Central University MTS Vacancy 2025: MTS, परिचारक, LDC पदों पर भर्ती, 12वीं पास योग्यता

Central University MTS Vacancy 2025: MTS, परिचारक, LDC पदों पर भर्ती, 12वीं पास योग्यता

Central University MTS Vacancy 2025: अगर आप भी परिचारक, MTS, लोअर डिवीजन क्लर्क समेत विभिन्न पदों पर सरकारी भर्ती की राह देख रहे है तो यह खबर आपके लिए महत्वपूर्ण खबर हो सकती है।

केंद्रीय विश्वविद्यालय में परिचारक, MTS, लोअर डिवीजन क्लर्क समेत विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक नोटीफिकेशन जारी कर दिया गया है। केंद्रीय विश्वविद्यालय में खाली पड़े हुए परिचारक, MTS, लोअर डिवीजन क्लर्क समेत विभिन्न पदों पर भर्ती होने के लिए इच्छुक अभ्यार्थियों को ऑनलाइन आवेदन पत्र मांगे है।

इसके अलावा सरकारी नौकरी इन पदों पर भर्ती होने के लिए शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा और ऑनलाइन आवेदन कैसे करना है? इन सब की जानकारी हम अपने इस आर्टिकल में नीचे विस्तार से देने वाले है।

Central University MTS Vacancy 2025 Highlights

Department NameDoctor Harisingh Gour Vishwavidyalaya (DHSGSU)
Post NameMTS, Attendant and Various
Total192
Start Date Of Registration01 Feburary 2025
Last Date Of Registration02 March 2025
Apply ProcessOnline
Official Website https://www.dhsgsu.edu.in/

Central University MTS Vacancy 2025 Last Date

केंद्रीय विश्वविद्यालय में निकाले गए परिचारक, MTS, लोअर डिवीजन क्लर्क समेत विभिन्न पदों पर भर्ती होने के लिए ऑनलाइन आवेदन 01 फरवरी 2025 से शुरू किया जा चुका है।

हालांकि इन पदों पर भर्ती होने के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया करने की अंतिम तिथि 03 मार्च 2025 निर्धारित की गई है। एलडीसी समेत विभिन्न पदों आप इछुक उम्मीदवार को चाहिए की आवेदन करने की आखिरी तारीख से पहले ही अपना आवेदन संपन्न कर ले।

आवेदन की प्रारंभिक तिथि01 फरवरी 2025
आवेदन की अंतिम तिथि03 मार्च 2025
आवेदन का प्रकारOnline

Central University MTS Vacancy 2025 Age Limit

परिचारक, MTS, लोअर डिवीजन क्लर्क पदों पर भर्ती होने के लिए इछुक अभ्यर्थी की न्यूनतम उम्र 18 वर्ष से लेकर अधिकतम उम्र 32 वर्ष से लेकर 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए साथ ही आरक्षित वर्ग की श्रेणी में आने वाले सभी अभ्यर्थीयों को सरकार के नियमों के आधार पर आयु सीमा में ऊपरी छूट जाएगी।

इस भर्ती के लिए आयु सीमा की गणना नोटीफिकेशन के आधार पर की जाएगी। अन्य पदो की आयु सीमा की सम्पूर्ण जानकारी के लिए नोटिफिकेशन जरूर चेक करे वहा अन्य पदो के लिए भी आयु सीमा दिया गया है।

ध्यान देने की बात ये है की उम्मीदवारों को उचित दस्तावेज जरूर अटैच करने चाहिए जिससे उनकी आयु सीमा का पता चले जैसे की 10th बोर्ड का मार्कशीट अगर न हो तो फिर जन्म प्रमाण पत्र आदि जमा कर सकते है।

DBSKKV में नौकरी: चपरासी से चौकीदार तक! बिना परीक्षा 249 पदों पर भर्ती, 4वीं 10वीं पास करें अप्लाई

Central University MTS Vacancy 2025 Education Eligibility

MTS Vacancy 2025 के तहत Doctor Harisingh Gour Vishwavidyalaya (DHSGSU) की तरफ से निकले गए 192 पदों का पूरा विवरण हमने नीचे टेबल में दिया हुआ है। ताकि इन सभी पदों पर आवेदन करने वाले सभी इच्छुक अभ्यर्थियों को पता लग सके कि किन-किन पदों पर कितनी-कितनी भर्तीयां निकली है और क्या-क्या शैक्षणिक योग्यता मांगी गई है।

Post NameTotalQualification
Multi-Tasking Staff0812TH Pass
Laboratory Attendant3812TH Pass
Library Attendant0812TH Pass
Driver0310TH Pass
Cook0110TH Pass
Section Officer06Bachelor’s Degree (Relevant Field)
Private Secretary01Bachelor’s Degree (Relevant Field)
Security Officer01Bachelor’s Degree (Relevant Field)
Assistant13Bachelor’s Degree (Relevant Field)
Personal Assistant01Bachelor’s Degree (Relevant Field)
Junior Engineer (Civil)03Bachelor’s Degree, Diploma
Semi Professional Assistant01B.Lib, M.Lib
Security Inspector03Bachelor’s Degree (Relevant Field)
Technical Assistant05Bachelor’s Degree (Relevant Field)
Upper Division Clerk16Bachelor’s Degree (Relevant Field)
Laboratory Assistant15Bachelor’s Degree (Relevant Field)
Lower Division Clerk68Bachelor’s Degree (Relevant Field)
Hindi Typist01Bachelor’s Degree (Relevant Field)

Central University MTS Vacancy 2025 Education Eligibility

केंद्रीय विश्वविद्यालय परिचारक, MTS, लोअर डिवीजन क्लर्क समेत विभिन्न पदों पर भर्ती होने के लिए शैक्षिक योग्यता अलग-अलग पदों के लिए अलग-अलग तय की गई है।

लोअर डिविजन क्लर्क के लिए न्यूनतम योग्यता स्नातक डिग्री (प्रासंगिक क्षेत्र) रखी गई है साथ ही आवेदन करने वाले सभी अभ्यर्थीयों को हिंदी और अंग्रेजी में 30 मिनट प्रति मिनट टाइपिंग स्पीड और बेसिक कंप्यूटर का ज्ञान होना भी अनिवार्य है।

परिचारक, MTS पदों के लिए शैक्षिक योग्यता 12वीं पास रखी गई है। उम्मीदवारों को चाहिए कि आवेदन करने से पूर्व जानकारी पूरी तरह से प्राप्त कर ले।

अन्य पदो की शैक्षणिक योग्यता की अधिक जानकारी के लिए आप केंद्रीय विश्वविद्यालय के द्वारा जारी किए गए ऑफिशियल नोटिफिकेशन को चैक करके उसी के आधार पर अपने आवेदन की प्रकिया को पूरा कर सकते हैं। आपकी सुविधा के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन का डायरेक्ट लिंक हमने नीचे दे रखा है वहां से जरूर चेक करें।

Central University MTS Vacancy 2025 Application Fees

परिचारक, MTS, लोअर डिविजन क्लर्क के पद पर आवेदन करने वाले जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस की श्रणी में आने वाले सभी अभ्यर्थीयों को आवेदन करने के लिए 1000 रुपए आवेदन शुल्क के रूप में भुगतान करने होंगे।

अगर बात करे आरक्षित वर्ग जैसे की ST/SC की श्रेणी में आने वाले सभी अभ्यर्थीयों और महिलाओं को आवेदन करने के लिए 500 रुपए आवेदन शुल्क के रूप में भुगतान करने होंगे।

आवेदन शुल्क का भुगतान अभ्यर्थीयों को ऑनलाइन के माध्यम से करना होगा। जिसके लिए अभ्यर्थी नेट बैंकिंग, डेबिट कार्ड, मास्टर कार्ड और यूपीआई इत्यादि का इस्तेमाल कर सकते है।

Central University Attendant Vacancy 2025 Apply Online

आवेदन प्रकिया ऑफलाइन मोड़ पर रहेगी, सभी उम्मीदवार को सबसे पहले Doctor Harisingh Gour Vishwavidyalaya (DHSGSU) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर भर्ती के लिए अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा। जैसे ही आप वेबसाइट के होमपेज पर आ जाओगे, वहां पर आपको रजिस्ट्रेशन का विकल्प दिखाई देगा। जिसके ऊपर आपने क्लिक कर देना है।

क्लिक करने के बाद आपसे संबंधित सभी जानकारियां मांगी जाएगी, जहाँ आपको उन सभी जानकारी को भरकर रजिस्ट्रेशन के ऑप्शन पर क्लिक करके, रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को पूरा कर लेना है। अब जहां से आपको एक आईडी और पासवर्ड प्राप्त होगा, जिसे आपने अपने पास रख लेना है।

अब दूसरे स्टेप में आपको अपने आवेदन पत्र को ऑनलाइन जमा करने के लिए फिर से केंद्रीय की आधिकारिक वेबसाइट आना होगा और आपके यहां लॉगिन के ऑप्शन पर आईडी और पासवर्ड दर्ज करके लॉगिन कर देना है।

लॉगिन होते ही आपके सामने केन्द्रीय विश्वविद्यालय एलडीसी से संबंधित आवेदन फॉर्म खुलकर आ जाएगा, जहाँ आपको इस आवेदन फार्म को पढ़ना है और भर देना है और पद से संबधित अपने सभी दस्तावेजों की कॉपी को स्कैन करके अपलोड कर देना है।

अब अंत में पेमेंट के ऑप्शन पर क्लिक करके अपनी केटेगरी के अनुसार शुल्क फीस का भुगतान कर देना है और सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।

नोटिफिकेशन का लिंक हमने नीचे दिया हुआ है, जिस पर आप क्लिक करके सबसे पहले आप नोटिफिकेशन को ध्यानपूर्वक तरिके से पढ़ सकते है और उसके बाद नीचे दिए गए आवेदन फॉर्म के लिंक पर क्लिक करके आसानी से अपने आवेदन की प्रकिया को पूरा कर सकते है।

Central University MTS Vacancy 2025 महत्वपूर्ण लिंक

Central University नोटिफिकेशन डाउनलोड करेंClick Here
Central University Apply OnlineClick Here
HomeClick Here

Leave a Comment