AAICLAS Security Screener Vacancy 2024: एयरपोर्ट सिक्योरिटी स्क्रीनर के 274 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन हुआ जारी, अभी ऐसे करें आवेदन
AAICLAS Security Screener Bharti 2024: एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया (AAI) के तहत आने वाली कार्गो लॉजिस्टिक्स कंपनी ने देश के विभिन्न एयरपोर्ट्स पर सिक्योरिटी स्क्रीनर के 274 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन निकाली है। अगर आप भी सुरक्षा क्षेत्र में काम करना चाहते हैं और एयरपोर्ट पर तैनात होना चाहते हैं, तो यह नोटिफिकेशन आप सभी उम्मीदवारों के लिए एक बहुत ही अच्छा मौका है।
इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 21 नवंबर से शुरू यानि शुरू हो चूका है। यदि आप इस भर्ती में आवेदन करना चाहते है तो आपके जानकारी के लिए बता दे की इस भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तारीख 10 दिसंबर 2024 है। इस नौकरी में आपको प्लेन (फ्लाइट) में जाने वाले सामानों की जांच करना होगा साथ ही एयरपोर्ट पर सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने में मदद भी करना होगा। इस भर्ती में महिला, पुरुष दोनों ही आवेदन कर सकते हैं।
आईक्लास सिक्योरिटी स्क्रीनर भर्ती आवेदन शुल्क – AAICLAS Security Screener Bharti 2024 Apply Fees
आईक्लास सिक्योरिटी स्क्रीनर की नौकरी के लिए सभी उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। अब यदि AAICLAS Security Screener Bharti 2024 Application Fees की बात करें तो आप यदि सामान्य वर्ग या फिर अन्य पिछड़ा वर्ग से आते हैं, तो आपको ₹750 का आवेदन शुल्क देना होगा। लेकिन वहीं यदि आप अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, ईडब्ल्यूएस या फिर महिला हैं, तो आपको सिर्फ ₹100 का भुगतान ही करना होगा। आवेदन शुल्क आपको ऑनलाइन तरीके के माध्यम से ही भुगतान करना होगा।
आईक्लास सिक्योरिटी स्क्रीनर भर्ती आयु सीमा – AAICLAS Security Screener Bharti 2024 Age Limit
AAICLAS Security Screener Bharti 2024 Age Limit की यदि बात करें तो आईक्लास सिक्योरिटी स्क्रीनर बनने के लिए उम्मीदवार की उम्र 27 साल या फिर 27 साल से कम होना जरुरी है। इस भर्ती में आयु सीमा की गणना 10 दिसंबर 2024 के अनुसार की जाएगी । अगर आप अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति या फिर अन्य किसी आरक्षित वर्ग से हैं तो आपको सरकार के नियमों के अनुसार आयु सीमा में छूट भी मिल सकती है।
आईक्लास सिक्योरिटी स्क्रीनर भर्ती शैक्षणिक योग्यता – AAICLAS Security Screener Bharti 2024 Education Qualification
इस नौकरी को प्राप्त करने के लिए उम्मीदवारों को कम से कम ग्रेजुएशन पास होना जरुरी है। इस भर्ती में आवेदन करने के लिए सभी उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से बैचलर की डिग्री होना काफी ज्यादा जरुरी है। अगर आप जनरल कैटेगरी से हैं तो आपको कम से कम 60% नंबर लाने होंगे, लेकिन वहीं अगर आप SC कैटेगरी या फिर ST कैटेगरी से हैं तो आपको 50% अंक लाना काफी जरुरी है। साथ ही इस भर्ती के लिए सभी उम्मीदवारों को हिंदी या अंग्रेजी या फिर उस इलाके की भाषा आनी चाहिए जहां काम करना है।
आईक्लास सिक्योरिटी स्क्रीनर भर्ती चयन प्रक्रिया – AAICLAS Security Screener Bharti 2024 Selection Process
आईक्लास सिक्योरिटी स्क्रीनर बनने के लिए उम्मीदवारों को कई चरणों से गुजरना होता है। सबसे पहले सभी उम्मीदवारों को एक लिखित परीक्षा और साथ ही साक्षात्कार परीक्षा देना होगा। इसके बाद सभी उम्मीदवारों के दस्तावेजों की जांच की जाएगी। साथ ही उम्मीदवारों को मेडिकल टेस्ट भी देना होगा। अगर उम्मीदवार इस भर्ती के परीक्षा में पास हो जाते हैं, तो आपको भारत के विभिन्न हिस्सों में तैनात किया जा सकता है। शुरुआत में आपको लगभग ₹30,000 प्रति महीना वेतन(Pay Scale) मिलेगा और यह हर साल बढ़ता रहेगा।
आईक्लास सिक्योरिटी स्क्रीनर भर्ती आवेदन प्रक्रिया – AAICLAS Security Screener Bharti 2024 Apply Process
आईक्लास सिक्योरिटी स्क्रीनर के पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा। आवेदन करने से पहले उम्मीदवारों को AAICLAS Security Screener Bharti 2024 Notification को ध्यान से पढ़ना होगा। इसके बाद उम्मीदवारों को “अप्लाई ऑनलाइन (Apply Online)” के विकल्प पर क्लिक करना होगा। आप इस पोस्ट के निचे दिए गए टेबल के माध्यम से काफी आसानी से इस भर्ती का नोटिफिकेशन डाउनलोड कर सकते है। साथ ही अप्लाई लिंक पर क्लिक करके आवेदन कर सकते है।
आवेदन फॉर्म में उम्मीदवारों को उनकी सभी जानकारी, शैक्षणिक योग्यता, और साथ ही अन्य आवश्यक दस्तावेज जैसे कि 10वीं, 12वीं, और ग्रेजुएशन की मार्कशीट, आधार कार्ड आदि को अच्छे से अपलोड करना होगा। इसके अलावा सभी उम्मीदवारों को उनका निर्धारित आवेदन शुल्क का भुगतान भी करना होगा। सभी जानकारी को अच्छे से भरने के बाद, आपको आपका आवेदन फॉर्म सबमिट करना होगा और एक प्रिंटआउट लेकर रख लेना होगा। इस तरीके से इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते है।
AAICLAS Security Screener Vacancy Notification
Vacancy Name | AAICLAS Security Screener |
AAICLAS Security Screener Bharti 2024 Notification Download Link | Download Link |
AAICLAS Security Screener Bharti Apply Link | Apply Link |
AAICLAS Security Screener Bharti Last Date | 10 दिसंबर 2024 |
AAICLAS Security Screener Vacancy Notification
- Birth Certificate Download 2025 : अब चुटकी में ऐसे करें डाउनलोड जन्म प्रमाण पत्र
- AAI Junior Assistant (Fire Services) Vacancy 2024:Airport Authority Notification Out For 89 Posts विस्तृत जानकारी
- RRB Ministerial and Isolated Recruitment 2024: आरआरबी मंत्रीस्तरीय एवं पृथक श्रेणी भर्ती सबंधित विवरण, आवेदन प्रक्रिया एवं अन्य जानकारी
- UPSC NDA 1 2025 Online Form – 12वी पास युवाओं के लिए यूपीएससी एनडीए 1 के लिए ऑनलाइन शुरू?
- Bihar Krishi Coordinator Vacancy 2025 | बिहार के 38 जिलो में कृषि समन्यवक की 1652 पदो आई नई बहाली