Aadhar Card Se Personal & Business Loan Kaise Le 2024

Aadhar Card Se Personal & Business Loan Kaise Le 2024: आज के समय में व्यवसाय करने हेतु या अपने निजी कार्यों के लिए पैसो की जरूरत तो होती ही है. ऐसे में हम या तो बैंक से लोन लेते है या किसी वित्तीय संस्थान से लोन लेते है. अगर आप ऐसा कोई तरीका देख रहे है जिसमे आप केवल आधार कार्ड के माध्यम से व्यवसाय के लिए या निजी कार्यों के लिए लोन ले सकते है, तो इसके बारे में हम आपको पूरी जानकारी देने का प्रयास कर रहे है. आईये समझते है इसे विस्तार से –

 

Aadhar Card Se Personal & Business Loan Kaise Le
                                   Aadhar Card Se Personal & Business Loan Kaise Le
आधार कार्ड से पर्सनल और बिज़नस लोन कैसे ले ?  (Aadhar Card Se Personal & Business Loan Kaise Le 2024)

आधार कार्ड से बिज़नस और पर्सनल लोन लेना अब काफी आसान हो गया है, केवल घर बैठे ही पर्सनल लोन ले सकते है और वो भी एक क्लिक में. अब आप केवल मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से भी काफी आसानी से इस तरह के लोन ले सकते है, हालांकि इनमे कई प्रकार की शर्तें और नियम होते है जिनका आपको ध्यान रखना पड़ता है.

आधार कार्ड से बिज़नस लोन 2024 – 

अगर आप केवल आधार कार्ड के माध्यम से बिज़नस लोन लेना चाहते है तो ऐसे में आपको न केवल आधार कार्ड बल्कि इसके अलावा आधार कार्ड के साथ कई सारे और भी दस्तावेज लगाने होंगे. आधार के माध्यम या मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से आप लोन ले सकते है. इसके लिए आपको इस एक एप्लीकेशन को अपने फ़ोन में इनस्टॉल करना होता है.

मोबाइल एप्लीकेशन से लोन 

वैसे तो बाज़ार में कई सारी एप्लीकेशन मोजूद है जिसकी मदद से आप बिज़नस लोन ले सकते है, परन्तु हम आपको केवल इन दो मोबाइल एप्लीकेशन के बारे में ही बता रहे है जो आपके लिए सही साबित हो सकती है जिसमे सबसे पहले NIRA Loan Application और दूसरा Navi Loan App जहां से आप काफी आसानी से लोन ले सकते है.

इनदोनों मोबाइल एप्लीकेशन की सहायता से आप आसानी से लोन ले सकते है, हालांकि इसमें आधार कार्ड के अलावा कई और भी दस्तावेजों की जरूरत होती है जो इस प्रकार है

बिज़नस लोन के लिए जरुरी दस्तावेज –

बिज़नस लोन के लिए यह सभी दस्तावेज जरुरी है.

  • आधार कार्ड – किसी भी लोन हेतु यह सबसे जरुरी दस्तावेज है.
  • पेन कार्ड – पेन कार्ड भी आज के समय में लोन हेतु एक जरुरी दस्तावेज है.
  • व्यवसाय की जानकारी – इन दोनों के अलावा आपके पास आपके बिज़नस और व्यवसाय का पूरा प्लान होना चाहिए.
  • खातें का पिछला 6 माह का Transactions इत्यादि.
  • इसके अलावा और भी दस्तावेज मांगे जा सकते है जो इस एप्लीकेशन में आपको बता दिया जाता है.
मोबाइल से बिज़नस लोन कैसे ले ? 

अगर आप आधार कार्ड या किसी मोबाइल एप्लीकेशन की मदद से लोन लेना चाहते है हमने आपको पहले ही 2 अच्छी एप्लीकेशन के बारे में बताया दिया है. उन एप्लीकेशन में से किसी एक की मदद से लोन लेने हेतु पहले उस एप्लीकेशन को अपने फोन में इनस्टॉल करे और उसके बाद इस प्रोसेस को फॉलो करे –

  • Step 1 – पहले आपको इस एप्लीकेशन में अपना अकाउंट बनाना होता है.
  • Step 2 – इसके बाद इसमें आपको अपनी KYC करनी होती है इसमें आपको अपना आधार कार्ड, पेन कार्ड इत्यादि को अपलोड करना होता है और उसके बाद इसमें आपको अपने बिज़नस की जानकारी सबमिट करनी होती है जैसे बिज़नस का प्रकार, Turn Over इत्यादि.
  • Step 3 – आपके द्वारा सारी जानकारी अपलोड करने के बाद कंपनी द्वारा आपकी डिटेल को जांचा जाता है और अगर यह सारी डिटेल सही पाई जाती है तो आपको वो लोन दे दिया जाता है. लोन की राशी में से प्रोसेसिंग फीस काटने के बाद बाकी की राशी आपके खातें में भेज दी जाती है.

Note : यह पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन होती है और इसमें किसी भी तरह से कोई भी ऑफलाइन प्रोसेस नही होता है.

NBFC Business loan पर लगने वाला ब्याज 

अगर आप किसी भी एप्लीकेशन से लोन लेते है तो वो आपको NBFC के माध्यम से लोन देती है, ऐसे में यह भी फिक्स नही होता है की वो कितना ब्याज लेंगे. आप जैसे ही आवेदन करते है तो उसके बाद NBFC आपको लोन की राशी के साथ ब्याज दर और अवधि के बारे में भी बता देते है. जिसके बाद आप आसानी से लोन और ब्याज दर के बारे में जान पाते है. हालांकि इस प्रकार के लोन 20 से 30 प्रतिशत सालान ब्याज दर लिया जाता है.

Aadhar Card Se Personal & Business Loan Kaise Le
Aadhar Card Se Personal & Business Loan Kaise Le
NBFC से बिज़नस लोन की विशेषताएं – 

इस तरह के बिज़नस की यह विशेषताएं इस प्रकार है –

  • इस प्रकार ले लोन आपको Instant मिल जाते है.
  • इस प्रकार के लोन के लोन में ब्याज दर ज्यादा होता है.
  • बिज़नस लोन के बारे में पूरी जानकारी के बाद ही लोन दिया जाता है.
  • मोबाइल से मिलने वाले लोन असुरक्षित लोन होते है.
FAQ
आधार कार्ड से 1000000 का लोन कैसे मिलेगा?
प्रधानमंत्री आधार कार्ड योजना के तहत आपको ₹1000000 तक का लोन मिल सकता है। जैसे कि आप जानते हैं इस लोन का नाम ही आधार कार्ड लोन योजना है , तो इस योजना के तहत आपको किसी भी प्रकार की कोई गारंटी नहीं देनी पड़ती। केवल आपको आपके आधार कार्ड के बेसिस पर यह लोन मिल जाता है
आधार कार्ड पर 3 लाख का लोन कितना है?
आधार कार्ड पर 3 लाख का ऋण उन व्यक्तियों के लिए उपलब्ध व्यक्तिगत ऋण का लाभ उठाने का एक तरीका है, जिन्होंने अपने समर्पित आधार कार्ड को अपने बैंक खाते से जोड़ा है। ऋण उधारकर्ता के क्रेडिट स्कोर और वित्तीय स्थिरता के आधार पर वितरित किया जाता है, जैसा कि बैंक या वित्तीय संस्थान द्वारा निर्धारित किया जाता है।
अगर मेरी सैलरी 15000 है तो मुझे कितना पर्सनल लोन मिल सकता है?
15,000 वेतन के साथ, उधारकर्ता 50,000 से 5,00,000 तक के छोटे नकद ऋण आसानी से प्राप्त कर सकते हैं। ईएमआई में विभाजित होने पर इसे चुकाना आसान होता है। हालाँकि, ऋण की राशि ऋणदाता से ऋणदाता के बीच भिन्न हो सकती है
तुरंत 2 लाख कैसे प्राप्त करें?
तत्काल ₹2 लाख का ऋण स्वीकृत करने के लिए आपको केवल एक वेतनभोगी व्यक्ति होना चाहिए जिसके पास वैध पैन कार्ड और न्यूनतम मासिक वेतन ₹15000 हो। क्या मैं दस्तावेज़ों के बिना 2 लाख का ऋण प्राप्त कर सकता हूँ? हाँ तुम कर सकते हो! Zype पर, आप बिना कोई दस्तावेज़ अपलोड किए आधार कार्ड और पैन पर ₹2 लाख का ऋण प्राप्त कर सकते हैं।

 

personal & business loan kaise le, aadhar card se personal & business loan kaise le, personal business loan kaise le, aadhar card se personal business loan kaise len, paytm business se personal loan kaise le, aadhar card se personal or business loan kaise len, business loan kaise len, business loan ka kya process hai,

business loan how to apply, personal loan and business loan, business loan kaise apply karen, personal loan or business loan, business loan ke liye kaise apply karen, business loan ke liye kya karen, how do i apply for a business loan, pnb pre approved business loan apply online, pre approved business loan pnb bank, pnb business loan kaise le, aadhar card se personal loan business loan kaise le, business loan kaise le, pre approved business loan,

1 thought on “Aadhar Card Se Personal & Business Loan Kaise Le 2024”

Leave a Comment