Business Ideas for Students in Hindi, 12+ विद्यार्थियों के लिए बेस्ट बिजनेस आइडियाज। #Storiesviewforall

Table of Contents

Business Ideas for Students in Hindi,  12+ विद्यार्थियों के लिए बेस्ट बिजनेस आइडियाज। #Storiesviewforall

क्या आप एक विद्यार्थी हैं और विद्यार्थियों के लिए व्यापार (Business Ideas for Student) के बारे में जानने को उत्सुक हैं? हाँ यह सच है की विद्यार्थी जीवन में पैसों की बड़ी कमी होती है। वह इसलिए क्योंकि हर विद्यार्थी को अपने माता पिता से लिमिटेड जेब खर्चा ही मिलता है। और कई गरीब घरों के ऐसे बच्चे भी होते हैं, जिन्हें उनके माता पिता किसी प्रकार का भी जेब खर्चा दे पाने में अक्षम होते हैं ।

Business Ideas for Students in Hindi
                                         Business Ideas for Students in Hindi

ऐसे में बहुत सारे बच्चे जिन्हें जेब खर्चा मिल रहा हो लेकिन कम मिल रहा हो, जिन्हें जेब खर्चा मिल ही नहीं रहा है, और ऐसे भी विद्यार्थी होते हैं जिन्हें जेब खर्चा तो छोड़िये अपने आगे की पढाई जारी रखने के लिए ही पैसों की जरुरत महसूस होने लगती है।

Read Also Tv Remote Manufacturing Business in Hindi

यदि आप इनमें से ही कोई विद्यार्थी हैं तो हो सकता है की आप अपने पढाई के दौरान भी कुछ ऐसे बिजनेस शुरू करना चाहते हों, जिनसे आप पैसे कमा सकें । जी हाँ वर्तमान में विद्यार्थियों के लिए भी ऐसे कई बिजनेस आईडिया उपलब्ध हैं जिनसे वे अपनी पढाई के दौरान और बाद में भी पैसे कमा सकते हैं ।

विद्यार्थियों के लिए बढ़िया बिजनेस आइडियाज (Best Business Ideas for Students in India in Hindi)

विद्यार्थी जीवन में पैसे का बड़ा महत्व होता है, इस अवस्था में अपने दोस्तों को एक समोसा इत्यादि खिलने से भी बड़ी ख़ुशी मिल जाती है। जैसा की हम सबको पता है की इस दौरान सभी को अपने माता पिता के पैसों पर निर्भर रहना पड़ता है, और सभी को जेब खर्चे के रूप में थोड़े बहुत पैसे ही मिलते हैं। ऐसे में स्टूडेंट को लगता है की यदि वे भी थोड़े बहुत पैसे कमाने लग जाएँ तो अपनी कुछ आवश्यकताएँ वे उसी दौरान खुद से भी पूरी कर सकते हैं ।   

Read Also Summer Business Ideas in Hindi, गर्मियों में कौन सा बिजनेस करें । #Storiesviewforall

आज हम हमारे इस लेख के माध्यम से कुछ ऐसे ही बिजनेस की लिस्ट प्रदान कर रहे हैं जिन्हें करके कोई भी स्टूडेंट पढाई के दौरान और बाद में भी पैसे कमा सकता है।

सर्वे भरकर पैसे कमाएँ

कहीं आप ये तो नहीं सोच रहे हैं की आपको भला कोई सर्वे भरने के बदले पैसे क्यों देगा। तो आपको बता देना चाहेंगे की ऐसी कई विदेशी कंपनियाँ हैं जो भारत के इतने बड़े बाज़ार को ध्यान में रखकर यहाँ पर अपना बिजनेस शुरू करने के लालायित हैं । इसके अलावा बहुत सारी कंपनियाँ एवं संगठन ऐसे भी हैं, जो यहाँ पर पहले से ही काम कर रहे हैं।

ऐसे में जब इन कंपनियों को अपना कोई प्रोडक्ट या सर्विस लांच करनी होती है या फिर उसमें कोई सुधार करना होता है, तो इन्हें लोगों के फीडबैक की आवश्यकता होती है। इसके लिए ये संगठन एवं कंपनियाँ सर्वे एजेंसीयों को हायर करती हैं।

Read Also Mousepad Making Business in Hindi/ माउसपैड बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करें? बाज़ार, #Storiesviewforall

और सर्वे एजेंसीयों के पास उनका ऑनलाइन मैकेनिज्म तैयार रहता है जो उस सर्वे को लिखित रूप में लोगों तक पहुँचाता है । इस तरह की सर्विस प्रदान करने वाली अनेकों एप्प एवं सर्वे वेबसाइट जैसे Toluna, InboxDollars, Swagbucks , Life Points, Valued Opinions इत्यादि हैं जो ऑनलाइन सर्वे भरकर लोगों को पैसे कमाने का अवसर प्रदान करती हैं।

पीटीसी साईट से पैसे कमाएँ

पीटीसी का फुल फॉर्म Paid to click होता है जिसका मतलब है की आपको क्लिक करने के बदले कुछ पैसे मिलते हैं। हालांकि इनसे इतनी कमाई होना मुश्किल है की आप अपने जेब का खर्चा चला पाएँ क्योंकि यहाँ पर दिन में क्लिक करने को लिमिटेड एड ही मिलते हैं। लेकिन इन साईट में सिर्फ एड पर क्लिक करके ही नहीं सर्वे भरकर, गेम खेलकर, क्राउड वर्क करके इत्यादि कामों से भी पैसे कमाए जा सकते हैं।

Read Also Pvc Pipe Banane Ka Business, पीवीसी पाइप बनाने का बिजनेस । जानिए कैसे शुरू कर सकते हैं, #Storiesviewforall

इसलिए यदि आप एक विद्यार्थी हैं तो आप चाहें तो एक नहीं बल्कि कई वैध पीटीसी साईट जैसे ySense, Neobux, Paidverts, Inbox Dollar, Scarlet Clciks इत्यादि को ज्वाइन करके पैसे कमा सकते हैं।

कंटेंट राइटिंग करके पैसे कमाएँ

यदि आपको विद्यार्थी जीवन से ही कहानी, कवितायेँ या अन्य विषय पर लिखने का शौक है और आपको हिंदी या अंग्रेजी साहित्य में विशेष रूचि है। तो आप अपने विद्यार्थी जीवन में कंटेंट राइटिंग करके भी पैसे कमा सकते हैं।

वर्तमान में हर वेबसाइट और ब्लॉगर को अपने प्रोडक्ट, सर्विसेज और उस क्षेत्र के बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए और सर्च इंजन में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने के लिए कई तरह के आर्टिकल लिखने की आवश्यकता होती है ।

बड़ी कंपनियाँ तो परमानेंट कंटेंट राइटर हायर कर लेती हैं, लेकिन छोटी कंपनियाँ एवं ब्लॉगर यह काम फ्रीलांसिंग राइटर से कराती है और उन्हें प्रत्येक आर्टिकल या फिर प्रत्येक शब्दों के हिसाब से पेमेंट करती हैं। हिंदी में लगभग 1200 शब्दों का एक आर्टिकल लिखने के बदले आप ₹250 तक कमा सकते हैं। इसलिए स्टूडेंट के लिए अपनी पढाई के साथ साथ इस तरह का यह बिजनेस शुरू करना काफी फायदेमंद हो सकता है ।

Read Also How to start Bus Service Business in India.बस का बिजनेस कैसे शुरू करें। #Storiesviewforall
ट्यूशन देकर पैसे कमाएँ

मान लीजिये की आप बीएससी फर्स्ट इयर के छात्र हैं, और आप पहले से ही पढाई में अव्वल आते रहे हैं। और इस पता आपके आस पड़ोस गली मोहल्ले में सबको है, कुल मिलाकर कहें तो यदि आपकी गली मोहल्ले में आपकी छवि एक ब्राइट और पढ़ाकू विद्यार्थी की है, तो आप अपने घर से ही अपने से कम कक्षा में पढने वाले छात्र/छात्राओं को ट्यूशन पढ़ाने का काम कर सकते हैं।  

आपको ट्यूशन के लिए बच्चे भी आसानी से मिल जाएँगे क्योंकि आपने अपनी छवि एक ब्राइट स्टूडेंट की बनाई हुई है। इस बिजनेस को शुरू करने का दूसरा फायदा स्टूडेंट को यह होता है की उसकी अपनी नॉलेज भी बढती रहती है।

पार्ट टाइम जॉब कैसे पैसे कमाएँ

बहुत सारे स्टूडेंट ऐसे होते हैं जो अपनी पढाई का खर्चा निकालने के लिए भी पार्ट टाइम जॉब कर रहे होते हैं। या फिर कुछ स्टूडेंट ऐसे होते हैं जो वह पढाई कर रहे होते हैं उसकी प्रैक्टिकल नॉलेज लेने के लिए कहीं काम कर रहे होते हैं। जैसे यदि कोई स्टूडेंट होटल मैनेजमेंट कर रहा है तो हो सकता है की वो शाम को किसी होटल में दो चार घंटे पार्ट टाइम जॉब कर रहा हो । इससे उसे डबल फायदा होता है, एक तरफ जहाँ से उसे पार्ट टाइम जॉब के जरिये पैसे मिलते हैं दूसरी तरफ उसे उसका व्यवहारिक ज्ञान भी प्राप्त होता है।

यदि आप भी अपनी पढाई के साथ साथ पैसे कमाना चाहते हैं तो आप कोई पार्ट टाइम जॉब जैसे किसी दुकान में काम करना, किसी मेडिकल स्टोर में काम करना या फिर कुछ ऐसे पार्ट टाइम जॉब भी होते हैं जो परमानेंट नहीं होते हैं। जैसे शादी या अन्य आयोजनों में कैटरिंग टीम के साथ वैटर के तौर पर काम करना, जिन रिसोर्ट, होटल इत्यादि में शादी या अन्य फंक्शन होते हैं वे भी इस दौरान अस्थायी वैटर इत्यादि को काम पर रखकर पैसे प्रदान करते हैं।

Read Also Helmet Manufacturing Business in Hindi. हेलमेट बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करें। #Storiesviewforall

एफिलिएट मार्केटिंग करके पैसे कमाएँ

जितनी एनर्जी मनुष्य के अन्दर स्टूडेंट लाइफ के दौरान होती है, उतनी एनर्जी शायद ही जीवन के किसी अन्य पड़ाव में होती हो । स्टूडेंट लाइफ में मनुष्य हर चीज को बहुत जल्दी सीखने की क्षमता रखता है। यदि आप अपनी स्टूडेंट लाइफ के दौरान ही कुछ ऐसा बिजनेस शुरू करने पर विचार कर रहे हैं, जो आपको बढ़िया कमाई करके दे सकता है तो आप एफिलिएट मार्केटिंग करने पर विचार कर सकते हैं।

एफिलिएट मार्केटिंग में आपको उस एफिलिएट नेटवर्क द्वारा एक एफिलिएट लिंक प्र्द्सं किया जाता है , जिसे आपने ज्वाइन किया हो ।  वैसे आम तौर पर किसी प्रकार के भी एफिलिएट नेटवर्क को ज्वाइन करने के लिए आपको अपना ब्लॉग या फिर योत्युब चैनल चाहिए होता है जिसमें अच्छा खासा ट्रैफिक हो।

लेकिन आप चाहें तो इसकी शुरुआत करने के लिए अमेजन का एफिलिएट नेटवर्क ज्वाइन कर सकते हैं इसके लिए आपको अपनी फेसबुक प्रोफाइल का युआरएल प्रविष्ट करने की आवश्यकता हो सकती है। अपने एफिलिएट लिंक से जो भी सेल कराने में आप कामयाब हो जाएँगे उस सेल पर आपको निश्चित कमीशन मिलता है।

हालांकि यदि आप एक स्टूडेंट है और आपके पास पहले से आपका कोई यूट्यूब चैनल है जिसमें आप नियमित तौर पर विडियो पब्लिश करते रहते हैं, तो आपके लिए एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कमाना और भी आसान हो जाता है।

ग्राफ़िक डिजाइनिंग से पैसे कमाएँ

किसी फोटो पर किसी और का चेहरा लगा देना, गोरे को काला कर देना, काले को गोरा कर देना, फोटो में तरह तरह के बैकग्राउंड लगा देना आपको अच्छा लगता है। और आपने तो यह काम खेल खेल में ऐसे ही शुरू किया था लेकिन बाद में आप कोरेल ड्रा, फोटोशोप जैसे सॉफ्टवेयर में भी काम करने लगे । और अब आपके लिए logo डिजाईन करना, सोशल मीडिया के लिए पोस्टर बैनर तैयार करना, ऑनलाइन विज्ञापनों के लिए ऑनलाइन बैनर तैयार करना काफी आसान हो गया है।

Read Also Wash basin Manufacturing Business Kaise kre,वाश बेसिन निर्माण बिजनेस कैसे शुरू करें?

तो आप ऐसे में अपनी पढाई के साथ साथ ग्राफ़िक डिजाइनिंग के माध्यम से भी पैसे कमा सकते हैं । इसके लिए आपको अपने आपको ऑनलाइन फ्रीलांसिंग वेबसाइट में रजिस्टर करना होगा । केवल एक नहीं बल्कि एक साथ कई लोकप्रिय फ्रीलान्स वेबसाइट में खुद की प्रोफाइल बनाकर अपनी सर्विस ऑफर कर सकते हैं। एक रचनात्मक स्टूडेंट के लिए इससे बढ़िया बिजनेस शायद ही कुछ हो सकता है।

विडियो एडिटिंग से पैसे कमाएँ

जब यूट्यूब इत्यादि नहीं हुआ करते थे तो हम किसी की शादी की विडियो में ही विडियो एडिटिंग का थोड़ा बहुत स्किल देख पाते थे। लेकिन वर्तमान में यूट्यूब के लिए विडियो तैयार करने में यूट्यूबर तरह तरह के विडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल कर रहे हैं।

यदि आपको भी विडियो एडिटिंग करना अच्छा लगता है, तो वर्तमान में बहुत सारी कंपनियाँ और यूट्यूबर अपनी विडियो एडिट करने के बदले पैसे ऑफर करते हैं। यद्यपि ऑनलाइन इस तरह का काम पाने के लिए भी आपको लोकप्रिय फ्रीलांसिंग वेबसाइट में अपना प्रोफाइल बनाने की आवश्यकता होती है।      

खुद का यूट्यूब चैनल शुरू करें

स्टूडेंट हैं लेकिन माता पिता ने एक स्मार्टफ़ोन खरीदकर तो अवश्य दिया होगा, हाँ हो सकता है की इसमें रेगुलर रिचार्ज करने के पैसे आपको अपने माता पिता से न मिलते हों । लेकिन किसी न किसी महीने तो आप इसे रिचार्ज अवश्य करते होंगे। यदि ऐसा है तो आप यूट्यूब पर विडियो भी अवश्य देखते होंगे।

जी हाँ वर्तमान में यदि आपके स्मार्टफोन में इन्टरनेट की सुविधा है तो ऐसा तो हो ही नहीं सकता की आप यूट्यूब विडियो नहीं देखते होंगे । क्या आप जानते हैं यूट्यूब विडियो के बीच बीच में जो विज्ञापन चलते हैं, उनसे वे लोग पैसे कमाते हैं जिनका वह यूट्यूब चैनल होता है।

यदि आप चाहें तो खुद का यूट्यूब चैनल बड़ी आसानी से बना सकते हैं, लेकिन उससे पहले यह निर्धारित करें की आप अपने दर्शकों क्या दिखाना चाहेंगे।

खुद का ब्लॉग्गिंग बिजनेस शुरू करें

आज कहीं पर कुछ भी प्रश्न का जवाब नहीं मिल रहा है तो लोगों का भी यही जवाब होता है की गूगल करके देख लो। जी हाँ गूगल इतना फेमस हो गया है की आजकल हर तरह के सवाल का जवाब पाने के लिए इसका इस्तेमाल किया जाने लगा है।

लेकिन आपको क्या लगता है की गूगल में जो भी रिजल्ट हमें किसी चीज को सर्च करने पर मिलते हैं क्या इन्हें गूगल ने खुद लिखकर अपनी साईट पर पब्लिश किया हुआ है। जिस प्रकार गूगल ने यूट्यूब विडियो को खुद नहीं बनाया हुआ है, ठीक उसी प्रकार गूगल में लिखे हुए कंटेंट को भी ब्लॉगर और गूगल पब्लिशर ने लिखा हुआ है।

Read Also 11 Ways to earn money from blogging/ Blogging से पैसे कमाने के 11 तरीके #Storiesviewforall

ऐसे में यदि आपको भी लिखने का शौक है और चीजों को विश्लेषण करके उन्हें समझकर अच्छे ढंग से लिख सकते हैं तो आप किसी अपने पसंदीदा टॉपिक पर खुद का ब्लॉग भी शुरू कर सकते हैं। और जब आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक आना शुरू हो जाएगा तो आप उससे अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं।

ई बुक बेचकर पैसे कमाएँ

विद्यार्थी हैं तो आपको ई बुक के बारे में भी पता ही होगा कई बार आपने भी इनकी मदद अपनी पढाई के दौरान ली होगी। ई बुक की यदि हम बात करें तो यह ऑनलाइन बुक होती हैं, जिन्हें आप अपने स्मार्टफ़ोन के माध्यम से भी आसानी से पढ़ सकते हैं । वर्तमान में मोटी मोटी किताबो को हर जगह कोई नहीं ले जाना चाहता ऐसे में ई बुक का चलन बढ़ता जा रहा है।

स्टूडेंट होते हुए भी यदि आप किसी विषय के अच्छे ज्ञाता हैं तो आप ई बुक बेचकर भी पैसे कमा सकते हैं। ई बुक बनाना बहुत ही आसान प्रक्रिया है ई बुक बनाने के लिए आप माइक्रोसॉफ्ट वर्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं, और इसका कवर बनाने के लिए फोटोशोप या फिर ऑनलाइन टूल कैनवा इत्यादि का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। और अपनी इस ई बुक को अमेजन kindle या फिर इन्स्टामोजो इत्यादि के माध्यम से बेच भी सकते हैं।

Read Also Mobile Se Train Ticket Kaise Book Karein , मोबाइल से ऑनलाइन ट्रेन टिकट कैसे बुक करें? जाने आसान तरीका
ऑनलाइन फोटो बेचकर पैसे कमाएँ

आप स्टूडेंट हैं इस बात को हम इस लेख के अंत तक भी नहीं भूले हैं । इसलिए यह जो बिजनेस आईडिया बता रहे हैं वह भी स्टूडेंट के लिए ही बता रहे हैं। जी हाँ यदि आपके पास एक अच्छे कैमरे वाला फ़ोन है और आपको फोटोग्राफी का शौक है तो आप कई तरह की फोटो खींच सकते हैं। और इन्हें विभिन्न ऑनलाइन वेबसाइट के माध्यम से बेचने के लिए लगा सकते हैं ।

वर्तमान में बहुत सारी ऐसी वेबसाइट हैं जो आपको घर बैठे ही अपने फोटो ऑनलाइन बेचने का प्लेटफोर्म प्रदान करती हैं । इनमें एडोबी स्टॉक, कैनवा, ड्रीम्सटाइम, फोटोलिया, फ्रीपिक , गेट्टी इमेजेज, शटर स्टॉक इत्यादि बहुत सारी वेबसाइट शामिल हैं।

Read Also Fly Ash Bricks Manufacturing bnane ka Business/, फ्लाई ऐश ईटें बनाने का बिजनेस। प्रक्रिया, निर्माण विधि, लागत, कमाई।

HOME

FAQ (सवाल/जवाब) :

स्टूडेंट के लिए सबसे अच्छा बिजनेस कौन सा है?

स्टूडेंट के लिए सबसे अच्छे बिजनेस में अपने से कम कक्षा के बच्चों को ट्यूशन पढ़ाना शामिल है।

ऐसा कौन सा बिजनेस है जिसे स्टूडेंट अपनी पढाई का खर्चा चलाने के लिए कर सकता है?

अपनी पढाई का खर्चा चलाने के लिए आप चाहें तो पार्ट टाइम जॉब कर सकते हैं।

यदि आप एक विद्यार्थी हैं और आपने इस लेख को अंत तक पढ़ा है, तो आप समझ गए होंगे की Business Ideas for Student in Hindi  कौन कौन से हैं । और आपके लिए आपकी योग्यता के आधार पर कौन सा बिजनेस सर्वश्रेष्ठ रहेगा।

Read Also Wash basin Manufacturing Business Kaise kre,वाश बेसिन निर्माण बिजनेस कैसे शुरू करें?

business ideas for students in hindi, business ideas in hindi for students, student business ideas in hindi, students ke liye business ideas, student konsa business kare, business for students in india, technopreneurship business ideas for students, e business ideas beginners, e business startup ideas, student life e business, business ideas related to education, g business, g business live hindi, g business live today, business idea for a student, student kya business kare, business ideas with jamshedpur, business ideas for education sector, business ideas in hindi kam paise me, business ideas in hindi low investment, business ideas in hindi latest, student related business ideas, business ideas in hindi movie,  business ideas in hindi new, business ideas for international students, student business ideas in hindi online, business ideas in hindi online,  investment business ideas for students, business ideas for tudents with low investment,  profitable business ideas for students, business idea for students in pakistan, students ke liye business, rural area business ideas in hindi, education business ideas in hindi, business ideas in hindi sandeep maheshwari, business idea for university students, business ideas in hindi village, business ideas in hindi with low investment, business ideas by students, zero investment business for students, z business live today hindi, 0 investment business ideas offline, zero investment business ideas for students, 0 se start business, 10 business ideas for students, student business ideas in hindi 2024,  business ideas in hindi 2023,
business ideas in hindi 2021, business ideas 2023 for students, best business for students in india,  best startup business for students, 5 business ideas for students

 

2 thoughts on “Business Ideas for Students in Hindi, 12+ विद्यार्थियों के लिए बेस्ट बिजनेस आइडियाज। #Storiesviewforall”

Leave a Comment