Do Ba Bsc Bcom Bed and Pg Courses Sitting at Home/ घर बैठे करें BA, BSC, BCOM, Bed और PG कोर्स, 31 जुलाई तक है आवेदन का मौका

Do Ba Bsc Bcom Bed and Pg Courses Sitting at Home/ घर बैठे करें BA, BSC, BCOM, Bed और PG कोर्स, 31 जुलाई तक है आवेदन का मौका

Do Ba Bsc Bcom Bed and Pg Courses Sitting at Home: यदि आप रेगुलर कॉलेज जाकर स्नातक की पढ़ाई करने में सक्षम नहीं है, तो ओपन यूनिवर्सिटी कोटा से घर बैठे कोई भी डिप्लोमा या डिग्री कोर्स कर सकते है। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गए है।

Do Ba Bsc Bcom Bed and Pg Courses Sitting at Home
                        Do Ba Bsc Bcom Bed and Pg Courses Sitting at Home

ज के समय में भी ग्रामीण अंचल की बालिकों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए शहरों में रहने की ज्यादा इजाजत नहीं दी जाती है, ऐसे में अधिकांश बलिकाएं अपनी पढ़ाई बीच में ही छोड़ देती है। लेकिन यदि आप ओपन यूनिवर्सिटी से पढ़ाई करते है तो आपको रेगुलर कॉलेज नहीं जाना होगा।

वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय कोटा में सत्र 2024-25 के लिए सभी प्रकार के  यूजी, पीजी और कोर्स के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। जो भी अभ्यर्थी BA, BSC, BCOM या Bed करना चाहते है वें इसके लिए आवेदन कर सकते है। सभी कॉर्सेस में आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 जुलाई है, आप इससे पहले ही अपना आवेदन जरूर भर दें।

कॉर्सेस के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया ऑनलाइन है, इसके लिए आपको यूनिवर्सिटी जाने की जरूरत नहीं है। आप अपने मोबाइल या नजदीकी ईमित्र केंद्र पर जाकर कोर्स के लिए आवेदन फॉर्म भर सकते है।

क्षेत्रीय केंद्र कोटा के निदेशक डॉ. दिलीप कुमार शर्मा ने बताया की कोर्स के लिए इच्छुक छात्र और छात्राएं अपनी सुविधानुसार अध्ययन केंद्र का चयन कर सकते है। और जो विद्यार्थी पाठ्यक्रम सामग्री नहीं लेना चाहते है उन्हे जमा शुल्क में 15% की छूट मिल जाएगी।

कोर्स के लिए आवेदन प्रक्रिया

ओपन यूनिवर्सिटी कोटा में सभी कॉर्सेस के लिए आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन है, आप घर बैठे अपने मोबाइल से भी आवेदन फॉर्म भर सकते है। आवेदन करने के लिए यूनिवर्सिटी की वेबसाईट www.vmou.ac.in ओपन करें।

अब आपके सामने यूनिवर्सिटी की वेबसाईट खुल जाएगी, यहाँ पर “STUDENT E-CORNER” में आपको ADMISSION CORNER पर क्लिक करना होगा।

अब ऑनलाइन आवेदन लिंक पर क्लिक करके आवेदन फॉर्म भर सकते है।

Click Here for Home 

 

Leave a Comment