Bageshwar Dham Me Aarzi Kaise Lagaye, बागेश्वर धाम में अर्जी कैसे लगाएं #Storiesviewforall

Bageshwar Dham Me Aarzi Kaise Lagaye, बागेश्वर धाम में अर्जी कैसे लगाएं #Storiesviewforall

Bageshwar Dham Me Aarzi Kaise Lagaye, बागेश्वर धाम में टोकन कब मिलेगा, बागेश्वर धाम में घर बैठे अर्जी कैसे लगाएं Contact Number, बागेश्वर धाम में अर्जी कैसे लगाएं, Bageshwar Dham Me Aarzi, बागेश्वर धाम में टोकन कैसे प्राप्त करें, Bageshwar Dham, बागेश्वर धाम में अर्जी कब लगेगी, बागेश्वर धाम का व्हाट्सएप नंबर, बागेश्वर धाम में घर बैठे अर्जी कैसे लगाएं, Bageshwar Dham Online Aarzi, बागेश्वर धाम, Bageshwar Dham Number

Bageshwar Dham Mi Aarzi Kaise Lagaye:- दोस्तों अगर आप कुछ दिनों से टीवी चेनल देख रहे है तो अपने बागेश्वर धाम के बारे में चल रही न्यूज को जरुर सुना है जिसमे बागेश्वर धाम के आचार्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री लोगो की अर्जी को सुनकर उनके जीवन की समस्या को समाप्त कर देते है. लेकिन बागेश्वर धाम में हर एक व्यक्ति अर्जी एक दिन में नही लगा सकता है इसके लिए बागेश्वर धाम द्वारा हर महीने अर्जी लगाने वाले लोगो को टोकन दिया जाता है. इसके बाद उनकी अर्जी स्वीकृत की जाती है आपको आर्टिकल में बागेश्वर धाम में टोकन कब मिलेगा, बागेश्वर धाम में घर बैठे अर्जी कैसे लगाएं से जुडी जानकारी को दिया गया है.

Bageshwar Dham Me Aarzi Kaise Lagaye, बागेश्वर धाम में अर्जी कैसे लगाएं #Storiesviewforall
                   Bageshwar Dham Me Aarzi Kaise Lagaye, बागेश्वर धाम में अर्जी कैसे लगाएं #Storiesviewforall

बागेश्वर धाम में अर्जी कैसे लगाएं | Bageshwar Dham Me Aarzi Kaise Lagaye

बागेश्वर धाम मध्य प्रदेश राज्य के छतरपुर जिले में एक पवित्र धाम है. और Bageshwar Dham के आचार्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री लोगो की अर्जी को सुनकर उनके जीवन की समस्या को समाप्त कर देते है. लेकिन बागेश्वर धाम में लाखों कि सख्या में लोग पहुचते है जिसके कारण से एक साथ सभी लोगो से अर्जी नही सुनी जा सकती है. इसी लिय बागेश्वर धाम हर महीने अर्जी देने वाले भक्तो को एक टोकन देता है.

Neem Karoli Baba History, Biography & Stories In Hindi नीम करौली बाबा का जीवन परिचय | चमत्कार, परिवार और कहानियां | #Storiesviewforall

इसके बाद टोकन नंबर के आधार पर अर्जी देने वाले व्यक्ति को बागेश्वर धाम के भक्तो द्वारा जानकारी दी जाती है की आपकी अर्जी को बागेश्वर धाम में स्वीकृति मिल गई है. और आपको किस दिन अर्जी सुनी जाएगी. उस दिन की जानकारी को बागेश्वर धाम का व्हाट्सएप नंबर से दी जाएगी. इसके बाद आप अपने जीवन में आ रही समस्या की अर्जी देकर के समस्यों को समाप्त करा सकते है.

बागेश्वर धाम में घर बैठे अर्जी कैसे लगाएं | Bageshwar Dham Online Aarzi

दोस्तों अगर आपके मन में सवाल आ रहा है की बागेश्वर धाम में घर बैठे अर्जी कैसे लगाएं? तो आपको बता दे, बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham) की अर्जी लगवाने का यह उपाय स्वयं आचार्य धीरेंद्र कृष्ण जी ने स्वयं बताया है. की आप घर बैठे अपनी अर्जी कैसे लगवा सकते है. इसके लिए आपको बागेश्वर धाम में अर्जी लगाने के लिए सबसे पहले आपको धाम से टोकन लेना होगा.

और आपको अर्जी हेतु टोकन प्राप्त करने के लिए बागेश्वर धाम जाना होगा. बागेश्वर धाम में टोकन एक महीने में किसी एक विशेष तारीख को दिया जाता है. जिसमें महीने भर की टोकन वितरित किए जाते है. उस दिन आपको सबसे पहले बागेश्वर धाम पहुंच होगा. बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham) में पहुंचने के बाद आपको सबसे पहले लाल वस्त्र तथा नारियल को लेकर अर्जी को बांध देना है. और इसके बाद आपको टोकन ले लेना है.

Ayodhya Ram Mandir Darshan Booking 2024 Online Registration (Link Active) – Pass Booking, Timings, Download #Storiesviewforall

बागेश्वर धाम में अर्जी कैसे लगाएं पूरी जानकारी | Bageshwar Dham

दोस्तों आपको बागेश्वर धाम से टोकन प्राप्त करने के बाद आपको मोबाइल नंबर द्वारा महाराज के सेवक जानकारी देंगे. कि आपको बागेश्वर धाम में किस दिन और कब आपकी अर्जी लगवानी है उस दिन आपकी अर्जी लग जाएगी. लेकिन अगर उस दिन ज्यादा टोकन की वजह से आपकी अर्जी नहीं लग पाती तो तो आप अपने घर से कैसे अर्जी लगवा सकते है.

घर बठे बागेश्वर धाम में अर्जी लगवाने के लिए आपको सिर्फ मंगलवार को आपको अपने घर पर लाल वस्त्र में नारियल को बांधकर अर्जी (Bageshwar Dham) को अपने पूजा स्थल पर रख देना है. “ॐ बगेश्वराय नमः” की एक एक माला करें यदि बागेश्वर बाला जी कृपा हुई तो आपकी अर्जी स्वीकार ली जाएगी. इस तरह से आप बागेश्वर धाम में अपनी अर्जी लगवा पाएंगे.

बागेश्वर धाम में अर्जी कब लगेगी कैसे पता करें?

दोस्तों अगर आपके मन में सवाल आ रहा है कि बागेश्वर धाम में मेरी अर्जी कब लगेगी कैसे चेक करें? तो आपको बता दे, अगर आप अपने घर पर अर्जी लगाकर 4 दिन तक ग्रहत्थ जीवन व्यतीत करते है और “ॐ बगेश्वराय नमः” माला करते है तो अर्जी स्वीकार होने पर परिवार के किसी भी सदस्य को लगातार 2 दिनों तक सपने में बंदर दिखाई लेगे. यह बाला जी का सक्षत्त प्रमाण है.

लेकिन अगर आपको बंदर दिखाई नही देते है तो इसका मतलब आपकी अर्जी अभी आपकी अर्जी को स्वीकार नही किया गया है. जब आपकी अर्जी लग जाए तो आप जब भी भविष्य में बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham) आएं तो आप उस अर्जी को धाम में जाकर बांध दे. यदि ऐसा नहीं कर सकते है तो अपने घर पर ही सुरक्षित जगह पर रख ले. इस तरह से आप बागेश्वर धाम में अर्जी की स्वीकृति के बारे में जानकारी को पता कर सकते है.

बागेश्वर धाम में अर्जी लगाने के लिए कोनसा मंत्र है?

हे बागेश्वर धाम प्रभु, हे बालाजी महाराज।
हे सन्यासी बाबा, हे गुरुदेव भगवान।।
हे कलयुग के राजा,
हमारी अर्जी स्वीकार करो, हमारी अर्जी स्वीकार करो।।
हे बागेश्वर बालाजी, आजीवन पर्यंत।
आपके चरणों से आपके धाम से, हम जुड़े रहेंगे।।
हम आते रहेंगे,
परंतु हमारी अर्जी स्वीकार करो, हमारी अर्जी स्वीकार करो।।
जो भी प्रेत बाधा, तंत्र बाधा, रोग संकट आधी व्याधि हो।
उसका निवारण करें, आपकी जय हो, आपकी जय हो।।
हे सन्यासी बाबा की सेना, तत्क्षण हमारी अर्जी स्वीकार करो।
हे सन्यासी बाबा हे दिव्य दरबार, हे बागेश्वर धाम की शक्तियां, हम पर कृपा करो।।
हम पर कृपा करो, हम पर कृपा करो।
हमारी अर्जी स्वीकार करो।।

HOME

बागेश्वर धाम में अर्जी लगाने के बारे में पूछे जाने वाले प्रशन

प्रशन:- बागेश्वर धाम में अर्जी कैसे लगायें?

Ans:- बागेश्वर धाम में अर्जी लगवाने का यह उपाय स्वयं आचार्य धीरेंद्र कृष्ण जी ने स्वयं बताया है. की आप घर बैठे अपनी अर्जी कैसे लगवा सकते है. इसके लिए आपको बागेश्वर धाम में अर्जी लगाने के लिए सबसे पहले आपको धाम से टोकन लेना होगा. इसके बाद बागेश्वर धाम में पहुंचने के बाद आपको सबसे पहले लाल वस्त्र तथा नारियल को लेकर अर्जी को बांध देना है. और इसके बाद आपको टोकन ले लेना है.

प्रशन:- बागेश्वर धाम में अर्जी कोन लगा सकता है?

Ans:- कोई भी व्यक्ति बागेश्वर धाम जाकर के अर्जी लगवा सकता है लेकिन बागेश्वर धाम में आपको अर्जी लगाने से पहले टोकन प्राप्त करना पड़ता है इसके बाद ही आप अर्जी लगा सकते है.

प्रशन:- बागेश्वर धाम में अर्जी लगाने का तरीका क्या है?

Ans:- आपको बागेश्वर धाम में अर्जी लगाने के लिए धाम में हर महीने दिए जाने वाले टोकन को पहले प्राप्त करना है इसके बाद धाम के सेवको द्वारा सूचित करने पर जाकर के अपनी अर्जी को लगाना है.

प्रशन:- बागेश्वर धाम में टोकन कैसे प्राप्त करें?

Ans:- बागेश्वर धाम में टोकन एक महीने में किसी एक विशेष तारीख को दिया जाता है. जिसमें महीने भर की टोकन वितरित किए जाते है. उस दिन आपको सबसे पहले बागेश्वर धाम पहुंच होगा. और आप पहले पहुच करके अर्जी के लिए टोकन प्राप्त कर सकते है.

प्रशन:- बागेश्वर धाम का मोबाइल नंबर क्या है?

Ans:- बागेश्वर धाम का टोल फ्री नंबर 8800 330 912 है. बागेश्वर धाम महाराज ने स्वयं बताया है कि आप इस नंबर पर कॉल करके बागेश्वर धाम से संबंधित कोई भी जानकारी किसी भी समय प्राप्त कर सकते हैं.

Neem Karoli Baba History, Biography & Stories In Hindi नीम करौली बाबा का जीवन परिचय | चमत्कार, परिवार और कहानियां | #Storiesviewforall

Leave a Comment