Article Writing Se Paise kaise Kamaye | आर्टिकल राइटिंग से पैसे कैसे कमाए। #Storiesviewforall

Article Writing Se Paise kaise Kamaye | आर्टिकल राइटिंग से पैसे कैसे कमाए। #Storiesviewforall

Article Writing Se Paise kaise Kamaye: Article Writing से हमारा आशय ऑनलाइन लिखने के काम से है चूँकि इंडिया में भी इन्टरनेट ने रफ़्तार पकडनी शुरू कर दी है, इस बात से शायद आप सभी लोग विदित हैं क्योंकि वर्तमान में हम अपने आस पास हर व्यक्ति के फ़ोन में जिओ सिम देखते हैं | जिओ द्वारा दिया जाने वाला 4G इन्टरनेट वर्तमान में इतना सस्ता है की इसकी पहुँच इंडिया में समाज के हर वर्ग तक है |

Article Writing Se Paise kaise Kamaye
Article Writing Se Paise kaise Kamaye

हाँ इतना जरुर है की इसके लिए 4G फ़ोन की आवश्यकता होती है इसलिए कुछ लोग जो अभी तक 4G Phone Afford नहीं कर पाते वो अभी तक JIO से अछूते रहे हैं | इसके अलावा दूसरा कारण दूर सुदूर इलाकों में जिओ नेटवर्क का नहीं पहुँच पाना भी है |

article writing se paise kaise kamaye, fiverr se paise kaise kamaye article writing, how to earn money online by article writing, article writing karke paise kaise kamaye, how to earn by article writing, how to earn money by writing content, how to earn money online by content writing, article likh kar paise kaise kamaye, earn money with content writing, online article likh kar paise kaise kamaye,Article Writing Se Paise kaise Kamaye,Article Writing Se Paise kaise Kamaye,Article Writing Se Paise kaise Kamaye,Article Writing Se Paise kaise Kamaye,Article Writing Se Paise kaise Kamaye,Article Writing Se Paise kaise Kamaye,Article Writing Se Paise kaise Kamaye,Article Writing Se Paise kaise Kamaye

लेकिन जिन इलाकों में नेटवर्क की पहुँच है और उन इलाकों में यदि एक परिवार में किसी एक सदस्य के पास भी JIO 4G SIM है, तो पूरा परिवार उस एक फ़ोन के माध्यम से ही इन्टरनेट का आनंद ले सकता है यही कारण है की एक आंकड़े के मुताबिक 2021 तक भारतवर्ष में इन्टनेट उपयोगकर्ताओं की संख्या दुगुनी अर्थात 59% हो जाएगी जो की अभी 30% है |

इन्टरनेट के उपयोग के बढ़ने के साथ साथ इसमें कई तरह के बिज़नेस की भी समभावानाएं पैदा होती हैं जैसे आज जिस विषय पर हम वार्तालाप करने जा रहे हैं, वह भी एक ऐसा बिज़नेस अर्थात कमाई करने का स्रोत है जिसे इन्टरनेट ने ही पैदा किया है अर्थात Online Writing Service नामक यह बिज़नेस इन्टरनेट से ही जुड़ा हुआ बिज़नेस है | आज हम अपने इस लेख Article Writing करके कमाई करने के तरीकों के बारे में जानने की कोशिश करेंगे |

1. दूसरों के लिए लिखें और पैसे कमायें:

इसमें व्यक्ति Freelancer के तौर पर कार्य कर सकता है वर्तमान में बहुत सारे लोग दूसरों के लिए लिखकर अच्छी खासी कमाई कर रहे हैं यद्यपि अभी स्पष्ट तौर पर यह कहना अत्यंत आवश्यक है की हिन्दी के मुकाबले अंग्रेजी में इस तरह के काम अधिक मिलते हैं |

लेकिन वर्तमान सरकार द्वारा हिन्दी भाषा को प्रोत्साहित करने के लिए अनेकों कदम उठाये गए और शायद आगे भी उठाये जाते रहेंगे यही कारण है की कुछ सरकारी विभागों में कार्यालय का कार्य करने में हिन्दी भाषा को प्रमुखता दिए जाने के भी निर्णय लिए गए हैं यह बताने का उद्देश्य हमारा सिर्फ इतना है की पिछले दो सालों में इन्टनेट पर हिन्दी ब्लॉगर की एक बाढ़ सी आ गई है जो यह साफ़ तौर पर इशारा करती है की Article Writing करने वाले व्यक्तियों की इन्हें भी आवश्यकता अवश्य होगी |

कहने का आशय यह है की दूसरों के लिए लिखने के काम अभी अंग्रेजी भाषा में अधिक हैं लेकिन आने वाले समय में हिन्दी भाषा में भी यह अधिकता देखने को मिल सकती है | हालांकि इन्टरनेट पर दूसरों के लिए लिखकर पैसे कमाने के सैकड़ों तरीके हैं लेकिन उनमे से ही कुछ विश्वविख्यात तरीको की लिस्ट निम्नवत है

  • दूसरे लोगों के वेबसाइट एवं ब्लॉग के लिए लिखकर पैसे कमाना |
  • दूसरों के द्वारा लिखे हुए लेख में शुद्धता का निरीक्षण करके कमाई करना |
  • कॉपी राइटिंग करके कमाई करना |
  • दूसरों के Behalf पर प्रेस रिलीज़ करना |
  • एक भाषा का दूसरी भाषा में अनुवाद करके कमाई करना |
  • रिज्यूम एवं कवर लैटर लिखकर कमाई करना |
  • निबंध, विज्ञापन, शोध पत्र, स्क्रिप्ट लिखकर |
  • क़ानूनी दस्तावेज जैसे कॉन्ट्रैक्ट, एग्रीमेंट, विल इत्यादि लिखकर |

इस प्रकार के काम की इन्टरनेट की दुनियां में बहुत मांग है इसलिए यदि आपको उपर्युक्त दिए गए किसी भी काम का अनुभव है तो आप घर बैठे बैठे Online Writing के माध्यम से अपनी कमाई कर सकते हैं |

यह भी देखिये : How to start Gift Shop Business In India. गिफ्ट की दुकान कैसे खोलें #Storiesviewforall

अब आपके दिमाग में शायद यह प्रश्न आ रहा होगा की इस प्रकार का काम आपको मिलेगा कहाँ से तो आपे ज्ञानवर्धन के लिए बता दें की दुनियां में अर्थात इस इन्टरनेट वर्ल्ड में सैकड़ों फ्रीलांसिंग वेबसाइट हैं उनमे से कुछ बेहद प्रचलित फ्रीलांसिंग वेबसाइट की लिस्ट इस प्रकार से है |
Upwork : Article Writing या अन्य कार्यों जैसे वेब डेवलपर, मोबाइल डेवलपर, डिज़ाइनर इत्यादि समबन्धि काम दिलाने के लिए बेहद प्रचलित वेबसाइट है | जब से Elence एवं O Desk का इसमें समावेशन हुआ है यह वेबसाइट और भी पोपुलर हो गई है |
Fiverr : में आप अपने आपको विक्रेता के तौर पर रजिस्टर कर सकते हैं और अपनी Writing Services जरूरतमंद व्यक्तियों एवं कंपनियों को दे सकते हैं |

यह भी देखिये :  Ration Card Me E KYC Nhi Hui to Block Hi jayega, Ration Card: अगर नहीं किया ये काम तो ब्लॉक हो जायेगा राशन कार्ड, जाने क्या पूरा मामला #Storiesviewforall

Contently : में कोई भी व्यक्ति जो लेखक हो वह दो तरीके से कमाई कर सकता है पहला तरीका यह है की वह Contently के क्लाइंट के लिए लिखे दूसरा तरीका वह Contently के लिए भी लिख सकता है |
Freelancer : में भी लेखक प्रति घंटे के हिसाब से अपनी कमाई कर सकता है इसमें प्रति घंटे $25 तक कमाए जा सकते हैं |
Iwriter : लेखको अर्थात राइटर को अपना Client base तैयार करने का अवसर प्रदान करने के साथ साथ प्रति 500 शब्द लिखने के $5 से लेकर $80 तक कमाई करने का मौका देता है |

यह भी देखिये : Petrol Pump Kaise khole Application Process, Expnses, पेट्रोल पंप कैसे खोले एप्लीकेशन प्रोसेस कितना खर्चा आएगा #Storiesviewforall

2. ब्लॉगर के रूप में लिखकर कमाई:

आप अपने आपको जाँचिये यदि आपमें किसी भी विषय पर लिखने का टैलेंट छुपा है तो अपनी रूचि के मुताबिक किसी टॉपिक का चयन कीजिये और अपना ब्लॉग बनाकर खुद के लिए Article Writing करके पैसे कमाइए |
वर्तमान में एक ब्लॉग बनाना चाहे वह ब्लॉगर के माध्यम से हो या वर्डप्रेस के माध्यम से बेहद ही आसान प्रक्रिया है | वर्डप्रेस के माध्यम से अपना ब्लॉग/वेबसाइट कैसे बनायें | यद्यपि ब्लॉग से पैसे कमाने के विभिन्न तरीके होते हैं लेकिन एक जो सबसे आसान एवं बेहतरीन तरीका ब्लॉग से पैसे कमाने का है वह है Google Adsense के माध्यम से अपनी वेबसाइट पर विज्ञापन लगाकर कमाई करना |

यह भी देखिये : Aadhaar Enrollment Facility Center Se Kamai/ आधार नामांकन सुविधा केंद्र खोलकर कमाई करने का मौका #Storiesviewforall

3. ई बुक लिखकर कमाई करना:

कोई ऐसा विषय जिससे मानवता की किसी प्रकार की कोई मदद, मनोरंजन हो रही हो कहने का आशय यह है की कोई ऐसा विषय जो वर्तमान में लोगों की किसी भी आवश्यकता की पूर्ति करता हो पर eBook लिखी जा सकती है लेकिन इसके लिए व्यक्ति के पास अच्छा आईडिया, जानकारी एवं अनुभव की आवश्यकता होती है |
हालांकि हम ऐसा बिलकुल भी नहीं कहेंगे की ई बुक प्रकाशित करना बिलकुल ही आसान काम है क्योंकि हम जानते हैं यह बिलकुल भी आसान काम नहीं है इसमें व्यक्ति के पास जानकारी एवं समय होना चाहिए ताकि वह अच्छे ढंग से रिसर्च कर सके इसलिए समय के साथ साथ इसमें धैर्य की भी आवश्यकता होती है

यह भी देखिये : Gruhalakshmi Guarantee Yojana Rajasthan. गृह लक्ष्मी गारंटी योजना राजस्थान #Storiesviewforall

4. अख़बारों एवं मैगजीन के लिए लिखकर कमाई करना:

हालांकि अख़बारों एवं मैगजीन के लिए लिखने के लिए अन्य प्लेटफार्म से ठोड़ी एडवांस लेवल की Writing की आवश्यकता होती है क्योंकि लेख में ठोड़ी सी त्रुटी सम्बंधित मैगजीन या अखबार की छवि को धूमिल कर सकती है |
लेकिन यदि आप में उस स्तर की Writing करने का हौसला है तो आप प्रति आर्टिकल के आधार पर $50 से लेकर $300 तक कमा सकते हैं लेकिन यह सब आर्टिकल की गुणवत्ता पर निर्भर करता है अखबारों एवं मैगज़ीन के लिए Article Writing के लिए लम्बे कम से कम लगभग 2000 words के आर्टिकल लिखने की आवश्यकता होती है |

यह भी देखिये : Gruhalakshmi Guarantee Yojana Rajasthan. गृह लक्ष्मी गारंटी योजना राजस्थान #Storiesviewforall

5. सोशल मीडिया में लिखकर कमाई करना:

सोशल मीडिया जैसे की फेसबुक, ट्विटर, Linkedin इत्यादि पर दूसरों के लिए पोस्ट लिखकर भी कमाई की जा सकती है, यह काम करने के लिए Article Writing का स्वरूप अन्य Writing से अलग होता है इसमें यदि किसी व्यक्ति को छोटे एवं वायरल होने वाले पोस्ट लिखने आते हैं तो उसे अधिक सफलता मिल सकती हैं |
वर्तमान में दुनिया में जितनी भी छोटी बड़ी कंपनियां हैं उनकी उपस्थिति सोशल मीडिया पर अवश्य है इसलिए हर कंपनी को सोशल मीडिया कंसलटेंट की आवश्यकता होती है जो उनके विभिन्न सोशल मीडिया पेजों को मैनेज कर सके और उनके बिज़नेस को ग्रोथ मिल सके |

यह भी देखिये : Free Sauchalay Yojana 2024 – Registration & Login, Eligibility, benefits and Documents? #Stoeiwsviewforall

मुझे उम्मीद है कि आप सभी लोगों को हमारा यह आर्टिकल जरूरी पसंद आया होगा। यदि आपको हमारा आर्टिकल पसंद आता है तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले और आर्टिकल पढ़ने के लिए धन्यवाद।

Click for HOME

Leave a Comment