयारी बचपन से ही होती है अर्थात जिस बच्चे का बचपन से पढाई में अच्छा मन लगता है वह दसवीं एवं बारहवीं में भी अच्छे अंकों से पास हो सकता है | मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम में पूछे जाने वाले अधिकतर प्रश्न दसवीं एवं बारहवीं के पाठ्यक्रम पर ही आधारित होते हैं इसलिए अक्सर देखा गया है की जिन्होंने दसवीं बारहवीं में ढंग से पढाई की होती है उनके लिए यह पास कर पाना औरों के मुकाबले आसान होता है |

लेकिन फिर भी चिकित्सक बनने की चाह रखने वाले विद्यार्थियों को तैयारी के लिए चाहिए की वे बारहवीं की बोल्ड परीक्षा की समाप्ति होने पर  मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम के पिछले वर्ष के प्रश्न पत्रों को हल करने की कोशिश करें और यह समझने की भी कोशिश करें की उनका प्रारूप क्या है | इसके अलावा विद्यार्थी को चाहिए की वह एक निर्धारित समय में सैंपल पेपरों को भी हल करता रहे जिससे वह अपने आपका मूल्याङ्कन कर पाने में सक्षम हो सके |

डॉक्टर बनने के बाद कमाई :

शायद इस बात से आप भी अवगत होंगे की अपने देश भारतवर्ष में डॉक्टरों की बेहद कमी है यही कारण  है की आप कहीं भी चाहे क्लिनिक हो या कोई हॉस्पिटल चले जाइये आपको भीड़ ही भीड़ मिलेगी |

इसलिए डॉक्टर बनना कठिन काम है लेकिन डॉक्टर बनने के बाद कमाई करना कोई कठिन काम नहीं है डॉक्टर बनने के बाद व्यक्ति हॉस्पिटल, बायोमेडिकल कम्पनीज, लैबरोटरी, शोध संस्थानों, मेडिकल कॉलेज इत्यादि में नौकरी कर सकता है | और कुछ समय के बाद स्वयं का क्लिनिक खोलकर भी अच्छी खासी कमाई कर सकता है |

मुझे उम्मीद है कि आप सभी लोगों को हमारा यह आर्टिकल जरूरी पसंद आया होगा। यदि आपको हमारा आर्टिकल पसंद आता है तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले और आर्टिकल पढ़ने के लिए धन्यवाद।

HOME

FAQ Doctor kaise Bante Hai

डॉक्टर बनने के लिए 12वीं के बाद क्या करें?

सबसे पहले 10th पास करने के बाद 12th में विज्ञान से बायोलॉजी सब्जेक्ट (PCB) का चुनाव करे.
मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम -NEET की तैयारी करें.
NEET एंट्रेंस एग्जाम के लिए आवेदन करें, और अच्छे मार्क्स से पास करें.
मेडिकल का कोर्स पूरा करे और अच्छे मार्क्स से पास करे.

डॉक्टर बनने में कितना पैसा लगता है?

सरकारी मेडिकल कॉलेज में भी फीस अलग-अलग होती है। पर सरकारी मेडिकल कॉलेज से डॉक्टर बनने के लिए आपको औसतन ₹500000 से लेकर ₹1000000 तक FESS PAY करनी होती है।

कम पैसे में डॉक्टर कैसे बने?

अगर आपको मेडिकल कोर्स कम पैसो में करना है, तो आपको पहले ऑल इंडिया प्री मेडिकल एंट्रेस एग्जाम (एआईपीएमटी) क्वालिफाई करना होगा। जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज– (JLN), अजमेर की फीस – ₹4900 प्रतिवर्ष है। इनमें से किसी भी कॉलेज में दाखिला मिल जाने पर आप बहुत ही आसानी से कम खर्च में अपना मेडिकल कोर्स पूरा कर सकेंगे।

NEET की पढ़ाई में कितना पैसा लगता है?

देश भर के 42 डीम्ड विश्वविद्यालयों में कुल 6204 एमबीबीएस (MBBS) सीटें (मैनेजमेंट और एनआरआई कोटा) उपलब्ध हैं। विभिन्न डीम्ड विश्वविद्यालयों में मैनेजमेंट कोटा के लिए वार्षिक एमबीबीएस कोर्स फीस आमतौर पर काफी अधिक होती है और यह 2,11,000/- रु. से 2250,000/- रु.

MBBS कितने साल का होता है?

एमबीबीएस मेडिकल की फील्ड में एक बैचलर डिग्री का कोर्स है। कोर्स को सफलतापूर्वक करने के बाद आप अपने नाम के आगे डॉ. का प्रयोग कर सकते हैं। इस कोर्स को करने के लिए छात्रों को 5.5 वर्ष का समय लगता है।

डॉक्टर का सबसे छोटा कोर्स कौन सा है?

डॉक्टर की सबसे छोटी डिग्री एमबीबीएस होती है।

डॉक्टर के लिए कौन सी डिग्री सबसे अच्छी है?

एमबीबीएस भारत में सबसे अच्छे मेडिकल पाठ्यक्रमों में से एक है । हालाँकि, अन्य मेडिकल पाठ्यक्रमों में बीडीएस, बीएससी नर्सिंग, बीएएमएस और अन्य पाठ्यक्रम शामिल हैं।

भारत में डॉक्टर बनने में कितने साल लगते हैं?

एमबीबीएस को पूरा करने में 5.5 साल लगते हैं, फिर अगर आप अपनी स्नातकोत्तर पढ़ाई करते हैं, तो उसमें 3 साल और लगते हैं।

Leave a Comment