Nippon India Small Cap Fund 2024: हर महीने ₹10,000 की SIP से मिलेगा 1 करोड़ 53 लाख का फंड
Nippon India Small Cap Fund: आज के समय में चाहे कोई आम आदमी हो या फिर निवेशक हो हर किसी को म्युचुअल फंड में निवेश करना पसंद है। ऐसे में अभी के समय में म्युचुअल फंड के माध्यम से काफी सारे फंड चलाए जा रहे हैं जिनमें आप निवेश करके शानदार रिटर्न प्राप्त कर सकते हैं ऐसे में अगर आप शानदार फंड की तलाश कर रहे हैं जहां पर आप आसानी से शानदार रिटर्न प्राप्त कर सकें तो आज हम आपको कुछ ऐसे म्युचुअल फंड के बारे में बताने वाले हैं जिनमें निवेश करके आप करोड़पति भी बन सकते हैं।

आज के इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको निप्पोन इंडिया स्मॉल कैप फंड के बारे में बताने वाले हैं इस फंड ने अपने निवेशकों को काफी ज्यादा शानदार रिटर्न प्रदान किए हुए हैं। अभी के समय में अगर आप इस म्युचुअल फंड में निवेश करते हैं तो आप आने वाले भविष्य को बेहतर या फिर कहीं शानदार बना सकते हैं यह स्कीम इक्विटी स्कीम में शामिल होती है और आज हम आपको इस स्कीम के बारे में सब कुछ डिटेल में जानकारी देने वाले हैं।
Nippon India Small Cap Fund
आप सभी की जानकारी के लिए बता दे की निप्पों इंडिया स्मॉल कैप फंड ने लांच होने से 14 वर्षों में एसआईपी में सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान के माध्यम से 25.97% की वार्षिक रिटर्न प्रदान किए हैं और अगर आंकड़ों की बात करें तो यह आंकड़े काफी ज्यादा अच्छे लोगों के लिए साबित रहे हैं।
इसके साथ ही अगर हम रिटर्न के मामले में बात करें तो 14 सालों में सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान के माध्यम से इस म्युचुअल फंड ने 25.97% ग्रेटर प्रदान किए हैं और वहीं अगर हम हर महीने की बात करें तो सिस्टमैटिक इंवेस्टमेंट प्लान के माध्यम से इस म्युचुअल फंड ने ₹10000 की निवेश पर शानदार रिटर्न दिए हैं। इसके साथ ही अग्रिम निवेश इस स्कीम में ₹1,00,000 रुपए है, इसके साथ ही 16 वर्षों में म्युचुअल फंड में सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान के माध्यम से निवेश करने पर टोटल ₹17,80,000 रुपए का फंड तैयार होता है इसके साथ ही 16 वर्षों के बाद इस म्युचुअल फंड के माध्यम से 1,52,93,007 रुपए का फंड मिलता।
अगर हम एनुअल मेंटिनेस के बारे में बात करें तो इस म्युचुअल फंड का टोटल एनुअल मेंटिनेस 62,260 करोड़ के आसपास रहा है जो की 30 दिसंबर 2024 का है और इसकी लागत अनुपात की अगर बात करें तो वह 1.42% रही है जो की 31 अगस्त 2024 को बताएं गए हैं यह म्युचुअल फंड लार्ज कैप सेक्टर में आता है इसके साथ ही इस म्युचुअल फंड की शुरुआत 16 सितंबर 2010 को की गई थी।
- UPSRTC News: यूपी परिवहन विभाग में महिला पुरुषों को चालक बनने का मौका 14 मई से लगेगा शिविर
- CBSE Digital Marksheet Access Code: सीबीएसई ने जारी किया 10वीं 12वीं रिज्लट और डिजिटल मार्कशीट चेक करने के लिए एक्सेस कोड, ऐसे चेक करें रिज्लट और मार्कशीट
- CUET New Exam Date: अब 8 मई को नहीं होगी CUET UG परीक्षा? आ गई CUET की नई एग्जाम डेट Update
- SBI Account Opening Online 2025 : घर बैठे स्टेट बैंक में 0 बैलेंस खाता कैसे खोलें
- Pm Kisan Registration Number Kaise Nikale- अब चुटकियो में पीएम किसान रजिस्ट्रेशन नंबर ऑनलाइन ऐसे निकाले