Bihar Block Beej Dealer Apply Online 2024: बीज डीलर के लिए आवेदन सुरु।डीलर बनने का मौका जल्दी करें आवेदन।

Bihar Block Beej Dealer Apply Online 2024: बीज डीलर के लिए आवेदन सुरु।डीलर बनने का मौका जल्दी करें आवेदन।

Bihar Block Beej Dealer Apply Online 2024: बिहार में जो लोग बीज डीलर का कार्य करना चाहते थे उनके लिए खुशखबरी हैं। बिहार सरकार के विभाग बिहार राज्य बीज निगम लिमिटेड के द्वारा बिहार बीज डीलर के पदों पर बहुत से परखंड में भर्ती निकली हैं। जिसमें बिहार के लोग आवेदन कर सकते हैं। यदि आप बीज डीलर बनने के इच्छुक हैं तो इस लेख को ध्यान से पढ़िए।

Bihar Block Beej Dealer Apply Online 2024
Bihar Block Beej Dealer Apply Online 2024

इस लेख में आपको Bihar Block Beej Dealer Apply Online कैसे करना हैं, इसके लिए पात्रता मापदंड क्या हैं, कौनसे दस्तावेज लगेंगे और चयन कैसे किया जायेगा। सभी बातें आपको इस लेख में पता चलने वाला हैं। यदि आप बीज डीलर के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो इस लेख को अंतिम तक पढिए।

Bihar Block Beej Dealer Apply Online 2024 Overview Table

लेख का नाम Bihar Block Beej Dealer Apply Online 2024
राज्य बिहार
भर्ती बिहार ब्लॉक बीज डीलर के लिए
आवेदन सुरु 20-08-2024
अधिकारिक वेबसाइट Click Here

बिहार बीज डीलर का काम क्या होता हैं?

बिहार बीज डीलर का काम किसानों को अच्छी गुणवत्ता वाले बीज उपलब्ध कराना होता है। वे सरकार या बीज कंपनियों से बीज खरीदते हैं और फिर किसानों को बेचते हैं। ये बीज विभिन्न फसलों जैसे गेहूं, धान, दालें, सब्जियां आदि के लिए होते हैं। बीज डीलर किसानों को बीज के बारे में जानकारी भी देते हैं, जैसे कि किस फसल के लिए कौन सा बीज अच्छा रहेगा, कब बोना चाहिए, कितनी मात्रा में बीज चाहिए आदि। वे किसानों को बीजों को सही तरीके से कैसे बोना है, इसकी सलाह भी देते हैं।

महत्वपूर्ण तिथियां

Bihar Block Beej Dealer Apply Online करने से पहले आपको इसके महत्वपूर्ण तिथियां पता होना चाहीए ताकी आपसे कोई महत्पूर्ण तारीख छूटे नहीं।

सूचना ज़ारी होने की तारीख 20-08-2024
आवेदन सुरु 20-08-2024
आवेदन की अन्तिम तिथि 17-09-2024

किस जिला में किन प्रखंड में सीट खाली हैं?

ज़िला प्रखंडों के नाम कुल पद
अररिया अररिया, भरगामा, फोर्ब्सगंज, जोकीहाट, कुर्साकांटा, नरपतगंज, पलासी, रानीगंज 16
किशनगंज किशनगंज, बहादुरगंज, दिघलबैंक, टेढ़ागाछ, कोचाधामन, ठाकुरगंज 11
कटिहार कटिहार, अमदाबाद, बारसोई, आजमनगर, फलका, हसनगंज, कदवा, कुर्सेला, मनिहारी, प्राणपुर 18
पूर्णिया बनमनखी, धमदाहा, रूपौली, अमौर, बैसा, बायसी, जलालगढ़, क़ाज़ीकोठी, पूर्णिया पूर्व, रघुवंशनगर, डगरुआ, श्रीनगर, टीकापट्टी, मीरगंज 29
सहरसा सहरसा, सिमरी बख्तियारपुर, सौर बाजार, महिषी, पतरघट, सलखुआ, सोनबरसा, बनमा ईटहरी 15
सुपौल सुपौल, त्रिवेणीगंज, छातापुर, निर्मली, बीरपुर, बसंतपुर, प्रतापगंज, मरौना, राघोपुर 17
मधेपुरा मधेपुरा, सिंहेश्वर, घैलाढ़, गम्हरिया, शंकरपुर, मुरलीगंज, कुमारखंड, बिहारीगंज 13
दरभंगा दरभंगा, बेनीपुर, बिरौल, गौड़ाबौराम, कुशेश्वरस्थान पूर्वी, कुशेश्वरस्थान पश्चिमी, केवटी, अलीनगर, बहादुरपुर, हायाघाट, हनुमाननगर, मनीगाछी, जाले 25
मधुबनी मधुबनी, झंझारपुर, बासोपट्टी, खजौली, लदनियां, लौकहा, मधवापुर, पंडौल, फुलपरास, अंधराठाढ़ी, बेनीपट्टी, बिस्फी, घोघरडीहा, कलुआही, लदनियां 30
समस्तीपुर समस्तीपुर, मोरवा, रोसड़ा, पटोरी, वारिसनगर, विद्यापतिनगर, दलसिंहसराय, हसनपुर, खानपुर, कल्याणपुर, शिवाजी नगर, ताजपुर, सरायरंजन, बिथान, पूसा 28
मुजफ्फरपुर मुजफ्फरपुर, कटरा, गायघाट, बंदरा, बोचहा, सकरा, पारू, मोतीपुर, मीनापुर, औराई, कुढ़नी, साहेबगंज, कांटी, मड़वन 25
सीतामढ़ी सीतामढ़ी, बाजपट्टी, बेलसंड, बथनाहा, बागमती, डुमरा, मेजरगंज, परसौनी, रीगा, रुन्नी सैदपुर, सुरसंड, सोनबरसा, सुरसंड, पुपरी 23
शिवहर शिवहर, तरियानी, पिपराही, पुरनहिया 5
पश्चिम चंपारण बेतिया, बगहा, ठकराह, लौरिया, नौरंगिया, रक्सौल, महुअवा, चनपटिया, बोरवल, हरिनगर, मझौलिया, पिपरासी, नवलपुर, बैरिया, गोपालपुर 24
पूर्वी चंपारण मोतिहारी, ढाका, चिरैया, अरेराज, पताही, पकड़ीदयाल, छौड़ादानो, कोटवा, कल्याणपुर, मधुबन, मेहसी, पताही, कोटवा, सिकरहना, पहाड़पुर 27
गोपालगंज गोपालगंज, बैकुंठपुर, बरौली, उचकागाँव, कटेया, कुचायकोट, मीरगंज, थावे, हथुआ, विजयीपुर 19
सिवान सिवान, महाराजगंज, हुसैनगंज, आंदर, बड़हरिया, दरौली, गुठनी, रघुनाथपुर, भगवानपुर, जीरादेई, लकड़ी नवीगंज, दरौली, गुठनी 26
सारण छपरा, एकमा, मांझी, बनियापुर, मकेर, जलालपुर, इसुआपुर, मढ़ौरा, परसा, दरियापुर, नगरा, गरखा, बनियापुर, पानापुर, डोरीगंज 31
वैशाली हाजीपुर, भगवानपुर, वैशाली, लालगंज, महनार, महुआ, जंदाहा, देसरी, पातेपुर, सहदेई बुगावां, राजापाकर, गोरौल, विदुपुर 25
बक्सर बक्सर, राजपुर, ब्रह्मपुर, डुमरांव, इटाढ़ी, केसठ, चौसा, सिमरी 13
भोजपुर आरा, शाहपुर, पीरो, संदेश, चरपोखरी, बड़हरा, तरारी, गडहनी, उदवंतनगर, अगिआंव, आरा सदर 22
कैमूर भभुआ, चैनपुर, मोहनिया, अधौरा, रामगढ़, दुर्गावती, नुआंव 10
रोहतास सासाराम, डेहरी, बिकाराबाद, चेनारी, तिलौथू, नौहट्टा, सूर्यपुरा, परसथुआ, अकबरपुर, करगहर 19
औरंगाबाद औरंगाबाद, दाऊदनगर, ओबरा, मदनपुर, रफीगंज, देव, कुटुंबा, गोह, हसपुरा 17
गया गया, बेलागंज, टिकारी, बाराचट्टी, मोहड़ा, इमामगंज, गुरारू, परैया, फतेहपुर, खिजरसराय, मानपुर, डोभी 21
नालंदा बिहारशरीफ, इस्लामपुर, हिलसा, राजगीर, नूरसराय, रहुई, बेन, एकंगरसराय, चंडी 19
नवादा नवादा, अकबरपुर, वारसलीगंज, पकरीबरावां, रोह, काशीचक, कौआकोल, रजौली 17
शेखपुरा शेखपुरा, बरबीघा, घाटकुसुंभा, चेवाड़ा, अरियरी 8
लखीसराय लखीसराय, सूर्यगढ़ा, पिपरिया, बड़हिया, चानन 9
बेगूसराय बेगूसराय, तेघड़ा, बछवारा, भगवानपुर, बखरी, मंसूरचक, डंडारी, बरौनी, चेरिया बरियारपुर, मटिहानी 20
खगड़िया खगड़िया, अलौली, परबत्ता, चौथम, गोगरी, बेलदौर, मानसी 14
मुंगेर मुंगेर, बरियारपुर, धरहरा, हवेली खड़गपुर, जमालपुर, संग्रामपुर, तारापुर 14
भागलपुर भागलपुर, सबौर, कहलगांव, पीरपैंती, सन्हौला, गोपालपुर, इस्माइलपुर, नवगछिया, बिहपुर, नारायणपुर, रंगरा चौक 22
बांका बांका, शंभूगंज, बेलहर, धोरैया, कटोरिया, चानन, रजौन 13
जमुई जमुई, अलीगंज, सिकंदरा, लक्ष्मीपुर, झाझा, खैरा, चकाई 14

Bihar Block Beej Dealer Apply Online के लिए पात्रता

  • आवेदन कर्ता बिहार का का निवासी होना चाहिए।
  • आवेदन करने वाला उसी परखंड के होना चाहिए जिस परखंड में आवेदन कर रहा हैं।
  • आवेदक का उम्र कम से कम 18 वर्ष होना चाहिए।
  • आवेदक के पास डिग्री होना चाहिए।
  • दुकान का रजिस्ट्रेशन के साथ GST नंबर होना चाहिए।

Bihar Block Beej Dealer Apply Online के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • बीज रखने हेतु पर्याप्त जगह
  • अधिक जानकारी के लिए एक बार सूचना को पढ़िए जो आपको निचे important links के अन्दर मिलेगा।

Bihar Block Beej Dealer Apply Online कैसे करें

  • बीज डीलर के लिए आवेदन के लिए विभाग बिहार राज्य बीज निगम लिमिटेड के अधिकारिक वेबसाइट पर जाइए।
  • होम पेज पर आपको license आवेदन का बटन दिखेगा उस पर क्लिक कीजिए।
  • इस पेज पर आपको दिशा निर्देश और सुल्क दिखाए देगा।
  • उसके बाद सभी कंडीशन को एक्सेप्ट करके रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरना हैं। उसके बाद आपको रजिस्ट्रेशन आईडी और पासवर्ड मिलेगा जिसे डालकर लॉगिन करना हैं।
  • उसके बाद आपको अपनी सारी डिटेल्स और डॉक्युमेंट्स अपलोड करने हैं।
  • उसके बाद पेमेंट करके फॉर्म को समिट कर देना हैं।
  • फ़ॉर्म समिट के बाद आपको रिसिप्ट मिलेगा।
  • जब रिजल्ट का लिस्ट जारी किया जाएगा तो आपको उसमें चेक करना होगा की आपका नाम आया हैं या नहीं नहीं।
अप्लाई लिंक Click Here
अधिकारिक वेबसाइट Click Here
सूचना लिंक Click Here

Click Here for Home

bihar block beej dealer apply online, block job in bihar 2023, bihar me block level vacancy 2023, bihar block level sadhan sevi vacancy, bihar dilar bahali 2023, bihar block level vacancy 2023, bihar block vacancy 2023, bihar block job vacancy 2023,

Leave a Comment